रविवार, 17 नवंबर 2019

टेनिस खिलाड़ी रोजर फाइनल से बाहर

लंदन। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को हराकर ग्रीस से युवा टेनिस खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास ने एटीपी फाइनल्स से बाहर कर दिया है। 21 वर्षीय सितसिपास ने शानदार प्रदार्शन करते हुए फेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। प्रतियोगिता के फाइनल में उनका मुकाबला अब आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा।


सितसिपास वर्ष 2009 के बाद से इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 2009 में जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। इस टूर्नामेंट में 2002 के बाद ऐसा मौका आया है जब फेडरर, जोकोविक या नडाल में से कोई भी फाइनल मैच में नहीं खेल रहा है। आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने कहा कि "फाइनल में मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के बैकहैंड के बीच कड़ा मुकाबला होगा। हम दोनों अटैकिंग खिलाड़ी हैं, उन्हें खेलते हुए देखकर बहुत आनंद आता है। मुझे सितसिपास को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है और मैं उनका मुकाबला करने के लिए उत्सुक हूं।


आईपीएस ने मुंडन कराकर बाल दान किए

कोच्चि। कैंसर रोगियों के चेहरे में मुस्कान (Smile in the face of cancer patients) लाने एक महिला पुलिस अफसर ने मुंडन करा लिया है। वरिष्ठ सिविल पुलिस अधिकारी ने कहा अगर मेरे बाल मुंडवाने (Shaved hair) से कैंसर से लड़ रहे बच्चों की जिंदगी में मुस्कान लाया जा सकता है तो यह मेरे लिए खुशी की बात है। इस महिला पुलिस अफसर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।


जानकारी के अनुसार पुलिस अफसर अपर्णा लवकुमार (Police officer Aparna Lovekumar) ने कुछ दिनों पहले ही त्रिचूर के एक ब्यूटी पार्लर (A beauty parlor of trichur) में अपना मुंडन कराया और अपने लंबे बाल त्रिचूर के कैंसर रिसर्च सेंटर को दान कर दिए। यहां पर गरीब कैंसर रोगियों के लिए विग (नकली बाल) बनाने का काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक बालों से बने विंग काफी महंगे आते हैं। इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आर्टिफिशल बालों से बने विग से मरीजों को कई तरह की एलर्जी होती है। ऐसे में प्राकृतिक बालों से बने विग का इस्तेमाल कर उनकी पेरशानी कम की जा सकती है।


पुलिस अधिकारी अपर्णा लवकुमार
बतादे कि अपर्णा के अनुसार उन्होंने 70 सेंटीमीटर लंबे अपने बालों को काटने से पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति भी ली। उन्होंने कहा कि एक कैंसर पीड़ित बच्चे को देखने के बाद वह अपने आपको रोक नहीं सकीं और जल्द ही मुंडन कराने का फैसला ले लिया। जिस ब्यूटी पार्लर में अपर्णा ने अपना सिर मुंडवाया वहां किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


मृत बच्चे को अस्पताल ले गई बंदरिया

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर से एक मार्मिक और अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां एक बंदरिया अपने करंट से मरे बच्चे को लेकर पशु अस्पताल पहुंच गई। शहर के पुरानी जेल के बाहर लगे 11 केबी के तारो में झुलसकर जब एक बंदर जमीन पर गिरा तो वहां मौजूद उसकी मां ने उसे तत्काल उठाया और खींच-खींच कर वह अपने बच्चे को जिला पशु चिकित्सालय तक ले आई। इसके बाद बंदरिया मृतक बंदर को लेकर काफी देर तक पशु चिकित्सालय के गेट के ऊपर बैठ रही।


पहले किसी भी व्यक्ति की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हो पा रही थी। जब पशु चिकित्सा के डाक्टरों को यह माजरा समझ आया तो उन्होंने जैसे-तैसे इस मृत बंदर का शव कब्जे में लिया और उसका परीक्षण किया। परीक्षण में पता चला कि बंदर का बच्चा मर गया है।


जिला पशु अस्पताल के वरिष्ठ पशु चिकित्सक एस के श्रीवास्तव ने कहा कि ये अपने आप में पहला ऐसा मामला है जब कोई जानवर अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा हो। उन्होंने बताया कि जब बंदरिया के गुस्से में होने की वजह से कोई उसके पास नहीं जा पा रहा था लेकिन जब पब्लिक ने थोड़ा शोर-शराबा किया तो वह वहां से भागी और बच्चे के शव को कब्जे में लिया जा सका। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि बंदर के बच्चे का शरीर करंट लगने से बुरी तरह जल चुका था।


गोरखपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

गोरखपुर। रेस्टोरेंट में काम करने वाली किशोरी को अगवा कर दो सहकर्मियों ने कौवाबाग कॉलोनी में दुष्कर्म किया। एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को पकड़ लिया है। पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती है।
किराए के मकान में मां-बाप के साथ रहती है किशोरी
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी गोरखनाथ इलाके में मां-बाप के साथ किराये पर रहती है। कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में वह नौकरी कर रही थी। बुधवार देर रात घर छोड़ने के बहाने दो सहकर्मियों ने अपनी स्कूटी पर बैठा लिया। शाहपुर के कौआबाग रेलवे कालोनी में सुनसान स्थान पर ले गए। आरोप है कि जबरन शराब पिलाने के बाद आरोपितों ने उससे दुष्कर्म किया। वारदात के बाद मुंह बंद रखने की धमकी दी और उसे कमरे पर छोड़ने के लिए निकले। लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने नहीं की मदद
जानकारी मिलने पर पहुंचे रेस्टोरेंट मालिक ने उन्हें छुड़ाया और किशोरी को घर पहुंचाया। पीड़ित ने अगले दिन परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे कोतवाली थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने मदद नहीं की। मामला शाहपुर इलाके का बताकर वहां भेज दिया। जब वे शाहपुर पहुंचे तो वहां बाल दिवस का कार्यक्रम चल रहा था। उनको अगले दिन बुलाया गया। शुक्रवार को परिजन एसएसपी से मिले तब जाकर केस दर्ज हुआ। एसपी सिटी डॉ. कौश्तुभ ने बताया कि किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
तहरीर और बयान में है अंतर
तहरीर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म होने की बात लिखी गई है। लेकिन पुलिस को दिया गया बयान तहरीर से अलग है। इसकी वजह से पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। मेडिकल रिपोर्ट व कोर्ट में होने वाले बयान का इंतजार किया जा रहा है।
सिपाहियों ने थानेदार व चौकी प्रभारी को बताए बिना छोड़ दिया
कौवाबाग कॉलोनी से निकलने के बाद आरोपित युवक बदहवास हाल में किशोरी को स्कूटी पर बीच में बैठाकर घर छोडऩे ले जा रहे थे। गश्त रहे सिपाहियों ने रास्ते में उन्हें पकड़ लिया। जानकारी होने पर पहुंचे रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिसकर्मियों को मैनेज कर तीनों को छुड़ाया और किशोरी को घर पहुंचाया। जिसकी जानकारी थानेदार व चौकी प्रभारी को नहीं हुई।
...तो घटना के दिन ही पकड़े जाते आरोपी
कौवाबाग चौकी के सिपाही रात में कॉलोनी में गश्त कर रहे थे। स्कूटी पर बीच में किशोरी को बैठाकर ले जा रहे युवकों को देख उन्होंने रोक लिया। बदहवास किशोरी को देख मामला उन्हें समझ में आ गया। जिसके बाद तीनों को चौकी पर बैठा लिया। युवकों ने इसकी जानकारी रेस्टोरेंट मालिक को दी। रात में वह चौकी पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों से बातचीत कर तीनों को छुड़ाया। जिसकी जानकारी थानेदार व चौकी प्रभारी को भी नहीं हुई। थानाध्यक्ष शाहपुर अरुण पंवार ने बताया कि बुधवार की रात में हुई घटना की जानकारी उनको नहीं है। सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।


सड़क हादसे में परिवार के पांच सदस्यों की मौत

इंदौर। बड़वानी के पास हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। मृतक परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने अंजड़ से कसरावद जा रहा था।


जानकारी के अनुसार बड़वानी के मंडवाड़ा के पास कार (MP 09 CB 2111) और ट्राले के मध्य आमने सामने से जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में कार ट्राले के नीचे दब गई जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक व घायलों को कार से बाहर निकाला। हादसे में एक बच्ची घायल है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार में सवार व्यक्ति अंजड़ के राजपुर रोड निवासी मिर्जा परिवार के बताए जा रहे है। यह परिवार कसरावद एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।


छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोश

नैनीताल। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को गिरफ्तार करने के विरोध में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला व एबीवीपी के नैनीताल नगर प्रमुख मोहित लाल साह के नेतृत्व में रविवार को छात्रों ने अल्मोड़ा परिसर व अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन का पूतला फूंक कर नारेबाजी की।


इस अवसर पर डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला ने कहा कि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने परिसर प्रशासन के समक्ष छात्रों की समस्याएं रखी जिसे प्रशासन पूर्ण नही कर सका। इसके लिए छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने दुबारा आन्दोलन किया। आंदोलन स्थल पर परिसर निदेशक व अन्य शिक्षकों ने पहुंच कर छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती पर अरापत्तिजनक टिप्पणी की। जिससे आहत होकर छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने आत्मदाह जैसा कृत्य किया। इस बीच बचाव करने पर पैट्रोल के छिटे निदेशक पर भी पड़ गये।


परिसर निदेशक व अन्य शिक्षकों ने उप्रेती पर गलत आरोप लगा कर उसे गिरफ्तार करवा दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही झूठे मुकदमें वापस नही लिया गया तो विवि व परिसर में आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी।



72 घंटे में 'धान' के भुगतान के आदेश

किसानों को 72 घंटे के अंदर हर हाल मे करें भुगतान:डीएम


तारकेशवर मिश्रा


अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सभी केंद्र प्रभारियों को सुबह 9:00 बजे केंद्र खोलने तथा उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 


जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों का भुगतान 72 घंटे के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से हर हाल में हो जाना चाहिए, यदि किसी कारणवश किसानों का भुगतान 72 घंटों के अन्दर नहीं हो पाता है तो जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक पीसीएफ और संबंधित केंद्र प्रभारी बैंक से समन्वय कर समय से भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी किसान को धान क्रय केंद्र से वापस न करें, पंजीकृत किसानों का ही धान क्रय करें। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसान भाई अपना पंजीकरण करवाकर सरकारी क्रय केंद्र पर ही धान बेचे। उन्होंने सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छन्ना, नमी माप करने वाली मशीन, किसानों के बैठने के लिए जगह, बोरे और पर्याप्त मात्रा में धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश डिप्टी आरएमओ  और जिला प्रबंधक पीसीएफ को दिया। बैठक में सूचना के बावजूद भी अनुपस्थित रहने पर  जिला प्रबंधक पीसीएफ मीनाक्षी यादव को  कठोर चेतावनी देते हुए  स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। 


जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी वीसी गौतम ने बताया कि जनपद में कुल 51 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं, इस वर्ष शासन द्वारा जनपद का लक्ष्य 94300 एमटी निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अभी तक 350 एमटी की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव हेतु कंट्रोल रूम नंबर 9415885533 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...