मौत के जिम्मेदारो पर नही हुयी कार्यवाही
कौशाम्बी, मूरतगंज। कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में बीच सडक डामर रोड पर गिटटी सीमेंन्ट बालू मिलाने की मिक्सर मशीन रखकर बहुमंजिला घर बनाया जा रहा था। इसी बीच सडक पर जा रहा एक ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया और मिक्सर मशीन से जा टकराया इस हादसे में भवन निर्माण में लगे भीखमपुर गांव के दर्जनो मजदूर गम्भीर घायल हो गये और हादसे में दिलीप कुमार मुन्ना लाल सरोज निवासी भीखमपुर की मौके पर मौत हो गयी ग्रामीणो ने ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड लिया और पुलिस को सौप दिया मूरतगंज चौकी इंचार्ज ने भी भवन स्वामी को बीच सडक पर भवन निर्माण समाग्री रखने से नही रोका था। जबकि निर्माणाधीन भवन चौकी से कुछ दूरी पर था। घटना 25 सितम्बर को दिन की है घटना को डेढ महीने बीत जाने के बाद भी इस हादसे के सूत्रधार भवन स्वामी सुरेश कुमार पर अभी तक पुलिसिया कार्यवाही नही हुयी है। हालाकि चौकी पुलिस ने दोषी भवन स्वामी से मोटी रकम वसूल ली है।
सन्तलाल मौर्य