शनिवार, 26 अक्टूबर 2019

चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म

सुनील कुमार तिवारी


कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव मे सुबह गांव के बाहर शौच करने गई एक छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा चाकू दिखाकर गन्ने के खेत मे ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने थानाध्यक्ष व एसपी को शिकायत पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार ये मामला चौबीस अक्टूबर सुबह आठ बजे की है।कक्षा आठ मे पढने वाली एक छात्रा शौच के लिए गांव के बाहर गई हुई थी। गांव का ही पहले से घात लगाये खड़ा युवक अपने मित्रो के साथ चाकू दिखा डरा धमकाकर गन्ने के खेत मे उठा ले गए।जहां युवक द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके मित्र चाकू ले डराते धमकाते रहे।घटना के बाद जब रोती हुई छात्रा घर पहुच अपने परिजनो से शारी आपबीती बताई तो परिजन घटना सुन दंग रह गए।पीडिता ने थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की है।पीडिता का ये भी आरोप है कि उक्त युवक द्वारा पहले भी दो बार दुष्कर्म का प्रयास किया जा चुका है। जिसमे पुलिस से शिकायत भी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को थाने लाकर कुछ दिन बैठाकर पैसा ले छोड दिया गया था।यदि पुलिस उस वक्त कार्रवाई की होती तो शायद ये घटना घटित नही होता।इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान मे नही है,पता करवाता हूं।



शहीद मेजर के परिजनों से की मुलाकात

शामली! शामली में दीपावली पर घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भव्य सजावट तथा श्रद्धाभक्ति पूर्वक गणेश-लक्ष्मी पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।


इस मौके पर शामली भाजपा के अजय संगल, निशीकांत संगल, रेखा संगल, निशा शर्मा, मंजू आर्य, सुनीता, स्नेहा, रेखा शर्मा, सुरक्षा, आशा, भावना सैनी, सरिता  द्वारा बनता निवासी मेजर देशराज सिंह पुलवामा हमले में हुए शहीद के घर पहुंच कर मां सम्मान भाभी शहीद अमित कोरी के पिता से मिलकर भाजपा नेता अजय संगल शामली ने शुभकामनाएं दी। 


शामली जिला के वीर शहीद जवान मेजर देशराज सिंह व अमित कोरी के घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों के बीच मिठाईयां भेंट की। इस मौके पर शहीद की भाभी और पिता  के साथ मिलकर शहीद के चित्र पर फूल माला चढ़ाई।
इस मौके पर  दर्जनों भाजपा नेत्री- नेता मौजूद रहे।


पूजा में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार

ममता के आवास पर काली पूजा में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार है : राज्यपाल


कोलकाता! पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें और उनकी पत्नी को अपने कोलकाता स्थित आवास पर काली पूजा में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है और सामारोह में शामिल होने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है।


धनखड़ ने उत्तर 24 परगना जिले में बारासात में काली पूजा के एक पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 1978 से मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर हर साल पूजा का आयोजन होता आया है और इसके लिये आमंत्रण मिलने से वह बहुत अभिभूत हैं।


उन्होंने कहा, ''मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बताया है कि मैं और मेरी पत्नी भाई दूज के अवसर पर उनके घर आना चाहते हैं। उत्तर बंगाल की अपनी यात्रा से लौटकर मुख्यमंत्री ने वापस पत्र लिखा और मुझे और मेरी पत्नी को उनके घर पर होने वाली काली पूजा में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित किया।''धनखड़ ने यहां पत्रकारों को बताया, ''उनका आमंत्रण मिलने से हमलोग बहुत खुश हैं और उत्सुकता से पूजा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। आशा है मुझे यहां किसी और सवाल का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।''


दिलचस्प है कि बारासात क्लब के मुख्य संरक्षक और टीएमसी नेता धनखड़ को आमंत्रित किये जाने की बात कहकर अपने पद से हट गये जिससे शुक्रवार को विवाद पनप गया। तृणमूल संचालित बारासात नगर निगम के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने कहा कि ''राज्यपाल राज्य सरकार को लेकर पक्षपाती हैं'' इसलिए क्लब के इस कदम से वह खुश नहीं हैं।


पटाखा मार्केट में आग,दुकानें जलकर राख

यूपी के पटाखा मार्केट में आग लगने से मची भगदड़, हाथरस की 22 दुकानें जलकर राख 


हाथरस! उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के कचोरा गांव में शनिवार को साढ़े 11 बजे आतिशबाजी बाजार में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि एक शराबी युवक भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखा जला रहा था। इसी दौरान एक दुकान में आग लग गई, जो देखते ही देखते बाजार की 22 दुकानों में फैल गई।


जगह-जगह पटाखे होने के कारण धमाकों की तेज आवाज से पूरा बाजार दहल गया। कई किलोमीटर तक पटाखों की आवाज गूंजती रही, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बाजार में भी एकाएक भगदड़ मच गई।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पटाखा जलाने वाले शराबी युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि आग लगने के कारण दस लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है। फिलहाल किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है।


चांदी-सोने की बिक्री मे भारी गिरावट

धनतेरस पर ठंडा रहा बाजार, सोने-चांदी की बिक्री 40% तक गिरी


नई दिल्ली! कमजोर मांग और कीमती धातु की ऊंची कीमतों से धनतेरस में सोने और चांदी की बिक्री में 40 प्रतिशत तक की गिरावट होने का अनुमान है। धनतेरस पर सोना, चांदी और अन्य कीमती चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। हालांकि, आभूषण कारोबारियों का कहना है कि इस बार देशभर के अधिकांश बाजारों में ठंडा माहौल देखने को मिला। कारोबारियों ने ग्राहकों की संख्या में कमी और उपभोक्ता द्वारा खर्च में कटौती करने की बात कही।


दिल्ली में शुक्रवार को सोना 220 रुपये बढ़कर 39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले साल धनतेरस में सोना 32,690 रुपये पर था। इस दौरान, कीमतों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट के मुताबिक, इस साल धनतेरस में शाम तक करीब 6,000 किलो सोना बिकने का अनुमान है। इसका मूल्य 2,500 करोड़ रुपये के आसपास है। पिछले साल धनतेरस पर 17,000 किलो सोने की बिक्री हुई थी। इसका मूल्य 5,500 करोड़ रुपये था।


हिंदू-मुस्लिम एक साथ मनाते हैं दिवाली

झुंझुनू! आज देशभर में दीपावली मनाई जाएगी। हर मुंडेर खुशियों से रोशन होगी। कई जगहों पर कौमी एकता की मिसाल भी देखने को मिलेगी। ऐसी ही एक जगह राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यायल पर ​है। नाम है कमरूद्दीन शाह दरगाह।


कहने को यह भी अन्य दरगाह की तरह ही है, मगर यहां से दीपावली पर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी परम्परा जुड़ी हुई है, जिसके तहत हिन्दू और मुस्लिम समुदायक के लोग एक साथ मिलकर दरगाह में दिवाली मनाते हैं। यहां दीप जलाते हैं। आतिशबाजी करते हैं और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते हैं। कमरूद्दीन शाह दरगाह में वर्षों से चली आ रही यह परम्परा वर्तमान में भी बड़ी शिददत से निभाई जा रही है।


कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी बताते हैं कि दरगाह में दिवाली मनाने की यह परंपरा करीब 250 साल पुरानी है। इसकी कहानी ये है कि किसी जमाने में सूफी संत कमरूद्दीन शाह हुआ करते थे, जिनकी झुंझुनूं से चचलनाथ टीले के संत चंचलनाथ जी के साथ गहरी मित्रता थी। कहते हैं कि दोनों दोस्तों का एक दूसरे से मिलने का मन होता तो एक दरगाह से और दूसरा संत आश्रम से गुफा से निकलते। दोनों बीच रास्ते में गुदड़ी बाजार ​में मिलते थे।


संत कमरूद्दीन शाह और संत चंचलनाथ उस जमाने में एक दूसरे के यहां होने वाले विशेष कार्याक्रमों में शामिल होते थे। उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब दरगाह में न केवल दिवाली मनाई जाती है बल्कि चंचलनाथ टीले के कार्यक्रम में भजन के साथ-साथ कव्वाली भी गूंजती है। दोनों संतों ने यह परंपरा लोगों सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता का संदेश देने के ​लिए शुरू की थी, जो आज भी जारी है।


विधानसभा के चौथे सत्र की अधिसूचना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा के चौथे सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। 25 नवम्बर से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे से सत्र की शुरुआत हो जाएगी। 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक सत्र चलेगा। इस बीच 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को कोई कार्य नहीं होगा। इस सत्र में 10 बैठकें होंगी।


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...