शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

जिंदा जलाने के मामले में 16 को फांसी

ढाका! बांग्लादेश की एक अदालत ने बीते बुधवार को 19 वर्षीय एक छात्रा को जिंदा जलाकर उसकी हत्या करने के मामले में 16 लोगों को मौत की सजा सुनाई। बता दें कि इस घटना के विरोध में देशभर में व्यापक प्रदर्शन हुए थे। नुसरत जहां रफी ने एक मदरसे के मौलाना के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया था।
जब जज ने कहा, 'कानून से ऊपर कोई नहीं'
मौलाना के खिलाफ शिकायत वापस नहीं लेने पर केरोसिन छिड़ककर नुसरत जहां रफी को जिंदा जला दिया गया था। बतै दें कि 15 लोगों की भीड़ ने किशोरी को बेरहमी से जलाया जिसमें वह 80% से भी ज्यादा जल गई थीं। बाद में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। खबरों के अनुसार, किशोरी की हत्या का आदेश आरोपी मौलाना ने जेल से ही दिया था। उधर, अभियोजक हाफिज अहमद ने अदालत में फैसला सुनाए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि, 'यह फैसला साबित करता है कि बांग्लादेश में कोई हत्यारा कानून से नहीं बचेगा। हमारे यहां कानून का शासन है।'
शिकायत के बाद जिंदा जलाया था:-
19 साल की नुसरत जहां रफी को उनके स्कूल की छत पर ही जिंदा जलाया गया था। बता दें कि उन्होंने स्कूल के मौलाना पर यौन शोषण की शिकायत की थी। शिकायत वापस नहीं लेने के कारण उन्हें स्कूल की छत पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी।


लोकवाणी पर होगी नए दौर की बात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की चौथी कड़ी का प्रसारण आगामी 10 नवम्बर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय 'नगरीय विकास का नया दौर' रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर आगामी 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।


रेलवे का इतंजाम, वेटिंग होगी कंफर्म

रायपुर। रेलवे यात्रियों की हर परेशानी को दूर करने में लगा हुआ है! ताकि यात्रियों की यात्रा को आसान किया जा सके। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्री को सीट व ट्रेन नंबर उपलब्ध कराने के लिए त्योहारी सीजन में एक्स्ट्रा डिब्बे लगाये जा रहे है ताकि सफर करने वाले यात्रियों को सीट कंफ़र्म को लेकर कोई परेशानी न हो। रेलवे प्रशासन द्वारा इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न गाडियों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं जिससे अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी। जिसका विवरण इसप्रकार है-


1 गाडी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-3 कोच की सुविधा यात्रियों को बिलासपुर से 31 दिसम्बर 2019 से तथा रींवा से 01 जनवरी 2020 से प्राप्त होगी।
2 गाडी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-1 सह एसी-2 कोच की सुविधा यात्रियों को दुर्ग से 31 दिसम्बर 2019 से तथा भोपाल से 01 जनवरी 2020 से प्राप्त होगी।
3 गाडी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-1 सह एसी-2 कोच की सुविधा यात्रियों को दुर्ग से 31 दिसम्बर 2019 से तथा भोपाल से 01 जनवरी 2020 से प्राप्त होगी।


कांग्रेस का सरकार विरोधी प्रदर्शन

महासमुंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा देश में आर्थिक मंदी के लिए जिम्मेदार केंद्र के भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस भवन चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम संचालन करते हुए प्रभारी महामंत्री हरदेव ढिल्लों ने बताया कि केंद्र सरकार के गलत आर्थिक नीतियों के कारण आर्थिक मंदी से कई कारखाने बंद हो गए बैंक फेल होते जा रहे हैं। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के गलत आर्थिक नीतियों जिनमें जीएसटी नोटबंदी के साथ ही सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के कारण देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। वर्ष 2014 के पूर्व कांग्रेस पार्टी की मनमोहन सरकार देश की जनता के जेब में पैसा डालने का काम करती थी और अभी छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार भी जनता की जेब में पैसा डालने का काम ही कर रही है। उसके ठीक विपरीत केंद्र की मोदी सरकार जनता के जेबों में डाका डालने का काम कर रही है।


प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महासचिव डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार केवल चंद उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है किसान गरीब मध्यम वर्ग परेशान है। प्रदेश सचिव नरेंद्र दुबे ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा किए गए घोटालों के पूरे आंकड़ों के साथ तथ्यों को रखते हुए बताया कि मोबाइल सेक्टर और कई कारखाने बंद हो गए हैं जिसके कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं। धरने का सफल संचालन जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री हरदेव ढिल्लों ने किया। धरने को संबोधित करने वाले कांग्रेसजनों में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्राकर, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष द्वय मनोजकांत साहू, नानू भाई विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर ढिल्लों, ग्रामीण अध्यक्ष हुलास गिरी गोस्वामी, प्रदेश सचिव प्रवीण चंद्राकर, जिला महामंत्री गौरव चंद्राकर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन, माया पांडे, पार्षद संजय शर्मा, धरने में उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार शहर महामंत्री हार्दिक सोना ने किया। धरने के पश्चात सडक़ किनारे स्थानीय कुम्हारों से दीपावली त्यौहार के लिए कांग्रेसजनों ने दीये खरीदे।


डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा

धमतरी। ऐतिहासिक नहर सत्याग्रह का गवाह रहे गौरव ग्राम कण्डेल के सुव्यवस्थित विकास तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने शुक्रवार सुबह संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों को संचालित करने के लिए कार्ययोजना तथा नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विशेष तौर पर महात्मा गांधी के प्रवास को स्मृतिपूर्ण बनाने कण्डेल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उत्थान शासन की योजनाओं के माध्यम से करने की बात कही।


कलेक्टर ने धमतरी विकासखण्ड के गौरव ग्राम कण्डेल के ग्राम पंचायत कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नहर के टेल एण्ड एरिया, जहां पानी नहीं पहुंच पाता, उस जगह का सर्वे कराकर प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को नशामुक्ति कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें सुपोषित करने हेतु संभावनाएं तलाशकर रूपरेखा तैयार करने के लिए निर्देशित किया। पशुपालन विभाग के अधिकारी को गरवा कार्यक्रम से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही चरवाहों को विभाग के एप से पंजीकृत करने के अलावा गांव में दुग्ध उत्पादन और पशुचारा की उपलब्धता के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिक्षित युवाओं का समूह बनाकर गौठान से स्वरोजगार के लिए खाका तैयार करने की बात कही। उप संचालक कृषि ने गौठान में 10 नाडेप टैंक तैयार करने के प्रस्ताव के अलावा गांव की उच्च भूमि का मैदानी सर्वे जल्द कराए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष फोकस करते हुए बाड़ी कार्यक्रम के तहत सब्जीवर्गीय फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीज, उत्पादन और संरक्षण के साथ-साथ ग्राम में बेहतर फसल लेने के लिए प्लानिंग करने की बात कही। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को कलेक्टर ने ग्राम के दिव्यांगजनों और वृद्धजनों का सर्वेक्षण कराने तथा उन्हें सृजनात्मक व स्वरोजगारमूलक कार्यों से जोड़ने के निर्देश दिए।


इसी प्रकार मछलीपालन विभाग द्वारा कण्डेल के 7 तालाबों में मछलीपालन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को छाती से कण्डेल मार्ग चैड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए, साथ ही ग्राम के भीतर सी.सी. रोड निर्माण के लिए भी प्लानिंग करने निर्देशित किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कण्डेल में महाविद्यालय खोले जाने के लिए भी उच्च शिक्षा विभाग से पत्राचार करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके अलावा ग्राम में कुटीर उद्योग, माटीकला तथा चरखा के माध्यम से बुनकरी से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, स्कूलों में कैरियर गाइडेंस एवं काउंसिलिंग आयोजित करने, सोलर एनर्जी पार्क स्थापित करने, अतिक्रमणमुक्त कराकर वृहत् पैमाने में वृक्षारोपण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके पहले जिला पंचायत के सी.ई.ओ. विजय दयाराम के. ने विभाग के अधिकारियों को नवीन प्रस्ताव एवं कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।


नदी में मिली संदिग्ध युवती की लाश

अम्बिकापुर। सीतापुर थाना अंतर्गत बीते दिवस मांड़ नदी में एक 25 वर्षीय युवती की नदी में औंधे मुंह पड़ी लाश मिली थी। बीती रात सैकड़ों ग्रामीणों ने लड़की की हत्या की आशंका जताते हुए गांव मे कैंडल मार्च निकाला और लड़की की रहस्यमयी तरीके से नदी में डूबने से हुई मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को आवेदन देने का निर्णय लिया। ताकि युवती के रहस्यमय मौत से पर्दा उठ सके युवती की मौत हादसे में हुई है अथवा किसी ने हत्या करके फेंकी है। ज्ञात हो कि सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम ढेलसरा निवासी शकुंतला नागवंशी 25 वर्ष बीते 11 अक्टूबर की शाम 6 बजे अपने घर के पीछे बहने वाली मांड़ नदी शौच करने गई हुई थी जहां से वो अचानक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी। अगली सुबह युवती का शव काफी दूर नग्नअवस्था में औंधे मुंह नदी में पाई गई थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और नदी से शव बाहर निकलवाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका पोस्टमार्टम कराया।जहां लड़की की पानी मे डूबने से मौत होने की पुष्टि की गई थी।


देहरादून से जल्दी शुरू होगी हवाई यात्रा

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रदेश में तीसरे चरण के तहत पंतनगर-चंड़ीगढ़, पंतनगर-लखनऊ, पंतनगर-कानपुर, देहरादून- प्रयागराज व पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा जल्द शुरू करेगा। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह अवगत कराया है। मुख्य सचिव ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रदेश में प्रथम चरण की चयनित वायुयान सेवा देहरादून-पंतनगर और दूसरे चरण की वायुयान सेवा देहरादून-पिथौरागढ और पिथौरागढ़-हिंडन संचालित कर रहा है। उन्होंने देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट की रनवे की लंबाई 2140 मीटर है। यहां से वर्तमान में अधिकतम 130 से 140 यात्रियों का विमान उड़ान भर सकता है।


एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद रनवे की लंबाई 2765 मीटर हो जाएगी। इसके बाद यहां से एयरबस ए 321 एवं ए 320 की उड़ान संभव हो जाएगी। दूसरे चरण में 3500 मीटर के रनवे का निर्माण करने का प्रदेश सरकार द्वारा सैद्धांतिक निर्णय लिया गया है। उन्होंने नान शिड्यूल आपरेट सिस्टम के माध्यम से सेवाएं शुरू करने का भी अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने कहा कि इससे प्रदेश सरकार पर व्यय भार कम पड़ेगा। इन हवाई रूटों पर चलेगी हेली सेवा मुख्य सचिव ने अवगत कराया कि प्रदेश के लिए चयनित हेली सेवाओं में आठ हैलीपेड की डीपीआर डीजीसी के मानकों के आधार पर बना दी गई है और शीघ्र ही कार्यदायी संस्था कार्य आरंभ कर देगी। हेली सेवाओं के लिए वायुमार्गों का चयन इस प्रकार है।


अल्मोड़ा-पंतनगर, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, चिन्लायीसौंड-सहस्त्रधारा, देहरादून-मसूरी, देहरादून-नई टिहरी, देहरादून-रामनगर, धारचूला-हल्द्वानी, गौचर-जोशीमठ, गौचर-सहस्त्रधारा, गौचर-श्रीनगर, हल्द्वानी-धारचूला, हल्द्वानी-हरिद्वार, हरिद्वार-हल्द्वानी, जोशीमठॉ-गौचर, मसूरी-देहरादून, नैनीताल-पंतनगर, नई टिहरी-देहरादून, नई टिहरी-श्रीनगर, पंतनगर-अल्मोड़ा, पंतनगर-नैनीताल, पंतनगर-रामनगर, पिथौरागढ़-अल्मोड़ा, रामनगर-देहरादून, रामनगर-पंतनगर, सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौंड़, सहस्त्रधारा-गौचर, श्रीनगर-गौचर, श्रीनगर-नई टिहरी।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...