अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद,लोनी! गांव बहेटा हाजीपुर मे प्राचीन आर्य समाज मंदिर मे ग्राम देवता (भूमिया) को सभी ग्रामवासियों के सहयोग से पुनर्स्थापित किया गया।
इस अवसर पर गौरी शंकर पंडितजी के दुारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण करते हुये पूजा अर्चना व हवन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी सभी के साथ भूमिया पूजन मे भाग लिया तथा विधिवत रूप से पूजा अर्चना की! ग्राम देवता से संपूर्ण ग्रामवासियों की अच्छी सेहत व खुशहाली के लिये प्रार्थना की व गांव मे आने वाली विपत्तियों व संकट को दूर रखने के लिये हवन मे आहुति दी।
स्थापना के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बबलू खलीफा, एडवोकेट अजीत, पूर्व सभासद सोनू, संजय शर्मा, कालू पंडितजी, दीपक धामा, पंकज जमदग्नि, रिंकु सेठजी,टिंकु धामा, टोनी पंडितजी, अंकित,श्याम सिंह,सुभाष मास्टरजी, कालू धामा, बाबा धामा, सतेन्दर चौहान, सहित सैकडों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे।