देहरादून। आस्था के मानक बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार शाम करीब सवा 5 बजे बंद कर दिए जाएंगे। कपाट के बंद होने से पहले यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। विदित हो कि अलकनंदा नदी के किनारे स्थित यह हिन्दू धर्म के चार धामों में शुमार है। यहां भगवान विष्णु 6 माह निद्रा में रहते हैं और 6 माह जागते हैं। बद्रीनाथ मंदिर को बदरीनारायण मंदिर भी कहते हैं, जो कि अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु के रूप बद्रीनाथ को समर्पित है। यह हिन्दुओं के चार धाम में से एक धाम भी है। मंदिर में नर-नारायण विग्रह की पूजा होती है, यहां अखण्ड दीप जलता है, जो कि अचल ज्ञानज्योति का प्रतीक है। बद्रीनाथ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई, तो यह 12 धाराओं में बंट गई। इस स्थान पर मौजूद धारा अलकनंदा के नाम से विख्यात हुई और यह स्थान बद्रीनाथ, भगवान विष्णु का वास बना। भगवान विष्णु की प्रतिमा वाला वर्तमान मंदिर 3,133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने इसका निर्माण कराया था।
रविवार, 17 नवंबर 2019
सेना का 'सिंधु-सुदर्शन' युद्ध अभ्यास सत्र
नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर में सेना के जवानों ने युद्ध लड़ने का अभ्यास किया। 200 किलोमीटर के दायरे में सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ हुई। सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ में सेना की स्ट्राइक कोर ने दुश्मन के इलाक़े को घेरने, 100 किलोमीटर तक घुसने और उसकी जमीन पर कब्जा करने का अभ्यास किया है। इसके लिए दुश्मन के इलाके में हेलीकॉप्टर से उतरने की प्रैक्टिस भी की गई। बता दें कि बाड़मेर से पाकिस्तान की सीमा 200 किलोमीटर दूर ही है और सेना भी यह अभ्यास 200 किलोमीटर के दायरे में ही कर रही है। सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ में 300 टैंक, 400 बख़्तरबंद गाड़ियां और 300 तोपें शामिल की गई। इसके अलावा पिनाका और बीएम-21 ग्रैड मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर का भी इस्तेमाल किया गया है। टी-90 टैंक हर 8 सेकेंड में एक गोला दाग़ता है, यानी हर मिनट में 7 गोले फायर कर सकता है। वहीं के-9 वज्र एक मिनट में 8 गोले दाग़ सकता हैं और पिनाका मल्टी बैरल लॉन्चर 12 रॉकेट दाग़ता है। इसके अलावा बीएम-21 ग्रैड 20 सेकेंड में 40 रॉकेट लॉन्च करता है। इनके जरिए दुश्मन को खाक में मिलाना और आसान हो जाता है।
पेट्रोल की कीमत में लगातार चौथा इजाफा
नई दिल्ली। ऑयल मार्केंटिग कंपनियों (ओएमसी) ने रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की है। ओएमसी ने पेट्रोल की कीमत में 10-12 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। एक हफ्ते में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव में एक रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 73.89 रुपये और एक लीटर डीजल 65.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 76.58 रुपये और एक लीटर डीजल 68.20 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब 1 लीटर पेट्रोल 79.55 रुपये और एक लीटर डीजल 69.01 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 76.81 रुपये और एक लीटर डीजल 69.54 रुपये की कीमत पर बिक रहा है।
सैन डिएगो में गोलाबारी, पांच की मौत
सैन डिएगो। दक्षिण कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में शनिवार को गोलीबारी में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में आरोपित 31 वर्षीय बंदूकधारी, 29 वर्षीय महिला और इस महिला के तीन बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र तीन से नौ साल के बीच है। तीन साल के बच्चे की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। पांच और नौ साल के बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
महिला ने पुरुष को कुछ अरसे पहले तलाक दिया था। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर झगड़ा था। हमलावर बच्चों का सौतेला पिता है। सैन डिएगो पुलिस प्रमुख लेटमैट्ट डाब्ज के अनुसार यह घरेलू हिंसा और आत्महत्या का मामला है। पुरुष शनिवार सुबह घर पहुंचा। इसके बाद महिला और पुरुष के बीच नोक-झोंक हुई। इसके बाद पुरुष ने पिस्टल निकाली और खुद को मारने से पहले एक-एक कर सबपर गोलियों की बरसात कर दी। पुलिस को पड़ोसियों ने 911 पर सूचना दी। यह वारदात मध्यवर्गीय बस्ती में हुई है।
भाजपा 'सांसद' लापता के लगे पोस्टर
नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर प्रदूषण के मुद्दे पर आहूत बैठक में शामिल न होने के बाद से आलोचकों के निशाने पर हैं। दिल्ली के आईटीओ इलाके में रविवार को सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगाए गए।
इन पोस्टरों पर लिखा है क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते ही देखा गया था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है। गंभीर इंदौर में चल रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री के लिए शुक्रवार को इंदौर में थे। वीवीएस लक्ष्मण ने जतिन सप्रू और गंभीर के साथ इंदौरी पोहे और जलेबी का नाश्ता करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी। इसके बाद गंभीर को ट्विटर यूजर्स ने ट्रोल किया। आम आदमी पार्टी एवं अन्य विपक्षी पार्टियों ने उनकी आलोचना की थी।
इस पर गंभीर ने ट्वीट किया कि अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होगा तो आप मुझे जीभर कर गाली दिजिए। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र और शहर के प्रति प्रतिबद्धताओं को वहां हो रहे काम से आंका जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार, विभिन्न अथॉरिटी और जनप्रतिनिधियों की बैठक 15 नवम्बर को थी। बैठक के पैनल में गंभीर सहित 29 सदस्यों को नामित किया गया था। बैठक में केवल चार सदस्य ही पहुंचे थे। दिल्ली के तीन नगर निगमों के आयुक्त भी नहीं पहुंचे थे। इस वजह से बैठक नहीं हो सकी। आम आदमी पार्टी ने इस अनुपस्थिति को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मामला बताया था।
अग्नि2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
भुवनेश्वर । ओडिशा के बालासोर में दो हजार किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का रात के समय परीक्षण किया गया। स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड ने बालासोर के तट पर स्थित एपीजे अबदुल कलाम द्वीप से अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि अग्नि-2 मिसाइल का पिछले साल ही परीक्षण किया गया था लेकिन रात के समय इसका परीक्षण पहली बार हुआ है। अग्नि-2 मिसाइल न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम है। अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल 20 मीटर लंबी है। इसका वजन 17 टन है। यह मिसाइल अपने साथ एक हजार किलो का आयुध दो किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकता है।
इससे पहले भारत ने छह फरवरी को स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। भारतीय सेना के सामरिक बल कमांड ने बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लॉन्च पैड-4 से 700 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया था।
क्या है खासियत
– दो स्टेज की मिसाइल, सॉलिड फ्यूल से चलेगी
– मिसाइल लंबाई: 20 मीटर
– वॉरहेड: 1000 किलो ले जाने में कैपेबल
– रेंज: 2000-3000 किमी
– कौन से इक्विपमेंट लगे: सटीक निशाने पर पहुंचने के लिए हाईएक्युरेसी नेविगेशन सिस्टम
सरकारी खजाने को 108 करोड़ का चूना
नई दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली स्थित जीएसटी कमीशनरी ने बिना माल एवं सेवाओं की आपूर्ति किए इनवॉयस जारी कर सरकारी खजाने को 108 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि जीएसटी में सरकारी खजाने को 108 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले यह रैकेट 'रॉयल सेल्स इंडिया' तथा 27 अन्य फर्जी कंपनियों का संचालन कर रहा था। उनके नाम पर इनवॉयस जारी करता था। ये सभी 28 कंपनियां वास्तव में अस्तित्व में नहीं थीं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक गिरोह ने 900 करोड़ रुपये का इनवॉयस जारी कर सरकार को अब तक 108 करोड़ रुपये के कर का चूना लगाया है। ये फर्जी कंपनियों का जीएसटीएन में पंजीकरण कराते थे। गरीब लोगों के दस्तावेज जमा कराकर उन्हें इन कंपनियों के मालिक के तौर पर दिखाया जाता था। इन कंपनियों के नाम पर खोले गए बैंक खातों में पड़ी 1.58 करोड़ रुपये की जमा के लेनदेन पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस पूरे फर्जीवाड़े से सबसे ज्यादा लाभांवित होने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए मामले की आगे जांच की जा रही है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...