मंगलवार, 5 नवंबर 2019

फरियादीयो की समस्या सुन, डीएम ने दिया आदेश

पंकज राघव संवाददाता 


संभल! संभल के जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जनपद संभल के तहसील गुन्नौर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों के समस्याओं सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमानुसार गुणवत्ता पूर्वक ढंग से शिकायतों का निस्तारण करें ताकि फारियादी संतुष्ट रहे। और उन्होंने कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में से कुछ शिकायतों का शासन स्तर पर गठित कमेटी द्वारा समीक्षा की जाती है। अतएव शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराये। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई भी हो सकती है।


छोटे कलाकारों को प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध

प्रयागराज! यमुनापार नैनी स्थित हिट फिल्म प्रोडक्शन के 1 वर्ष पूरे होने पर जमुनापार क्षेत्र के कलाकारों एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों द्वारा प्रोडक्शन कंपनी में सुंदरकांड एवं प्रसाद वितरण किया गया! विगत 1 वर्ष में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा समूचे देश में विभिन्न कला के क्षेत्र में पहचान दिलाने वाली हिट फिल्म प्रोडक्शन के निर्देशक एवं बॉलीवुड फिल्म हुड़दंग की प्रोडक्शन टीम सदस्य एवं एवं सीरियल राजा बेटा की प्रोडक्शन टीम में काम कर चुके सौरभ तिवारी के अनुसार 1 वर्ष में यमुनापार के 2 दर्जन से अधिक थियेटर कलाकारों को फिल्म एवं सीरियल में जगह दिला चुकी, इस संस्था ने यमुनापार कलाकार उत्थान संघ एवं नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के सहयोग से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच दिला कर पहचान दिलाई है! उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जमुनापार कलाकार उत्थान संघ के अध्यक्ष एवं हिट फिल्म प्रोडक्शन के संरक्षक सुविख्यात गायक प्रियांशु श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर एवं कलाकारों को संबोधित कर  किया !
इस अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जैद खान एवं छोटे पर्दे के कलाकारों में नविता, जाह्नवी, शिवेश कृष्ण कुमार मौर्य आदि मौजूद रहेे!


जयंतीलाल के हत्यारोपी प्रयागराज से गिरफ्तार

बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली की हत्या के आरोपी मनीषा और सुर्जीत प्रयागराज से गिरफ्तार


प्रयागराज ! गुजरात में बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में हत्या के मामले में दो आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए हैं। मामले में प्रयागराज की कीडगंज थाने की पुलिस ने गुजरात एसआईटी के साथ ये गिरफ्तारी की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए हत्या आरोपियों में मनीषा गोस्वामी और सुर्जीत भाउ हैं। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मामले में गुजरात एसआईटी अब दोनों आरोपियों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाने की तैयारी कर रही है।


बता दें इसी साल जनवरी में गुजरात के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कच्छ इलाके के कद्दावर नेता पर सयाजी नगरी एक्सप्रेस में हमला हुआ। वह भुज से अहमदाबाद जा रहे थे, उन पर कटारिया और सरवेबरी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भानुशाली को दो गोलियां लगीं, जिनमें से एक उनके सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


हत्या की मुख्य आरोपी है मनीषा गोस्वामी :-बता दें मामले की जांच में पुलिस ने खुलासा किया था कि जयंती भानुशाली की हत्या में बीजेपी के ही नेता छबील पटेल व मनीषा गोस्वामी ने करवाई थी। दोनों इसके लिए पुणे के शार्पशूटर को सुपारी दी थी। गुजरात पुलिस ने बताया कि हत्या के तीन दिन पहले छबील पटेल विदेश भाग गए और मनीषा गोस्वामी भी फरार थी। इस हत्याकांड में छबील पटेल के दो सहयोगी राहुल व वसंत पटेल को गिरफ्तार किया गया है। बाकी सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है।


झेल रहे थे बलात्कार का आरोप :-भानुशाली अब्दसा सीट से विधायक रह चुके हैं. कच्छ जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष भानुशाली के खिलाफ हाल ही में सूरत की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि, शिकायत के कुछ वक्त बात लड़की ने गुजरात हाईकोर्ट में एक बयान दर्ज किया, उसने कहा कि वह मामला नहीं चलाना चाहती। युवती ने कहा था कि वह इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं और दोनों के बीच समझौता हो गया है।


क्या है पूरा मामला? सूरत की एक लड़की ने सरथाना पुलिस स्टेशन में जयंती भानुशाली के खिलाफ शिकायत की थी! सूरत क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही थी। लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के सिलसिले में एक रिश्तेदार के माध्यम से उसकी जयंती भानुशाली से मुलाकात हुई थी! भानुशाली ने प्रवेश दिलवाने के बहाने उसे अहमदाबाद बुलाया था, वह ट्रेन से गांधीनगर गई। इसके बाद अपनी कार में बैठाकर उसे अश्लील वीडियो दिखाए गए और फिर बाद में उसके साथ बलात्कार भी किया गया!


गुजरात के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कच्छ इलाके के कद्दावर नेता पर सयाजी नगरी एक्सप्रेस में हमला हुआ। वह भुज से अहमदाबाद जा रहे थे, उन पर कटारिया और सरवेबरी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि भानुशाली को दो गोलियां लगी जिनमें से एक उनके सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई!


प्रदूषण नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हुई सख्त

विकास प्राधिकरण के उत्तरदायी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से 


जिम्मेदार मानकर कड़ी कार्यवाही होगी सुनिश्चित: मुख्य सचिव 


लखनऊ! उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा विगत 04 नवम्बर, 2019 को दिये गये निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि कृषि अपशिष्ट को जलाये जाने की घटनाओं को पूर्ण रूप से रोकने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थानाध्यक्ष, जिला कृषि अधिकारी, लेखपाल तथा ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान के स्तर से हर संभव कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि कृषि अपशिष्ट जलाये जाने की घटनाओं के पाये जाने पर प्रत्येक स्तर का मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों का उल्लंघन मानकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कृषि अपशिष्ट जलाये जाने की अब तक हुई घटनाओं एवं उत्तरदायी व्यक्तियों की इन्वेन्ट्री भी तैयार करायी जाये।


मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज परिपत्र भेजकर समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को दिये हैं। उन्होंने कृषि, नगर विकास, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, लोक निर्माण, ऊर्जा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, गृह, राजस्व, परिवहन, पशुपालन एवं सूचना सहित सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिवों एवं प्रमुख सचिवों को निर्देश दिये हैं कि मा0 उच्चतम न्यायालय तथा एनवायरमेंट पाॅल्यूशन कंट्रोल अथाॅरिटी (ईपीसीए) द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु अपने स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा कर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाये।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को पूर्ण रूप से बंद कराया जाये। उल्लंघनकर्ताओं पर एक लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया जाये। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन पाये जाने की दशा में स्थानीय प्रशासन, नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण के उत्तरदायी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जायेगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोयला आधारित उद्योगों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन पाये जाने की दशा में भी स्थानीय प्रशासन आदि के उत्तरदायी अधिकारियों के विरुद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कूड़ा जलाये जाने की घटनाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उल्लंघन की दशा में 05 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित करते हुये उनके विरुद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लंघन के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही करायी जाये। उन्होंने कहा है कि सम्बन्धित स्थानीय निकाय एकत्रित कूड़े के निस्तारण हेतु त्वरित रूप से कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
मुख्य सचिव ने निर्देशों में कहा है कि रोड डस्ट को नियंत्रित करने हेतु आई0आई0टी0 दिल्ली के परामर्श के अनुसार वाटर स्प्रिंक्लिंग हेतु उचित प्रेशर का प्रयोग किया जाये। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुये कहा है कि अग्रिम आदेशों तक इमरजेन्सी सेवायें हेल्थ केयर सर्विस के अलावा डीजल जनरेटर चलाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। उन्होंने वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु की जाने वाली कार्यवाही तथा स्थानीय प्रशासन, स्थानीय निकाय, पुलिस एवं ग्राम पंचायतों के उत्तरदायित्व के सम्बन्ध में टेलीविजन, मीडिया, समाचार पत्र, रेडियो आदि के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मानकों के विरुद्ध वायु प्रदूषण उद्योगों को तत्काल बंद कराते हुये उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने वायु प्रदूषण के समस्त संभावित स्रोतों यथा-वाहन प्रदूषण आदि के प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।


गुरु और शिष्य के प्रेम का अभूतपूर्व चित्रण

प्रिंसिपल के कमरे में छिपे टीचर को खिडकी दरवाजे तोड़कर उपद्रवियों ने बाहर निकाला और फिर बरसाये लाठी डंडे


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को गुरू-शिष्य परंपरा अराजकता की भेंट चढ़ गयी। जिले के सोरांव थाना क्षेत्र स्थित आदर्श जनता इंटर कालेज शास़्त्री नगर बलकरनपुर में टीचर से किसी बात पर नाराज छात्र अपने दर्जनों साथियों संग कालेज पहुंचा और कालेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अपनी जान बचाने के लिये टीचर प्रींसिपल के कमरे में घुस गये और अंदर से दरवाजा व खिड़की बंद कर दी। लेकिन, खून सवार उपद्रवियों ने खिड़की दरवाजे तोड़कर टीचर को बाहर निकाला और उस पर बेरहमी से तब तक लाठी डंडे बरसाते रहे, जब तक कि वह अचेत होकर जमीन पर लुढ़क नहीं गये। इस दौरान स्कूल के दूसरे टीचर व प्रींसिपल किसी तरह छात्रों को कानून हाथ में न लेने और समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अपनी मनमानी करने तक उपद्रवी वहां जुटे रहे। आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर सोरांव थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि घायल टीचर को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


क्या है मामला:-पुलिसक के अनुसार कालेज में जांच करने के लिये कुछ लोग आये हुये थे, जो बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक स्थानीय छात्र का वजन आदि क्लास में कराया गया और छात्र जब बाहर जाने लगा तो उसे वापस बुलाकर उनका नाम आदि दर्ज किया गया। इसी दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक शिव बाबू शुक्ल ने छात्र को बार बार क्लास से बाहर आ जाने पर फटकार लगाई और छात्र से बहस होने लगी। आरोप है कि छात्र दलित बिरदरी का था और टीचर ने उसके साथ सख्ती दिखाई और पिटाई कर दी, जिससे नाराज छात्र अपने गांव चला गया और अपने दर्जनों साथियों संग स्कूल पहुंच गया और टीचर को सबक सिखाने के लिये बवाल करने लगा। बवाल की भनक लगते ही टीचर, प्रिंसिपल के केबिन में घुस गये तो उपद्रवियों ने खिडकी दरवाजे तोडने शुरू कर दिये और जमकर बवाल के बाद जब खिडकी दरवाजा तोड़कर टीचर को बाहर निकाला गया तो उन पर लाठी डंडे की बरसात कर दी गयी। 


मच गया हडकंप:-उपद्रव कर रहे लोगों को देखकर दूसरे टीचर भी सकते में आ गये और बीच बचाव के लिये लोगों को कानून हाथ में न लेने की अपील करते रहे। लेकिन, उपद्रवियों ने लाठी डंडा बरसाना तब ही बंद किया, जब वह अपनी मंशा में कामयाब हो गये। काफी देर तक चले इस पूरे घटनाक्रम के बाद कालेज में हडकंप मचा रहा। दहशत के बीच स्कूल में तैनात शिक्षक सकते रहे और पुलिस पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बवाल कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष सोरांव ने बताया कि तहरीर घायल टीचर की ओर से दी जा रही है, उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। टीचर को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। घटना क्यों हुई, अभी उसका कारण स्पष्ट नहीं है, मुकदमा लिखे जाने के बाद जानकारी दी जायेगी।


गंगा मेला आयोजन से पूर्व पूजा-अर्चना

पंकज राघव-संवाददाता 


संभल! ग्राम सिसौना डांडा तहसील गिन्नौर में आने वाले 12 नवंबर 2019 को गंगा मेला आयोजित होने से पूर्व मंगलवार को जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने हवन एवं दूध अभिषेक कर मां गंगे पर भूमि पूजन किया। जिसमें अपर जिलाधिकारी लवकुश कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जयसवाल, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ,जिला पंचायत अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी चंदौसी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर व सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिला पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!


पुलिस कमिश्नर दिल्ली का भी पुलिस को समर्थन

नई दिल्ली! दिल्ली में वकीलों द्वारा पुलिसकर्मियों की पिटाई के बाद प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि यह दिल्ली पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी है! उन्होंने कहा कि यह याद रखें कि हम अपना बर्ताव कानून के रखवाले की तरह करें!


प्रदर्शनकारी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रहे हैं! पुलिसकर्मियों के इस प्रदर्शन की वजह से आईटीओ, विकास मार्ग पर जाम लग गया है! पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बार - बार समझाने के बाद भी पुलिसकर्मी अपना प्रदर्शन जारी किए हुए हैं! स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) सतीश गोलचा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक उनसे बात करेंगे!


स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर आरएस) कृष्णैया ने प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों को शांत करते हुए कहा, 'पुलिसवालों का गुस्सा बिल्कुल सही लेकिन मुद्दे को सड़क पर उठाएंगे तो किसको फायदा होगा!' हालांकी प्रदर्शनकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे! पुलिसकर्मी 'वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगा रहे थे!
इससे पहले  प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से डीसीपी ईश सिंघल ने बात की और उनसे संयम बरतने को कहा! डीसीपी सिंघल ने कहा, 'आपको जिस बात से रोष है वह ऊपर तक पहुंच चुका है और आपका यहां आना विफल नहीं जाएगा! उन्होंने कहा, 'हम अपना काम न छोड़े, अपने अपने काम पर लौटे, संयम बनाएं रखें, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी' 


क्या कहना है प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों का?
प्रदर्शन में शामिल एक महिला पुलिसकर्मियों ने कहा, 'जब हम सेफ नहीं तो दूसरों का क्या सुरक्षा देंगे' प्रदर्शन में शामिल एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने कहा, अगर पुलिस सड़कों पर पिटती रही तो इसका क्या असर पड़ेगा! अपराधी पुलिस से कैसे डरेंगे! एक अन्य पुलिसकर्मी ने कहा, हमारे साथियों को बुरी तरह पीटा गया, हम चाहते हैं इस मामले में इंसाफ हो और आरोपियों को सजा मिल!


आईटीओ पर लगा लंबा जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को सलाह दी है कि वे आईटीओ से लक्ष्मी नगर जाने के लिए दिल्ली गेट और राजघाट के रस्ते जाएं! 'पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार वाले भी प्रदर्शन में शामिल हुए! इनकी मांग है कि आरोपी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई हो!


क्या है विवाद?
बता दें सोमवार को साकेत कोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पुलिसकर्मी को कुछ वकील पीट रहे थे! बता दें शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद यह सोमवार को दिल्ली की सभी अदालतों में वकील हड़ताल पर थे! बता दें शनिवार को दिल्ली की तीस हजारी अदालत से यह सारा बवाल शुरू हुआ! जहां किसी बात पर पुलिस-वकीलों के बीच तू-तू मैं मै हाथापाई में बदल गई!


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...