जनपद बहराइच के जिलाधिकारी शंभू कुमार के प्रयास से 14 माह की सुनीता का हुआ सफल ऑपरेशन।
पिता चंद्र निषाद माता रेखा देवी के साथ हस्ती खेलती घर पहुंची बच्ची
बहराइच। तहसील महसी अंतर्गत ग्राम कुटिया मई को पुरवा निवासी गरीब परिवार चंद्र निषाद के घर लगभग 14 माह पूर्व बालिका का जन्म हुआ था परिवार अभी बेटी की जन्म की खुशियां ठीक से मना भी नहीं पाया था कि परिवार के लोग यह जानकर अत्यंत दुखी वे कि नवजात बच्ची सुनीता के शरीर में मल त्यागने का द्वार ही बंद है और बच्ची के दाहिने हाथ का अंगूठा भी नहीं है बच्ची में शारीरिक अक्षमता को देखकर पिता चंदन निषाद के सात माता रेखा देवी काफी उदास हुए खेत खलिहान में मजदूरी करके जीव को उपार्जन करने वाला परिवार अपने स्तर से बच्ची के इलाज का प्रयास करता रहा और इस प्रयास में लगभग 14 माह का अरसा गुजर गया
बच्ची के इलाज के लिए अपने अस्तर से प्रयास करने वाले परिवार को एक क्षेत्रीय नेक आदमी सुधाकर मिश्रा एक नवंबर 2019 को जिलाधिकारी के जनता दर्शन में लेकर आए और बच्ची के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जिलाधिकारी श्री कुमार ने बच्ची के माता-पिता को आश्वस्त किया कि सुनीता के इलाज का संपूर्ण खर्च वह स्वयं उठाएंगे इलाज के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो बच्ची का इलाज लखनऊ अथवा दिल्ली के नामचीन चिकित्सा संस्थान में भी कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता कर बच्चे को माता पिता के साथ जिला चिकित्सालय भेजा जहां पर शल्य चिकित्सक डॉ एफ आर मलिक ने बच्ची का परीक्षण कर 4 नवंबर 2019 को सर्जरी की तिथि निर्धारित कर दी निर्धारित समय में जिला चिकित्सालय पहुंची बच्ची का सफल ऑपरेशन हुआ और 12 नवंबर 2019 को सुनीता को जिला चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई जिला चिकित्सालय के शल्य चिकित्सक डॉ मलिक ने बताया कि बच्ची सुनीता एक टॉपिक अनस बीमारी से ग्रस्त थी जिसका अनोप्लास्टी सफल ऑपरेशन किया गया है वर्तमान समय में बच्ची स्वस्थ है।
बाबू खान