बुधवार, 6 नवंबर 2019

अयोध्या में कार्तिक मेला और आतंकी खतरा

राम नगरी में कार्तिक मेले को लेकर चहल पहल के बीच आतंकी खतरे ने सुरक्षा तंत्र की उड़ाई नींद


सौरभ दूबे 


अयोध्या! राम नगरी अयोध्या में कार्तिक मेले को लेकर चहल-पहल के बीच आतंकी खतरे ने सुरक्षातंत्र की उड़ाई नीद। 
बता दें कि भारत में नेपाल के  रास्ते संदिग्धों की घुसपैठ के मिले  इनपुट के बाद अयोध्या में निगरानी बढ़ा दी गई है।
अयोध्या में चिह्नित स्थानों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एटीएस कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। आतंकी इनपुट की सूचना मिलने के बाद एटीएस के उच्च अधिकारियों के लगातर संपर्क में हैं अयोध्या पुलिस।
आतंक से निपटने के लिये
ड्रोन कैमरे के साथ सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिये लगाए गए हैं। जिले में लगभग 18 हजार स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर पहले ही लिखवाए जा चुके हैं। पुलिस सोशल मीडिया का सहारा लेकर आम लोगों से सूचना संकलन कर रही है। अयोध्या में 80 से अधिक स्थानों पर मोर्चा लेने के लिए सैंडबैग बनाए गए हैं। आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष स्कीम के तहत पुलिस कार्य कर रही है।
अयोध्या विवाद में फैसला आने वाला है। इसको लेकर अयोध्या में पहले से ही सरगर्मी बढी हुई है। बड़ी संख्या में फोर्स अयोध्या पहुंच चुकी है और भी फोर्स के आने की संभावना है। मंगलवार से 14कोसी परिक्रमा के साथ कार्तिक मेले का उल्लास भी शुरू हो चुका है। ऐसे में सुरक्षा तंत्र बेहद सतर्क है। राज्य के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी अयोध्या में डेरा डाल रखा है। नेपाल के रास्ते भारत में सात आतंकियों के घुसने का इनपुट जारी हुआ है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक 7 में से 5 आतंकी अयोध्या ,फैजाबाद,गोरखपुर में छिप सकते हैं। सात में से पाँच आतंकियों की पहचान मौहम्मद याकूब,अबू हमजा,मोहम्मद शाहबाज,मोहम्मद क्वामी चौधरी और निसार अहमद के रुप में की गई है।
बता दें कि  रामनगरी पहले से ही आतंकियों के निशाने पर रही है। 5 जुलाई 2005 को अधिगृहीत परिसर पर आतंकी हमला हो चुका है। इससे पहले अयोध्या में कई बार आतंकी साजिश हो चुकी है बेनकाब।
बता दें कि एडीजी ने कहा पुराने इनपुट पर हैं हम सतर्क।एडीजी और गोरखपुर के नोडल अधिकारी डीके ठाकुर ने 7आतंकियो की घुसने की खबरों पर बोले कि यह इनपुट दो महीने पुरानी सूचना पर आधारित है।अभी कोई ताजा इनपुट नहीं मिला है।उन्होने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हर मामले से निपटने में सक्षम है।


रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खंडों में चुनाव

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में तीनो विकासखंडो के मुख्यालय में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के लिए आज सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान के बाद शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। जिले के प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के 9 पदों में 8 पर निर्दलीयों का कब्जा रहा।


बता दे कि, रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकास खंड जखोली, उखीमठ, अगस्तमुनि में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें विजयी हुए प्रत्याशियों के नाम निम्न है:-


विजया देवी प्रमुख- 7 वोट से विजयी,सुभाष सिंह ज्येष्ठ प्रमुख- 6 वोटों से विजयी,शशि सिंह कनिष्ठ प्रमुख- 2 वोटों से विजयी,नागेंद्र सिंह ज्येष्ठ प्रमुख- 12 वोटो से विजयी,कवीन्द्र कनिष्ठ प्रमुख- 12 वोटों से विजयी!


उखीमठ विकासखंड में निर्दलीय श्वेता पांडे प्रमुख का चुनाव जीती हैं। जखोली विकासखंड में कांग्रेस के प्रदीप थपलियाल 16 वोटों से विजयी होकर प्रमुख बने। बाकी दोनो पद पर पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हो चुके हैं।


उपजाऊ भूमि में किया जा रहा है अवैध खनन

पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में अवैध खनन जोरो पर


किसानों की उपजाऊ भूमि से किया जा रहा अवैध खनन


राजकुमार


कौशाम्बी। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में इन दिनों बेखौफ हो चुके भूमाफिया नियम-कानून की धज्जिया उड़ाते हुए किसानों की उपजाऊ भूमि में किया जा रहा अवैध खनन जारी। भूमाफिया के द्वारा ग्राम जनका के सिंवार में प्रतिबंधित जेसीबी रातो-दिन गरज रही है और अवैध खनन जोरो-शोरो से किया जा रहा है।जहाँ पर किसानों की उपजाऊ खेतो से रातो-दिन मिट्टी निकालकर नजदीक स्थित व दूर-दराज स्थित भट्ठा संचालकों को धलाड्डे से सप्लाई कर लाखो रुपय आसानी से कमाने में सफल हो रहे हैं भूमाफिया। और साथ मे अवैध खनन से किसानों के खेतों की उपजाऊ मिट्टी की उर्वरता धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही रही है जिससे क्षेत्रीय किसानों में खलबली मची हुई है।क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन से 80 प्रतिशत से अधिक किसान के उपजाऊ खेतो की मिट्टी पर भूमाफियाओं का कब्जा हो चुका है और खेतो से रातो-दिन मिट्टी निकालने से खेत की उर्वरता समाप्त होती जा रही है जिससे खेतों में तरह-तरह की तरकीब आजमाने के बावजूद अच्छी फसलों का उत्पादन नही कर पा रहे  हैं किसान और किसानों के सर के ऊपर  संकट के बादल मंडरा रहे हैं हालांकि अभी से सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा किसानों के हित के लिए सतर्कता नही बरती गई तो भविष्य में किसान जो दूसरों की भूख मिटाने में सहायक होते हैं वह खुद अपना परिवार चलाने में अक्षम हो जाएंगे।


केदार तुंगनाथ के कपाट 6 माह तक बंद

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद 
रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गए है। आज बाबा तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव पर चोपता पहुंचेगी। मंदिर के प्रबंधक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि, 10 मई से शुरू हुई तृतीय केदार की यात्रा में अभी तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बीते चार दिनों से श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ इजाफा हुआ था। आज बाबा तुंगनाथ के कपाट बंद करने की सभी तैयारियां जोरों पर की जा चुकी थी। इस दौरान मंदिर को करीब दो कुंतल फूलों से सजाया गया।


उन्होंने यह भी बताया कि, 8 नवंबर को भगवान तुंगनाथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्केण्डेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होंगे। वहां पर भी मंदिर की साज-सज्जा के साथ अन्य तैयारियां की जा रही हैं, और अब देश भर के श्रद्धालु बाबा के दर्शन 6 महीने के बाद कर पायेंगे।


जनता के हित में काम करेगी सरकार: दुष्यंत

राणा ओबराय
हरियाणा विधानसभा सत्र रहा बेहतरीन, जनता के हित में काम करेगी सरकार;- दुष्यन्त चौटाला

चण्डीगढ़! श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर विधानसभा में पंजाब व हरियाणा राज्य के संयुक्त अधिवेशन होने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दोनों राज्य के विधानसभा अध्यक्षों और मुख्यमंत्रियों का धन्यवाद किया और प्रदेशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि व प्रदेश में अमन चैन के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि 53 साल बाद दोनों राज्य के विधायकों को एक साथ सदन में आने का मौका मिला जिसमें उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, एकता आदि विषय पर प्रेरणादायक विचार सुनने का सोभाग्य मिला। बुधवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए थे।
पहली बार विधायक बने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने पहले विधानसभा सत्र के अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि हरियाणा की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्वास को दिलाते हुए कहा कि वह हमेशा जनता के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवा वर्ग के प्रति बहुत गंभीर है और हरियाणा विधानसभा के अगले सत्र में केवल हरियाणवी युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार का बिल लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए हर दिशा व प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर काम करेगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन की सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की तरफ से उकलाना से पार्टी विधायक अनूप धानक और दादरी से पूर्व विधायक एवं जेजेपी नेता राजदीप फोगाट को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी का सदस्य बनाया है। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत गठबंधन सरकार की दोनों पार्टियां अपने घोषणा पत्र को कंपाइल करके तुरंत प्रभाव से घोषणाओं को लागू करने का कार्य आरंभ कर देगी।


भाकियू (अंबावता)ने किया जिलाध्यक्ष नियुक्त

अमित कसाना को भारतीय किसान यूनियन अंबावता का गाजियाबाद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया: सचिन शर्मा


गाजियाबाद, लोनी! भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय जोनापुर फार्म हाउस पर हुई! आयोजित की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई! भारतीय किसान यूनियन (अ) राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता के आदेश अनुसार गाजियाबाद की पहली कार्यकारिणी भंग की गई और नई गठित की गई! जिसमें गांव भोपुरा के अमित कसाना को सर्व सहमति से गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया! बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष (चौधरी ऋषिपाल अंबावता)  ने कहा कि संगठन क़ा महत्व तभी तक है! जब तक संगठन समाज के पीड़ित किसान तक ईमानदारी से  अपनी पहुंच बनाए । उसकी समस्याओ को हल करे। कहा कि संगठन मै सभी सदस्य औऱ पदाधिकारी  कार्यकर्ता कि तरह व्यवहार करें ।


भारतीय किसान यूनियन के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमित कसाना  को बधाई दी और कहां की 15 दिन के अंदर अपनी कार्यकारिणी गठित करें और किसान हित में कार्य करें! प्रमुख रूप से रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार ( राष्ट्रीय महासचिव)  पं प्रवीन शर्मा (नीटू) पश्चिम प्रदेश प्रभारी सगीर त्यागी, प्रदेश महासचिव मुकेश सोलंकी, पंकज ग्रेट उपाध्यक्ष, गुलजार अली, मनोज कुमार, हरपाल प्रधान, जगबीर सिंह, जितेंद्र कसाना, बिरजू कसाना, संदीप कसाना, अशोक शर्मा, नवीन कसाना, पप्पू कुमार, नरेश बाबू बनवारी, जोगिंदर प्रसाद, सौरभ चौधरी ,पंकज चौधरी ,दुर्गा प्रसाद आदि उपस्थित रहे!


वित्त मंत्री का टोटल फोकस 'रियल स्टेट'

नई दिल्ली! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है! उन्होंने कहा देशभर में अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये के फंड दिए जाने फैसला लिया गया है! इसके अलावा उन्होंने कहा कि एलआईसी हाउसिंग और एसबीआई की ओर से भी इसमें पैसे डाले जाएंगे! उन्होंने कहा कि कुल फंड फिलहाल 25 हजार करोड़ रुपये का निर्धारण किया गया है!


निर्मला सीतारमण का कहना है कि सस्ते, आसान शर्तों पर फंड मुहैया कराया जाएगा! इससे अफोर्डेबल और लो कॉस्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट को फायदा मिलेगा! उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट NPA हो गए हैं या फिर NCLT में हैं उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा! गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा था कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस क्षेत्र की मुश्किलों का हल निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-369, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, दिसंबर 22, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथ...