बुधवार, 6 नवंबर 2019

हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट से मिली जमानत

पंचकूला। बाबा राम रहीम की बेटी हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने बाइज्जत जमानत पर रिहा कर दिया है और वह आज ही जेल से बाहर आ सकती हैं! उनको फसाने वालों को कोर्ट ने जल्द से जल्द कटघरे में लाने के लिए हुक्म दे दिया है! हनीप्रीत  के ऊपर से झूठा मुकदमा  हटा दिया है, उन पर से मुकदमे खत्म कर दिए गए हैं जो कि 25 अगस्त 2017 को एफ आई आर नंबर 345 में आईपीसी की धारा 121 216 145 150 151 152 153 और 120 बी के तहत देशद्रोही  का मुकदमा दर्ज था! आज फिर सच्चा सौदा के साध-संगत में काफी उत्साह दिख रहा है! सच्चा सौदा की साथ संगत कह रही है कि हमारे बाबा भी निर्दोष हैं! वह भी जल्द ही जेल से बाहर होंगे! फिर क्या होगा? उनका जिन्होंने बाबा राम रहीम को फसाया था और यह भी तय कर दे क्योंकि बाबा राम रहीम नहीं करोड़ों युवाओं का नशा छुड़वाया है! देश में काफी अच्छे कार्य देश हित के लिए किए थे और उनको ब्लड पंप के नाम से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल फोर्स विंग को ऐसी फोर्स बाबा जी ने बना रखी है जो देश में विदेश में आपातकाल होने पर या भूकंप आने पर हुए नुकसान को पूरा करने एवं हर मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहती है और जिस स्वस्थ अभियान की आज मोदी जी लोगों को जागरूकता फैलाते हैं यह भी सच्चाई से देखा जाए तो बाबा राम रहीम की ही देना है और और बाबा राम रहीम कि वह एशिया के अंदर ऐसी संस्था है जहां पर चारों धर्म के लोग एक साथ बैठकर भाईचारे का संदेश देते हैं ऐसी संस्था को बदनाम करने वाला कोई और नहीं बल्कि जिससे बाबा राम रहीम को खतरा होगा जिनका नुकसान हुआ होगा ड्रग्स माफिया डॉन नेता अभिनेता जो दलाल लोग होते उनका काम चौपट हो गया था इस वजह से बाबा राम रहीम को हटाया गया लेकिन जो उनके भक्तजन है वह आज भी सच्चाई पर कायम है और जो बाबा राम रहीम के साथ हुआ वह देश के भारत के ऐसे संत हैं और उन्हें अपनी फिल्मों के जरिए यह पहले ही दर्शा दिया था कि उनके साथ यह होने वाला है। इंसान को आप संत कहेंगे या भगवान फैसला आपके हाथ मे है। हिन्दुओ को धर्म के नाम पर कभी जात बिरादरी के नाम पर भिड़वाने वाले असली भेड़िये ये नेता होते है।


दिल्ली एनसीआर में भूकंप का खतरा अधिक

नई दिल्ली। उत्तर भारत मे तीव्र गति से भूकम्प के झटके ने सभी को हैरान कर दिया है और भूकम्प के तेज झटको से लोगो मे काफी दहशत बनी हुई है और लोग घर से बाहर निकल खड़े हुए है। और लोगो का कहना है कि उन्होंने ऐसा भूकम्प का झटका पहले कभी नही देखा है और इस बात को लेकर देहरादून भूकम्प रहित कार्यशाला में गति को दर्शाया गया है लोगो में बस इसी बात को लेकर खोफ है और हम आपको ये भी बता दे कि आखिर दिल्ली NCR में भुकम्प के झटके ज्यादा इसलिए आते है क्योंकि जमीन पर भार और ज्यादा बिलडिंग बनाने से भी होता है।


समस्याओं को लेकर पत्रकारों की सीएम से मीटिंग

मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने पत्रकारों की 
समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात 
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट कर उन्हे एक अनुरोध पत्र सौंपा। जिसमें पत्रकार की समस्याओं का उल्लेख किया गया। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। 
समिति के सचिव शिवशरण सिंह के नेतृत्व में  मिले इस शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उनसे आग्रह किया कि राज्य मुख्यालय में कार्यरत पत्रकारों को आवास की भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में मुख्यमंत्री जी की तरफ से पत्रकारों को निजी आवास (फ्लैट) देने का मौखिक आश्वासन दिया गया था। जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इस पर मुख्यमंत्री जी ने समिति को आश्वासन दिया कि सरकार पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गंभीर है लेकिन उन्ही पत्रकारों को यह  सुविधा दी जाएगी जो इसके योग्य होंगे। 
इसके अलावा समिति ने पत्रकारों के उत्पीडन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार समाज के प्रति भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए काम करें और आम जन के सरोकार से भी जुड़े।  उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भूमिका सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाना तथा जन समास्याओं को सरकार तक पहुंचाने की होती है। इसलिए इस पर वह प्रभावी ढंग से काम करे। 
प्रतिनिधिमंडल में समिति के सचिव शिवशरण सिंह, उपाध्यक्ष आकाश शेखर शर्मा, संयुक्त सचिव श्रीधर अग्निहोत्री, सदस्य कार्यकारिणी अभिषेक रंजन और दया बिष्ट शामिल थे।


कब्र से महिला का शव निकाल किया गैंगरेप

कराची! मृतक के शव को कुछ लोगों ने कब्र से बाहर निकला और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मृतक को इस घटना से एक दिन पहले कब्र में दफनाया गया था।


पाकिस्तान के कराची में कुछ अज्ञात लोगों ने कब्र खोदकर एक महिला के शव के साथ रेप किया। ये घिनौनी हरकत लांधी शहर में स्थित कब्रिस्तान में हुई। जब इस बात की जानकारी मृतक महिला के परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई लेकिन वह इस मामले में कोई मामला नहीं दर्ज कराना चाहते।


महिला के शव के साथ सामूहिक दुष्कर्म


जानकारी के मुताबिक इस घिनौने कांड के सामने आने के बाद इस्माइल गोठ कब्रगाह के पास बड़ संख्या में महिला के परिजन तथा उनके रिश्तेदार एकत्र हुए। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कुछ लोगों ने कब्र से बाहर निकला और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मृतक को इस घटना से एक दिन पहले कब्र में दफनाया गया था। 


कब्र खोदकर निकाला शव


बताया जा रहा है कि इस घिनौनी घटना को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे इसका पता अभी नहीं चल सका है। परिवार ने कहा कि कब्रिस्तान में रखरखाव के लिए जिम्मेदार केयरटेकर ने उन्हें बताया कि एक कुत्ते ने ताजी बनी कब्र से स्लैब हटा दिया था। पर महिला के परिजन ऐसा नहीं मानते कि कुत्ता कब्र से स्लैब हटाने में सक्षम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कब्र-खोदने वाला व्यक्ति बाद में कब्रिस्तान से गायब हो गया। साथ ही कब्र के पास से कुछ सबूत भी बरामद हुए हैं।


'अटल पेंशन योजना'से ₹5 हजार प्रति माह

नई दिल्ली। रोजाना 7 रुपए बचाकर पाएं 5 हजार की प्रतिमाह पेंशन, मोदी सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।  अब तक अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के सदस्यों की संख्या 1.9 करोड़ से अधिक हो गई है! असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।


31 अक्टूबर 2019 तक अटल पेंशन योजना के 36 लाख से अधिक खाता खोले गए हैं! यह 33 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है. एक साल पहले की इसी अवधि में वृद्धि 26 प्रतिशत थी! 36 लाख APY खातों में 27.5 लाख खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, 5.5 लाख खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और करीब 3 लाख खाते निजी बैंक और भुगतान बैंक द्वारा खोले गए हैं!


नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL) की वेबसाइट के मुताबिक 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं! हालांकि, इस योजना का लाभ वे लोग ही उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं।


असुविधा में यज्ञ कैसे करें?

गतांक से...
 परंतु मैं जहां राष्ट्रवाद की चर्चा करता रहता हूं! हे राजन, तू संसार को ऊंचा बनाना चाहता है! तो तेरे राष्ट्र में रूढ़िवाद नहीं होना चाहिए! जब राजा के राष्ट्र में ईश्वर के नाम पर भिन्न-भिन्न प्रकार की रोढियां बन जाती है! एक समय वह आता है कि रूडिया ही विनाश का मूल बन जाती है! रूढि नहीं होना चाहिए! जब रूढ़िवाद का प्रचार हो तो उस रूढ़ी को प्रथम विचारते हैं जो हमारे समीप आती है! विचार आता रहता है हे मानव, तू रूढ़िवाद में परिणतन हो, जन यदि तू रूढ़िवाद में चला गया तो राष्ट्र का विनाश हो जाएगा! मुझे स्मरण आता रहता है! आधुनिक काल का जो समय है यह जो जगत है! यह अपने में बिखरा हुआ मुझे दृष्टिपात होता है! पूज्य पाद इस बिखरे हुए जगत को मैं दृष्टिपात नहीं कर पाऊंगा! मुझे स्मरण आता रहता है कि राम का जीवन कितना भव्यता में गमन करता रहा, विचार आता रहता है हे राजन, तेरे राष्ट्र में रूढि नहीं रहनी चाहिए! रूढ़ि का अर्थ है कि ईश्वर के नाम पर नाना प्रकार की रूढ़िया, धर्म एक है धर्म अनेक नहीं हुआ करते हैं! एक ही धर्म की पूजा होनी चाहिए! जब धर्म अपनी आभा में रत हो जाता है तो मानव के जीवन में एक प्रकाश आ जाता है! इसलिए मेरा तो यह विचार रहता है कि यज्ञमान के गृह में रूढ़िवाद का प्रसार नहीं होना चाहिए!जिन रूढियो के समाज अपने से दूर हो जाता है! गुरुदेव ने कई साल में मुझे प्रकट करते हुए कहा था कि ब्रह्म संभव ब्रव्हे:,यह जो रूढ़िवाद है यह परंपरागतो से ही रहा है! परंतु वर्तमान में भी है! राजा रावण के यहां मत बन गए थे, वह रूढिया बनकर ही तो रावण का नाश हो गया था! उसके मूल में यह रूढ़िवाद था! इसी प्रकार वर्तमान के काल में यह रूढ़िया प्रतीत हो रही है! रूढियो में मुझे ऐसा प्रतीत होता है जैसे अग्निकांड दृष्टिपात आ रहा हूं! क्योंकि रूढि वाद विनाश का कारण होता है! जब भी धर्म के नाम पर भिन्न-भिन्न प्रकार के रूढ़ियां बन जाती है! वे रूढिया राष्ट्र के विनाश का एक मूल बन करके रहती है!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 07, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-93 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, नवंबर 07, 2019
3. शक-1941, कार्तिक-शुक्ल पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:28,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हवा की गति बढ़नेे की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...