मसूरी गाजियाबाद में वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता रैलीl
गाजियाबाद,मसूरी! पर्यावरण बचानेऔर वायु प्रदूषण रोकने के लिए सलामत एजुकेशन एकेडमी छात्रों के द्वारा एक बहुत बड़ी रैली निकाली गईl जिसमें सैकड़ों की तादाद में बच्चों के साथ साथ अध्यापक अध्यापिकाओ और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। यह रैली गांव के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए बस स्टैंड पर जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चे बच्चियां अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे जिन पर पर्यावरण बचाने के रास्ते लिखे हुए थे।
पूरी रैली के दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर बच्चों की रैली गुजरते समय रैली में शामिल बच्चों के ऊपर फूलों की वर्षा भी किए जाने के समाचार है।। रैली समापन के अवसर पर प्रधान पति शकील अहमद ने क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद अदा करते हुए कहां की आप लोगों ने पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत बच्चों द्वारा निकाली गई रैली का जिस प्रकार उत्साहवर्धन और स्वागत किया है उसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं धन्यवाद देता हूं। और उम्मीद करता हूं कि आप बच्चों के इस प्रयास उत्साह को बढ़ाने के लिए अपने अपने स्तर पर पर्यावरण बचाने के लिए जद्दोजहद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका दायित्व है हम सबको इसमें सहभागिता निभाने के साथ-साथ इस प्रकार के सभी प्रयासों की सराहना करनी चाहिए।
उसे बढ़ावा देने के लिए अपने से जितना भी बन सके उतना सहयोग अवश्य करना चाहिए। क्योंकि अगर हमने इस दिशा में जरा भी लापरवाही बढ़ती तो इसके गंभीर नतीजे हमें भुगतने होंगे। इस अवसर पर मसूरी के ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ स्थानीय जनता भी मौजूद थी। पर्यावरण बचाओ के लिए निकाली गई रैली जनता में चर्चा का विषय है।