सोमवार, 18 नवंबर 2019

यूपी के टूरिस्ट बस हादसे का शिकार

लखनऊ! उत्तर प्रदेश में टूरिस्ट बस हादसे की शिकार हुई! बस हादसे में बिहार के 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं! बस में 80 लोग सवार थे! सभी सीतामढ़ी से जयपुर जा रहे थे! एनएच-28 पर कुशीनगर के हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास रविवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया! डबल फ्लोर टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई! गंभीर रूप से घायल हुए 11 यात्रियों को इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है! बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर गलत तरीके से बस चला रहा था और संभवतः शराब के नशे में भी था. घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसपी घटनास्थल पर रवाना हुए!


मामूली विवाद में दो गुटों में भड़की हिंसा

बिहार! की राजधानी पटना के सिटी इलाके में रविवार को लोगों ने जमकर बवाल काटा! घटना बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा की है! जहां गाड़ी बैक करने के मामूली से विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हो गई! गोलीबारी की इस घटना में पूर्व वार्ड पार्षद गीता देवी के पुत्र रवि कुमार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी! इस घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया! इस दौरान आक्रोशितों ने सड़क पर आगजनी कर फोरलेन को लगभग 5 घंटे तक जाम कर दिया! जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी! आक्रोशितों ने फोरलेन से गुजरने वाले वाहनों में भी तोड़फोड़ की साथ ही वाहन चालकों के साथ भी मारपीट की! आक्रोशितो ने हमलावरों की पांच मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया!


हंगामा शांत कराने पहुंची पुलिस को भी उपद्रवियों ने खदेड़ दिया, और उनपर पथराव शुरू कर दिया! पत्रकारों को भी उपद्रवियों ने खदेड़ दिया! इस दौरान उपद्रवियों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी! रोड़ेबाजी में तीन-चार लोग घायल हो गए हैं! फोरलेन जाम हंगामा की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पटना पूर्वी, एडिशनल एसपी समेत विभिन्न थानों की भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत करा कर फोरलेन पर परिचालन सामान्य कराया!


'मॅाबलीचिंग' में मारा गया शख्स लोटा वापस

बिहार! बिहार के पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मॉब लिंचिंग में मारा गया एक शख्स वापस जिंदा लौट आया! शख्स को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर मार दिया था! शख्स को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई!


घटना 10 अगस्त की है, पटना के नौबतपुर के महमदपुर गांव में भीड़ ने कृष्णा मांझी को बच्चा चोर समझकर मार दिया था! इतना ही नहीं पुलिस ने मॉब लिंचिंग में हत्या का केस दर्ज करके 23 आरोपियों को जेल भी भेज दिया था! शख्स की पत्नी ने बताया कि पुलिस ने उसे एक शव दिखाकर कहा कि चेहरा साफ नहीं दिख रहा लेकिन यही तुम्हारे पति हैं! पुलिस के कहने पर वह शव लेकर चली गई और कर्ज लेकर उसका श्राद्ध किया था!


दरअसल,  हुआ यह कि जो कृष्णा जिंदा वापस आया वह रानी तालाब थाना के निसरपुरा का है और जो कृष्णा मारा गया वह दूसरा था, उसकी पहचान नहीं हो सकी और पुलिस निसरपुरा के कृष्णा के मारे जाने की बात समझ बैठी थी!


अब नौबतपुर थाने की पुलिस सफाई दे रही है कि जो कृष्णा जिंदा लौटा है! और जो मारा गया, दोनों के हाथ में गोदना था! और कृष्णा मांझी लिखा था! जबकि सिटी एसपी ने भी कहा कि जो कृष्णा जिंदा है! उसके हाथ में गोदना नहीं है!


कृष्णा के लौटने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी कि आखिर वह कृष्णा मांझी कौन था! जिसकी मॉब लिंचिंग हो गई थी और जिसे भीड़ ने मार दिया था! मसौढ़ी के भट्‌ठा पर काम करने वाला कृष्णा जब गुरुवार को जिंदा लौटा तो उसने कहा कि मैं तो काम करने बाहर गया था, मुझे क्या पता कि मेरे बारे में यहां क्या हो गया है! हालांकि अब जांच शुरू हो गई है!


'एनसीपी' ने लिया यू-टर्न, बढ़ाया सस्पेंस

शरद पवार ने शिवसेना को चौंकाया, सत्‍ता का सस्‍पेंस बढ़ाया


नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर यू-टर्न ले लिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था और उन्हें अपना रास्ता चुनना है।


संसद में मीडिया से बातचीत में पवार ने कहा, "भाजपा-शिवसेना चुनाव साथ लड़े, हम और कांग्रेस साथ लड़े। उन्हें अपना रास्ता चुनना है और हम अपनी राजनीति करेंगे।" उन्होंने हालांकि कहा कि वह दिन में बाद में सोनिया गांधी से उनके आवास में मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बैठक में गठबंधन के दोनों दलों के बीच महाराष्ट्र में अगले कदम और विचारधारा के स्तर पर विपरीत शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा होगी। महाराष्ट्र में बीते मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।पार्टी सूत्रों ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और राकांपा सरकार गठन को लेकर पहले से ही शिवसेना के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम(सीएमपी) पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि गठबंधन के लिए हां कहने से पहले, पार्टी चाहती है कि शिवसेना अपने कट्टर हिंदुत्व विचारधारा को छोड़े और कई मुद्दों पर धर्मनिरपेक्ष रुख अपनाए। सूत्रों का कहना है कि राकांपा चाहती है कि कांग्रेस भी सरकार में शामिल हो।


उल्‍लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सोनिया गांधी से बैठक करने के लिए शरद पवार दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है शाम 5 बजे होने जा रही इस बैठक के बाद महाराष्ट्र में बनने जा रही सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।


मंत्रिमंडल गठन के बाद कैबिनेट की बैठक

राणा ओबराय
मंत्रिमंडल गठन के बाद पूरे कैबिनेट की पहली हुई बैठक

चण्डीगढ़। हरियाणा विधानसभा का सभा का विशेष सत्र संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को होगा।55 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य था हमने 63 लाख मेट्रिक टन धान खरीद की है।धान से चावल बनाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मिलर की नियमित देखरेख होगी। समय पर चावल की आपूर्ति हो सके इसके प्रयास किये जायेंगे। विदेश के साथ निर्यात निवेश के लिए अलग से विभाग बनाया गया।ग्लोबल कॉर्पोरेशन एन्ड एंगेजमेंट विभाग बनाने को मंजूरी दी गई है। दूसरे देशों के साथ आयात निर्यात निवेश रोजगार के लिए विभाग बनाया जा रहा है। कई बार अवैध तरह से विदेश जाने से प्रदेश के युवा बच सकेंगे
यह विभाग यूवाओं की मदद करेगा
ग्राम पंचायत में शराब के ठेकों को बंद करने के लिए फैसला लिया गया हैै। अगर गांव के दस फीसदी मतदाता हमे रेजॉलूशन 31 दिसम्बर तक पास करके देंगे तो उस गांव में शराब का ठेका नहीं खोला जायेगा।पहले पंचायत को रेजुलुशन पास करके देना होता था। मंत्रियों को पहले मकान न लेने पर 50 हजार हाउस रेंट मिलता था अब रेंट के साथ 20 हजार रुपये बिजली के बिल के भी दिए जायेंगे।पराली जलाने वाले किसानों पर शख्त हुई सरकार। पराली जलाने वाले 45 किसानों के खिलाफ FIR हुई है और सभी पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है।


पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लूटा

गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के महरौली पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 11.22 लाख रुपए लूट लिए गए। इस दुस्‍साहसिक वारदात को उस वक्‍त अंजाम दिया गया जब पेट्रोल पम्‍प के एक अन्‍य कर्मचारी के साथ मैनेजर आनंद स्‍वरूप मिश्र बाइक से स्‍टेट बैंक की महावीर छपरा स्थित शाखा में रुपए जमा कराने जा रहे थे।यह उनका रोज का रूटीन था पेट्रोल पम्‍प का सारा कैश कलेक्‍शन सुबह-सुबह बैंक में जमा कराया जाता था।


प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि महावीर छपरा चौराहे से थोड़ा पहले बंद पड़े एक पेट्रोल पम्‍प के सामने पल्‍सर पर सवार दो बदमाशों ने उन्‍हें घेर लिया। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही बदमाशों ने गोली चला दी। एक गोली पेट्रोल पम्‍प मैनेजर के पैर और दूसरी सीने में लगी। वह जमीन पर गिर पड़े।इसके बाद बदमाश रुपए लेकर फरार हो गए।


पाक की नापाक हरकत में जवान शहीद

श्रीनगर। जम्म्म-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने नापाक हरकत की है! इस बार उन्होंने भारतीय सेना के जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की है! आतंकियों ने अखनूर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो घायल हो गए हैं! हालांकि, ये ब्लास्ट किस आतंकी संगठन कराया इसका पता नहीं चला है!


जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आईईडी धमाके की खबर आ रही है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, यह धमाका उस समय हुआ! जब सेना की टुकड़ियां आर्मी के ट्रक के जरिए एक जगह से दूसरी जगह जा रही थीं! इस धमाके में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं! इस तीन जवानों में एक जवान शहीद हो गया है! बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर एक बार फिर हमला कर भारतीय सेना को चुनौती दी है!


आईईडी ब्लॉस्ट में घायल तीनों जवानों को उनके साथियों ने उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बाकी दोनों घायल का इलाज अभी चल रहा है। बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। इस बार ये फायरिंग पुंछ जिले के शाहपुर में की गई है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से शाहपुर में रविवार सुबह बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू कर दी। बाद में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की तरफ से सुबह 10.15 पर फायरिंग शुरू की गई। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। अभी हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने तंगधार सेक्टर के सादपुरा, ढाणी और टाड के गांवों मोर्टार दागे। इसमें दो घर तबाह हो गए। जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार दोपहर को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...