नई दिल्ली! अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के बैनर तले एक ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय के नाम सोफा जिसमें 7 नवंबर 1966 को दिल्ली में गोवध बंदी की मांग को लेकर गौ भक्तों एवं साधु-संतों पर अत्याचार हुआ था! उसी सबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा! जंतर मंतर जंतर मंतर दिल्ली पर अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी योग द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया! जिसके मुख्य अतिथि कलीम भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ मनीषा बापना, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग मेहताब खान, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रशासनिक आबिद हुसैन, मेरठ मंडल अध्यक्ष आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे!
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019
अयोध्या मामले पर प्रशासन की सतर्कता
गाजियाबाद,लोनी! खन्ना नगर स्थित फार्म हाउस में अयोध्या फैसले के मद्देनजर जनपद के एडीएम सिटी जिलाधिकारी एसएसपी द्वारा सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सर्किल के तीनों थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे! एडीएम सिटी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए! अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं! उन्होंने बताया कि जिले में वरिष्ठ अधिकारियों की मास्टर ड्यूटी लगाई गई है! जिले को 10 जोन में बांटा गया है! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपने अपने क्षेत्रों में सभी संभ्रांत व्यक्ति नजर बनाए रखें एवं सोशल मीडिया पर खबरों पर अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी! अयोध्या मसले पर कभी भी फैसला सुनाया जा सकता है! संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है! कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है!
रिपोर्टर-प्रमोद गर्ग
राजनीतिक एवं धार्मिक लोगों से की चर्चा
बस्ती। पुलिस लाइन बस्ती के प्रेक्षागृह में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार, जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा श्री रामजन्म भूमि/बाबरी मस्जिद प्रकरण पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सम्भावित निर्णय के दृष्टिगत प्रशासन और पुलिस की संयुक्त मीटिंग की गई। जिसमें फोर्स का व्यवस्थापन न्यूसेंस क्रिएट करने वाले व्यक्तियों की पहचान राजनीतिक व धार्मिक लोगों के संबंध में चर्चा की गई !
एसपी हेमराज मीना और डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद को 4 जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है तथा चार कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। सुपर जोन के हेड अपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी होंगे। ज़ोनल के हेड क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी होंगे। सेक्टर हेड तहसीलदार,नायब तहसीलदार होंगे। अगर कोई विशेष समस्या आती है तो रुट डायवर्सन प्लान भी तैयार है जिस के संबंध में बताया गया। गांवो में पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार मीटिंग की जा रही है। मीडिया से भी सहयोग मांगा गया है कि अगर कोई सूचना ऐसी मिलती है जिस से शांति/कानून वयस्था बिगड़ सकती है तो उसमें सछम अधिकारी का वर्जन ले ले ।
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
तालाबों से पट्टा खत्म, अतिक्रमण हटाने का आदेश
इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, तालाबों का अतिक्रमण हटाकर पट्टा खत्म करने का निर्देश
प्रयागराज ! उत्तर प्रदेश में 1951-52 के राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबों की बहाली को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को तालाबों से अतिक्रमण हटाकर उन पर दिए गए पट्टे समाप्त करके बहाली का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्य सचिव को राजस्व परिषद के चेयरमैन के परामर्श से एक मॉनीटरिंग कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) तालाबों की सूची तैयार करने का आदेश दें। साथ ही तालाबों के ऊपर हुए अतिक्रमण का खाका तैयार करके उसे हटाकर बहाली रिपोर्ट पेश करें।
यह आदेश न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार सिंह बघेल तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की पीठ ने सपोर्ट इंडिया वेलफेयर सोसाइटी आगरा की तरफ से दाखिल जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को तालाबों से अतिक्रमण हटाने कर पुनर्बहाली का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि कार्रवाई रिपोर्ट मुख्य सचिव द्वारा गठित मानीटरिंग कमेटी को हर छह माह में सौंपी जाए। कमेटी को भी तीन या चार माह में अवश्य बैठक करने तथा तालाबों की बहाली की रिपोर्ट पर विचार करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने जिलाधिकारी आगरा को तालाब को बहाल कर अपनी रिपोर्ट तीन माह के भीतर महानिबंधक के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है। आगरा के राजपुर गांव के प्लाट संख्या 253 व 254 स्थित तालाब को लेकर यह जनहित याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट ने कहा है अगर किसी तालाब पर पट्टे दिए गए हैं तो जिलाधिकारी कानूनी कार्रवाई करें और कब्जे हटा उसे पुनर्बहाल किया जाए।
पूर्व न्यायमूर्ति को करें आमंत्रित
हाई कोर्ट ने कहा कि तालाबों के लिए बनने वाली मॉनीटरिंग कमेटी में पूर्व न्यायाधीश रामसूरत राम मौर्या को भी आमंत्रित किया जाए। पहले से गठित राज्यस्तरीय जिला स्तरीय समितियां भी अपनी रिपोर्ट नवगठित कमेटी को दें। राज्य के अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेशों के पालन में घोर लापरवाही बरती है। अब यदि अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ संबंधित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 18 साल बीतने के बाद भी उसका पालन नहीं किया जा रहा है।
बृजेश केसरवानी
उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
उप मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवारों से भेंट कर व्यक्त की शोक संवेदना
प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री उप्र श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद प्रयागराज के भ्रमण कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश केसरवानी के कीटगंज स्थित आवास पर गये और विगत दिनों हुई उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके परिवार के साथ है। इसके उपरांत मा0 उप मुख्यमंत्री जी वहां से चलकर पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा जी के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं उनके परिवार के लोगो से मुलाकात और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी!
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शान्ति एवं सद्भाव व्यवस्था के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक 09 नवम्बर को
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज शिव प्रकाश तिवारी ने बताया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अयोध्या प्रकरण पर निर्णय के परिप्रेक्ष्य में समाज में शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 09 नवम्बर, 2019 को अपरान्ह 01ः00 बजे मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एम0एन0आई0टी0), तेलियरगंज, प्रयागराज के सभागार में आयोजित की गयी है। बैठक में प्रत्येक मदरसे के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को प्रतिभाग करना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री ''कृषक उपहार योजना'' के अन्तर्गत दिए जाने वाले उपहारों के लिए ड्रा का आयोजन 14 नवम्बर को
संभागीय उप निदेशक(प्रशा0/विप0) प्रयागराज दिलीप कुमार त्रिगुणायत ने बताया है कि मा0 आयुक्त महोदय द्वारा नामित अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रयागराज मण्डल की अध्यक्षता में प्रयागराज सम्भाग के सभी कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री ''कृषक उपहार योजना'' के अन्तर्गत दिए जाने वाले उपहारों के लिए सम्भाग स्तर पर त्रैमासिक एवं छमाही बम्पर ड्रा दिनांक 14 नवम्बर, 2019 को मध्यान्ह 12ः00 बजे मण्डी समिति, मुण्डेरा के नवीन मण्डी स्थल प्रयागराज में आयोजित होगा। यह ड्रा त्रैमास-अप्रैल, 2019 से जून, 2019 तक तथा त्रैमास-जुलाई, 2019 से सितम्बर, 2019 के लिए दो त्रैमासिक एवं एक छमाही ड्रा किया जायेगा।
बृजेश केसरवानी
दोहरे हत्याकांड में घायल महिला की भी हुई मौत
दोहरे हत्याकाण्ड के दौरान घायल महिला की भी हुई मौत
प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र में नया गांव के समीप हुए दोहरे हत्याकण्ड में घायल महिला की उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर बाद मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
शिवकुटी के नया गांव निवासी सुषमा 60 पत्नी स्वर्गीय भारत के बेटे आनन्द कमार 32वर्ष एवं जुनैद उर्फ डोसा को 28 अक्टूबर की रात पुरानी रंजिश एवं जुए को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार एवं लाठी डण्डे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। बेटे की चीख सुनकर पहुंची सुषमा देवी को हमलावरों ने घायल करने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने सुषमा को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहर गए। जहां उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर बाद सुषमा ने जीवन की अन्तिम सांस लीरू चिकित्सालय में भर्ती कराया था। बाद में परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में लेक । सूचना पर शिवकुटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया।
बृजेश केसरवानी
असुविधा में यज्ञ कैसे करें?
गतांक से...
मुझे विचार आता रहता है मैं प्राय:इस विचार में नहीं ले जाना चाहता हूं! मुझे इसके विपरीत ही जगत दृष्टिपात आता है! जब मैं उसके आंतरिक जगत में प्रवेश होता हूं तो मुझे यह संसार एक प्रियतम में दृष्टिपात आता है! विचार आता रहता है कि समाज में जो वर्तमान का काल चल रहा है! नाना प्रकार की रूढियां है और रूढ़ियों को नष्ट कर देना चाहिए! राजा के विचारों से राजा अपने में इन विचारों को लेकर के महान बनाने की उसे प्रबल इच्छा हो जाती है! मैं आज अपने पूज्य पाद गुरुदेव को भी निर्णय कराना चाहता हूं कि याज्ञम ब्रह्मा: याज्ञाम रूद्रो भागा: जब अपनी प्रवृत्तियों में बड़ा विचित्र सा गमन करता रहता है! मेरे पूज्य पाद गुरुदेव राजा जब रविता होता है तो राष्ट्रपुत्र बनता है! रूढिया नहीं पनपा करते, जब रूढिया नहीं पनपते, समाज-मानव अपने कर्तव्य का पालन करता है! आज समाज में रूढ़ियां बलवती हो गई है! विज्ञान का दुरुपयोग हो रहा है! विज्ञान के दुरुपयोग होने से राष्ट्र का विनाश माना गया है! मानो यह राष्ट्र विनाश के मार्ग में गमन करना चाहता है! मैं इस संबंध में कोई विशेष विवेचना नहीं दूंगा! आज मैं अपने यजमान को आशीर्वाद के रूप में अपनी वाणी रूप में जाना चाहता हूं! तेरे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे और तेरे जीवन में महानता की उपलब्धि होती रहे और कर्म का सदुपयोग होता है! जिससे प्रतीत होने लगती है यजमान मेरे लिए अंतर होता है क्योंकि वह अमृत को देने वाला है और अमृत देना हमारा कर्तव्य है! यजमान तेरे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे! तू जीवन की अमित होता रहे, होना ही देवपूजा कहलाती है, लक्ष्मी है! यदि इसका दुरुपयोग किया जाता है एक समय आता है लक्ष्मी उसे त्याग देती है! जब लक्ष्मी का सदुपयोग करते हो तो है तुम्हारे समीप बनी रहेगी और वह तुम्हारा पूजन ही नहीं तुम्हारा साहस बर्धन करती रहेगी! आज मैं यह उच्चारण कर रहा था कि अपने जीवन को महान बनाने के लिए सदैव तत्पर रहें और हमारे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे और अखंडता में सदैव तुम रमण करते रहो! अब मैं अपने गुरुदेव से आज्ञा पाऊंगा!
मेरे प्यारे ॠषिवर अभी मेरे प्यारे महानंद जी ने अपने कुछ उद्गार उदगारो में परमपिता परमात्मा की मेेहती विद्यमान है! हे भगवान तुम जीवन में सदैव महानता की वेदी पर रमण करते रहो! जैसा महानंद जी ने कहा है आज का विचार केवल यह है कि राजा ब्रह्मवेता हो और ब्रह्म निर्णय देने वाला बने! यह महानंद जी ने कहा है हमारा यह वाक्य चल रहा है कि यज्ञ अपने में अनूठा क्रियाकलाप है अनूठा कर्म है! कर्म बंधन से अपने में क्रियात्मकता, क्रियाकलापों में सदैव रत रहे! आज का वाक्य अब समाप्त होने जा रहा है! समय मिलेगा कल फिर चर्चा प्रकट करेंगे! वेदों का पठन-पाठन होगा!
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...