बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

संकटमोचन भूमिया देव की पुनर्स्थापना

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद,लोनी! गांव बहेटा हाजीपुर मे प्राचीन आर्य समाज मंदिर मे ग्राम देवता (भूमिया) को सभी ग्रामवासियों के सहयोग से पुनर्स्थापित किया गया।
इस अवसर पर गौरी शंकर पंडितजी के दुारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण करते हुये पूजा अर्चना व हवन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी सभी के साथ भूमिया पूजन मे भाग लिया तथा विधिवत रूप से पूजा अर्चना की! ग्राम देवता से संपूर्ण ग्रामवासियों की अच्छी सेहत व खुशहाली के लिये प्रार्थना की व गांव मे आने वाली विपत्तियों व संकट को दूर रखने के लिये हवन मे आहुति दी। 
स्थापना के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर बबलू खलीफा, एडवोकेट अजीत, पूर्व सभासद सोनू, संजय शर्मा, कालू पंडितजी, दीपक धामा, पंकज जमदग्नि, रिंकु सेठजी,टिंकु धामा, टोनी पंडितजी, अंकित,श्याम सिंह,सुभाष मास्टरजी, कालू धामा, बाबा धामा, सतेन्दर चौहान, सहित सैकडों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे।


बेनेली इंपीरियल 400 को लॉन्च किया

नई दिल्ली। बेनेली इंडिया ने भारत में अपनी शानदार बाइक बेनेली इम्पीरियल 400 को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की शो-रूम प्राइस 1.69 लाख रूपए रखी गई है और इसका भारत में सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 (INR 1.54 lakh) से है। इसके अलावा यह बाइक भारत की सड़कों पर जावा मोटरसाइकिलों को भी टक्कर देती नज़र आएगी। कंपनी ने बाइक की लॉचिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और ग्राहक कंपनी की डीलरशिप या फिर ऑनलाइन माद्यम से 4,000 रूपए की राशि देकर बुक करवा सकते हैं। फिलहाल बेनेली इम्पीरियल 400 रेड, सिल्वर और ब्लैक के तीन ऑप्शन में उपलब्ध है।


पावर स्पेसिफिकेशन:-बेनेली इम्पीरियल 400 के परफार्मेंस की बात करें तो यह BS-IV कंप्लेंट के 373.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस है, जो 5,500pm पर 21 PS की मैक्सिमम पावर और 4,500rpm पर 29nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। एंकरिंग विभाग में दो-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे सिंगल-पिस्टन कॉलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क शामिल है। ब्रेकिंग सेटअप एक दोहरे चैनल ABS द्वारा संचालित होता है। बाइक का व्हील 19-इंच फ्रंट/18-इंच रियर है।


कंपनी की तरफ से इस पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। अब देखना होगा भारत में यह बाइक कितना कामयाब होती है। क्योंकि यहां मुकाबला रॉयल एनफील्ड जैसे जमे हुए खिलाड़ी के साथ है जबकि इस रेस में जावा भी शामिल है। लेकिन बेनेली को भरोसा है कि उनकी नई इम्पीरियल 400 ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरेगी। हम ग्राहकों को यही सलाह देंगे कि किसी भी नई बाइक को खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह से टेस्ट राइड करें, साथ ही यह जानें कि कंपनी के सर्विस सेंटर आपकी कितने नजदीक हैं।


भारत को चुनौती के रूप में लिया: कैफ

मुंबई ! अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि उन्होंने भारत फिल्म को एक चुनौती के रूप में लिया और उन्हें खुशी है कि यह उनके लिए सीखने का एक बेहतर अनुभव रहा। सलमान खान अभिनीत भारत में कैटरीना कुमुद रैना की भूमिका में हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास द्वारा अली अब्बास जफर का प्रोजेक्ट छोड़ दिए जाने के बाद कैटरीना ने यह रोल निभाया था।
कैटरीना ने कहा, जिस समय अली ने स्क्रिप्ट के साथ मुझसे संपर्क किया, मैंने हां कह दिया। फिल्म में मेरा किरदार बहुत मजबूत और असामान्य है और मुझे इस भूमिका के लिए तैयार होने में ठीक दो महीने लगे थे। मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। मुझे खुशी है कि काफी अच्छा रहा और यह उस तरह से पूरा हुआ, जैसा मेरे द्वारा किए गए किसी भी काम में पहले कभी नहीं हुआ था।
उन्होंने आगे कहा, चूंकि फिल्म दशकों की कहानी बयां करती है, इसलिए टीम ने इस पर बहुत शोध किया है कि किरदार कैसे दिखेंगे। मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी, ताकि भाषा पर बेहतर कमांड हो। सभी के लिए यह सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है।
इस फिल्म में सलमान व कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह फिल्म 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का आधिकारिक रूपांतरण है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को छोटे पर्दे पर जी सिनेमा चैनल पर प्रसारित हुई।


आलिया-रणबीर की शादी का इंतजार

लंदन! हाल ही में ऐक्टर रणबीर कपूर की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें वह लंदन में अपनी एक फैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस सेल्फी से कन्फर्म हो गया कि रणबीर लंदन में हैं। और अब खबर है कि उनकी गर्लफ्रेंड यानी आलिया भट्ट भी लंदन जा रही हैं। 
रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया लंदन में रणबीर संग अपना वकेशन मनाएंगी। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। बता दें कि आलिया अपने पापा महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 की शूटिंग करके हाल ही में मुंबई लौटी थीं। और अब वह रणबीर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का प्लान बना रही हैं।
एयरपोर्ट पर जब पपराजी की नजर आलिया पर पड़ीं तो उन्होंने स्माइल करके सभी का अभिवादन किया। उन्होंने वाइट टी-शर्ट, जैकेट और रेड पैंट्स पहने थे। बिना मेकअप के भी वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
आलिया और रणबीर पब्लिक के बीच अपने प्यार का इजहार तो काफी पहले कर चुके हैं। अब फैन्स को इंतजार है तो बस उनकी शादी का। कुछ वक्त पहले तक कहा जा रहा था कि 2020 में आलिया और रणबीर शादी कर लेंगे। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन आलिया और रणबीर के रिश्ते के लिए दोनों के परिवारवाले रजामंद हैं।
फिल्मों की बात करें, तो आलिया सड़क 2 के अलावा रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की तख्त है, जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी हैं।


5 माह के मृत भ्रूण को जन्म दिया

रतलाम। उज्जैन जिले के नागदा पुलिस थाने के अंतर्गत गांव फलिया निवासी एक नाबालिग किशोरी ने जिला अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट (एमसीएच) में पांच माह के मृत भ्रुण को जन्म दिया है। स्टेशन रोड थाना के टीआई राजेंद्र वर्मा ने बताया भ्रुण को जन्म देने के बाद किशोरी के बयान के आधार पर शून्य पर अपराध दर्ज करके नागदा पुलिस को भेज दिया है। इसमें आरोपी का नाम भी सामने आ गया है। आरोपी किशोरी के गांव का ही दिनेश पिता रामलाल बताया जा रहा है।


पुलिस ने बताया नाबालिक किशोरी को पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन उसे दोपहर डेढ़ बजे एमसीएच लेकर पहुंचे। एमसीएच में भर्ती करके डाक्टरों ने परीक्षण किया तो उसे पांच माह का गर्भ सामने आया। भर्ती करके इलाज किया जा रहा था इसी दौरान अपराह्नन करीब साढ़े तीन बजे किशोरी ने पांच माह के मृत भ्रुण को जन्म दिया। बताया जाता है कि अवैध संबंध बनाने से किशोरी गर्भवती हो गई थी और उसे पांच माह का गर्भ होने से पेट में तकलीफ होने से एमसीएच में भर्ती कराया गया था। स्टेशन रोड पुलिस ने शून्य पर अपराध कायम करके नागदा पुलिस को भेजा है। बताया जाता है कि आरोपी दिनेश पिता रामलाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस पर उसके खिलाफ धारा ३७६ और पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ है।


मुख्यमंत्री हेल्पलाइन योजना सफल

रतलाम! जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन योजना में शिकायतों के निराकरण में रतलाम नगर निगम पूरे प्रदेश में नंबर वन आया है।इस वर्ष 9 माह में सात बार रतलाम नगर निगम पहली स्थिति पर रहा है।


सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण निगम आयुक्त एस.के.सिंह की प्राथमिकताओं में शामिल है।यही कारण है कि जनवरी से लेकर सितंबर तक में 7 बार रतलाम नगर निगम शिकायतों को हल करने में नंबर वन रहा है। सितंबर माह में भी रतलाम नगर निगम का कुल वेटेज स्कोर 94.92 प्रतिशत है, जिसमें संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का वेटेज 58.43 है । सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निवारण में दूसरे नंबर पर सिंगरोली नगर निगम, तीसरे नंबर पर उज्जैन नगर निगम, चौथे नंबर पर कटनी नगर निगम, पांचवें नंबर पर बुरहानपुर नगर निगम , छठे नंबर पर इंदौर नगर निगम और सातवें नंबर पर ग्वालियर नगर निगम है। वहीं जबलपुर नगर निगम आठवें नंबर पर,खंडवा नौवें नंबर पर, देवास दसवें ,छिंदवाड़ा 11वें, रीवा 12वें, सागर 13,सतना 14, भोपाल 15, और मुरैना नगर निगम 16 नंबर पर है।


बुरी नजर वालों का अंजाम बुरा होगा

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की समुद्री सीमाएं नौसेना के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हें विश्वास है कि मुंबई जैसे आतंकवादी हमले की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। सेना भवन में यहाँ नौसेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कमांडरों से बातचीत के बाद वह आश्वस्त हैं कि समुद्री सीमाएं नौसेना के हाथों में सुरक्षित है। समुद्री सीमा पर चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है और उन्हें भरोसा है कि समुद्री सीमा के जरिये मुम्बई जैसे आतंकवादी हमले को दोहराया नहीं जा सकता।
पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद के इस बयान पर कि अब तोप नहीं परमाणु बम चलेगा, उन्होंने कहा कि भारत कभी आक्रमक नहीं रहा है, ना किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया लेकिन अगर किसी ने हमारी तरफ बुरी नजर से देखा तो हमारी सशस्त्र सेना किसी को भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडियाÓ योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है और देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ रक्षा निर्यात का गढ़ बनाने की कोशिश की जा रही है।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...