सोमवार, 28 अक्टूबर 2019

दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना दुश्वार

दिवाली के बाद का हाल ,हापुड़ में सांस लेना हुआ दूभर, दिल्ली-नोएडा-मुरादाबाद में हालात खराब 


देव गुर्जर


दिल्ली-एनसीआर! दिवाली के अवसर पर रविवार शाम दिल्ली-एनसीआर के लोगों न जमकर आतिशबाजी की। इसका असर सोमवार सुबह दिल्ली की आबो-हवा पर दिखा। जहरीले धुंए और धूल के कणों ने यहां की हवा को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरी ओर आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रदूषण कम दिखा और यहां लोगों को सांस लेने में दिक्कत नहीं हुई।


दिल्ली में हर सांस जहरीली:-चलिए जानते हैं दिवाली के बाद दिल्ली की हवा का क्या हाल है। दिल्ली और नोएडा में हर सांस जहरीली है क्योंकि यहां सोमवार सुबह हवा में पॉल्यूटेंट (प्रदूषण कारक तत्व) का स्तर 306 और 356 रहा। वैसे बता दें कि पहले से ही माना जा रहा था कि दिवाली की अगली सुबह दिल्ली-NCR की हवा सांस लेने लायक नहीं होगी और यह खतरनाक स्तर तक पहुंच सकती है।


दिल्ली की हवा में प्रदूषक तत्वों की भरमार है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह सब पटाखों की वजह से ही है। आसपास के इलाकों में पराली का जलना, वाहनों से निकलने वाला धुआं और विनिर्माण कार्यों से हवा में फैलने वाले धूल के कण भी यहां की हवा को प्रदूषित करते हैं।


एयर क्वालिटी इंडेक्स डाटा की बात करें तो मुंबई के हाजी अली इलाके में पीएम 2.5 सिर्फ 32 और पीएम 10 भी 43 के स्तर पर रहा। बता दें कि यह स्तर सांस लेने के लिए अच्छी कैटेगरी में माना जाता है। हवा की क्वालिटी को इस तरह से समझा जा सकता है। हवा में पॉल्यूटेंट 1 से 100 तक स्तर को सांस लेने के लिए अच्छा माना जाता है, जबकि 101 से 200 तक मोड्रेट और 201 से 300 तक के स्तर को खराब माना जाता है। 301 से 400 तक बहुत खराब और 401 से ऊपर के स्तर को खतरनाक की श्रेणी में रखा जाता है।गुरुग्राम में भी हवा का स्तर खराब:-दिल्ली-एनसीआर के एक प्रमुख शहर गुरुग्राम में भी दिवाली के अवसर पर खूब आतिशबाजी हुई। यहां के ग्वाल पहाड़ी इलाके में प्रदूषण का स्तर 279 दर्ज किया गया। बता दें कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वैदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने शनिवार को ही आशंका जतायी थी कि दिवाली के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर 324 के खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है।


हापुड़ की हवा में सिर्फ जहर:-हवा के खराब स्तर की बात करें तो दिल्ली के करीब हापुड़ इस मामले में सबसे खराब रहा। यहां पर हवा में पॉल्यूटेंट का स्तर 657 तक पहुंच गया, जबकि उत्तर प्रदेश के ही मुरादाबाद में हवा में प्रदूषत तत्वों का स्तर 340 दर्ज किया गया। दूसरी तरफ मुंबई के मरीन ड्राइव का यह दृष्य देखें, यहां सब कुछ साफ-साफ नजर आ रहा है। ऐसा नहीं है कि मुंबई में लोगों ने दिवाली नहीं मनाई, लेकिन यहां की हवा का स्तर अच्छा दर्ज किया गया है!


प्रदूषण से निजात दिलाने की कोशिश:-प्रदूषण है तो उससे निजात दिलाने की कोशिशें भी जारी हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने लक्ष्मी नगर इलाके में यहां की सड़कों पर टैंकर से पानी का छिड़काव किया। निगम की गाड़ियां यहां पानी का छिड़काव करती हुई दिखाई दीं। प्रदूषण की वजह से दिल्ली-NCR के विभिन्न इलाकों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा।ऑड-ईवन से कम होगा प्रदूषण:-बता दें कि 4 से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में ऑड-ईवन नियम लागू होने जा रहा है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए यह पहल की है। बता दें कि इससे पहले भी पिछले वर्षों में प्रदूषण कम करने के लिए दो बार ऑड-ईवन नियम लागू किया गया था !


दिवाली में दिखा हिंदू-मुस्लिम सौहार्द

दीवाली पर दिखी हिन्दू मुस्लिम सौहार्द की बहारें
ख़िदमत ए अवाम युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मनाया प्रकाश पर्व


गाज़ियाबाद,लोनी! प्रकाश पर्व दीवाली को लेकर महीनेभर से उत्साह रहता है और इसी बहाने सौहार्द के अलग-अलग रूप भी देखने को मिलते है ऐसा ही खास रूप लोनी गाज़ियाबाद से ऑटो यूनियन ख़िदमत ए अवाम युवा समिति जरिये देखने को मिला जहां समिति के भिन्न-भिन्न मजहब के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओ ने इस कार्यक्रम को मिलकर विशेष बनाया।


समिति ऑटो यूनियन उपाध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने बताया त्योहारों का असली मज़ा ही साथ मिल जुलकर मनाने में है चाहे वो ईद हो या दीपावली साथ ही उन्होंने बताया ऐसी कोशिशें नफ़रत और बंटवारे की सोच रखने वालों को कड़ी नसीहत भी देती है। ऑटो यूनियन महासचिव मौ रिज़वान ने कहा बेशक हमें इस खास कार्यक्रम और हमारे साथियों की मेहमानवाजी से बेहद खुशी मिली और हम अल्लाह से दुआ करते है हमारे मुल्क में इस त्यौहार की तरह ही रोशनी और मिठास बरकरार रहे।


इस मौके पर अध्यक्ष शानू खान, महासचिव मोहम्मद रिजवान, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उर्फ पंडित जी, सचिव लुकमान खान, कार्यकारिणी सखावत अंसारी, कोषाध्यक्ष सदन सिद्दीकी, मीडिया प्रभारी असद जकीी आदि मौजूूूूद रहे!


पटाखों की दुकान में आग,तीन की मौत

कोंडागांव । कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक में दीवाली की रात में एक फटाके की दुकान में आग लग जाने जाने से तीन  व्यक्तियों की आग में बुरी तरीके से झुलस जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।


पूरा मामला यह है कि कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लाक के बाजार चौक में एक किराने की दुकान में दिवाली त्योहार के अवसर पर फटाकों का भी विक्रय किया जा रहा था। दुकानदार का नाम कासी सेन बताया गया है जो कि एक लाइसेंस धारी पटाखा विक्रेता है। दिवाली का अवसर होने की वजह से काशी सेन देर रात तक अपनी दुकान में पटाखों के साथ अन्य सामान का विक्रय कर रहे थे और उनके साथ अन्य दो व्यक्ति भी दुकान में उनका सहयोग कर रहें जिनका नाम  बलराम नेताम, निवासी बेलगाँव और शिवलाल श्रीमाली, निवासी माकड़ी का होना बताया गया।


ये तीनो आपस मे खास दोस्त थे जो हमेशा साथ मे रहते थे। तीनों साथ मे रात लगभग 10 बजे तक दुकान में सामानों के विक्रय में लगे थे और उसके बाद दुकान बंद करके दुकान के अंदर ही तीनों नशे का सेवन कर रहे थे कि अचानक रात लगभग 11.30 बजे दुकान में आग लग गयी और आग इतनी भड़क गई कि तीनों को बचने का मौका तक नही मिला और आग की लपटों ने तीनों को अपनी  चपेट में ले लिया और बुरी तरीके से जलने की वजह से तीनों दोस्तो की मौके पर ही एक साथ मौत हो गयी।


पुलिस मौके पर पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की हकीकत सामने आ पाएगी।


3 दिन से बोरवेल में बच्चा, बचाव जारी

तिरुचिरापल्ली ! तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित नादुकट्टूपट्टी स्थित बोरवेल में गिरे साढ़े तीन साल के बच्चे को बचाने का अभियान आज रविवार को भी जारी है! प्रशासन के अभियान को उस समय झटका लगा जब बच्चा और गहराई में फिसल गया! फिल्‍हाल बताया जा रहा है कि बोरवेल में गिरे बच्चे सुजीत विल्सन के रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है! क्योंकि बोरवेल के पास जहां ड्रिलिंग की जा रही है, वहां चट्टान है!


अधिकारियों ने बताया कि घर के पास खेलते हुए बच्चा शुक्रवार शाम को बोरवेल में गिर गया था! शुरुआत में वह 35 फुट की गहराई था, लेकिन बचाव अभियान शुरू होने के बाद बच्चा फिसल कर 70 फुट की गहराई में चला गया!
उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से लगातार बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है! अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान में छह टीमों को लगाया गया है!
उन्होंने कहा, हमने लंबे समय तक बच्चे के रोने की आवाज सुनी, लेकिन अब वह सुनाई नहीं दे रही हैै! हमारा मानना है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है! प्रशासन ने कहा कि वे बच्चे की हालत का आकलन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उसके चारों ओर गिली मिट्टी की परत जमी हुई है!


राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की विशेषज्ञ टीम बचाव कार्य में लगी हुई है! घटनास्थल पर शुक्रवार रात से जमे राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सी विजयशंकर ने बताया कि बच्चों को बचाने के लिए सभी कोशिशें की जा रही है और अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी!


विजयशंकर ने कहा कि अगर बच्चा बेहोश भी होगा तो भी बचाया जाएगा! बच्चे को बचाने के लिए जारी अभियान के बीच द्रमुक एमके स्टालिन और एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन सहित राज्य के लोग बच्चे की सलामती की दुआ मांग रहे! अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है!


मुक्त कश्मीर की कसक मेरे भीतर: मोदी

नई दिल्ली! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों के बीच पहुंचे! इस दौरान पीएम मोदी ने वहां जवानों को मिठाई खिलाईं और दिवाली की बधाई दी! इसके बाद पीएम मोदी ने जवानों के शौर्य को याद करते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला! उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पाकिस्तान ने हमसे कश्मीर छीनने की कोशिश की, लेकिन हमारे सैनिकों ने उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया!
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अवैध रूप से कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर रखा है, जिसकी कसक मेरे अंदर है!
पीएम मोदी रविवार को राजौरी में आर्मी हेडक्वॉर्टर्स पहुंचे और उन्हें अचानक अपने बीच पाकर जवानों में काफी उत्साह देखा गया!
..लेकिन पाकिस्तान ने भारत की पीठ पर खंजर घोंपने की कोशिश की,उन्होंने जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और देश की सुरक्षा में अदम्य साहस दिखाने पर देशवासियों की तरफ से आभार जताया! पीएम मोदी ने उस दिन कश्मीर का दौरा किया जब सेना 'इन्फेंट्री डे' मना रही है! उन्होंने पैदल सेना के शौर्य को याद करते हुए कहा, "आजादी के बाद जब दोनों देश अलग हुए, तो हमने पाकिस्तान से कहा कि वह अपनी राह चले और हम अपनी राह, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की पीठ पर खंजर घोंपने की कोशिश कीी!"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "उसने कश्मीर पर कब्जे के लिए षडयंत्र रचा, लेकिन हमारी पैदल सेना ने पाक के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया! जम्मू-कश्मीर आज भारत का हिस्सा है, लेकिन कश्मीर का कुछ हिस्सा पाक के पास चला गया, जिसकी कसक हमारे दिलों में है!"
पीएम मोदी ने बडे़ फैसले करने का श्रेय जवानों को दिया
मोदी ने कहा कि जवानों के पराक्रम के कारण ही उनकी सरकार वे बड़े फैसले कर पाई जो असंभव माने जाते थे! मोदी एलओसी पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए सीधे सेना ब्रिगेड मुख्यालय पहुंचे! उनके साथ सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी थे! सेना की जैकेट पहने मोदी ने जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां बांटींं!
मोदी करीब दो घंटे तक वहां रहे और एलओसी की सुरक्षा में लगे जवानों से बातचीत की! करीब एक हजार जवानों की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि भारतीय रक्षा बलों के पराक्रम के कारण ही ये संभव हो पाया कि केंद्र सरकार ने वो निर्णय लिए जो असंभव माने जाते थे! उनका इशारा सीमा के उस पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष दर्जे वाले प्रावधान को हटाने से जुड़े फैसले की ओर था!


सुप्रीम-कोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां

नई दिल्ली ! दीपावली में हुई आतिशबाजी की वजह से दिल्ली सहित कई राज्यों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा! सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया गया! उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए लोगों ने देर रात तक पटाखे फोड़े! कोर्ट ने आतिशबाजी के लिए दो घंटे की समय सीमा तय की थी! लेकिन देर रात तक पटाखे फोड़ने की वजह से हर तरफ धुएं के साथ ही पटाखे की गंध और बारुद के कण तैरते मिले! भिलाई सहित कई शहरों में देर रात तक हुई आतिशबाजी की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई! बारुद का धुआं भरने से सड़क 20 मीटर तक ही नजर आ रही थी! हालांकि प्रदेश में प्रदूषण का स्तर क्या रहा, इसके आंकड़े अभी नहीं आए हैंं!


हवाई यात्रा की नामंजूरी, मंशा साफ

इस्लामाबाद! पाकिस्तान ने रविवार को दावा किया कि भारत ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी जिसे नामंजूर कर दिया गया है! पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के उस अनुरोध को नामंजूर कर दिया है! जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए उनके विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने देने की अनुमति मांगी गई थी!
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार ने मोदी के विमान के लिए 28 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के वायु क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी! मोदी 29 अक्टूबर को होने वाले एक सम्मेलन में शिरकत के लिए सऊदी अरब जाने वाले हैं! पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 28 अक्टूबर को सऊदी अरब जाएंगे!


रेडियो पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने अपने बयान में कहा कि 'यह फैसला मनाए जा रहे 'काला दिवस' और जम्मू-कश्मीर में लगातार जारी मानवाधिकार उल्लंघन के संदर्भ में लिया गया है!' गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को पाकिस्तान में 'काला दिवस' मनाया गया! उसका कहना है कि 27 अक्टूबर 1947 को ही भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर को अपने 'कब्जे' में ले लिया था जिसकी याद में हर साल यह काला दिवस मनाया जाता है!


उल्‍लेखनीय है कि पिछले महीने पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान के अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था! उस वक्त मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए जा रहे थे! पाकिस्तान ने पिछले महीने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को भी अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत देने से मना किया था! कोविंद आइसलैंड के दौरे पर गए थे!


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...