सोमवार, 18 नवंबर 2019

चीन ने लगाया दुनिया का सबसे बड़ा प्यूरीफायर

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वायु प्रदूषण की भीषण समस्या से निपटने के लिए उसे कई इलाकों में एयर प्यूरिफायर टॉवर बनाना चाहिए। चीन ने करीब दो साल पहले ऐसा ही एक टॉवर झियान शहर में लगाया था। इस शहर में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या थी लेकिन एयर प्यूरिफायर के बनने के बाद हवा साफ हो गई। ये दुनिया सबसे बड़ा प्यूरीफायर भी है।


झियान शहर चीन के शांक्शी प्रांत में है। यहां बना एयर प्यूरिफायर टॉवर 330 फीट ऊंचा है। दुनिया में इतना बड़ा प्यूरिफायर और कहीं नहीं है। इसे चीन के दिमाग की उपज भी कह सकते हैं।


पूरे शहर की हवा साफ रखने की क्षमता
ये पूरे शहर की हवा को साफ करने की क्षमता रखता हैै। ये रोज एक करोड़ घनमीटर हवा को साफ करता है। इसके लगने के बाद शहर की साफ हवा की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। इस शहर की स्थिति इस एयर प्यूरिफायर लगने से पहले ये थी कि शहर का शख्स हवा में 21 सिगरेट के बराबर विषैले तत्व हवा के साथ पी रहा था।


वैज्ञानिक ही इसका पूरा कामकाज देखते हैं. ये जब से लगाया गया है तब से दस किलोमीटर के रेंज की हवा को साफ रखता है। केवल यही नहीं ये प्यूरिफायर टॉवर हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ स्मॉग को भी 15 से 20 प्रतिशत तक कम करता हैं ।



सारी प्रणाली सौर ऊर्जा से नियंत्रित
टॉवर की सारी कार्य प्रणाली सौर ऊर्जा से नियंत्रित है। इसलिए इसको बाहर से कोई बिजली नहीं दी जाती। ये सूरज से मिलने वाली ऊर्जा से खुद ब खुद काम करता हैै। जो खबरें हैं, उसके अनुसार इसके रिजल्ट्स को लेकर चीन की साइंस एकेडमी के वैज्ञानिक संतुष्ट हैं।


वैज्ञानिक कहते हैं कि अभी तो ये शुरुआत है। इस टॉवर से आने वाले समय में और बेहतर रिजल्ट मिलने लगेंगे। वैज्ञानिक आने वाले समय इसकी क्षमता और ऊंचाई दोनों बढाएंगे ताकि ये 30 किलोमीटर रेंज की हवा को साफ रख सके। यानि अगर ऐसा प्यूरिफायर किसी छोटे शहर में लगा दिया जाए तो आराम से पूरे शहर को हेल्दी हवा देता रहेगा।


दो साल में बना प्रोजेक्ट


कभी ये हाल था कि इस शहर में सर्दियों के दौरान इतना ज्यादा प्रदूषण होता था कि लोगों का सांस लेना दुश्वार हो चुका था। मुख्य तौर पर इस शहर का हीटिंग सिस्टम कोयला आधारित था। इस प्रोजेक्ट को 2015 में शुरू किया गया और दो साल के भीतर इसे पूरा कर लिया गया।


वैसे बीजिंग में भी चीन ने इसी तरह का एक विशाल स्मॉग टॉवर बनवाया हैै। ये केवल बिजली से चलता है हालांकि इसकी क्षमता उतनी नहीं है, जितनी शांक्शी प्रांत के इस झियान शहर के टॉवर कीी। झियान शहर के लोग महसूस करने लगे हैं कि अब जाड़े के दौरान जिस हवा में वो सांस ले रहे हैं, वो बेहतर है और इससे वो खुद में अच्छा फील कर रहे हैं।


अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस और महत्व

अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस 17 नवंबर को क्यों मनाया जाता है, जानें इसका महत्व और इतिहास
इसे मनाने के पीछे बहुत पुराना ऐतिहासिक कारण है। 1933 में जर्मनी में एडोल्फ हिटलर सत्ता में आया और एक साल में जर्मनी ने अपनी सीमाओं के बाहरी क्षेत्र में आक्रामक दावे करने शुरू कर दिए। 1938 में हिटलर ने आस्ट्रिया को अपनी होम कंट्री में जोड़ लिया। उसके तुरंत बाद वो चेकोस्लोवाकिया को अपने क्षेत्रों के हिस्सों को देने के लिए मजबूर कर दिया। चेकोस्लोवाकिया को विभाजित कर उसके साथ 'सैटलाइट स्टेट' की तरह बर्ताव किया जाने लगा। 28 अक्टूबर 1939 को प्राग के चार्ल्स विश्वविद्यालय में छात्रों ने चेकोस्लोवाकिया गणराज्य की स्वतंत्रता की 21 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को नाजी कब्जे वाली ताकतों ने क्रूरता से दबा दिया था, इस प्रदर्शन में 15 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें से एक की दो हफ्ते बाद गोली लगने से मौत हो गई।


15 नवंबर 1939 को मृत छात्र के अंतिम संस्कार के लिए दुखी प्राग के छात्रों ने जुलूस के लिए अनुमति का अनुरोध किया, जो कि रक्षात्मक रूप से सरकार की ओर से प्रदान किया गया थाा। इस जुलूस ने हजारों छात्रों को आकर्षित किया, जो नाजी ताकतों के खिलाफ प्रदर्शन का बहुत बड़ा हिस्सा बन गयाा। जिसके बाद नाजी ताकतों ने छात्रों पर बड़ी क्रूरता और हिंसा कीी। हिंसक परिणामों की वजह से सभी चेक विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गयाा। विद्रोही शैक्षणिक कार्यकर्ताओं को कमजोर कर रहे थेे। उन्होंने न केवल विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया, बल्कि 1200 से अधिक छात्रों को भी गिरफ्तार कर लिया और उन्हें सैक्सनसेन कैम्प में भेज दियाा। 17 नवंबर 1939 को, प्रदर्शनकारियों ने आठ से नौ छात्रों और एक प्रोफेसर को मार दियाा। कैम्प ले जाए गए 1200 छात्रों में से कम से कम 20 ने अपने कारावास में ही दम तोड़ दियाा।


इस घटना के दो साल बाद 1941 में यूनाइटेड किंगडम में आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय छात्र परिषद में, जिसमें कई शरणार्थी छात्र भी शामिल थे, उन्होंने मिलकर इस दिन को मनाने का फैसला किया और  17 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस लागू करने का निर्णय लिया गया। इस दिन दिए गए विद्यार्थियों के बलिदान की याद में  17 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स डे मनाया जाता है।


पाक ने यात्रियों की जान बचाने में की मदद

नई दिल्ली। भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद कड़वे हों लेकिन इस बीच दोनों देशों के बीच कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जिससे ये कड़वाहट थोड़े वक्त के लिए ही सही लेकिन कम हो रही है।


पाकिस्तान ने कुछ ऐसा किया जिसकी हर भारतीय तारीफ कर रहा है। दरअसल भारतीय विमान 150 यात्रियों को लेकर जयपुर से मस्कट जा रहा था जो पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में बेहद खराब मौसम में फंस गया। आकाश में बिजली गिरने से विमान अचानक 2 हजार फीट नीचे आ गया। पायलट ने तुरंत मदद के लिए सभी नजदीकी एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों के पास अलर्ट भेजा। विमान को खतरे में देखकर पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर तुरंत हरकत में आए औऱ विमान की मदद कर उसे हादसे का शिकार होने से बचा लिया।


विमान में 150 यात्री सवार थे। विमान जब कराची के ऊपर से उड़ान भर रहा था उसी वक्त वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने संकेत मिलते ही पायलट की चेतावनी पर तुरंत हरकत में आते हुए विमान को बाकी के सफर के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस में तब तक रास्ता बताया जब तक वह पाकिस्तान की हवाई सीमा से सुरक्षित बाहर नहीं निकल गया। जिसने भी ये खबर पढ़ी उसने पाकिस्तान की इस हरकत की खूब तारीफ की।


क्षेत्र में यातायात पुलिस केंद्र बढ़ाने की मांग

ऑटो यूनियन खिदमत ए आवाम की लोनी में यातायात पुलिस बढ़ाने की मांग सौंपा ज्ञापन


अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। ऑटो यूनियन खिदमत आवाम ने श्रीमान श्याम नारायण सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दिया और मांग की लोनी में ट्रैफिक जाम की बहुत ज्यादा समस्या रहती है। बेशुमार अवैध परमिट वाले ऑटो लोनी में चलते हैं। जिनके कारण लोनी तिराहा, इंदिरा पुरी, नहर डिपो पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसीलिए 'ऑटो यूनियन' ने पुलिस अधीक्षक यातायात को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि इस समस्या को मद्दे नजर रखते हुए जल्द से जल्द लोनी में 4 यातायात पुलिस पॉइंट बढ़ा दिए जाएं। जिससे लोनी की आवाम को कुछ राहत मिल सके और बढ़ते पॉल्युशन पर कुछ अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय ने आश्वासन दिया और कहा है कि बहुत जल्द लोनी में यातायात पुलिस की ड्यूटी बढ़ा दी जाएगी। जिससे हमारी लोनी यातायात और प्रदूषण मुक्त विधानसभा कहलाएगी।इस मौके पर ऑटो यूनियन अध्यक्ष शानू खान, महासचिव मोहम्मद रिजवान, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उर्फ पंडित आदि उपस्थित रहे।


मेयर चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी बीजेपी

मुंबई के मेयर चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी बीजेपी


मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई में मेयर पद के चुनाव के लिए शिवसेना के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। बीजेपी का मानना है कि चूंकि इसके पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है इसलिए मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार खड़ा करने का कोई मतलब नहीं है। मुंबई में 22 नवंबर को मेयर का चुनाव है। बीजेपी नेता मनोज कोटक ने कहा, "बीजेपी शिवसेना के खिलाफ मेयर कैंडिडेट नहीं उतारेगी, क्योंकि निगम में हमारे पास समर्थन नहीं है."जब बीजेपी नेता से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी मेयर पद के लिए शिवसेना को समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व लेगी। वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। कांग्रेस नेता रवि राजा ने कहा कि इस बाबत कांग्रेस को आलाकमान से आदेश का इंतजार है।


कांग्रेस से जब पूछा गया कि क्या वो मेयर चुनाव में शिवसेना के खिलाफ अपना कैंडिडेट उतारेगी, इस पर उन्होंने कहा कि 3 बजे कांग्रेस के पार्षदों की बैठक है, इस बैठक में इस पर विचार किया जाएगा, हालांकि अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान ही लेगी। 2017 में जब बृहन्मुंबई महानगर पालिका का चुनाव हुआ था बीजेपी ने शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ महादेश्वर का समर्थन किया था। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में बीजेपी बृहन्मुंबई महानगर पालिका नेता प्रतिपक्ष का चुनाव लड़ सकती है। विपक्ष में आने के बाद बीजेपी के पास शिवसेना की खुली आलोचना का हक होगा।


अपकमिंग फिल्म 'मलंग' का फर्स्ट लुक जारी

गोवा। बॉलीवुड एक्टर आदित्य राय कपूर और एक्ट्रेस दिशा पाटनी की अपकमिंग फिल्म 'मलंग' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। आदित्य राय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म का लंबे समय से इंतजार है और अब फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के पहले लुक से लग रहा है कि फिल्म यंगस्टर्स को काफी पसंद आएगी और फिल्म में गोवा की मस्ती दिखाई जाएगी।फिल्म मेकर्स ने आदित्य रॉय कपूर के जन्मदिन यानी 16 नवंबर को ही फिल्म का पहला लुक जारी किया है। फर्स्ट लुक में दिख रहा है कि आदित्य राय कपूर दिशा पाटनी के साथ बीच मस्ती लुक में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही फिल्म के किरदार के लिए बनाई अपनी बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। साथ ही में कई और लोग भी हैं, जो शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। मोहित सूरी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है आदित्य को जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही में उन्होंने चलिए वापस गोवा चलते हैं कैप्शन भी दिया है। मलंग में आदित्य और दिशा के साथ अनिल कपूर और कुणाल खेमू अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 14 फरवरी 2020 पर रिलीज होगी। आदित्‍य ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म में वह दो अलग अलग एज गैप के किरदारों को जीने वाले हैं। साथ ही पहले यह भी खबरें आई थीं कि वो फिल्म के किरदार के लिए वजन बढ़ा रहे हैं। वहीं पोस्टर में उनके सिक्स पैक एब्स दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि आदित्य 16 नवंबर को 34 साल के हो गए हैं।


जाम में फंसी इंटरनेशनल सिंगर 'दुआ लिपा'

मुंबई। इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए भारत आई हुई हैं। शनिवार को इंटरनेशनल पॉप स्टार कैटी पेरी के साथ परफॉर्म करने से पहले दुआ लिपा ने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से मुलाकात की। शाहरुख खान से मिलने के लिए दुआ लिपा उनके घर गई थीं, जहां रास्ते में उन्हें मुंबई के जाम का सामना करना पड़ा।उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने स्टोरी के लिए जरिए मुंबई जाम के बारे में बताया और एक फोटो अपलोड की। इस फोटो में वो कार की विंडो से बाहर निकलकर मस्ती करती नजर आ रही हैं।


इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान से मुलाकात और शाहरुख खान ने भी उनसे मिलने के बाद कुछ तस्वीरें अपलोड कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। एसआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, “नए नियमों से जीने का फैसला। इसे दुआ लिपा के सिवाय और किससे बेहतर तरीके से सीखा जा सकता है। क्या आकर्षक और खूबसूरत युवा महिला है…और उसकी आवाज। आज रात के कॉन्सर्ट के लिए उसे मेरा ढेर सारा प्यार। दुआ अगर हो सके तो वह स्टेप करने की कोशिश करना, जो मैंने स्टेज पर तुम्हें सिखाई थी। बता दें कि दुआ पहले भी भारत आ चुकी हैं और पिछली बार जब वो भारत आई थीं, तो उन्होंने जयपुर-जोधपुर विजिट किया था।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...