गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

विज्ञापन एवं सार्वजनिक सूचनाएं


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


October 25, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-82 (साल-01)
2. शुक्रवार ,25 अक्टूबर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन,कृष्णपक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:21,सूर्यास्त 05:55
5. न्‍यूनतम तापमान -21 डी.सै.,अधिकतम-30+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

सीएम की तिवारी के परिजनों को सांत्वना

लखनऊ! यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक कमलेश तिवारी के परिजनों को ₹15 लाख की आर्थिक सहायता दी! हिंदूवादी विचारधारा के प्रखर नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या से पूरे देश में रोष व्याप्त है! सत्ताधारी भाजपा पार्टी भी कहीं ना कहीं घटना से आहत है! जिसका स्पष्ट चेहरा सभी को दिखाई दे रहा है! जिसके चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मृतक के परिजनों को सांत्वना के रूप में आर्थिक सहायता दी गई है! हालांकि राज्य सरकार इस मामले पर चुप नहीं बैठ सकती है! राज्य सरकार के लिए यह एक चुनौती है! जहां केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद इस प्रकार की घटनाएं घट रही है! ऐसी स्थिति में हिंदू विचारधारा से प्रेरित व्यक्तियों का सुरक्षित रहना संदेह प्रद हो गया है! हालांकि मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एक आवास भी देने का निर्देश जारी कर दिया है! मुख्यमंत्री के द्वारा आदेश जारी होने के बाद,जल्द ही पीड़ित परिवार को यह सहायता मुहैया करा दी जाएगी!


स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को आवास चिन्हित कर देने के निर्देश दे दिए गए हैं!
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी 


दादा नये अध्यक्ष (संपादकीय)

राणा ओबराय
पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 39वें दादा नियुक्त
मुंबई ! पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष का पद संभाला। वे बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं। इसी के साथ 33 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) भी भंग हो गई। गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं। वे जुलाई 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे।इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बोर्ड का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति (CoA) का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। अब बोर्ड से जुड़े सभी कामकाज बीसीसीआई के चुने हुए नए प्रतिनिधि ही संभालेंगे।


47 वर्षीय गांगुली की अध्यक्षता वाली इस नई टीम में गांगुली के अलावा उपाध्यक्ष के पद पर महीम वर्मा, सचिव के रूप में जय शाह, अरुण धूमल (कोषाध्यक्ष) के साथ-साथ केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव का पद संभालेंगे।बुधवार को बीसीसीआई की एजीएम मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने बैठक में शामिल होने से पहले कहा, 'मैं बहुत संतुष्ट हूं।' राय ने यह बात सुप्रीम कोर्ट से मिली अपनी जिम्मेदारी को लेकर कही।इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एस. ए. बोबडे और जस्टिस एल. नागेश्वर राव की बेंच ने प्रशासकों की समिति (CoA)को निर्देश दिया था कि बुधवार को जब बीसीसीआई के नवनियुक्त पदाधिकारी चार्ज संभाल लें तो वह अपना काम समेट लें। भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) विनोद राय के नेतृत्व में यह प्रशासनिक समिति बीते 33 महीनों से बोर्ड का कामकाज देख रही थी।2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट को बीसीसीआई के कामकाज में दखल देना पड़ा था। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता लाने, भ्रष्टाचार खत्म करने समेत कई सुधारों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 22 जनवरी 2015 को जस्टिस आर. एम. लोढ़ा के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था। समिति ने उसी साल 14 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू करने के मकसद से प्रशासनिक समिति का गठन किया था


कमलेश हत्याकांड को ऐसे दिया अंजाम

कमलेश तिवारी की मर्डर को हत्यारों ने ऐसे दिया अंजाम


लखनऊ! आखिरकार पांच दिनों बाद लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले आरोपी कानून के शिकंजे में आ ही गए। कल गुजरात एटीएस ने दो आरोपी अशफाक शेख और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। कमलेश तिवारी की हत्या साजिश गुजरात के सूरत में रची गई थी और इसे अंजाम यूपी की राजधानी लखनऊ में दिया गया।


शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि कमलेश तिवारी के भड़काऊ बयानों का बदला लेने के लिए ही इन्होंने उनकी हत्या की थी। चौंकाने वाली बात ये है कि कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश करीब चार साल से रची जा रही थी। साजिश रचने वाले आरोपी सूरत के लिंबायत इलाके के हैं। सूरत के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रची गई। ग्रीन व्यू के 108 नंबर फ्लैट में मोइनुद्दीन पठान रहता था और 303 नंबर का जो मकान है वो अशफाक का है। हत्या की साजिश में शामिल फैजान, रशीद और मोहसिन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


प्लास्टिक कचरे से होगा सड़क निर्माण

श्रीकान्त शाक्य 


खस्ताहाल सड़कें अब बनेगी प्लास्टिक के कचरे से


ग्राम राजल पुर मार्ग पर पहली बार होगा इसका प्रयोग


मैनपुरी। जिला मैनपुरी के अर्न्तगत आने वाली सड़कों के लिए कहा जाता है कि बनती बाद में है उखड़ पहले जाती है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब इसका तोड़ खोज लिया है। अब जिले की सड़कें जल्दी खस्ताहाल नहीं होगी। मैनपुरी में इसका पहला प्रयोग शुरुआत मैनपुरी कुरावली मार्ग पर स्थित ग्राम राजल पुर से होगी। पहली बार होने जा रहे इस प्रयोग के लिए सड़क के 1.1 किलोमीटर लंबे जर्जर टुकड़े को चुना गया है।
लोक निर्माण विभाग ने प्लास्टिक के इको फ्रेंडली इस्तेमाल का तरीका खोज उससे सड़क बनाने का फैसला लिया है। फिलहाल इसका इस्तेमाल राजल पुर में 1.1 किलोमीटर लंबी पर किया जाएगा। इसके निर्माण में लगभग 10 लाख 66 हजार रुपए की लागत आएगी। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड अनिल कुमार का कहना है इस मार्ग को विशेष मरम्मत मार्ग में शामिल कराया गया है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो दूसरी सड़कों में भी इसका इस्तेमाल होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक यही सड़क अगर परंपरागत तरीके से बनाई जाए तो उस पर करीब 8 लाख तक का खर्च आएगा। लेकिन प्लास्टिक की गुणवत्ता डामर से अधिक होती है। आगरा में भी ऐसी ही एक सड़क बनाने का प्रस्ताव पास हो चुका है।


इंजीनियरिंग का कमाल देखने को मिलेगा


अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग का कहना है कि प्लास्टिक के कचरे से सड़क बनाने में 10 फीसद तक डामर की बचत होती है। एक टन प्लास्टिक कचरे से लगभग लगभग 3 मीटर चौड़ी 1 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा सकती है। इस प्रक्रिया में प्लास्टिक के टुकड़ों को पिघलाकर गिट्टी के साथ मिलाया जाता है। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि तापमान 160 से 170 डिग्री सेल्सियस के बीच ही होगा। इससे ज्यादा पर मिश्रण के चिपकने की क्षमता प्रभावित होगी। लगभग 10 किलो डामर में 9 से 10 फीसद तक प्लास्टिक के मिश्रण को मिलाया जाएगा।


कनॉट प्लेस में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले नई दिल्ली जिले में स्थित कनाट प्लेस में बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ में दोनो तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें गोली लगने से घायल बदमाश और उसके साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया। मुठभेड़ बुधवार तड़के करीब पांच बजे शंकर मार्केट में हुई। नई दिल्ली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश मौके पर ही दबोच लिए गए। एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा।


गिरफ्तार किए गए तीन में से जिन दो बदमाशों के गोलियां लगीं हैं, उनके नाम सलीम और इस्माइल, वहीं तीसरे बदमाश का नाम साऊद पता चला है। चारों बदमाश बुधवार तड़के कार से कनाट प्लेस इलाके में पहुंचे थे। नई दिल्ली जिला पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि चारों बदमाश इलाके में सुबह की सैर पर आये लोगों को निशाना बनाने की फिराक में घूम रहे थे।
पकड़े गये तीनों बदमाशों पर 90 से ज्यादा आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गिरोह सुबह सैर पर आये राहगीरों को ही निशाना बनाता था। कुछ दिन पहले इसी गिरोह ने कनाट प्लेस इलाके में निशांत सिंह नाम के एक युवक से उसकी साइकिल छीन ली थी। निशांत सिंह एक केंद्रीय मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। निशांत के साथ जब घटना घटी उस वक्त वो साइकलिंग करता हुआ दिल्ली के द्वारका इलाके से कनाट प्लेस में पहुंचा था।
पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस को कई वारदातों में झपटा हुआ सामान मिला है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...