सोमवार, 11 नवंबर 2019

संसद के द्वारा किया गया,2 मार्गों का शिलान्यास

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी, निघासन। भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने क्षेत्र के अलग अलग दो जगहों पर इंटरलॉकिंग का शिलान्यास किया।तिकुनियां क्षेत्र के गंगा नगर के छोटेगुरूद्वारा में मेन रोड़ से गुरूद्वारा तक लगभग 100 मीटर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण विभाग द्वारा भैरमपुर में भी 290 मीटर मुन्नालाल के घर से रमाशंकर के घर तक की इंटरलॉकिंग का शिलान्यास किया।बरसात के समय में लोगों का निकलना मुश्किल था ।ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने स्वीकृति दे दी थी। जिसका आज सांसद द्वारा शिलान्यास किया गया।जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया।इस कार्यक्रम में नागेन्द्र सिंह सेंगर,हरीश पाण्डेय, रतीराम लोधी,संजय गिरि,मोहित त्रिवेदी, योगेन्द्र चतुर्वेदी,वीरेन्द्रसिंह प्रधान, वीरेंद्र मिश्रा,बबलू गुप्ता,रवि मिश्रा,लक्ष्मी नरायन वर्मा,सुरेश कुमार, अशोक राठौर,छोटे लाल वर्मा, खजान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


किस्तों में जमा करें, बिजली का बिल

लखनऊ। अगर आपका भी बकाया है बिजली का बिल तो घबराएं नहीं अब किस्तों में कर सकते हैं। बिजली विभाग का उधार अदा जानिए यूपी सरकार ने बिजली विभाग के बकायेदारों के लिए क्या नियम बनाए हैं।



विद्युत विभाग ने बड़े बकाएदारों को किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी है। इसके लिए आसान किस्त योजना शुरू हो गई है। इस योजना से उपभोक्ता किस्तों में अपने बकाया बिल का भुगतान कर सकेंगे। यह योजना 30 नवंबर तक चालेगी। घरेलू चार किलोवाट तक के ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को 31 अक्तूबर 2019 तक की बकाया धनराशि के भुगतान को आसान किस्तों में सहूलियत दी जा रही है। ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 मासिक किस्तों और शहरी उपभोक्ताओं को 12 किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए रविवार से पंजीकरण शुरू हो गया है। इसमें 31 दिसंबर 2019 तक के बकाएदार उपभोक्ता अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उपभोक्ताओं को मूल बकाया का पांच प्रतिशत व 1500 रुपये जमा कराकर पंजीकरण कराना होगा।


25 साल बाद कमबैक करेंगे अमोल पालेकर

मुंबई। दिग्गज एक्टर अमोल पालेकर 25 साल बाद स्टेज पर कमबैक करने वाले हैं। वो थ्रिलिंग ड्रामा हिंदी प्ले 'कुसूर' में नजर आएंगे। प्ले कुसूर को संध्या गोखले ने लिखा है। इसे संध्या गोखले ने अमोल पालेकर संग मिलकर डायरेक्ट किया है। प्ले में अमोल रिटायर एसीपी दंडवते के किरदार में नजर आएंगे। प्ले के बारे में बात करते हुए अमोल ने कहा- तेज भागने वाली कहानी हमें ट्विस्ट के जरिए भटकाती है। साथ ही हमारी उम्मीदों के विपरीत होती हैं। हमारी धारणाओं को भी बदल देती है। वहीं डीप सब्जेक्ट पर्दा के गिरने तक हमारे दिलों दिमाग में घूमता रहेगा। उन्होंने आगे कहा, "एक कलाकार के तौर पर इस उम्र में ये भूमिका मेरे लिए एक बड़ी चुनौतीपूर्ण है। क्योंकि किरदार के लिए जबरदस्त भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा की जरूरत है।"


कब होगा शो का प्रीमियर?


बता दें कि अमोल 24 नवंबर को 74 के साल हो जाएंगे। इसी दिन टाटा थियेटर, एनसीपीए, मुंबई में इस शो का प्रीमियर किया जाएगा। अमोल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1971 में मराठी फिल्म से की थी। इसके बाद वह बॉलिवुड में आए और साल 1974 में बासु चटर्जी की फिल्म 'रजनीगंधा' से दर्शकों के दिलों पर छा गए। अमोल पालेकर ने बतौर निर्देशक कई फिल्में बनाईं, जिनमें कच्ची धूप, नकाब और पहेली जैसी फिल्में शामिल हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि अमोल पालेकर ने दो शादी की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम चित्रा और दूसरी पत्नी का नाम संध्या गोखले है। पालेकर की दो बेटियां हैं।


'संगी जनम-जनम के' फिल्म का मुहूर्त

राजनंदगांव। माँ भानेश्वरी फिल्म के बैनर तले बनने जा रही निर्माता भोलाशंकर महोबिया की फिल्म "संगी जनम जनम के" का राजनांदगांव के आशीर्वाद पैलेस में मुहूर्त सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि मोहन सुंदरानी, विशिष्ट अतिथि छालीवुड स्टारडम के सम्पादक अरुण बंछोर, हमर छालीवूड के सम्पादक श्रीमती केशर सोनकर एवं अभिनेत्री उपासना वैष्णव थी। कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री उर्वशी साहू ने किया। निर्देशक मिर्जा मकसूद बेग, फिल्म के नायक देवेंद्र साहू एवं नायिका तनु प्रधान ,ताम्रकार, रज्जू चंद्रवंशी, मनोज वर्मा, अमित साहू भी उपस्थित थे। छालीवुड में पहली बार ऐसा हुआ कि फिल्म का मुहूर्त केक काटकर किया गया। इस अवसर को फिल्म का जन्मदिन मानकर उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि छालीवुड के भीष्पितामह मोहन सुंदरानी ने कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म बनाना आसान नहीं है फिर भी निर्माता फिल्म बनाने आगे आ रहे हैं यह छालीवुड के लिए सौभाग्य की बात है। कलाकार मन लगाकर काम करें क्योकि यह अवसर बार बार नहीं मिलता। साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग राजनांदगांव के इसी आशीर्वाद पैलेस में करने का भी ऐलान किया। फिल्म में उपासना उर्वशी की जोड़ी कॉमेडी करती नजर आएगी। उन्हें चम्पा और चमेली का रोल दिया गया है। पत्रकार केशर सोनकर अभिनेत्री तनु प्रधान की माँ की भूमिका में दिखेंगी। अभिनेता देवेंद्र साहू इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं क्योकि उनके हाथ तीन और है। निर्माता भोलाशंकर महोबिया की यह पहली फिल्म है।


अजय देवगन की 100वीं फिल्म 'तानाजी'

मुंबई। अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' उनके करियर की 100वीं फिल्म है। अजय देवगन ने साल 1991 में 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अजय देवगन की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने उन्हें बधाई दी है। शाहरुख, अजय देवगन को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं और उन्होंने अजय देवगन के लिए बढ़िया सा संदेश भी लिखा है। शाहरुख खान ने अजय देवगन के 100वीं मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''दोस्त अजय देवगन के आगे और 100 फिल्मों को लेकर आशान्वित हूं। एक ही साथ दो मोटरसाइकिल पर सवारी कर आप काफी लंबी दूरी तय कर चुके हैं। आगे बढ़ते रहें और तानाजी फिल्म के लिए शुभकामनाएं।''


फिल्म में अजय देवगन तानाजी के किरदार में होंगे। बता दें कि तानाजी मलुसारे छत्रपति शिवाजी के जनरल थे जो कि मराठाओं के लिए मुगलों से लड़ते हुए सिंहगढ़ के युद्ध में मारे गए थे। तानाजी कोंढाणा के किले को जीतने के दौरान मारे गए थे। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। फिल्म को अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार तीनों मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म अगले साल की शुरुआत में 10 जनवरी को रिलीज़ होगी। फिल्म 3D में भी रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान भी दिखेंगे। दोनों की साथ में ये चौथी फिल्म है। इससे पहले कच्चे धागे, एलओसी और ओमकारा जैसी फिल्मों में दोनों अभिनेता साथ में दिखाई दे चुके हैं। हालांकि लंबे समय से दोनों की साथ में कोई फिल्म नहीं आई है।


सोना-चांदी के मूल्य में भारी गिरावट दर्ज

नई दिल्ली। सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। बीते दो साल में पहली बार ऐसा समय आया है, जब सोना-चांदी की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है। विदेश में इन धातुओं की कमी में भारी गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते पिछले सप्ताह सोने की कीमत 700 रुपए लुढ़ककर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई थी। वहीं, चांदी की कीमत 2,450 रुपए टूट कर 45,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। हालांकि बाजार में वैवाहिक मांग होने के बावजूद वैश्विक गिरावट इनकी कीमतों पर हावी है।


बतादें कि पिछले सप्ताह सोना हाजिर 54.85 डॉलर यानी 3.62 प्रतिशत टूटकर 1,459.05 डॉलर प्रति औंसतन पर ही थी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 51.60 डॉलर यानी 3.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,459.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध में सुलह की उम्मीद से सोने पर दबाव बना हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी हाजिर भी 1.30 डॉलर यानी 7.20 प्रतिशत घटकर 16.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।


बीते सप्ताह में सोना स्टैंडर्ड 700 रुपए यानी 1.75 फीसदी टूटकर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी कीमत में इतनी ही कमी के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। 8 ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए टूटकर सप्ताहांत पर 30,200 रुपए आ गई। वहीं, चांदी हाजिर 2,450 रुपए यानी 5.11 प्रतिशत लुढ़ककर 45,450 रुपए प्रति किग्रा रह गया। चांदी वायदा 2,520 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 43,872 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 10-10 रुपए टूटकर क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गए।


14 गायों की मौत पर प्रशासन मौन क्यों

दुर्ग। सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में 14 गायों की मौत से हड़कंप मच गया है। लेकिन अभी तक सरकारी महकमा गहरी नींद में सोया हुआ है। ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि अगर सरकार नरवा गरुआ घुरवा और बाड़ी को ड्रीम प्रोजेक्ट मानती है और गरवा प्रोजेक्ट पर पायलट प्रोजेक्ट की तरह काम करना चाहती है तो ऐसे में सीएम के जिले में ही 14 गायों की मौत के बाद भी अधिकारी क्यों गहरी नींद में है ।
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रिसाली क्षेत्र के दशहरा मैदान का है जहां खुले में पड़े भोजन को खाने से अचानक गायों की तबीयत खराब होने लगी और रविवार को 5 और सोमवार को सुबह 9 गायों की मौत हो गई अभी तक आंकड़ा 14 पहुंच चुका है.जानकारों का कहना है कि आंकड़ा आगे भी बढ़ सकता है ।वहीं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी अभी तक इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं । आपको बता दें कि नगर निगम भिलाई ने बकायदा निर्देश भी जारी किया है कि अगर कहीं सार्वजनिक जगहों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 लोगों से अधिक के लिए खाना बनता है उसके लिए बकायदा नगर निगम भिलाई से अनुमति की जरूरत होती है ऐसे में सवाल खड़े होता है कि आखिर आयोजन कर्ताओं ने अनुमति ली थी या नहीं ।
बहरहाल जो भी हो लेकिन अब गायों की मौत के बाद गायों के शव को नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी डिस्पोज करने में जुट गए हैं और इस पर किसी भी कार्रवाई से अभी तक बच रहे हैं ।दरअसल हुआ ये की भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में पडऩे वाले रिसाली दशहरा मैदान में आदर्श सांस्कृतिक मंच द्वारा खाटू श्याम महाराज की भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें भंडारे के कार्यक्रम के बाद बचा खाना खुले में फेंक दिया गया था। जिसे खाने से रविवार को 5 और सोमवार को 9 गायों की मौत हुई। आज सुबह तक कुल 14 गायों की मौत हो चुकी है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...