रविवार, 27 अक्टूबर 2019

शास्त्री ने अध्यक्ष गांगुली को दी बधाई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बनने का बाद सौरव गांगुली ने अपना पद संभाल काम करना शुरू कर दिया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति का सभी ने स्वागत किया। अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। शास्त्री ने सौरव गांगुली को बधाई देते हुए कहा, 'बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए मैं सौरव को दिल से बधाई देता हूं। उनकी नियुक्ति भारतीय क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए एक बड़ा संकेत है।' शास्त्री ने आगे कहा,'उनके जैसा व्यक्ति इस पद के लिए सही है.'' शास्त्री ने न सिर्फ गांगुली की तारीफ की बल्कि इसके साथ ही धोनी के संन्यास को लेकर उठ रहे सवाल पर भी जवाब दिया।
शास्त्री ने कहा मैं धोनी के करियर को लेकर सवाल उछाने वालों की आलोचना करता हूं। उन्होंने कहा,'धोनी पर बोलने वालों में से आधे लोग अपने जूतों के फीते तक सही से नहीं बांध सकते। देखिए कि उन्होंने देश के लिए क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। लोग इतनी जल्दी में क्यों हैं कि वह अब संन्यास ले लें? शायद उनके पास बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है।' बता दें कि शास्त्री का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चाहे वह गांगुली हो या धोनी, शास्त्री के साथ कई मौकों पर इनके रिश्तें तल्ख रहे हैं।


रोजर फेडरर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडोरस! रोजर फेडरर ने स्विस इंडोरस में जीत के सिलसिले को 23 मैचों तक बढ़ाते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में 15वीं बार प्रवेश करके रिकॉर्ड बना दिया है। फेडरर ने शनिवार को 15वीं बार फाइनल में पहुंचने के लिए स्टेफानोस सित्सिपास को 6-4, 6-4 से हराकर 2019 की 50वीं जीत हासिल की। इसी के साथ फेडरर के अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। फेडरर दुनिया के ऐसे इकलौते प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक ही प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा बार (15) फाइनल में पहुंचे हैं। शीर्ष सीड फेडरर अपने घरेलू टूर्नामेंट में अपने 10 वें खिताब के लिए खेलेंगे और उनका मुकाबला पहली बार एलेक्स डे मिनाउर के साथ होगा।
Ad


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स ने रेली ओपेल्का को 7-6 (2), 6-7 (4), 7-6 ( 3) से हराकर यहां तक प्रवेश किया है। 38 साल के फेडरर को इस प्रतियोगिता के फाइनल में आखिरी हार 2013 में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के हाथों मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के साथ फिर से वापसी करेंगे लिएंडर पेस दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर ने अमेरिकी दिग्गज रेइली ओपेल्का की बाधा का सफलतापूर्वक सामना करते हुए 7-6 (2), 6-7 (4), 7-6 (3) की जीत से स्विस इंडोर सेमीफाइनल में शनिवार को जीत दर्ज की।


राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। देशभर में आज दिवाली का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश के कई हिस्सों में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ग्रीन दिवाली भी मनाई जा रही है। प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह ट्वीट कर दिवाली की बधाई देते हुए लिखा कि दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।


आदिशक्ति मां महामाया का राजसी श्रृंगार

रतनपुर! आदिशक्ति मां महामाया देवी रतनपुर का रविवार को रानी हार, मुकुट, कंठी माला, करधन, कानों के कुंदल, नथनी एवं करीब सवा किलो के छत्र को मिलाकर कुल सवा पांच किलो सोने के आभूषणों से राजसी श्रृंगार किया गया । माता के इस रूप को निहारने भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उमड़े। माता सिर से लेकर पांव तक स्वर्ण के आभूषणों में नजर आई।इसमें बिंदिया, मुकुट, कर्ण फूल, तिलरी, बाजू बंध, हार, रानी हार, कमर बंध, पाजेब, अंगूठी, बिछिया सहित सोलह तरह की आभूषण से सजी हुईं हैं। ऐसी मान्यता है कि माता के राजसी रुप के दर्शन से भक्तों के मनोरथ पूर्ण होते है और सुख-समृद्धि आती है। दीपावली के अवसर पर माँ महामाया देवी के इस दिव्य रूप को देखने श्रद्धालु बड़ी तादात मे मंदिर पहुँच रहे है।


2 दिन से बोरवेल में बच्चा,रेस्क्यू जारी

तिरुचिरापल्ली! तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में स्थित नादुकट्टुपट्टी में 25 अक्टूबर को बोरवेल में गिरे दो साल का बच्चे सुजीत विल्सन को बाहर निकालने का बचाव अभियान रविवार को भी जारी है। बचाव के इस कार्य में अधिकारियों को उस समय झटका लगा जब बच्चा और अंदर फिसल गया। शुक्रवार शाम को अपने घर के पास खेलते समय बोरवेल में गिर गया सुजीत विल्सन शुरू में 35 फीट की गहराई पर अटका हुआ था, लेकिन कल शाम शुरू हुए बचाव के प्रयासों के वह 70 फीट से अधिक नीचे चला गया। शाम 5.30 बजे से फंसे लड़के को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वर्तमान में बच्चा करीब 100 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। बच्चे के बचाव कार्य के लिए बोरिंग मशीन को बुलाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक बचाव अभियान में छह टीमें शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि पहले हम बच्चे को रोते हुए सुन पा रहे थे लेकिन अब हम उसे सुन नहीं पा रहे हैं। लेकिन हमें लगता है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है।


नेपाल के रास्ते घुस सकते हैं आतंकी

टनकपुर। दिवाली पर नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दोनों देशों के बीच आवाजाही करने वालों पर पुलिस, एसएसबी और सीआईएसएफ पैनी नजर रखे हुए है। सार्वजनिक स्थलों के अलावा होटलों और चोर रास्तों पर भी सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है। सीओ विपिन चंद्र पंत ने बताया कि खुफिया एजेंसी की ओर से नेपाल के रास्ते आतंकियों की भारत में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। टनकपुर और बनबसा से लगी सीमा पर हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम भी तैनात की गई है। चूका से लेकर बनबसा सीमा तक एसएसबी के जवानों को नियमित गश्त के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को भी सार्वजनिक स्थलों और होटलों में चेकिंग कर होटलों में ठहरे व्यक्तियों से गहन पूछताछ करने के लिए निर्देशित किया गया है। सीओ ने बताया कि दोनों देशों के बीच चोर रास्तों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों से भी संपर्क कर सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख सुरक्षा में सहयोग का आग्रह किया गया है।


बॉर्डर पर मनेगी मोदी की यह भी दिवाली

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिवाली के अवसर पर दुर्गम इलाकों में तैनात जवानों के साथ नजर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को अग्रिम इलाके का दौरा करने की संभावना है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है। बता दें कि 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बर्फीली घाटी में सेना और आईटीबीपी कर्मियों के साथ त्योहार मनाया था। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जवानों के साथ सियाचिन में दिवाली मनाई थी। 2015 में उन्होंने दिवाली के मौके पर पंजाब सीमा का दौरा किया था। संयोग से उनका दौरा 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल होने पर हुआ था। अगले साल मोदी हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने अग्रिम चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ समय गुजारे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। इस बार वह अग्रिम इलाके में जवानों के दिवाली मनाते नजर आ सकते हैं।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...