शनिवार, 16 नवंबर 2019

भीतरघाती विरोध को नहीं समझ पाए खट्टर

राणा ओबरॉय


चण्डीगढ़! हरियाणा की भाजपा-जेजेपी सरकार ने लगभग 20 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री बना कर अपना नये मंत्रिमंडल का गठन तो कर लिया पर अपनी पार्टी और आजाद विधायकों के भितरघाती विरोध को नहीं समझ पाए! इस मंत्रिमंडल के विस्तार से आजाद, भाजपा और न ही जेजेपी के सभी विधायक खुश हैं! मुख्यमंत्री तथा उप-मुख्यमंत्री के शपथ लेने के लगभग 20 दिन के रिकार्ड समय के बाद किए गए मंत्रिमंडल में जाट समुदाय को बड़ा प्रतिनिधित्व दिया गया। ऐसा माना जा रहा है मानो भाजपा ने जेजेपी और जाट विधायकों के आगे समर्पण कर दिया हो!इस मंत्रिमंडल के दस सदस्यों में से चार जाट सदस्य हैं। जबकि अभी तक भाजपा पर गैर-जाट प्रभावी पार्टी होने का टेग लगा हुआ था। परन्तु वोटों की राजनीति के चलते भाजपा भी अब जाट प्रभावी होने लगी है। कहा जा रहा है कि जेजेपी की सहभागिता का प्रभाव कम करने को जाट वर्ग से मंत्री अधिक बनाए गए हैं। ऐसा लगता है कि भाजपा ने अभी से अगले विधानसभा की तैयारी शुरू कर दी है। मनोहर मंत्रिमंडल में चार जाट मंत्रियों के अलावा दलित वर्ग से दो, बीसी-बी और ब्राह्मण वर्ग से एक-एक, पंजाबी दो और गुज्जर समुदाय से एक मंत्री बने हें। लेकिन मंत्रिमंडल में बीसी-ए को और वैश्य समाज को स्थान नहीं मिल पाया है। इस पर वैश्य समाज ने तो अपना विरोध भी दर्ज करवा दिया है। अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट ऑर्गनायज़ेशन के प्रदेश संयुक्त मंत्री पंकज कसेरा ने कहा की प्रदेश में वैश्य समाज के आठ विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है, परंतु आठों में से एक भी वैश्य समाज के विधायक को मंत्रिमंडल में जगह न देना अग्रवाल समाज का अपमान है। दूसरी ओर बीसी-ए में भी रोष उभरा कर सामने आ रहा है। चर्चाकारों का कहना है कि रणजीत सिंह को मंत्री बना कर भाजपा ने यह स्पष्ट करने का प्रयास किया है कि पार्टी या सरकार निर्दलीय विधायकों के दबाव में आने वाली नहीं है। क्योकि सरकार पर दबाव बनाने के लिए बीते कल पांच निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली के हरियाणा भवन में बैठक कर भाजपा पर दबाव बनाने का प्रयास किया था। इन पांच निर्दलीयों का नेतृत्व बलराज कुंडू कर रहे हैं। जबकि प्रारम्भ से ही बलराज कुंडू और रणजीत सिंह को मंत्री बनाने की चर्चा थी। लेकिन रणजीत सिंह मंत्रिमंडल में स्थान पाने में सफल हो गए। बताया गया है कि निर्दलीयों ने यह बैठक मंत्री पद पाने के लिए की थी। लेकिन भाजपा ने निर्दलीयों की रणनीति की हवा निकाल दी। बताया गया है कि अब निर्दलीय नई रूपरेखा बनायेंगे।


जनता कांग्रेस, भाजपा-कांग्रेस की चुनौती

रायपुर। आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस नें अपनी कमर कस ली है और इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही है। इसी कड़ी में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक “अनुग्रह ” में पार्टी सुप्रीमो श्री अजीत जोगी जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी के धार… से की गई। बैठक में प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही प्रत्येक वार्ड से तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया जाएगा एवं जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दी जावेगी। बैठक को संबोधित करते हुए श्री जोगी ने कहा हमारी पार्टी जमीन से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना हो, यह हमारा प्रयास होगा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसकी व्यवस्था की जाएगी। हमारे प्रत्याशी के जीते वार्ड में शराब दुकान और बीयर बार खोलने की अनुमति नहीं दी जावेगी।



श्री जोगी ने कहा नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी का व्यक्तित्व और कार्यशैली उसके जीत पर निर्भर करता है इसलिए हमारी पार्टी के द्वारा जमीन से जुड़े हुए नेताओ, कार्यकर्ताओं को और जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा। प्रदेशभर से दावेदारों के बायोडाटा आ रहे हैं जल्द ही हमारी पार्टी 3-3 लोगों के नाम का पैनल तैयार करेगी और पार्टी प्रत्याशी का घोषणा किया जाएगा । बैठक में श्री जोगी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा धान खरीदी के नाम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। जोगी शासनकाल में भी केंद्र सरकार ने धान खरीदी पर सहयोग नहीं किया था तब जोगी सरकार ने अपने दम पर प्रदेश के किसानों का एक-एक दाना धान को खरीदा था और देश में पहली बार धान खरीदी शुरू की गई थी । ऐसे में भूपेश सरकार को केंद्र के भरोसे ना रहते हुए और नौटंकी ना करते हुए जल्द से जल्द किसानों की धान खरीदी शुरू करनी चाहिए, धान पर राजनीति नही करनी चाहिए । आज की बैठक में पार्टी सुप्रीमो श्री अजीत जोगी महामंत्री, श्री महेश देवांगन, मीडिया चेयरमैन श्री इक़बाल अहमद रिजवी, श्रीमती रिचा जोगी, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवांगन, श्रीमती अनामिका पाल जी, श्री राहिल राउफी, श्री प्रदीप साहू, गजेंद्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


डकैती के बाद लिखा 'भाभी जी अच्छी है'

पटना! लूटे गए सामान की कीमत करीब 60 लाख रुपए बतायी जा रही है। वहीं लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद डकैत घर के शीशे पर एक मैसेज भी छोड़ गए। दरअसल डकैतों ने लिखा कि 'भाभी जी बहुत अच्छी हैं।'
बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक घर में डाका डालकर 60 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली। चोरी की इस घटना को 5-6 चोरों ने मिलकर अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने घर के सदस्यों को बंधक बना लिया और आराम से लूटपाट कर निकल गए। इतना ही नहीं चोर घर के एक आईने पर घर की एक महिला की तारीफ भी करके गए। चोरों ने आईने पर लिखा है कि “भाभी जी अच्छी हैं।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
खबर के अनुसार, घटना पटना के पत्रकार नगर इलाके के हनुमान नगर से जुड़ा है। दरअसल 5-6 डकैतों ने देर रात एक घर में घुसकर घर के सदस्यों को बंधक बना लिया था। इस बाद डकैतों ने इत्मीनान से घर में रखा नगदी, जेवर और अन्य कीमती सामान लूटा। लूटे गए सामान की कीमत करीब 60 लाख रुपए बतायी जा रही है। वहीं लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद डकैत घर के शीशे पर एक मैसेज भी छोड़ गए। दरअसल डकैतों ने लिखा कि 'भाभी जी बहुत अच्छी हैं।'
वहीं बताया जा रहा है कि डकैत गृह स्वामी के बारे में अपशब्द लिख कर चले गए। डकैतों के जाने के बाद किसी तरह घर के सदस्यों ने खुद को बंधन से मुक्त कर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि छठ के चलते घर के आधे लोग गांव गए हुए थे। इस दौरान आधी रात में डकैत घर में घुसे और एक-एक कर घर के आठ तालों को तोड़कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।


पीजीआई में पकड़ा गया फर्जी चिकित्सक

राणा ओबराय
हरियाणा का रोहतक पीजीआई एकबार फिर सुर्खियों में, पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर !

चण्डीगढ़! हरियाणा के एकमात्र पीजीआई रोहतक में फर्जी तरीके से आकर नकली डॉक्टर इलाज कर रहे हैं और प्रशासन को इसकी कानों कान भनक भी नहीं है। मामला पीजीआई का है, यहां पर गार्डों को एक व्यक्ति पर शक हुआ जो डॉक्टर की पोशाक में घूम रहा था, जब वह अंदर जाने लगा तो गार्डों ने उसे शक के आधार पर रोक लिया और पूछा तो आरोपी रौब झाड़ने लगा। लेकिन जब आरोपी से आईडी कार्ड मांगा तो उसकी पोल खुल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी यहां पर चिकित्सको से मिलीभगत के चलते दवाई सप्लाई करता है। आरोपी भिवानी के लाजपत नगर का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


किसान कि आय बढ़ाओ, कर्ज से मुक्ति

राणा ओबराय


किसानों की आमदनी इतनी बढ़ाओ, तांकि कर्ज माफी की जरूरत ही न पड़े;- मंत्री जेपी दलाल
चण्डीगढ़! हरियाणा के नवनियुक्त कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ के संपादक राणा ओबराय के साथ वार्ताकार में बताया कि हमारी सरकार की यह सोच रहेगी। किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और उनकी आय बढ़े। ताकि किसानों को सरकार से कर्ज लेने की जरूरत ही ना पड़े। उन्होंने कहा जब कर्ज ही नहीं होगा तो सरकार माफी किस बात की करेगी। इसलिए मेरा मानना है कि यदि हम किसान की आमदन के बारे में सोचेंगे तो ही किसान और प्रदेश तरक्की करेगा। दलाल ने कहा मेरा प्रयास रहेगा मेरा मंत्रालय साफ सुथरे तरीके से और इमानदारी से कार्य करें और प्रदेश की जनता को इसका लाभ पहुंचे। इस अवसर पर कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, आईएएस अजीत बालाजी जोशी ने कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल को गुलदस्ता देकर बधाई दी।


विद्युत-विभाग का 48 घंटे कार्य बहिष्कार

चित्रकूट! उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 18 व 19 नवम्बर को पूरे प्रदेश में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार करेगे। समिति के सदस्य चित्रकूट जिले के अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1600 करोड़ के हुए भविष्य निधि घोटाले के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को घोटाले की जवाबदेही तय करने,घोटाले की सीबीआई जांच करा कर घोटाले बाजो को जेल भेजने और भविष्य निधि का पैसा कर्मचारियों को दिलाये जाने की मांग की जायेगी।


भाजपा का 98 जिला अध्यक्षों का चुनाव

लखनऊ। बीजेपी संगठन के चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है, जिसमे बूथ से लेकर उच्च पदों तक चुनाव होना तय हुआ था। प्राथमिकी सदस्यता अभियान से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया मे लगभग यूपी के डेढ़ लाख से अधिक बूथों पर चुनाव सम्पन्न हो चुके है, और BJP ने जमीनी स्तर पर अपनी सबसे बड़ी और सबसे मजबूत फौज खड़ी कर दी है, जिसका भाजपा को सीधा लाभ जन जन तक पहुँचने मे मिलता है, यकीनन भाजपा का सांगठनिक स्वरूप सबसे मजबूत और जमीनी हकीकत एवं पकड़ को बयां करता है। मिशन 2022 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में युवाओं पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर ली है! पार्टी ने तय किया है कि इस बार जिलाध्यक्षों के चुनाव में नौजवानों को वरीयता दी जाएगी! अध्यक्ष के नाम पर शुक्रवार को सहमति बन जाएगी! इसके लिए बीजेपी कार्यालय पर बैठक बुलाई गई है! प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, चुनाव प्रभारी आषुतोष टंडन सहित जिला चुनाव प्रभारी और सह जिला चुनाव प्रभारी बैठक में जिलाध्यक्षों का भविष्य तय करेंगे!


04 नए जिला सहित 98 जिलाध्यक्षों का 20 नवंबर को होगा चुनाव


बीजेपी संगठन में डेढ़ लाख से अधिक बूथ अध्यक्षों और 1918 मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है! बता दें इस बार संगठन में 451 मंडलों की संख्या बढ़ाई गई है! वहीं चार जिले भी बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद 98 जिलाध्यक्षों का चुनाव 20 नवंबर को होना है! प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्षों की घोषणा करेंगे! पहली बार यूपी बीजेपी 98 जिलाध्यक्षों का चुनाव करेगी! पहले 94 महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन इस बार चार अधिक होंगे! ऐसे में माना जा रहा है कि जिम्मेदारी युवाओं की होगी! बीजेपी ने इसके संकेत दिए हैं कि पार्टी नौजवानों को आगे करेगी! पार्टी कार्यालय पर बैठक बुलाई गई है! बीजेपी हमेशा संगठन में मजबूती को लेकर सुधार करती रहती है!


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...