मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर माथापच्ची जारी है। समीकरण ये सामने आ रहे हैं कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महाराष्ट्र में सरकार होगी। लेकिन किस फार्मूले पर ये सरकार होगी, डिप्टी सीएम एनसीपी का होगा या फिर कांग्रेस का या फिर दोनों का। इन तमाम मामलों को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। हालांकि जो खबरें आ रही है, उसके मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार के लिए कांग्रेस जिस फॉर्मूले पर विचार कर रही है उसके तहत शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, जबकि दो डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा कैबिनेट में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के 14-14 मंत्री होंगे।
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार को लेकर चल रही चर्चा के बीच शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया हैै। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है। विरोधी विचारधारा के सवाल पर सावंत ने कहा कि जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और बिहार में नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाई गई तो वहां कौन सी विचारधारा थी।
बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस के एक खेमे का कहना कि पार्टी को बाहर से समर्थन करना चाहिए। जबकि एक दूसरे गुट का कहना है सरकार में शामिल होना चाहिए। जिससे राज्य में नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है और अब शाम 4 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।
वहीं एनसीपी ने सारा फैसला कांग्रेस पर छोड़ दिया है। पार्टी के नेता नवाब मलिक ने कहा है कि एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है और बिना कांग्रेस को वह कोई फैसला नहीं करेगी। दरअसल एनसीपी शिवसेना की सरकार बनाने में अकेले में कोई भूमिका अदा करने का रिस्क लेना नहीं चाहती है। क्योंकि बीजेपी के पास अब यह कहने का पूरा मौका होगा कि सत्ता के लिए तीनों पार्टियां एकसाथ हो गई हैं।