शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

पंचायत चुनाव में कप-प्लेट ने मारी बाजी

पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद कप प्लेट, उगता सूरज, कलम दवात, कुल्‍हाड़ी, केतली, गमला खुशी के मारे झूम रहे हैं। यह बात आपको थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन इन पंचायत चुनावों में ये सब छाए रहे। क्योंकि, ये ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह के रूप में बांटे गए थे।


अब चूंकि पंचायत चुनावों में राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह नहीं दिए जा सकते हैं इसलिए भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय एक ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े हैं। भले ही चुनाव क्षेत्र अलग-अलग रहा हो। उत्तराखण्ड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सबसे ज़्यादा जीत कप-प्लेट चुनाव चिन्ह को मिली तो उगता सूरज दूसरे स्थान पर रहा। ज़िला पंचायतों में 90 से ज़्यादा प्रत्याशी कप-प्लेट चुनाव चिन्ह वाले जीते हैं। तो दूसरे नंबर पर उगता सूरज वाले प्रत्याशी हैं। उत्तराखण्ड प्रदेश में 356 जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव हुआ और इनमें सबसे ज़्यादा निर्दलियों को विजयी मिली है। कांग्रेस 88 पर सिमट गई तो बीजेपी 123 पर जाकर थम गई। निर्दलियों ने स्थानीय मुद्दों और ज़मीन पर पकड़ के चलते दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को पीछे धकेल 144 सीटों पर कब्ज़ा कर लिया। राजनीतिक पर्यवेक्षक यह भी कह रहे हैं कि, प्रदेश में आगे होने वाले चुनावों में ये दोनों चुनाव चिन्ह सबसे ज़्यादा निर्दलीय प्रत्याशियों की पसंद बनने वाले हैं। क्योंकि, सबसे अच्छी जीत के साथ ये 'लकी' माने जा रहे हैं।


महाराष्ट्र नही हरियाणा में संभावना तलाशे

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर बड़ा बयान दिया! उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर उत्साहित न हों! सिर्फ सरकार बनाने की बेचैनी नहीं दिखे! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनानी ही है तो हरियाणा में संभावनाओं की तलाश करें! सोनिया ने इस दौरान नेताओं को शांत रहने और समय के अनुरूप काम करने की सलाह दी!
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस व एनसीपी के खाते में 104 सीटें आई हैं और बहुमत का आंकड़ा 145 पार है! वहीं हरियाणा में पार्टी को 31 सीटें मिली हैं! यहां पर सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत रहेगी!


जिला अधिकारी ने की कार्य समीक्षा बैठक

संभल! जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति,निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई जनपद संभल में किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गयी।
मुख्य रूप से जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं टीकाकरण कार्यक्रम की वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा, आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड एवं अस्पतालों में किये जा रहे इलाज की ब्लॉकवार समीक्षा की गई।
खराब प्रगति वाले ब्लॉकों को चेतावनी दी गई।
इसके अतिरिक्त आरसीएच पोर्टल जिस पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की एंट्री होती है, उसकी समीक्षा की गई। इसके साथ ही हैल्थ डैश बोर्ड रैंकिंग की विस्तृत समीक्षा की गई जो कि राज्य स्तर से जारी की जाती है।
जनपद की रैंकिंग  प्रदेश में निचले स्तर पर होने पर सभी चिकित्सा अधीक्षकों को तत्काल सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
उक्त बैठक में बिंदुवार प्रस्तुति जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार राठौर द्वारा की गई।
 ,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंडल स्तर पर हुई समीक्षा बाले विन्दुयों पर समीक्षा की गई , मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीपावली के त्योहार पर सभी चिकित्सा अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर निवास कर जान मानस को सेवा देने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त चिकित्सा अधीक्षक पीडब्ल्यूडी शिक्षा विभाग आदि के प्रतिनिधि जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार, डीईआईसी प्रबंधक, हॉस्पिटल मैनेजर, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के मंडल स्तरीय तथा जनपद स्तरीय प्रतिनिधि, समस्त ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ब्लॉक लेखा प्रबंधक ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक आदि ने प्रतिभाग किया।


पंकज राघव


'ऑपरेशन खुशी'टीम को किया सम्मानित

प्रयागराज! सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय प्रयागराज श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में ऑपरेशन खुशी टीम के सदस्य एसआई कामता प्रसाद, हेड कांस्टेबल संजय दुबे, कांस्टेबल मुलायम यादव व यशवंत सिंह, महिला कांस्टेबल दीपिका सोनी, महिला कांस्टेबल कुमारी कविता को डीआईजी प्रयागराज केपी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऑपरेशन खुशी जो 22 अगस्त 2019 से प्रचलित है। जिसमें अब तक कुल विभिन्न राज्यो के 20 बच्चे अपने को परिजनों से मिलवाया जा चुका है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


आहत पुलिसकर्मी ने खाया विषैला पदार्थ

लखनऊ। विधान सभा गेट नम्बर 4 के सामने 28 वर्षीय बर्खास्त सिपाही प्रेम चन्द्र पाल ने खाया जहरीला पदार्थ! प्रेम को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती! डॉक्टरों के मुताबिक, प्रेम की हालत बनी हुई नाजुक! कैंट थाना क्षेत्र के निलमथा निवासी सिपाही को 6 अगस्त 2018 को ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में किया गया था बर्खास्त! विधान सभा व्यवस्था अधिकारी कार्यालय में था प्रेम चन्द्र पाल तैनात! बर्खास्तगी की कार्रवाई से आहत प्रेम ने बढ़ाया मौत की तरफ कदम! परिजनों की मानें तो झूठे आरोप में हुई थी कार्रवाई! सिविल हॉस्पिटल में किये गए मेडिकल परीक्षण में नहीं हुई थी एल्कोहल की पुष्टि! दबाव में कराई गई दूसरी रिपोर्ट में एल्कोहल की पुष्टि दिखा करवाई की गई।


बृजेश केसरवानी


घर में घुसकर पत्रकार पर घातक हमला

बुलंदशहर में टीवी चैनल के पत्रकार पर प्राणघातक हमला, हमलावर फरार


झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ खबर चलाने पर पत्रकार ने लगाया रंजिश के तहत हमले का आरोप


सूबे में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल



बुलंदशहर! जनपद में देर रात एबीसी न्यूज के संवाददाता भानु प्रताप सिंह पर हुआ प्राणघातक हमला। हमलावरों ने पत्रकार के घर में घुसकर किया हमला।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पत्रकार को कराया अस्पताल में भर्ती। घायल संवाददाता भानु प्रताप ने दो हमलावरों की पहचान कर लेने का किया दावा। पीड़ित ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के खिलाफ दी नामजद तहरीर। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश में जुटी पुलिस।
जनपद बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र का मामला


संवाददाता नितिन मोदी


चाकू से 15 वार कर गोली मारी

लखनऊ! हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार को सामने आई। आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया था। कमलेश के सीने में चाकू से 15 वार किए गए। 18 अक्टूबर को लखनऊ में कमलेश की हत्या कर दी गई!


रिपोर्ट के मुताबिक, कमलेश के सीने में बाईं ओर 7 जख्म मिले हैं। चाकू से गला रेतने के निशान भी मिले हैं। हमलावरों ने कमलेश के चेहरे के बाईं तरफ गोली मारी थी, जो अंदर फंसी मिली।


गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास से हुई हत्यारोपियों की गिरफ्तारी!
कमलेश तिवारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी अशफाक (34) और मोइनुद्दीन (27) को गुजरात एटीएस ने मंगलवार रात राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया था। अशफाक और मोइनुद्दीन दोनों सूरत के रहने वाले हैं। शाहजहांपुर में घेराबंदी किए हुई पुलिस को चकमा देकर दोनों लोग यूपी से निकल गए थे। रास्ते से सूरत में परिवार से संपर्क कर पैसों का बंदोबस्त करने को कहा था। बस, यही कॉल गुजरात एटीएस ने ट्रेस कर ली और हत्यारोपियों तक पहुंच गई।


वहीं, मामले में नागपुर से लाए गए अभियुक्त असिम अली को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड दी।


दोनों हत्यारों ने कबूला गुनाह:-गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। दोनों भगवा कपड़े पहनकर वारदात करने पहुंचे थे। हत्या के बाद लखनऊ में ही होटल खालसा इन में इन लोगों ने कपड़े बदले थे और फिर ट्रेन से बरेली भाग गए थे। इस मामले में तीन साजिशकर्ताओं को गुजरात एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। यह तीनों यूपी पुलिस की रिमांड पर हैं।


योगी ने किया मदद का ऐलान:-सीएम योगी ने कमलेश तिवारी के परिवार वालों को 15 लाख रुपए  तथा सीतापुर में आवास की सुविधा देने घोषणा की है। गिरफ्तार किए गए हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी सुनवाई और साजिश में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...