शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

उप मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवारों से भेंट कर व्यक्त की शोक संवेदना
प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री उप्र श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद प्रयागराज के भ्रमण कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश केसरवानी के कीटगंज स्थित आवास पर गये और विगत दिनों हुई उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके परिवार के साथ है। इसके उपरांत मा0 उप मुख्यमंत्री जी वहां से चलकर पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा जी के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं उनके परिवार के लोगो से मुलाकात और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी!
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शान्ति एवं सद्भाव व्यवस्था के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक 09 नवम्बर को
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज शिव प्रकाश तिवारी ने बताया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अयोध्या प्रकरण पर निर्णय के परिप्रेक्ष्य में समाज में शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 09 नवम्बर, 2019 को अपरान्ह 01ः00 बजे मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एम0एन0आई0टी0), तेलियरगंज, प्रयागराज के सभागार में आयोजित की गयी है। बैठक में प्रत्येक मदरसे के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को प्रतिभाग करना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री ''कृषक उपहार योजना'' के अन्तर्गत दिए जाने वाले उपहारों के लिए ड्रा का आयोजन 14 नवम्बर को
संभागीय उप निदेशक(प्रशा0/विप0) प्रयागराज दिलीप कुमार त्रिगुणायत ने बताया है कि मा0 आयुक्त महोदय द्वारा नामित अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रयागराज मण्डल की अध्यक्षता  में प्रयागराज सम्भाग के सभी कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री ''कृषक उपहार योजना'' के अन्तर्गत दिए जाने वाले उपहारों के लिए सम्भाग स्तर पर त्रैमासिक एवं छमाही बम्पर ड्रा दिनांक 14 नवम्बर, 2019 को मध्यान्ह 12ः00 बजे मण्डी समिति, मुण्डेरा के नवीन मण्डी स्थल प्रयागराज में आयोजित होगा। यह ड्रा त्रैमास-अप्रैल, 2019 से जून, 2019 तक तथा त्रैमास-जुलाई, 2019 से सितम्बर, 2019 के लिए दो त्रैमासिक एवं एक छमाही ड्रा किया जायेगा।


बृजेश केसरवानी


दोहरे हत्याकांड में घायल महिला की भी हुई मौत

दोहरे हत्याकाण्ड के दौरान घायल महिला की भी हुई मौत 


प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र में नया गांव के समीप हुए दोहरे हत्याकण्ड में घायल महिला की उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर बाद मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। 
शिवकुटी के नया गांव निवासी सुषमा 60 पत्नी स्वर्गीय भारत के बेटे आनन्द कमार 32वर्ष एवं जुनैद उर्फ डोसा को 28 अक्टूबर की रात पुरानी रंजिश एवं जुए को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार एवं लाठी डण्डे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। बेटे की चीख सुनकर पहुंची सुषमा देवी को हमलावरों ने घायल करने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने सुषमा को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहर गए। जहां उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर बाद सुषमा ने जीवन की अन्तिम सांस लीरू चिकित्सालय में भर्ती कराया था। बाद में परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में लेक । सूचना पर शिवकुटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया।


बृजेश केसरवानी


असुविधा में यज्ञ कैसे करें?

गतांक से...


मुझे विचार आता रहता है मैं प्राय:इस विचार में नहीं ले जाना चाहता हूं! मुझे इसके विपरीत ही जगत दृष्टिपात आता है! जब मैं उसके आंतरिक जगत में प्रवेश होता हूं तो मुझे यह संसार एक प्रियतम में दृष्टिपात आता है! विचार आता रहता है कि समाज में जो वर्तमान का काल चल रहा है! नाना प्रकार की रूढियां है और रूढ़ियों को नष्ट कर देना चाहिए! राजा के विचारों से राजा अपने में इन विचारों को लेकर के महान बनाने की उसे प्रबल इच्छा हो जाती है! मैं आज अपने पूज्य पाद गुरुदेव को भी निर्णय कराना चाहता हूं कि याज्ञम ब्रह्मा: याज्ञाम रूद्रो भागा: जब अपनी प्रवृत्तियों में बड़ा विचित्र सा गमन करता रहता है! मेरे पूज्य पाद गुरुदेव राजा जब रविता होता है तो राष्ट्रपुत्र बनता है! रूढिया नहीं पनपा करते, जब रूढिया नहीं पनपते, समाज-मानव अपने कर्तव्य का पालन करता है! आज समाज में रूढ़ियां बलवती हो गई है! विज्ञान का दुरुपयोग हो रहा है! विज्ञान के दुरुपयोग होने से राष्ट्र का विनाश माना गया है! मानो यह राष्ट्र विनाश के मार्ग में गमन करना चाहता है! मैं इस संबंध में कोई विशेष विवेचना नहीं दूंगा! आज मैं अपने यजमान को आशीर्वाद के रूप में अपनी वाणी  रूप में जाना चाहता हूं!  तेरे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे और तेरे जीवन में महानता की उपलब्धि होती रहे और कर्म का सदुपयोग होता है! जिससे प्रतीत होने लगती है यजमान मेरे लिए अंतर होता है क्योंकि वह अमृत को देने वाला है और अमृत देना हमारा कर्तव्य है! यजमान तेरे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे! तू जीवन की अमित होता रहे, होना ही देवपूजा कहलाती है, लक्ष्मी है! यदि इसका दुरुपयोग किया जाता है एक समय आता है लक्ष्मी उसे त्याग देती है! जब लक्ष्मी का सदुपयोग करते हो तो है तुम्हारे समीप बनी रहेगी और वह तुम्हारा पूजन ही नहीं तुम्हारा साहस बर्धन करती रहेगी! आज मैं यह उच्चारण कर रहा था कि अपने जीवन को महान बनाने के लिए सदैव तत्पर रहें और हमारे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे और अखंडता में सदैव तुम रमण करते रहो! अब मैं अपने गुरुदेव से आज्ञा पाऊंगा!


मेरे प्यारे ॠषिवर अभी मेरे प्यारे महानंद जी ने अपने कुछ उद्गार उदगारो में परमपिता परमात्मा की मेेहती विद्यमान है! हे भगवान तुम जीवन में सदैव महानता की वेदी पर रमण करते रहो! जैसा महानंद जी ने कहा है आज का विचार केवल यह है कि राजा ब्रह्मवेता हो और ब्रह्म निर्णय देने वाला बने! यह महानंद जी ने कहा है हमारा यह वाक्य चल रहा है कि यज्ञ अपने में अनूठा क्रियाकलाप है अनूठा कर्म है! कर्म बंधन से अपने में क्रियात्मकता, क्रियाकलापों में सदैव रत रहे! आज का वाक्य अब समाप्त होने जा रहा है! समय मिलेगा कल फिर चर्चा प्रकट करेंगे! वेदों का पठन-पाठन होगा!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 09, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-95 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 09, 2019
3. शक-1941, कार्तिक-शुक्ल पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:31,सूर्यास्त 05:38
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


गुरुवार, 7 नवंबर 2019

मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

अयोध्या को लेकर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलायुक्त अनीता मेश्राम व आई0जी0 आलोक सिंह ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


 
गौतमबुद्धनगर! अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त मेरठ अनीता सी मेश्राम व आईजी आलोक सिंह आज कलैैक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुये कहा कि सर्वोच्च न्यायालय भारत की सर्वोच्च संस्था है। अतः उसके द्वारा जो निर्णय दिया जाएगा उसका सभी को अंतर्मन के साथ सम्मान करना चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के उपरांत यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा किसी भी माध्यम से सोशल मीडिया या अन्य किसी भी व्यवस्था के तहत जनपद का आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें।


उन्होंने बैठक करते हुये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जनपद मे संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों व गउशालाओ आदि की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया जायें और समस्त उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस के द्वारा आपसी सांमजस्य स्थापित करते हुये कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था को बनायें रखने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था मानको अनुरूप बनी रहेें।


इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने मण्डलायुक्त व आई0जी0 को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाकर रखी जा रही है और इस क्रम में एक व्यक्ति को जेल भी भेजने की कार्रवाई जनपद में सुनिश्चित की गई है। यदि किसी के भी द्वारा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के द्वारा जनपद का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसे तत्काल गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्यवाही सुनिश्चित करेगा तथा सभी संभ्रांत नागरिक व संगठनो के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, एडीएम एल ए बलराम सिंह, एस0पी0आर0ए0 रणविजय सिंह, एस0पी0 सिटी विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात ए0के0 झा, नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी गण व क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा भाग लिया गया। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


भारत को सौंपा तो आत्महत्या कर लूंगा: मोदी

लंदन! पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका एक बार फिर यूके (यूनाइटेड किंगडम) की अदालत ने खारिज कर दी है! जमानत न मिलने पर नीरव ने कोर्ट में आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर उसे भारत को प्रत्यर्पित किया गया, तो वह आत्महत्या कर लेगा! इस दौरान उसने बताया कि उसे जेल में दो बार पीटा भी गया!


48 वर्षीय कारोबारी नीरव को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बुथनॉट के सामने पेश किया गया! उसके वकील हुगो कीथ ने कहा कि नीरव को वेंड्सवर्थ जेल में दो बार पीटा गया! उन्होंने कहा कि नीरव की एक बार अप्रैल में और दूसरी बार बीते मंगलवार को पिटाई हुई! दावा किया गया कि जेल के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया! नीरव मोदी ने पांचवीं बार जमानत के लिए आवेदन किया था और सुनवाई के दौरान उसने अदालत को गुमराह करने की भी कोशिश की! हालांकि, इन सबके बावजूद कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया! नीरव का दावा है कि वह बेचैनी और अवसाद से पीड़ित है! नीरव मोदी ने अपनी निरंतर हिरासत के खिलाफ लंदन की एक अदालत में जमानत याचिका दायर करते हुए घर में ही हिरासत में रखने की अपील की! बता दें कि नीरव को 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था! पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आरोप लगाया था कि नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी ने कुछ बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है! इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है! नीरव मोदी पर भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओ) के तहत भी आरोप लगे हैं. ईडी ने चोकसी के खिलाफ मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम अदालत में आरोपपत्र दायर किया है!


महाराष्ट्र की सियासत में 'गडकरी' का प्रवेश

मुंबई! महाराष्‍ट्र में अगले 24 घंटे के भीतर सरकार बनाने की समयसीमा के मद्देनजर सियासी दलों की उठापटक तेज हो गई है! सरकते वक्‍त के बीच महाराष्‍ट्र की सियासत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एंट्री हो गई है! वह आज नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिल रहे हैं! इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने करीबी मंत्रियों के साथ बैठक की है! फडणवीस इस वक्‍त पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं! सूत्रों के मुताबिक आरएसएस भी बीजेपी पर शिवसेना को किसी तरह मनाने का दबाव डाल रहा है! सूत्रों के मुताबिक गडकरी की एंट्री से फडणवीस की कुर्सी जा सकती है!


क्या गडकरी सर्वसम्मत सीएम उम्मीदवार होंगे?
बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी रस्‍साकशी को देखते हुए राजनीतिक अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फडणवीस की जगह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ले सकते हैं. उसके बाद शिवसेना की गठबंधन में वापसी की जल्द से जल्द घोषणा हो सकती है! फडणवीस व गडकरी दोनों नागपुर से हैं और कैमरे के सामने दोनों में सौहार्दपूर्ण संबंध होने के बावजूद दोनों के बीच मतभेद जाहिर हैं!


सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने स्पष्ट रूप से गडकरी को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित करने का रोडमैप तैयार किया है! इससे शिवसेना को रोटेशन के आधार पर मुख्यमंत्री पद की मांग को कमजोर करने का अवसर मिलेगा! नितिन गडकरी के संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ अच्छे संबंध हैं! भागवत ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में लाने का कार्य किया और कई दिग्गज नेताओं के विरोध के बावजूद उन्हें भाजपा अध्यक्ष बनाया! इसके अलावा 2014 के दौरान जब गडकरी ने चुनाव में उतरने की घोषणा की तो भागवत ने हस्तक्षेप कर उन्हें वापस हटने और अपने को राष्ट्रीय राजनीति तक सीमित करने को मनाया!


शिवसेना देवेंद्र फडणवीस के कड़े रुख को लेकर नाराज है! आरएसएस के शीर्ष नेताओं ने अपने सूत्रों को शिवसेना को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से बातचीत को लेकर पाला नहीं बदलने की सलाह देने के लिए भेजा! माना जाता है कि संघ ने भी शिवसेना को आश्वासन दिया है कि सभी 'मुद्दों' का सौहार्दपूर्ण हल किया जाएगा! यह खासा महत्वपूर्ण है कि शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने भागवत को पत्र लिखकर गडकरी को परिदृश्य में लाने को कहा! तिवारी ने कहा कि सिर्फ गडकरी ही गतिरोध को 'दो घंटे' में खत्म कर सकते हैं!


नितिन गडकरी को संघ का चहेता माना जाता है. वे नागपुर से हैं, जहां आरएसएस का मुख्यालय है! इससे पहले मंगलवार को संघ प्रमुख द्वारा फडणवीस को बुलाया गया था और उन्होंने 90 मिनट बातचीत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा! आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस बैठक को लेकर मौन रहे! फडणवीस ने सोमवार को दिल्ली में नितिन गडकरी और अमित शाह से मुलाकात की थी! राकांपा द्वारा किसी को भी समर्थन देने से इनकार करने के बाद आरएसएस ने भाजपा और शिवसेना के बीच बातचीत के लिए राजनीतिक प्रबंधन को सक्रिय कर दिया है! राज्य विधानसभा के कार्यकाल के इस हफ्ते समाप्त होने के मद्देनजर संघ ने सरकार बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है!


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...