गुरुवार, 14 नवंबर 2019

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 15, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-101 (साल-01)
2. शुक्रवार, नवंबर 15, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:36,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


बुधवार, 13 नवंबर 2019

मंदिर निर्माण में गुजर प्रतिनिधि रखेंगे

एसएल कश्यप
सहारनपुर। गृहमंत्री अमित शाह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को बनाये जाने वाले ट्रस्ट में गुर्जर समाज ने अपना प्रतिनिधि रखने की मांग की है। 
गुर्जर नेता वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीएम आलोक कुमार से मिला और उन्हें गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए तीन माह के अंदर एक ट्रस्ट बनाये जाने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट में गुर्जर समाज के प्रतिनिधि को भी शामिल करने की मांग की है। गुर्जर नेता वीरेंद्र सिंह मिरगपुर ने कहा कि अयोध्या में भारतीय पुरातत्व विभाग के निदेशक के.के मोहम्मद द्वारा खुदाई में मिले अवशेषों द्वारा बताया गया है कि 12 वीं शताब्दी में राम मंदिर गुर्जर प्रतिहार वंश द्वारा निर्मित किया गया था। जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी माना गया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में गुर्जर समाज का प्रतिनिधि जरूर होना चाहिए। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, अमर सिंह, प्रवीण आदि मौजूद रहे।


मोदी और अमित के दबाव में लिया फैसला

भोपाल। महाराष्ट्र में जारी सियासी धटनाक्रम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पSहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- महाराष्ट्र के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दवाब में आकर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है। वहीं, उन्होंने शिवसेना को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
राज्यपाल ने अपनाई थी सही प्रक्रिया: दिग्विजय सिंह ने कहा- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सरकार के गठन के लिए सही प्रक्रिया अपनाई थी। उन्होंने परिणाम आने के बाद पहले इंतजार किया। फिर उन्होंने प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। उसके बाद उन्होंने प्रदेश की दूसरी और फिर तीसरी बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन जब राज्यपाल ने राकांपा को मंगलवार रात 8.30 बजे तक का वक्त दिया है तो फिर उन्होंने समय पूरा होने से पहले ही राष्टपति शासन की सिफारिश क्यों कर दी। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री और अमित शाह के दबाव के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है और कांग्रेस को इस फैसले पर आपत्ति है। हालांकि पार्टियों को कितना समय देना है और कितना नहीं इस मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह राज्यपाल के विवेक पर निर्भर करता है कि वह किस दल का कितना समय देते हैं।
 
शिवसेना बदल रही है: वहीं, जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि शिवसेना की विचारधारा कांग्रेस और राकांपा से अलग है तो फिर कांग्रेस उसे समर्थन क्यों दे रही है। इस सवाल के जबाव में दिग्विजय सिंह ने कहा- बिल्कुल शिवसेना की विचारधारा कांग्रेस और राकांपा से अलग है। लेकिन हाल के दिनों में शिवसेना में बदलाव हुआ है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने सोच समझ कर समर्थन देने का निर्णय लिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा- शिवसेना के साथ भाजपा ने वादाखिलाफी की है। 50-50 के फार्मूले पर गठबंधन तय हुआ था और दोनों दल साथ लड़े। महाराष्ट्र में इन्हें जीत भी मिली लेकिन भाजपा अपने वादे से मुकर गई। शिवसेना के नेता लगातार ढाई-ढाई साल के सीएम होने की बात कर रहे हैं जबकि अमित शाह खामोश हैं इसका मतलब है कि दोनों के बीच फार्मूला तय हुआ था।


पाकिस्तान की समझ में आया आतंकवाद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई तो पहले ही अपना रिकार्ड तोड़ चुकी है, अब स्थिति यह हो गई है कि लोगों में इसका आतंक व्याप्त हो चुका है। दूध-दही या मटन अपनी जगह, अब तो रोजाना इस्तेमाल में आने वाली आम सब्जियां भी किसी नेमत से कम नहीं रह गई हैं। स्थिति यह है कि रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाली 51 वस्तुओं में से 43 के दाम में बीते साल की समान अवधि की तुलना में बीते हफ्ते 289 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान (Pakistan) में टमाटर तो 200 से 300 रुपये किलो तक बिक ही रहा था, अब इस सीजन की सामान्य सब्जी गोभी भी यहां डेढ़ सौ रुपये किलो तक बिक रही है। अदरक का हाल यह है कि अगर इसे कोई एक किलो खरीदना चाहे तो उसे जेब से पूरे 500 रुपये निकालने होंगे। प्याज 200 रुपये किलो मिल रहा है जबकि एक किलो चीनी अभी 90 रुपये में मिल रही है।
अखबार 'जंग' की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान (Pakistan) के इतिहास में पहली बार यह दिन आया है। जब कराची में टमाटर तीन सौ रुपये किलो तक पहुंच गया हैै। टमाटर की थोक कीमत ही 200 रुपये किलो से अधिक है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टमाटर की इस कीमत की वजह देश में इसके पैदावार में कमी और पड़ोसी ईरान व अफगानिस्तान से इसकी कम आवक हैै।
रिपोर्ट में बताया गया है कि महंगाई के दानव ने किस तरह से अपने गिरफ्त में लोगों को जकड़ रखा है, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि बीते एक साल की समान अवधि की तुलना में बीते हफ्ते रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाली 51 वस्तुओं में से 43 के दाम में 289 फीसदी तक का इजाफा हुआ हैै।
रिपोर्ट में बताया गया है कि फलों के दाम में भी ऐसी ही आग लगी हुई है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में इस वक्त एक किलो पपीता 160 रुपये में मिल रहा हैै। एक दर्जन केले के लिए 120 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। सेब, नाशपाती, अनार किसी भी फल का ऐसा ही हाल हैै। समस्या सिर्फ शाकाहार की ही नहीं है। मांसाहारी भी महंगाई से इतने ही त्रस्त हैं। बकरे का एक किलो मांस 900 रुपये किलो में मिल रहा है।
पूरे देश में महंगाई के कारण मचे हाहाकार ने सरकार की नींद उड़ाई हुई हैै। 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान ने महंगाई पर निगाह रखने के लिए एक विशेष इकाई बनाई है। इमरान के आर्थिक मामलों के सलाहकार अब्दुल हफीज शेख व वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए लगातार कदम उठा रही है।
लेकिन, इसी प्रेस कांफ्रेंस में जब संवाददाताओं ने कहा कि टमाटर तो 300 रुपये किलो तक पहुंच गया है तो अब्दुल हफीज शेख ने कहा, "आप यह कीमत कहां से बता रहे हैं। कराची में तो टमाटर 17 रुपये किलो बिक रहा है।


प्रधान की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप

पटना। अभी-अभी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया (पूर्व सरपंच) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को दिनदहाड़े गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक का नाम संजय राम था और वह तिशखोरा पंचायत का मुखिया रह चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्टल बरामद किया है। अपराधियों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है। इधर घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव व्याप्त है।


ओवैसी पर उन्माद फैलाने का मामला दर्ज

हाथरस। भाजपा के नगराध्यक्ष मोहन पंडित ने सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसीके खिलाफ तहरीर दी है। उन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने और धार्मिक उन्माद फैलाने का भाषण देने का आरोप लगाया है। भाजपा नगर अध्यक्ष के साथ अन्य भाजपाई भी कोतवाली गए। भाजपा के नगराध्यक्ष मोहन पंडित ने कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा को दी तहरीर में कहा है कि अयोध्या विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को असदुद्दीन ओवैसी चुनौती दी है। ओवैसी ने अपने भाषण में कहा है कि मुस्लिम अपने हक के लिए लड़ेंगे। उन्हें मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन खैरात में नहीं चाहिए। तहरीर में कहा गया है कि ओवैसी ने धार्मिक उन्माद फैलाने व जनता को उकसाने का काम किया है।


भाजपा नगराध्यक्ष से रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। उनके साथ जिला महामंत्री संजय सक्सेना, हरीशंकर राना, अशोक गोला, धीरज जैन, नीरज गोस्वामी, दिनेश शर्मा, यश शर्मा, दिलीप चौधरी आदि थे। इस मामले में कोतवाली निरीक्षक प्रवेश राणा का कहना है कि तहरीर मिली है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जो कानूनी प्रक्रिया होगी, वह अपनाई जाएगी।


इंजीनियर ने लगाया मैनेजर पर रेप का आरोप

गौतमबुध नगर। नोएडा के एक होटल में महिला इंजीनियर से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) के प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया है।


थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि पेशे से इंजीनियर युवती ने छह दिन पूर्व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने आरोप लगाया कि विवेक कुमार सिंह नामक एक युवक ने सेक्टर-19 में स्थित ओयो कंपनी के होटल में उसके साथ बलात्कार किया।


थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को आरोपी विवेक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विवेक कुमार सिंह पहले से शादीशुदा है और एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...