रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गए है। आज बाबा तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव पर चोपता पहुंचेगी। मंदिर के प्रबंधक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि, 10 मई से शुरू हुई तृतीय केदार की यात्रा में अभी तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बीते चार दिनों से श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ इजाफा हुआ था। आज बाबा तुंगनाथ के कपाट बंद करने की सभी तैयारियां जोरों पर की जा चुकी थी। इस दौरान मंदिर को करीब दो कुंतल फूलों से सजाया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि, 8 नवंबर को भगवान तुंगनाथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्केण्डेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होंगे। वहां पर भी मंदिर की साज-सज्जा के साथ अन्य तैयारियां की जा रही हैं, और अब देश भर के श्रद्धालु बाबा के दर्शन 6 महीने के बाद कर पायेंगे।