गुरुवार, 14 नवंबर 2019

610 जोड़ों ने ली साथ निभाने की कसम

राजू सिंह


कौशांबी। मझंनपुर ओसा मंडी में में आज छः सौ दस जोड़ों की सामूहिक तौर पर शादी कराई गई। सामूहिक विवाह का यह आयोजन मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्या, केन्द्रीय मंत्री चन्द्रीका प्रसाद चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर, सिराथू विधायक पप्पू पटेल व जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे। सामूहिक विवाह के इस आयोजन में बीस मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएम योगी की सामूहिक विवाह योजना की जमकर तारीफ की। इस मौके पर सरकार की तरफ से सभी जोड़ों को उपहार दिए गए। महिलाओं के खाते में बाद में सरकार की तरफ से पैतिस हज़ार रूपये अलग से बैंक के खाते में डाले जाएंगे।


डूडा के खिलाफ भाकियू का धरना-प्रदर्शन

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर! पुरकाजी में डूडा विभाग के खिलाफ भाकियू ने खोला मोर्चा धरना हुआ शुरू सेकड़ो गरीब महिलाएँ भी शामिल


डूडा विभाग द्वारा गरीब लोगों को सरकारी आवास के लिए चक्कर कटाने और बार-बार फार्म भरने पर भी गरीब पात्र लोगो का नाम कट जाने और गरीब लोगों की बार-बार फाइल विकास भवन में खो जाने से नाराज़ लोगो ने, आज भाकियू के नेतृत्व में नगर पंचायत के बाहर धरना शुरू किया! डूडा के 2 कर्मचारियों को भी अपने बीच बैठाया! पीड़ितों का कहना है कि विकास भवन में कई कई बार परियोजना अधिकारी संदीप से मिलकर शिकायत कर चुके हैं! लेकिन भृष्टाचारियों का बोल-बाला है! हमारे पास किराए तक के पैसे नही है और हमे धक्के खिलाये जा रहे है!


योजना के अंतर्गत 111 विवाह संपन्न

रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले की तहसील महराजगंज मुख्यालय के महराजगंज बछंरावा रोड पर ग्राम सभा सालेथू स्थित बने स्टेडियम के प्रांगण में कुल 111 (जोड़ों) को, जिसमें 108 हिंदू तथा 3 मुस्लिम जोड़ों को दांपत्य जीवन में बांधा गया। इस दौरान सरकार की तरफ से दिए जाने वाले उपहार भेंट करने के साथ ही नव वर वधुओं को आशीर्वाद देकर विदा किया गया। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 108 हिंदू और 3 मुस्लिम जोड़ों की शादियां पूरे विधि-विधान के साथ धूमधाम से संपन्न कराई गई। इस दौरान विधायक  रामनरेश रावत ने कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा सभी वर्गों के विकास के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है।


वहीं इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत की पत्नी सरोज रावत और समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी जोड़ों को दान-दहेज का सामान, गर्म कपडे़ व अन्य सामान सहित आशीर्वाद देकर विदा किया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, भाजपा महिला मंडल मोर्चा जिला मंत्री सुधा अवस्थी, सलेथू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश साहू, महराजगंज कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज, एसो शिवगढ़ आजीत विद्यार्थी, बछरावां थाना इंचार्ज पंकज  त्रिपाठी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर विदा किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में वर-वधू को पुत्तन सिंह, माताफेर सिंह, दिनेश पासी, संत कुमार चौधरी, रविराज सिंह, गंगासागर पांडे, महराजगंज के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक रामचन्द्र, जमुना प्रसाद, बछंरावा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी, वरिष्ठ लिपिक बछंरावा, अतरेहटा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव, ग्राम विकास अधिकारी नाहिद अनवर, एडीओ पंचायत प्रकाश बाबू शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी शिखर शुक्ला, धर्मेन्द्र देव सिंह आदि ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर विदा किया।


योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सपन्न

"मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का समारोह हुआ आयोजित"


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! लोनी नगर पालिका द्वारा कारंवा बैंकट हाल मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निकाय स्तरीय विवाह समारोह आयोजन किया गया! जिसमे 24 जोडों का सामूहिक विवाह कराया गया। इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के दुारा आम जनमानस के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। उसी प्रकार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दुारा मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना चलायी जा रही है! जिसमे गरीब परिवारों के लिये जो कि अपने बच्चों की शादी कर पाने मे असमर्थ है! वो लोग नगर पालिका के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर, फिर एक नियत तारीख जारी की जाती है! जिसमे सभी आवेदकों का सामुहिक विवाह कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के खाते मे 35000/रूपये नगद कन्यादान के रूप मे व 10000 रूपये का सामान, 6000 रूपये शादी के खर्च के तौर पर मिलते हैं। इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी वैवाहिक जोडों को आशीर्वाद देते हुये, उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।


रंजीता धामा ने कहा कि आज हमारी सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोग समान रूप से उठा रहे है! सरकार किसी भी वर्ग या समाज के लिये कार्य ना करके "सबका साथ-सबका विश्वास" के नारे के साथ आगे बढ रही है। हर जाति, धर्म-पंथ के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है। 
आज समाज के अंतिम छोर पर खडे गरीब परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है! हमारी सरकार के कामयाब होने व दूरदर्शी सोच का नतीजा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने एक नयी पहल करते हुये,सभी वैवाहिक जोडों को एक शपथ दिलाते हुये कहा कि वो कभी भी भ्रूणहत्या नही करेंगे, ना ही किसी को करने देंगे! ऐसा करने से इस धरती पर मानवता बढेगी तथा जो बेटियाँ पैदा होने से पहले ही कोख मे मार दी जाती है! उन्हे भी ये सुन्दर दुनिया देखने का मौका मिलेगा तथा भारत देश मे तेजी से घट रही बेटियों के अनुपात को बढाने मे इससे मदद मिलेगी!  देश मे पुरूष व महिला लिंगानुपात मे जो गिरावट बढती जा रही है तथा बेटियां जो गर्भ मे ही मार दी जाती है! वो भी इस दुनिया मे जन्म ले पायेंगी। 
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, कल्याण विभाग के अधिकारीगण, सीओ लोनी राजकुमार पाण्डेय, समस्त सभासदगण नगरपालिका, अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता, तप्सी बाबू, धर्मेन्द्र त्यागी, सहित सैकड़ों की संख्या मे वैवाहिक जौडों के परिवारीगण उपस्थित रहे।


यूपी सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर

प्रतापगढ़! लालगंज थाना क्षेत्र के जलेसरगंज से रामपुर  बावली जाने वाली बाईपास रोड पर मोठिन गांव के समीप दो वाहनों में हुआ भीषण टक्कर। जिसमें कि 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। आपको बता दें कि बी टी सी फाइनल सेमेस्टर का पेपर देने जा रही 6 छात्राओं का मोठिन गांव के समीप बोलेरो और दिल्ली से आ रही रोडवेज बस के बीच आपस में बहुत अधिक तेज भीषण टक्कर हुई। जिसमें बोलेरो पूरी तरीके से पिचक गई। बोलेरो के अंदर बैठे 6 छात्राओं व ड्राइवर समेत, कई गंभीर रूप से घायल और बिलोरो में बैठे 6 छात्राएं और 1 छात्रा व 1ड्राइवर और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों तक पहुंची तो आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर ना आने से छात्राओं की हालत काफी गंभीर हो।ती जा रही थी हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने प्राइवेट साधन करके घायलों को लालगंज से पहुंचाया, जहां 2 छात्रों की की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पिछले आधे घंटे से एंबुलेंस व में लालगंज थाने में इसकी खबर दे दी! लेकिन इसकी पुष्टि करने के लिए अभी तक ना कोई पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी।



अतिक्रमण हटाओ अभियान' में हटाए 'तख्त'

अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाए गए तख्त


प्रयागराज! 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' के तहत संगम तट पर तीर्थ पुरोहित समाज के तख्तो को बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया गया है! अभियान के दौरान तीर्थराज प्रयाग में तीर्थ पुरोहित समाज के द्वारा लगाए गए तख्तों को प्रशासनिक कार्रवाई कर हटा दिया गया है! जिसमें काफी तख्त क्षत-विक्षत हो गए! स्थानीय पुरोहित समाज इस मान-मर्दन को मुगल काल और ब्रिटानिया के काल से जोड़कर देख रहा है! पुरोहित समाज को भारी आर्थिक क्षति के साथ मानसिक पीड़ा का भी सामना करना पड़ रहा है! संगम क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित समाज श्रद्धालु और भक्त गणों का मार्गदर्शन करने का कार्य प्राचीन काल से करते रहे हैं! पुरोहित समाज के साथ इस व्यवहार से पुरोहित समाज क्षुब्ध है! बल्कि शासन-प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे हैं! यदि पुरोहित समाज संगम तट पर नहीं रहेगा, तो कौन करेगा! पूजा-पाठ कैसे कराई जाएगी? विशेष बात यह है कि पुरोहित समाज इस अभियान को सामाजिक मान-मर्दन से जोड़कर भी देख रहा है!


बृजेश केसरवानी


14वीं विधानसभा का पहला मंत्रिमंडल गठन

चंडीगढ़! हरियाणा की 14वीं विधानसभा का पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। इस दौरान 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें भाजपा के 8, जजपा का 1 और 1 निर्दलीय विधायक हो सकता है। विधानसभा चुनाव में 40 सीटें जीतने वाली भाजपा ने 10 सीट वाली जजपा और 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है।


5 निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में अकेले बैठक कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का समय भी मांगा था। इससे पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इन विधायकों को डिनर का न्योता भिजवा दिया। डिनर पर निर्दलीय विधायकों से चर्चा की गई। सभी 5 विधायक चुनाव से पहले भाजपा में थे। टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...