गुरुवार, 7 नवंबर 2019

कारगिल युद्ध के हीरो बने संस्था के संरक्षक

कारगिल युद्ध के हीरो जीडी बक्शी बने संस्था के सरंक्षक


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद,लोनी। भारतीय सेनिको के लिए समर्पित संगठन सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में संस्था की टीम ने कारगिल युद्ध के हीरो रहे रिटायर्ड मेजर जरनल जीडी बक्शी से मिलकर उनको प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। विस्तार से देश के वर्तमान हालात पर चर्चा की। जरनल साहब ने सहयोग संस्था के कार्यो की सराहना की। अपना पूर्ण मार्गदर्शन और आश्रीवाद दिया। आगामी कार्यक्रमों के बारे में अपना सुझाव दिया।  इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश लाला ,विश्व हिंदू परिषद लोनी नगर अध्यक्ष अमित गर्ग ,सहयोग संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मीना चौहान आदि उपस्थित रहे।


हरियाणा मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होगा

राणा ओबराय
शीघ्र अति शीघ्र हो सकता है हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार?
चण्डीगढ़ । निजी सुत्रो के अनुसार शीघ्र अति शीघ्र हरियाणा मन्त्रिमण्डल के विस्तार होने की सम्भावना है! सुत्रो की माने तो इसी सप्ताह हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा! सुत्रो के अनुसार आधा दर्जन के आसपास हरियाणा में मंत्री बनाये जाने की सम्भावना बनी हुई है! सम्भावित मंत्रियों में चार भाजपा,दो जेजेपी और दो या तीन आजाद विधायकों को मंत्री पद मिल सकता है?


जिला अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाए आरोप

सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। सपा पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी यादव की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव, एडवोकेट ओपी यादव ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र यादव और प्रदेश कमेटी की उपाध्यक्ष शीला सिंह मौजूद थी। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और पुलिस को जिले के सफेद पोश नेताओं की कठपुतली बताया । उनका कहना है कि पुलिस अनावश्यक आरपी यादव को परेशान कर रही।


टीचर को बाहर खींच, डंडों से की पिटाई

प्रिंसिपल के कमरे में छिपे टीचर को खिडकी दरवाजे तोड़कर उपद्रवियों ने बाहर निकाला और फिर बरसाये लाठी डंडे


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को गुरू शिष्य परंपरा अराजकता की भेंट चढ़ गयी। जिले के सोरांव थाना क्षेत्र स्थित आदर्श जनता इंटर कालेज शास़्त्री नगर बलकरनपुर में टीचर से किसी बात पर नाराज छात्र अपने दर्जनों साथियों संग कालेज पहुंचा और कालेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अपनी जान बचाने के लिये टीचर प्रींसिपल के कमरे में घुस गये और अंदर से दरवाजा व खिड़की बंद कर दी। लेकिन, खून सवार उपद्रवियों ने खिड़की दरवाजे तोड़कर टीचर को बाहर निकाला और उस पर बेरहमी से तब तक लाठी डंडे बरसाते रहे, जब तक कि वह अचेत होकर जमीन पर लुढ़क नहीं गये। इस दौरान स्कूल के दूसरे टीचर व प्रींसिपल किसी तरह छात्रों को कानून हाथ में न लेने और समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अपनी मनमानी करने तक उपद्रवी वहां जुटे रहे। आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर सोरांव थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि घायल टीचर को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


क्या है मामला 
पुलिसक के अनुसार कालेज में जांच करने के लिये कुछ लोग आये हुये थे, जो बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक स्थानीय छात्र का वजन आदि क्लास में कराया गया और छात्र जब बाहर जाने लगा तो उसे वापस बुलाकर उनका नाम आदि दर्ज किया गया। इसी दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक शिव बाबू शुक्ल ने छात्र को बार बार क्लास से बाहर आ जाने पर फटकार लगाई और छात्र से बहस होने लगी। आरोप है कि छात्र दलित बिरदरी का था और टीचर ने उसके साथ सख्ती दिखाई और पिटाई कर दी, जिससे नाराज छात्र अपने गांव चला गया और अपने दर्जनों साथियों संग स्कूल पहुंच गया और टीचर को सबक सिखाने के लिये बवाल करने लगा। बवाल की भनक लगते ही टीचर, प्रिंसिपल के केबिन में घुस गये तो उपद्रवियों ने खिडकी दरवाजे तोडने शुरू कर दिये और जमकर बवाल के बाद जब खिडकी दरवाजा तोड़कर टीचर को बाहर निकाला गया तो उन पर लाठी डंडे की बरसात कर दी गयी। 


मच गया हडकंप 
उपद्रव कर रहे लोगों को देखकर दूसरे टीचर भी सकते में आ गये और बीच बचाव के लिये लोगों को कानून हाथ में न लेने की अपील करते रहे। लेकिन, उपद्रवियों ने लाठी डंडा बरसाना तब ही बंद किया, जब वह अपनी मंशा में कामयाब हो गये। काफी देर तक चले इस पूरे घटनाक्रम के बाद कालेज में हडकंप मचा रहा। दहशत के बीच स्कूल में तैनात शिक्षक सकते रहे और पुलिस पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बवाल कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष सोरांव ने बताया कि तहरीर घायल टीचर की ओर से दी जा रही है, उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। टीचर को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। घटना क्यों हुई, अभी उसका कारण स्पष्ट नहीं है, मुकदमा लिखे जाने के बाद जानकारी दी जायेगी।


बृजेश केसरवानी


तीन बच्चों की मां आशिक के साथ फरार

तीन किशोर बच्चों की माँ हुई आशिक के साथ फरार


पीड़ित दिव्यांग पति लगा रहा है पुलिस अधिकारियों और नेताओं के दर पर चक्कर


कौशाम्बी। मसूरियादीन पुत्र स्व आनंदीलाल निवासी वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर ,नगर पंचायत अझुवा ने नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को शिकायती पत्र देकर बताया कि पीड़ित प्रार्थी मसूरियादीन और उसकी पत्नी  माया सैनी क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास दवाखाना खोलकर पीड़ित लोगों का इलाज करते थे। जहां पर आरोपी धर्मेंद्र सोनकर उर्फ धर्मा पुत्र अशर्फीलाल निवासी घड़ियाली पुर मजरा सौंराई थाना कड़ा धाम का आना जाना हुआ। कुछ समय बाद 6अक्टूबर 2019 को धर्मा माया को बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया। जो कान का बाला, घर के जेवरात ,बैंक की चेकबुक सहित लाखों का माल लेकर अपने आशिक धंर्मेन्द्र के साथ फरार हो गयी। जिसकी शिकायत प्रार्थी मसूरियादीन ने कोतवाली सैनी में दिया तब कोतवाली पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।


     पीड़ित मसूरियादीन ने बताया कि मेरी पत्नी माया देवी ज्यादा पढ़ी लिखी नही थी। आज से 17 वर्ष पूर्व जब मेरे साथ माया का विवाह हुआ तभी से अपना और अपने परिवार का पेट काटकर मैंने उसे हाईस्कूल और इंटर करवाया, फिर कशिया ककोढा में स्थित कशिया पब्लिक स्कूल से एमएनएम का कोर्स करवाने के लिए अपना खेत भी बेंच दिया। जब लगा अब प्रार्थी की जिंदगी पटरी पर आ जायेगी तभी धर्मा और माया ने मेरे बच्चों का सहारा छीन लिया, और जब प्रार्थी अपने ससुराल मिर्जा की चक जाकर बताता है तो माया का भाई और बाप कहते है कि हमसे कोई सरोकार नही है !मेरी बड़ी बेटी 14वर्ष की है,उससे छोटा पुत्र 12 वर्ष और छोटी पुत्री 10 वर्ष की है।
जब इस संबंध में चौकी इंचार्ज पंधारी सरोज से बात की गई तो उन्होंने बताया जांच हो रही उपरोक्त आरोपी के मोबाइल सर्विसलांग में लगाया गया लेकिन दोनों के नंबर बंद जा रहे हैं, ज्योंहि दोनों का सुराग लगेगा! उचित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी


सन्तलाल मौर्य


डेंगू का मरीज मिलने से क्षेत्र में हडकंप

सिराथू तहसील क्षेत्र के भदवा गाँव मे डेंगू बीमारी का मरीज मिलने से गाँव में मचा हड़कम्प



कौशाम्बी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यो में शिथिलता पाए जाने के कारण कौशाम्बी जिले में एक के बाद एक गाँव डेंगू नामक गम्भीर बीमारी की चपेट में आता दिख रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर ग्राम प्रधानों की पोल खुल रही है कि गाँव की साफ-सफाई पर कितना ध्यान दिया जाता है यदि गाँव की साफ-सफाई सही तरीके से होती है तो डेंगू जैसी गम्भीर बीमारी कौशाम्बी जिले के एक के बाद एक गाँव में आखिर क्यों दस्तक दे रही है।सिराथू तहसील के दर्जनों गाँव में सिर्फ गाँव की साफ-सफाई सरकारी कागजो तक सीमित रह गई और साफ-सफाई व फॉगिंग ना होने की वजह से नालियों में बरसात का गंदा पानी जमा होने के कारण दूषित जल से डेंगू मच्छर उत्पन्न होकर गम्भीर बीमारी की समस्या बनकर उभर रहे हैं जिससे सिराथू तहसील के भदवा ग्राम मे डेंगू के प्रकोप से मानिक चंद्र नामक व्यक्ति के अचानक बीमार पड़ जाने पर आनन-फानन में परिजनों ने उनको एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया जांच के  दौरान डॉक्टरो ने डेंगू नामक गम्भीर बीमारी की पुष्टि की गई जिससे परिजनों के साथ-साथ गाँव के लोगो को डेंगू नामक गम्भीर बीमारी का डर सताने लगा है ग्रामीण लोगो का आरोप है कि गाँव में साफ-सफाई ना होने की वजह से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है और डेंगू मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए फॉगिंग भी नही की गई है।


इसी तरह आज से दो दिन पूर्व चायल तहसील क्षेत्र के सरवा काजी गाँव मे डेंगू नामक गम्भीर बीमारी से पीड़ित नीरज पुत्र शिवचरन व रूबी कुशवाहा पुत्री बच्चालाल कुशवाहा की मौत हो चुकी है और कई लोग डेंगू बुखार से पीड़ित लोगों का इलाज चल रहा है।एक के बाद एक कौशाम्बी जिले का ग्रामीण क्षेत्र डेंगू नामक गम्भीर बीमारी का शिकार हो रहा है।


राजकुमार


7 आईपीएस अधिकारी जबरन रिटायर

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 डिप्टी एसपी रैंक के 7 आईपीएस पुलिस अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है । उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक सेवाओं में दक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 7 ऐसे पुलिस उपाधीक्षकों या सहायक सेनानायकों जिनकी उम्र 31 मार्च 2019 को 50 वर्ष पार कर गई है, उन्हें अनिवार्य रूप से रिटायर करने का फैसला किया गया है । स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया गया है । कमेटी ने भ्रष्टाचार और अक्षमता के आरोपों को आधार पर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की संस्तुति की थी ।


  गृह विभाग के आदेश के अनुसार 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा के सहायक सेनानायक अरुण कुमार, फैजाबाद में तैनात पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार गुप्ता, आगरा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र सिंह राना, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी के सहायक सेनानायक रतन कुमार यादव, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सहायक सेनानायक तेजवीर सिंह यादव, मुरादाबाद के मंडलाधिकारी संतोष कुमार सिंह और 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा के सहायक सेनानायक तनवीर अहमद खां को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है । इन अफसरों के विरुद्ध लघु दंड, वृहद दंड, अर्थदंड, परिनिन्दा, सत्यनिष्ठा अप्रमाणित किए जाने, वेतनवृद्धि रोके जाने और वेतनमान निम्न स्तर पर किए जाने जैसी कार्रवाइयां पूर्व में ही हो चुकी हैं ।



बता दें कि पिछले 2 वर्षों में योगी सरकार विभिन्न विभागों के 200 से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों को जबरन रिटायर कर चुकी है  |  इन दो वर्षों में योगी सरकार ने 400 से ज्यादा अफसरों, कर्मचारियों को निलंबन और डिमोशन जैसे दंड भी दिए हैं |  इतना ही नहीं, इस कार्रवाई के अलावा 150 से ज्यादा अधिकारी अब भी सरकार के रडार पर हैं |  गृह विभाग में सबसे ज्यादा 51 लोगों को जबरन रिटायर किए गए थे | बिजली विभाग इंजीनियरों और कर्मचारियों के ईपीएफ में करीब 2267.90 करोड़ के घोटाले के बाद विपक्ष के निशाने पर आई उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है | मिली जानकारी के मुताबिक, अभी और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है |  बताया जा रहा है कि 24 और अधिकारियों की फाइल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच चुकी है |  जल्द ही इन अधिकारियों को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा |  


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...