रविवार, 10 नवंबर 2019

दूल्हे ने पी शराब, बारात वापस लौटयी

आदर्श श्रीवास्तव


दुल्हे ने पी शराब तो दुल्हन ने लौटाई बरात 


लखीमपुर खीरी। मैलानी में पीलीभीत से एक बारात आई, बारातियों के साथ-साथ दूल्हे राजा भी नशे में धुत थे। हुड़दंग मचाने पर जनजातियों ने समझाने की कोशिश की। परंतु वह अभद्रता करने लगा। जब लड़की को पता चला तो दुल्हन बनी लड़की ने शराबी दूल्हे के साथ शादी करने से इनकार कर दिया।


लड़की के इनकार करते ही दूल्हे एवं बारातियों में भूचाल आ गया। मामला पहुंचा पुलिस दरबार आखिरकार समझौते के बाद दूल्हे राजा को मायूस होकर बारात लौटानी ही पड़ी।


शिवसेना-एनसीपी को कांग्रेस देगी समर्थन

मुंबई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटे जीतने वाली पार्टी बीजेपी को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया है। लेकिन बिना शिवसेना के 105 विधायकों के साथ खड़ी बीजेपी के लिए बहुमत के लिए जरूरी 145 का आंकड़ा जुटा पाना मुश्किल हैं। ऐसे में शिवसेना और एनसीपी द्वारा सरकार के गठन की बात भी सामने आई है। कांग्रेस शिवसेना औऱ एनसीपी को बाहर से समर्थन देगी यह खबर भी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
लेकिन रविवार को कांग्रेस पार्टी के नेता मिलिंद देवड़ा ने भी राज्य में एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही। हालांकि मिलिंद देवड़ा ने यह नहीं बताया कि कांग्रेस-एनसीपी के कुल विधायक मिलकर भी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पा रहे है फिर सरकार कैसे बनाएंगे? मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा। 'महाराष्ट्र के राज्यपाल को एनसीपी और कांग्रेस को सरकार बनाने का न्योता देना चाहिए। क्योंकि बीजेपी-शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाने से मना कर दिया है। तो ऐसे में एनसीपी और कांग्रेस राज्य में दूसरे सबसे बड़े गठबंधन हैंं।
बता दें कि महाराष्ट्र में राजभवन से बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता तो भेजा जा चुका है लेकिन बीजेपी अभी तक संख्या को लिए आश्वस्त नहीं है। ऐसे में बहुमत साबित करने से पहले पार्टी अभी तक यह निर्णय नहीं ले पाई है कि राजभवन के न्योते पर क्या जवाब भेजा जाए। वहीं दूसरी तरफ ऐसा बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार में साझा सरकार बनाने को लेकर बात लगभग बन गई है और शिवसेना और एनसीपी की साझा सरकार को कांग्रेस का बाहर से समर्थन होगा। खबर यह भी है कि अंतिम निर्णय एक दो दिन में होने की संभावना हैै।
महाराष्ट्र मे शिवसेना को समर्थन देकर एनसीपी और कांग्रेस प्रदेश में नई सरकार बनाने के फार्मूले पर बात बन गई है।
ऐसी भी खबर है कि शरद पवार और सोनिया गांधी सोमवार तक इस नये गठबंधन पर मुहर लगा सकते है। आज जयपुर मे ठहरे महाराष्ट्र के कांग्रेस के विधायकों की शिवसेना की अगुआई में सरकार बनाने की राय लेकर पार्टी सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेगी और कांग्रेस आला कमान इस पर आखिरी फैसला लेगा।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को एनसीपी की बैठक मे शरद पवार शिवसेना को समर्थन देने के पार्टी के फैसले पर नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेंगे। गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता भेजा है बीजेपी को राजभवन को सोमवार शाम तक सरकार बनाने को लेकर जवाब देना है। बीजेपी के ऐसा ना कर पाने की हालत मेँ शिवसेना की अगुवाई मे एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने का दावा ठोंकने की तैयारी पूरी कर चुकी है। 
वर्तमान में शिवसेना के 56 विधायक हैं और उसके पाल 7 निर्दलीय का समर्थन है। ऐसे में शिवसेना के पास कुल विधायक 63 विधायकों का समर्थन है। वहीं एनसीपी के 54 विधायक हैं और उसके पास कांग्रेस के 44 विधायकों का साथ है। ऐसे में कुल विधायकों का संख्या बल 63+54+44=162 हो जाता हैै। खबर यह भी है कि एक से दो दिन में शरद पवार सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे और 12 नवम्बर को पार्टी के विधायकों को संबोधित कर महाराष्ट्र में नई सरकार का ऐलान करने की तैयारी में है।


टीचरों की कमी से नहीं हो रही पढ़ाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विद्यावती मुकंदलाल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि टीचरों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। हालां‎कि उन्होंने इस संबंध में सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। इसके संबंध में छात्राओं का कहना है ‎कि बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान (प्रायोगिक), ईवीएस, इंडियन कल्चरल, अंग्रेजी और हिंदी विषय के टीचर न होने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इससे 460 छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। वहीं, सिटी मैजिस्ट्रेट ने इस समस्या पर जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य इंद्राणी ने कहा कि टीचरों की कमी है, लेकिन इसका कारण मैनेजमेंट या वह नहीं हैं। शिक्षकों की नियुक्ति उच्च शिक्षा आयोग से होती है। वहीं आयोग को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है।


आपत्तिजनक पोस्ट,पटाखे फोड़ने वाले 7 अरेस्ट

लखनऊ । अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद कई जगहों पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, मेरठ में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं नौचंदी और ब्रह्मपुरी में पुलिस ने आतिशबाजी करने पर छह युवकों को गिरफ्तार किया है।
मेरठ पुलिस ने आपत्तिनजक पोस्ट डालने के आरोप में लक्ष्मण शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से मथुरा में थाना नौहझील के ग्राम भगवान गढ़ी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ नौचंदी थाने की पुलिस ने अदालत का फैसला आने के बाद धारा 144 का उल्लंघन करते हुए आतिशबाजी करने के आरोप में तीन युवकों अपूर्व, सुरेंद्र और प्रवीण को गिरफ्तार किया है। मेरठ में ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय को सील करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा को नजरबंद कर दिया है। मेरठ के मेहताब, मछेरान, सोतीगंज में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर मुस्लिम समाज ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। मेरठ के मवाना कस्बे के थाने के पीछे बाजार में फैसला आने के बाद एक स्थान पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की तरफ से आतिशबाजी करने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने लोगों को फटकारा और भीड़ को दौड़ाकर भगा दिया। 
वहीं राजधानी लखनऊ के चैपटियां इलाके में कुछ लोगों ने फैसला आने के बाद पटाखे फोड़े। जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को लाठियां फटकार कर भगा दिया और लोगों को ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर सभी जिलों में पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए। खुद एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी सड़कों पर उतरें। आईटी सेल ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखी। अफवाहों के चलते देर रात से सुबह दस बजे तक दुकानों पर रोजमर्रा का सामान खरीदने वालों की लाइन लगी रही।


भारत-बांग्लादेश की सीरीज पर पैनी नजर

नागपुर। भारतीय क्रिकेट टीम की परीक्षा बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहां खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच के परिणाम से होगी। वैसे भी देखा जाए तो भारतीय टीम की नजरें इस साल घरेलू सरजमीं पर सबसे छोटे प्रारूप की पहली श्रृंखला जीतने पर होगी। कप्तान विराट कोहली सहित कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम श्रृंखला अपने नाम करने के साथ अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना चाहेगी। श्रृंखला के पहले दो मैचों में हालांकि इस मामले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की टीम में सफल वापसी के अलावा ज्यादा फायदा नहीं हुआ। चहल ने एक बार फिर साबित किया कि वह बीच के ओवरों में उनके पास विकेट निकालने की क्षमता है। राजकोट में खेले गये दूसरे टी20 में चहल की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को छह विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। फिर रही सही कसर कप्तान रोहित शर्मा में 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पूरी कर दी। चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह टीम में चुने गये वाशिंगटन सुंदर काफी किफायती रहे लेकिन विकेट चटकाने के मामले में चहल से पीछे छूट गये। 
तेज गेंदबाज खलील अहमद ने दोनों मैचों में रन लुटाये जिससे इस मैच शारदुल ठाकुर को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है जो दीपक चाहर के साथ नई गेंद साझा कर सकते हैं। रोहित ने पहले दोनों टी20 मैचों की टीम में कोई बदलाव नहीं किया जिससे मनीष पांडे, संजू सैमसन और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी ड्रेंसिंग रूम में ही बैठे रहे। नागपुर में अगर उन्हें मौका नहीं मिला तो उन्हें खुद को साबित करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला का इंतजार करना होगा। टीम में जब सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी तब भी भारत को टीम संयोजन बनाने के लिए काफी मसक्कत करनी होगी खासकर बल्लेबाजी विभाग में जहां टीम के पास आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तरह बड़े शाट खेलने वाली खिलाड़ियों की कमी है। श्रेयस अय्यर ने कम समय में खुद को साबित किया है जबकि लोकेश राहुल अभी तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे है। नये हरफनमौला शिवम दुबे को भी अपनी प्रतिभा से न्याय करना होगा। 
भारतीय टीम में नये खिलाड़ियों के साथ अनुभवी शिखर धवन और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत भी टीम में जगह बनाये रखने के लिए संघर्ष कर रहे है। धवन बल्ले से जबकि पंत बल्ले के साथ विकेट के पीछे भी अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे है। रविवार को दोनों खिलाड़ियों के पास आलोचकों को चुप करने का एक मौका होगा। भारतीय टीम जीत की दावेदार होगी लेकिन तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश एक बार फिर दिल्ली की तरह चौका सकती है। राजकोट में दूसरे टी20 में भी टीम को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके और टीम 20 ओवर में सिर्फ 153 रन बना सकी। बांग्लादेश के लिए 20 साल के लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्होंने किफायती रहते हुए चार विकेट चटकाए। बांग्लादेश को हालांकि तेज गेंदबाजी में सुधार करना होगा खासकर टीम के मुख्य गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे है। 



भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, कृनाल पंड्या, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और शारदुल ठाकुर। 



बांग्लादेश: महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), ताईजुल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन सेकत, अमीनुल इस्लाम बिप्लब, अराफात सनी, अबू हिदेर, अल अमीन हुसैन, मुस्तफिजूर रहमान और शफीउल इस्लाम। समय: मैच शाम सात बजे शुरू होगा।


घागरा ने बढ़ाई ग्रामीणों के माथे की सीकन

तहसील धौरहरा ब्लाक रमियाबेहड़ के गांव रामनगर बगहा में लखीमपुर खीरी। ब्लाक रमियाबेहड़ के गांव रामनगर बगहा में घाघरा नदी का कहर चर्चा का विषय बना है। नदी ने ग्रामीणों की जमीन तो अपने अंदर समेट ली है। अब ग्रामीणों के घर कटने की कगार पर है। जिसके कारण ग्रामीण बहुत परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक इसके समाधान के लिए कोई उचित कदम नही उठाया गया है।


शान् से निकाला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

शान ओ शौकत से निकाला गया ईदमिलादुन्नबी का जुलूस


पीलीभीत। शेरपुर कलां मे जामा मस्जिद के मैदान से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शानों शौकत से साथ निकला साथ ही जिले भर में जुलूस शान ओ शौकत से निकाले गए। जुलूस में शामिल लोग इस्लामी झंडे को हाथ में लेकर नबी के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान बच्चों और युवकों का जोश देखते ही बन रहा था। इस्लामी कलेंडर में ईद मिलादुन्नबी का बड़ा महत्व है। हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम के दुनिया में आगमन की खुशी में पिछले 11 दिन से जलसे हो रहे थे। शनिबार को ईदमिलादुन्नबी पर पूरे शेरपुर कलां में शान ओ शौकत से जुलूस निकाला गया।जहां नगर में जामा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ, मैन रोड नबदिया कुरैशियान होता हुआ जुलूस जामा मस्जिद पर समाप्त हुआ।मस्जिदों के सभी इमामो ने नबी ए पाक की जिन्दगी पर रौशनी डाली।जुलूस के रूटों पर जगह जगह लंगर एंव जुलूस का फूल मालाओ से स्वागत किया ग़या। जुलूस के बाद मस्जिद के मैदान मे बड़ी तादात मे लंगर बांटा गया।टी टी एस ग्रुप की देख रेख मे जुलूस निकाला गया।जुलूस में सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद रही।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...