राजू सिंह
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत बख्शी का पूरा गांव में घर मे अकेले भाई-बहन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारो की जानकारी नही लगी है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी मची हुई है। लोगो में हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे में नही पहुंच सकी है। फिलहाल पुलिस से हत्यारो को जल्द गिरफ्तार कर लेने की संभावना जताई। बता दें वारदात पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बक्सी का पुरावा का गाँव का है । दोनों भाई बहन घर में अकेले थे और माँ बड़ी बेटी सुनीला के घर गई हुई थी। सुबह जब 7 बजे लौटकर आकर देखा तो बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। जब बेटा की तलाश की गई तो बेटा का शव भूसा में दबा पाया गया। घर के अंदर का सामान बिखरा मिला है। और गांव में चर्चा का विषय है हुई है। मृतक भाई बहन का नाम बउवा पुत्र गप्पू सरोज उम्र 13 वर्ष शीला देवी पुत्री गप्पू सरोज उम्र 17 वर्ष मौके का मुयना करने पहुचे है डीईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह एसपी कौशाम्बी अभिनंदन ने मौके पर सुरक्षा को लेकर कई थानों की फ़ोर्स मौजूद रही। आक्रोशित परिजनों ने शव को पीएम के लिए प्रसासन को नही सौप रहे थे। वहीं मृतक की मां ने इस हत्या के पीछे जमीनी रंजिश बताई है। जिसके साथ ही गांव के पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर भी दी है। ग्रामीणों की मांग थी कि खोजी कुत्ता को लाकर जांच कराई जाए और मुल्जिमो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। एसपी अभिनन्द और सदर विधायक लालबहादुर ने आक्रोशित परिजनों को समझया और लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।