नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन कर दूसरी बार सरकार बना ली है! सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली! जबकि प्रदेश की राजनीति में नई ताक़त के तौर पर उभरी जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है! मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला को राज्यपाल सत्यनारायण आर्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई!
सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने ही शपथ ग्रहण की है! शनिवार को दिल्ली से आए पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद की देखरेख में बीजेपी के विधायकों ने मनोहर लाल खट्टर को आम राय से अपना नेता चुना था! नए मंत्रिमंडल में किस-किस को जगह मिलेगी इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है! जेजेपी कैबिनेट में दो जगह पाने की उम्मीद लगाए है! बाकी मंत्री मंडल में बीजेपी से रहने की संभावना है!
बता दें कि 2014 में बीजेपी को 47 सीटें मिली थीं और उसने अपने ही बूते सरकार का गठन किया था, लेकिन इस बार वह 40 पर ही अटक गई! सूबे में बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है, ऐसे में उसे बहुमत के लिए निर्दलीय विधायकों या फिर जेजेपी के समर्थन की जरूरत थी! शुक्रवार को बीजेपी और जेजेपी ने गठबंधन का ऐलान किया था! 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40, कांग्रेस 31, जेजेपी 10 औऱ अन्य के खाते में 9 सीटें आई है!