सोमवार, 11 नवंबर 2019

गाजियाबाद पुलिस कर रही जनता को जागरूक

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में गाजियाबाद यातायात पुलिस जनता को जागरूक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जिससे जनपद में यातायात नियमों के साथ साथ लोगों की जान की भी सुरक्षा हो सकेगी। पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस कार्य के लिए जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष लाखों व्यक्तियों का को जान से हाथ धोना पड़ता है। थोड़ी सी लापरवाही जान पर बन आती है। लापरवाही को रोकने के लिए ट्रैफिक मोबाइल इंदिरापुरम क्षेत्र के हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा रेल विहार तिराहे पर बैनर लगाया गया तथा आम लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। वाहन चालकों को यातायात संबंधी पंपलेट वितरित किए गए।


यूपी में राशन वितरण में 2 किलो की कटौती

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में राशन कोटेदार की मनमानी सामने आई है। ताजा मामला जनपद पीलीभीत ब्लॉक ललौरी खेडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोछ से है। ग्राम के ही निवासी राशन कार्ड धारकों ने मीडिया को बताया है कि राशन कोटेदार मंसूर अहमद अपनी मनमर्जी और दबंगई के चलते राशन कार्ड पर तो सरकार के द्वारा निर्धारित राशन चढ़ाता है। मगर हम सब को 2 किलो राशन कम दे रहा है। ग्राम वासियों के द्वारा कम राशन देने पर कोटेदार मंसूर अहमद उनसे ऊपर से कटौती होने की बात बताकर उनको टरका देता है। आज संवाददाता के सामने ग्राम वासियों का दर्द निकल कर सामने आया। जब मीडिया के द्वारा राशन कोटेदार मंसूर अहमद से उक्त प्रकरण पर जानकारी ली गई तो उसने मीडिया के सामने स्पष्ट रूप से अधिकारियों के आदेश पर तथा शर्मा जी नामक व्यक्ति जो गोदाम प्रभारी हैं। उनके कहने पर 2 किलो राशन की कटौती करने की बात कही। जब उक्त प्रकरण पर जिला पूर्ति अधिकारी पीलीभीत से मीडिया संवाददाता के द्वारा दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने को कहा है। अब सवाल यह उठता है कि पूरे जिले में सभी राशन कोटेदार कार्ड धारकों को 2 किलो राशन कम दे रहे हैं क्या अधिकारियों तक राशन कोटेदारों की यह हरकत की शिकायतें नहीं पहुंचती है फिर भी पूर्ति कार्यालय की तरफ से कोई भी कठोर कार्रवाई इन राशन कोटेदारों पर क्यों नहीं हो पा रही है।कहीं ना कहीं कुछ तो है।


ईस्टर्न पेरिफेरल पर दुर्घटना मे 6 की मौत

गौतम बुध नगर। थाना साईट-5 क्षेत्र मे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक मारूती इको वेन मे एक परिवार के सदस्य जो कि बल्लभगढ हरियाणा से मीठापुर गुलावठी क्षेत्र जा रहे थे, के वाहन को समय करीब 09ः00 बजे रात्रि किसी अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया।! इस घटना मे वैन के चालक सहित 06 लोगो शमशीरा पत्नी इकरामुद्दीन आयु ६० वर्ष, यासीन पुत्र जान मोहमद्द आयु ४८ वर्ष, शुमैला पुत्री यासीन आयु १५ वर्ष, साकिर ड्राइवर पुत्र जाकिर आयु २५ वर्ष, रिहाना पुत्री यासीन आयु 18वर्ष, फरजंना पत्नी जाहिद आयु २८ वर्ष, समस्त निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ की मृत्यु हो गयी। जिनमे तीन महिला हैं तथा 08 व्यक्ति घायल हुये है, जिनमे अधिकांश बच्चे हैं। घायलो को उपचार हेतु  गर्वमेंट इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस हास्पिटल थाना साईट-5 क्षेत्र मे भर्ती करा दिया गया है। फरार वाहन की तलाश की जा रही है!  पुलिस द्वारा विधिक कार्यवही की जा रही है । इस दुर्घटना में फरहान निहान रुबियांन घायल हुए हैं। इसके अलावा शबनम अक्सा सिदरा  व मुशर्रफ गम्भीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसमें सोमवार सुबह अक्सा की भी मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम सा मच गया है। बताया जाता है कि मरने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य युवा नेता फईमुद्दीन मेवाती के परिवार से है! ईस्टर्न पेरिफेरल


शिवसेना-एनसीपी,कांग्रेस की बनेगी सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर माथापच्ची जारी है। समीकरण ये सामने आ रहे हैं कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महाराष्ट्र में सरकार होगी। लेकिन किस फार्मूले पर ये सरकार होगी, डिप्टी सीएम एनसीपी का होगा या फिर कांग्रेस का या फिर दोनों का। इन तमाम मामलों को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। हालांकि जो खबरें आ रही है, उसके मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार के लिए कांग्रेस जिस फॉर्मूले पर विचार कर रही है उसके तहत शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, जबकि दो डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा कैबिनेट में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के 14-14 मंत्री होंगे।


शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार को लेकर चल रही चर्चा के बीच शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया हैै। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है। विरोधी विचारधारा के सवाल पर सावंत ने कहा कि जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और बिहार में नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाई गई तो वहां कौन सी विचारधारा थी।


बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस के एक खेमे का कहना कि पार्टी को बाहर से समर्थन करना चाहिए। जबकि एक दूसरे गुट का कहना है सरकार में शामिल होना चाहिए। जिससे राज्य में नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है और अब शाम 4 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।


वहीं एनसीपी ने सारा फैसला कांग्रेस पर छोड़ दिया है। पार्टी के नेता नवाब मलिक ने कहा है कि एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है और बिना कांग्रेस को वह कोई फैसला नहीं करेगी। दरअसल एनसीपी शिवसेना की सरकार बनाने में अकेले में कोई भूमिका अदा करने का रिस्क लेना नहीं चाहती है। क्योंकि बीजेपी के पास अब यह कहने का पूरा मौका होगा कि सत्ता के लिए तीनों पार्टियां एकसाथ हो गई हैं।


सफाई कर्मचारी: बाप-बेटा सहित तीन की मौत

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाछला गांव में कुएं की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय प्रशासन भी इस घटना के बाद सकते में है। जानकारी के मुताबिक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है। बता दें कि तीनों व्यक्ति कृषि कार्य  के लिए 4 वर्षों से बंद पड़े कुएं की साफ-सफाई कर रहे थे। इस दौरान पहले एक शख्स कुएं में उतरा तो अंदर जाते ही उसका बोलना बंद हो गया। इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी अंदर गया और वह भी बेहोश हो गया। इस तरह एक के बाद एक चारों कुएं में जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए। दो शख्स ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो अन्य को बेहोशी की हालात में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सांचौर रेफर कर दिया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में दो व्यक्ति एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये दोनों बाप-बेटे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।


दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी

नई दिल्ली।  दिल्ली-एनसीआर  में अभी भी प्रदूषण का कहर जारी है। दमघोंटू हवा से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। आज यानि सोमवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। सोमवार  सुबह 10.37 बजे दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 331 दर्ज किया गया। जबकि रोहिणी, बवाना और आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 380, 375 और 373 था। कहा जा रहा है कि एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 'बहुत खराब' रह सकता है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में औसत 321 दर्ज किया गया था। इसी तरह से रविवार को ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा खराब था। सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी और पूवार्नुमान सेवा 'सफर' ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 'गंभीर' होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार शाम चार बजे 321 दर्ज किया जो शनिवार के 283 से अधिक है। दिल्ली में 37 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से अधिकतर ने वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' दर्ज की है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बार फिर पड़ोसी राज्यों से पराली जलाये जाने पर तत्काल रोक लगाने और किसानों को पराली प्रबंधन के लिए मशीनें आवंटित करने में तेजी लाने का एक बार फिर आग्रह किया।


नवाज की तबीयत बिगड़ी,विदेश जाने पर रोक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का कहना है कि विदेश जाकर इलाज करवाने में हो रही देरी के कारण उनका स्वास्थ्य खतरे में आ गया है। शरीफ  का नाम नो फ्लाई लिस्ट में शुमार है जिसकी वजह से वह विदेश यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें इस लिस्ट से अपना नाम हटने का इंतजार है। बता दें कि जिस व्यक्ति के नाम को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाता है वह देश के अंदर या देश के बाहर उड़ान नहीं भर सकता है। 69 साल के (पीएमएल-एन) अध्यक्ष ने शुक्रवार को अपने डॉक्टरों की सलाह और परिवार के अनुरोध को मानते हुए इलाज के लिए ब्रिटेन जाने के लिए तैयार हो गए। वह रविवार सुबह पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से लंदन रवाना होने वाले थे। शरीफ  कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। वर्तमान में शरीफ  की देखभाल लाहौर के नजदीक आवास पर हो रही है। जहां एक आईसीयू स्थापित किया गया है। सरकार शरीफ का नाम नो फ्लाई लिस्ट से इसलिए नहीं हटा पा रही है क्योंकि नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो के अध्यक्ष जावेद इकबाल अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए देश में मौजूद नहीं हैं। पीएमएलएन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टरों ने कहा है कि शरीफ  को फौरन विदेश ले जाने की जरूरत है। उनकी यात्रा में देरी से उनकी सेहत पर खतरा बढ़ रहा है। उन्हें विदेश यात्रा के लिए तैयार करने के लिए स्टेरॉयड का हैवी डोज दिया जा रहा है। मरियम ने बताया कि डॉक्टर पूर्व प्रधानमंत्री का प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए अपनी तरफ  से पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि जब वह यात्रा करें तो उनकी तबीयत न बिगड़े। सरकार की प्रवक्ता फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि शरीफ का नाम नो फ्लाई लिस्ट से हटाने का फैसला एनएबी और डॉक्टरों की सिफारिशों के बाद लिया जाएगा।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...