बुधवार, 6 नवंबर 2019

केदार तुंगनाथ के कपाट 6 माह तक बंद

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद 
रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गए है। आज बाबा तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव पर चोपता पहुंचेगी। मंदिर के प्रबंधक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि, 10 मई से शुरू हुई तृतीय केदार की यात्रा में अभी तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बीते चार दिनों से श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ इजाफा हुआ था। आज बाबा तुंगनाथ के कपाट बंद करने की सभी तैयारियां जोरों पर की जा चुकी थी। इस दौरान मंदिर को करीब दो कुंतल फूलों से सजाया गया।


उन्होंने यह भी बताया कि, 8 नवंबर को भगवान तुंगनाथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्केण्डेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होंगे। वहां पर भी मंदिर की साज-सज्जा के साथ अन्य तैयारियां की जा रही हैं, और अब देश भर के श्रद्धालु बाबा के दर्शन 6 महीने के बाद कर पायेंगे।


जनता के हित में काम करेगी सरकार: दुष्यंत

राणा ओबराय
हरियाणा विधानसभा सत्र रहा बेहतरीन, जनता के हित में काम करेगी सरकार;- दुष्यन्त चौटाला

चण्डीगढ़! श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर विधानसभा में पंजाब व हरियाणा राज्य के संयुक्त अधिवेशन होने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दोनों राज्य के विधानसभा अध्यक्षों और मुख्यमंत्रियों का धन्यवाद किया और प्रदेशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि व प्रदेश में अमन चैन के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि 53 साल बाद दोनों राज्य के विधायकों को एक साथ सदन में आने का मौका मिला जिसमें उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, एकता आदि विषय पर प्रेरणादायक विचार सुनने का सोभाग्य मिला। बुधवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए थे।
पहली बार विधायक बने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने पहले विधानसभा सत्र के अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि हरियाणा की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्वास को दिलाते हुए कहा कि वह हमेशा जनता के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवा वर्ग के प्रति बहुत गंभीर है और हरियाणा विधानसभा के अगले सत्र में केवल हरियाणवी युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार का बिल लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए हर दिशा व प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर काम करेगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन की सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की तरफ से उकलाना से पार्टी विधायक अनूप धानक और दादरी से पूर्व विधायक एवं जेजेपी नेता राजदीप फोगाट को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी का सदस्य बनाया है। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत गठबंधन सरकार की दोनों पार्टियां अपने घोषणा पत्र को कंपाइल करके तुरंत प्रभाव से घोषणाओं को लागू करने का कार्य आरंभ कर देगी।


भाकियू (अंबावता)ने किया जिलाध्यक्ष नियुक्त

अमित कसाना को भारतीय किसान यूनियन अंबावता का गाजियाबाद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया: सचिन शर्मा


गाजियाबाद, लोनी! भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय जोनापुर फार्म हाउस पर हुई! आयोजित की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई! भारतीय किसान यूनियन (अ) राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता के आदेश अनुसार गाजियाबाद की पहली कार्यकारिणी भंग की गई और नई गठित की गई! जिसमें गांव भोपुरा के अमित कसाना को सर्व सहमति से गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया! बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष (चौधरी ऋषिपाल अंबावता)  ने कहा कि संगठन क़ा महत्व तभी तक है! जब तक संगठन समाज के पीड़ित किसान तक ईमानदारी से  अपनी पहुंच बनाए । उसकी समस्याओ को हल करे। कहा कि संगठन मै सभी सदस्य औऱ पदाधिकारी  कार्यकर्ता कि तरह व्यवहार करें ।


भारतीय किसान यूनियन के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमित कसाना  को बधाई दी और कहां की 15 दिन के अंदर अपनी कार्यकारिणी गठित करें और किसान हित में कार्य करें! प्रमुख रूप से रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार ( राष्ट्रीय महासचिव)  पं प्रवीन शर्मा (नीटू) पश्चिम प्रदेश प्रभारी सगीर त्यागी, प्रदेश महासचिव मुकेश सोलंकी, पंकज ग्रेट उपाध्यक्ष, गुलजार अली, मनोज कुमार, हरपाल प्रधान, जगबीर सिंह, जितेंद्र कसाना, बिरजू कसाना, संदीप कसाना, अशोक शर्मा, नवीन कसाना, पप्पू कुमार, नरेश बाबू बनवारी, जोगिंदर प्रसाद, सौरभ चौधरी ,पंकज चौधरी ,दुर्गा प्रसाद आदि उपस्थित रहे!


वित्त मंत्री का टोटल फोकस 'रियल स्टेट'

नई दिल्ली! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है! उन्होंने कहा देशभर में अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये के फंड दिए जाने फैसला लिया गया है! इसके अलावा उन्होंने कहा कि एलआईसी हाउसिंग और एसबीआई की ओर से भी इसमें पैसे डाले जाएंगे! उन्होंने कहा कि कुल फंड फिलहाल 25 हजार करोड़ रुपये का निर्धारण किया गया है!


निर्मला सीतारमण का कहना है कि सस्ते, आसान शर्तों पर फंड मुहैया कराया जाएगा! इससे अफोर्डेबल और लो कॉस्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट को फायदा मिलेगा! उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट NPA हो गए हैं या फिर NCLT में हैं उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा! गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा था कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस क्षेत्र की मुश्किलों का हल निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं!


हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट से मिली जमानत

पंचकूला। बाबा राम रहीम की बेटी हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने बाइज्जत जमानत पर रिहा कर दिया है और वह आज ही जेल से बाहर आ सकती हैं! उनको फसाने वालों को कोर्ट ने जल्द से जल्द कटघरे में लाने के लिए हुक्म दे दिया है! हनीप्रीत  के ऊपर से झूठा मुकदमा  हटा दिया है, उन पर से मुकदमे खत्म कर दिए गए हैं जो कि 25 अगस्त 2017 को एफ आई आर नंबर 345 में आईपीसी की धारा 121 216 145 150 151 152 153 और 120 बी के तहत देशद्रोही  का मुकदमा दर्ज था! आज फिर सच्चा सौदा के साध-संगत में काफी उत्साह दिख रहा है! सच्चा सौदा की साथ संगत कह रही है कि हमारे बाबा भी निर्दोष हैं! वह भी जल्द ही जेल से बाहर होंगे! फिर क्या होगा? उनका जिन्होंने बाबा राम रहीम को फसाया था और यह भी तय कर दे क्योंकि बाबा राम रहीम नहीं करोड़ों युवाओं का नशा छुड़वाया है! देश में काफी अच्छे कार्य देश हित के लिए किए थे और उनको ब्लड पंप के नाम से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल फोर्स विंग को ऐसी फोर्स बाबा जी ने बना रखी है जो देश में विदेश में आपातकाल होने पर या भूकंप आने पर हुए नुकसान को पूरा करने एवं हर मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहती है और जिस स्वस्थ अभियान की आज मोदी जी लोगों को जागरूकता फैलाते हैं यह भी सच्चाई से देखा जाए तो बाबा राम रहीम की ही देना है और और बाबा राम रहीम कि वह एशिया के अंदर ऐसी संस्था है जहां पर चारों धर्म के लोग एक साथ बैठकर भाईचारे का संदेश देते हैं ऐसी संस्था को बदनाम करने वाला कोई और नहीं बल्कि जिससे बाबा राम रहीम को खतरा होगा जिनका नुकसान हुआ होगा ड्रग्स माफिया डॉन नेता अभिनेता जो दलाल लोग होते उनका काम चौपट हो गया था इस वजह से बाबा राम रहीम को हटाया गया लेकिन जो उनके भक्तजन है वह आज भी सच्चाई पर कायम है और जो बाबा राम रहीम के साथ हुआ वह देश के भारत के ऐसे संत हैं और उन्हें अपनी फिल्मों के जरिए यह पहले ही दर्शा दिया था कि उनके साथ यह होने वाला है। इंसान को आप संत कहेंगे या भगवान फैसला आपके हाथ मे है। हिन्दुओ को धर्म के नाम पर कभी जात बिरादरी के नाम पर भिड़वाने वाले असली भेड़िये ये नेता होते है।


दिल्ली एनसीआर में भूकंप का खतरा अधिक

नई दिल्ली। उत्तर भारत मे तीव्र गति से भूकम्प के झटके ने सभी को हैरान कर दिया है और भूकम्प के तेज झटको से लोगो मे काफी दहशत बनी हुई है और लोग घर से बाहर निकल खड़े हुए है। और लोगो का कहना है कि उन्होंने ऐसा भूकम्प का झटका पहले कभी नही देखा है और इस बात को लेकर देहरादून भूकम्प रहित कार्यशाला में गति को दर्शाया गया है लोगो में बस इसी बात को लेकर खोफ है और हम आपको ये भी बता दे कि आखिर दिल्ली NCR में भुकम्प के झटके ज्यादा इसलिए आते है क्योंकि जमीन पर भार और ज्यादा बिलडिंग बनाने से भी होता है।


समस्याओं को लेकर पत्रकारों की सीएम से मीटिंग

मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने पत्रकारों की 
समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात 
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट कर उन्हे एक अनुरोध पत्र सौंपा। जिसमें पत्रकार की समस्याओं का उल्लेख किया गया। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। 
समिति के सचिव शिवशरण सिंह के नेतृत्व में  मिले इस शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उनसे आग्रह किया कि राज्य मुख्यालय में कार्यरत पत्रकारों को आवास की भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में मुख्यमंत्री जी की तरफ से पत्रकारों को निजी आवास (फ्लैट) देने का मौखिक आश्वासन दिया गया था। जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इस पर मुख्यमंत्री जी ने समिति को आश्वासन दिया कि सरकार पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गंभीर है लेकिन उन्ही पत्रकारों को यह  सुविधा दी जाएगी जो इसके योग्य होंगे। 
इसके अलावा समिति ने पत्रकारों के उत्पीडन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार समाज के प्रति भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए काम करें और आम जन के सरोकार से भी जुड़े।  उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भूमिका सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाना तथा जन समास्याओं को सरकार तक पहुंचाने की होती है। इसलिए इस पर वह प्रभावी ढंग से काम करे। 
प्रतिनिधिमंडल में समिति के सचिव शिवशरण सिंह, उपाध्यक्ष आकाश शेखर शर्मा, संयुक्त सचिव श्रीधर अग्निहोत्री, सदस्य कार्यकारिणी अभिषेक रंजन और दया बिष्ट शामिल थे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...