शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

भगवे में रंगने का प्रयास कर रही भाजपा

चेन्नई ! सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता नहीं दिया है, लेकिन उन्हें भगवा रंग में रंगने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं! उन्होंने मीडिया और कुछ लोगों पर ऐसे प्रयास करने का आरोप लगाया! भाजपा ने बयान दिया है कि पार्टी ने कभी ऐसा कोई दावा नहीं किया कि अभिनेता पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं! उधर, द्रमुक ने बयान दिया कि अभिनेता अपने बयान से किसके भगवा रंग से रंगे होने के संकेत दे रहे हैं?


दिग्गज अभिनेता ने हालिया तिरुवल्लुवर विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें और प्रसिद्ध संत-कवि तिरुवल्लुवर दोनों को 'भगवा' रंग में रंगने का प्रयास किया जा रहा है! वरिष्ठ भाजपा नेता पोन राधाकृष्णन से हाल ही में हुई मुलाकात और उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर पूर्व में दिये गये बयान के बारे में सवाल पूछा गया, तो रजनीकांत ने कहा कि ऐसा कोई न्योता उन्हें नहीं मिला है!


उन्होंने कहा कि (भाजपा की ओर से पार्टी में शामिल होने के लिए) कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, बिल्कुल नहीं! एक ठहाका लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा के रंग में रंगने के प्रयास किये जा रहे हैं! तिरुवल्लुवर की तरह ही मुझे भी भगवा रंग में रंगने का प्रयास किया जा रहा है! न तो तिरुवल्लुवर और न ही मैं इसमें फसूंगा! संवाददाताओं द्वारा दोबारा पूछने पर रजनीकांत ने कहा कि कुछ लोग, कुछ मीडिया... वे मुझे भाजपा समर्थक के रूप में भगवा रंगने की कोशिश कर रहे हैं! यह पूछे जाने पर कि मीडिया या भाजपा, किसने उन्हें भगवा रंग में रंगने की कोशिश की? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति!


गौरतलब है कि एक नवंबर को भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर तिरुवल्लुवर की रचना 'थिरुक्कुरल' का एक दोहा लिखा था, जिसमें भगवान की पूजा नहीं करने पर शिक्षा के उपयोग पर सवाल उठाया गया था! दोहे को टैग करते हुए भगवा पार्टी ने कथित रूप से लोगों की आस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए द्रविड़ षड़गम, द्रमुक और वामपंथी दलों पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि उनकी शिक्षा का क्या उपयोग है?


पार्टी ने अपने माथे पर पवित्र भभूत लगाये भगवा वस्त्र में तिरुवल्लुवर की तस्वीर पोस्ट की थी! इस मुद्दे के साथ भाजपा, द्रमुक और अन्य विपक्षी दलों के बीच तनातनी चल रही थी. इस प्रकरण के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा कि मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया, जो मूर्खतापूर्ण है. तिरुवल्लुवर धर्म और जाति की सीमाओं से परे एक संत थे! रजनीकांत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि किसी से मिलना उसका लोकतांत्रिक अधिकार है!


खुशी के साथ चुनौती के भी अवसर:निशंक

विक्रम सिंह यादव
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू का आठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया। समारोह में केन्द्रीय मंत्री, मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को बधाई देते हुए कहाँ की ख़ुशी के साथ चुनौती के अवसर हैं। इसे स्वीकारते हुए आगे बढ़ते रहे। निशंक ने कहाँ की भारत ज्ञान, विज्ञानं और अनुसन्धान वाला देश हैं। पूरी दुनिया की नज़र टिकी हुई हैं। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी हैं कि ज्ञान-विज्ञान के शिखर को चूमने के लिए आगे बढ़ते रहें। वही संस्थान के निदेशक और संचालक मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने मेधावियों को उपाधि, पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इलेक्ट्राॅनिक अभियांत्रिकी के छात्र विभोर बंसल ने सर्वाधिक दस स्वर्ण पदक, एक रजत और तीन पुरस्कार पाकर अपनी मेधा का परचम लहराया। वहीं रसायनिक अभियांत्रिकी की छात्रा एलेश्वरपु श्रावणि को छह स्वर्ण पदक और दो पुरस्कार मिला।
इसके अतिरिक्त संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग की आयुषी जैन व यांत्रिक अभियांत्रिक विभाग के मलय सागर को चार स्वर्ण और एक पुरस्कार, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अक्षांश चंद्रवंशी को चार स्वर्ण और दो पुरस्कार, जानपद अभियांत्रिकी विभाग के जितेंद्र को दो स्वर्ण और दो पुरस्कार, खनन अभियांत्रिकी विभाग के धनुषमन्थ येनुगु को तीन स्वर्ण, फार्मास्यूटिकल अभियांत्रिकी विभाग के देवराज गुर्जर को दो स्वर्ण और एक पुरस्कार मिला। जबकि सिविल विभाग के सक्षम जैन और यांत्रिक अभियांत्रिक विभाग के सागर श्रीवास्तव और गुलशन वर्मा को दो-दो स्वर्ण पदक मिले।समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1282 मेधावी छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। इसमें754 बीटेक, 197 आईडीडी/आईएमडी, 252 एमटेक/एमफार्मा और 79 शोध छात्र शामिल रहे। दीक्षांत समारोह में विविध पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 54 स्नातकों को विभिन्न श्रेणियों में 81 पदक 17 पुरस्कार प्रदान किये गए। संस्थान में प्रेसीडेंटस स्वर्ण पदक देने की परंपरा वर्ष 2018 में आरंभ की गई थी। इस वर्ष बीटेक, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की छात्रा श्रुति राजलक्ष्मी यह पदक को पाने वाली संस्थान की पहली छात्रा बनीं। साथ ही धातुकीय अभियांत्रिकी विभाग के साई पवन एस.एन. को सभी बीटेक स्नातकों के बीच उत्कृष्ट आॅल राउंड प्रदर्शन और उत्कृष्ट संगठनात्मक क्षमताओं एवं नेतृत्व गुणों के लिए निदेशक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण का संचालन संस्थान के कुलसचिव डाॅ. एसपी माथुर और अनुंसधान एवं विकास के अधिष्ठाता प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने किया। इससे पहले समारोह का शुभांरभ मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और कुलगीत के साथ हुआ। दीक्षांत समारोह के आरंभ की घोषणा संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने की और संस्थान की उपलब्धि की आख्या पढ़ी। दीक्षांत के मुख्य अतिथि मानव संसाधन एवं विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक कहा कि टेक्नोलाॅजी में आगे बढ़ने के लिए इनोवेशन बहुत जरूरी है। 21वीं सदी में तकनीकी के साथ-साथ इनोवेशन को लेकर चलने से ही देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।


पटना हाईकोर्ट ने डीएलएड की सुनवाई को टाला

पटना! पटना हाई कोर्ट ने डीएलएड डिग्रीधारकों के मामले पर सुनवाई को 15 नंबर तक टाल दिया है! वहीं कोर्ट ने विभाग को शिक्षक नियोजन की तिथि को भी 15 नवंबर तक बढ़ाने का निर्देश दिया है! आपको बता दें कि शुक्रवार को जस्टिस एके श्रीवास्तव ने डीएलएड मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला लिया है!


आपको बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है! लेकिन राज्य के करीब 2.5 लाख डीएलएड डिग्रीधारक नियोजन प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेंगे! दरअसल राज्य सरकार ने NIOS से प्रप्त डीएलएड की डिग्री को अमान्य करार दिया है! उसके बाद से यह मामला पटना कोर्ट में विचारधीन है!
पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे को उठाया था! तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि नीतीश सरकार को बिहार के 2.5 लाख #NIOSDELED अभ्यर्थियों की मान्यता रद्द करने के फैसले पर हठधर्मिता त्याग कर पुनर्विचार करना चाहिए! गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय जनता दल का पूरा समर्थन है! आपके संघर्ष की जीत होगी!


बिहार में कमजोर पड़ रहा है अभियान

पटना । बिहार में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस (Congress) का पूर्व घोषित आंदोलन (Movement) कमजोर तैयारी की भेंट चढ़ रहा है। पांच नवंबर से आरंभ हुआ यह आंदोलन 15 नवंबर तक चलेगा। आंदोलन की मॉनिटरिंग (Monitoring) के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को पर्यवेक्षक बनाया है। दो दिनों तक प्रदेश में कैंप करने के पश्चात वह गुरुवार को वाराणसी वापस लौट गए। वह दोबारा नौ नवंबर को पटना आएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार हर प्रखंड में पर्चा भी पहले दिन नहीं बांटा जा सका।


केंद्र की नाकामियां दिखाते पर्चे का वितरण नहीं
एआइसीसी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर दो पृष्ठों का पर्चा प्रकाशित किया है, जिसका शीर्षक 'भयंकर बेरोजगारी, बेहाल अर्थव्यवस्था, कृषि संकट एवं आरसेप: एक कड़वा सत्य' रखा है। इसमें बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, कृषि संकट एवं आरसेप पर विस्तार से चर्चा की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छह एवं सात नवंबर को प्रखंड स्तर पर इसका वितरण किया जाना था। मगर, पहले दिन अधिकांश प्रखंडों में इनका वितरण नहीं हो सका। गुरुवार को पटना सहित कुछ जिलों में पर्चे बांटे गए। मगर, बड़े पैमाने पर इसका वितरण किसी भी जिले में देखने को नहीं मिला।
अभियान शुरू होने के बाद नियुक्‍त किए गए जिला पर्यवेक्षक
सूत्रों ने बताया कि जिला स्तर पर भी पर्यवेक्षक नियुक्त होने थे, मगर जिला पर्यवेक्षकों की सूची बुधवार को जारी की गई। जबकि, अभियान एक दिन पूर्व मंगलवार को ही आरंभ हुआ। जिला पर्यवेक्षकों को अपनी रिपोर्ट 18 नवंबर तक प्रदेश कार्यालय भेज देने की हिदायत दी गई है। एक जिला पर्यवेक्षक ने गुरुवार की शाम में बताया कि व अभी पटना में हैं, शुक्रवार को वे उस जिले में जा रहे हैं, जहां के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। हालांकि, आरा, मुजफ्फरपुर जैसे कुछ जिलों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों ने गुरुवार को अपने जिम्मे के जिलों में बैठक की।
अब पूरा फोकस अभी 11 नवंबर की रैली की तैयारी पर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद माधव ने कहा कि हमारा पूरा फोकस अभी 11 नवंबर की रैली की तैयारी पर है। रैली की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार, 11 नवंबर को सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक रैली निकाली जाएगी। आनंद माधव ने बताया कि रैली जिस मार्ग से गुजरेगी उसपर जगह-जगह, प्‍याऊ और मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न जिलों से भी कांग्रेस कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेने आएंगे।
दस दिवसीय आंदोलन के लिए प्रति दिन का जो कार्यक्रम निर्धारित है, उसके तहत आठ एवं 10 नवंबर को नुक्कड़ सभाएं आयोजित होंगी। 12 एवं 13 नवंबर को किसानों की समस्याओं पर जनसुनवाई होगी। 14 नवंबर को 'पंडित जवाहर लाल नेहरू के सपने का भारत' विषय पर सेमिनार होना है। अंतिम दिन हर जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।


आंध्र प्रदेश सड़क हादसे में 10 की मौत

चित्तूर! आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है! जानकारी के मुताबिक चित्तूर जिले में बंगारुपालेम मंडल में वाहन डिवाइडर से टकरा गई! जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई! घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया! हालांकि, इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है।


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का 820 करोड का खर्च

लोकसभा चुनाव 2019 में खर्च कर डाले 820 करोड़ रुपये
नई दिल्ली! कांग्रेस पिछले दो-तीन साल से कह रही है कि उसके पास फंड्स की कमी है! उसने सत्‍ताधारी भाजपा से लोहा लेने के लिए कई बार चंदा जुटाने की पहल भी की! हालांकि जो डेटा पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपा है, वह बताता है कि कांग्रेस ने प्रचार पर कई सौ करोड़ रुपये खर्च किए! आम चुनाव 2019 और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 820 करोड़ रुपये से ज्‍यादा खर्च किए!


पार्टी ने 2014 के मुकाबले इस बार अच्‍छी-खासी रकम खर्च की! 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस ने 516 करोड़ रुपये खर्च थे! बीजेपी ने 2014 के चुनाव प्रचार में 714 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया था! 2019 चुनाव के लिए अभी तक बीजेपी ने खर्च का ब्‍यौरा नहीं दिया है!


फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

मुंबई! महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 8 नवंबर को बड़ा दिन था! देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा साथ ही शिवसेना के साथ चल रही पूरी अनबन को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने रखा! देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि उन्होंने कई बार शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को फोन किया लेकिन ठाकरे ने बात नहीं की! फडणवीस का कहना है कि शिवसेना जिस तरह से पीएम मोदी को टारगेट कर रही है उससे दुख हो रहा है!


फडणवीस के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें


सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपा
महाराष्ट्र चुनाव में हमारे गठबंधन को जनता का साफ बहुमत मिला है, जो काम हमने महाराष्ट्र में किया उसकी वजह से लोगों ने हमें चुनाव में वोट दिया:देवेंद्र फडणवीस
ढाई-ढाई साल के सीएम की कोई बात नहीं हुई थी: देवेंद्र फडणवीस
मैंने उद्धव को कई बार फोन मिलाया लेकिन उन्होंने बात नहीं की: देवेंद्र फडणवीस
नतीजे आने के बाद उद्धव ठाकरे को शुक्रिया कहा था, उन्होंने कहा की सरकार बनाने के हमारे सारे रास्ते खुले है: देवेंद्र फडणवीस
हमारी तरफ से बातचीत बंद नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी से बातचीत ना करते हुए शिवसेना का कांग्रेस-एनसीपी से बात करने का प्लान ठीक नहीं है: देवेंद्र फडणवीस
शिवसेना की और से जो लगातार जिस तरह के बयान आ रहे हैं, उससे केवल दूरी बढ़ेगी और कुछ नहीं हम भी जवाब दे सकते है लेकिन हम उन्हें जवाब नहीं देंगे: देवेंद्र फडणवीस
शिवसेना की और से लगातार जिस तरह से पीएम मोदी की टारगेट किया गया उससे हमें दुख हुआ: देवेंद्र फडणवीस


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...