मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान

पीएन पाण्डेय की रिपोर्ट


सन्तकबीर नगर! जनपद शासन की मंशा के अनुरुप आम जनमानस मे सुरक्षा की भावना को और मजबूत तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  ब्रजेश सिंह द्वारा मेहदावल बाईपास पर सड़क के दोनो पटरियों पर फैले अतिक्रमण को हटवाया गया तथा भविष्य मे उन्हे सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक द्वारा EO  बीना सिंह को टैक्सी व बसों के लिए स्थान निर्धारित कर उनको खड़ा करने की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद को सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों का चालान करने के लिए निर्देशित किया गया । इसी क्रम मे प्रभारी यातायात  प्रदीप कुमार सिंह को डग्गामार वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद  अजय सिंह, प्रभारी यातायात  प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी गोला बाजार सुनील सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी कांटे  मनोज कुमार पटेल, सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


 


सनसनीखेज:पिता ने किया बेटियों से दुष्कर्म

कौशांबी! उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सोमवार को एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है! यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ रेप करने का आरोप लगा है! वहीं पत्नी के विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी! पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता पर केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया! बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं!
मामला चरवा थाना क्षेत्र का है! जानकारी के मुताबिक चरवा के एक मोहल्ले में पिता द्वारा दो बेटियों के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है! पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है! पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है! पीड़ित बेटियों ने बताया कि विरोध करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था! बेटी की बात सुनते ही मां उसे लेकर थाने पहुंची!
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति कोई काम नहीं करता! आए दिन शराब पीकर पड़ा रहता है! पुलिस के मुताबिक आरोपी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं! लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है! फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है!


पारंपरिक ढंग से मनाए,यह दिवाली

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! दूसरे दिन जागरूकता अभियान में आनंद सेवा समिति एवं बेटी शक्ति वाहिनी ने अपनी टीम के साथ सेवा भारती स्कूल प्रताप विहार में सभी बच्चों को दीपावली पर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को ना छुपाने के लिए संकल्प दिलवाया और सभी बच्चों से कहा आप पटाखे छुड़ाने जाते हैं! तो अपनी ग्रीन पटाखे छुटाए! पारंपरिक ढंग से मिट्टी के दिए जलाकर अपनी दिवाली मनाइए! मिठाई भी ठीक जगह से लेकर ही खाएं अन्यथा खिल-पतासे खाकर इस दीपावली को मनाएं! हम सब अगर एक-एक बच्चा भी समझा पाए तो यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी! अपने साथ एक बच्चे को समझा कर प्रदूषण न फैलाने के बाद समझाएगा तो काफी हद तक प्रदूषण से हम बच सकते हैं! बच्चों ने राष्ट्रीय भक्ति गीत वह दीपावली की खुशियों के गीत गाकर अपनी प्रतिभाएं दिखाइ! जिसमें साथ में कविता देवी गुप्ता, देवेंद्र, संगीता पांचाल आदि मौजूद रहे!


महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! मोदीनगर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील मोदीनगर पर किसानों को गन्ना भुगतान मंहगाई व व्हीकल मोटर एक्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित एक 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति और मुरादनगर सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी परवेज़ चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता तहसील मोदीनगर पहुंचे। और एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की झुठ बोलकर सता में आई भाजपा सरकार से जनता त्राहि त्राहि हो रही है। बेरोजगार 46 साल के न्यूतम स्तर पर पहुंच गई। गन्ना भुगतान न होने के कारण किसान अपने बच्चों की फीस तक जमा नहीं कर पा रहे है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा 100 डायल ठप पड़ी है। राज्यपाल के नाम 12 सुत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सपा नेताओं ने उपजिलाधिकारी डीके सिंह को दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव ,गजेन्द्र मलिक, कालूराम धामा, पप्पन शर्मा, विकास यादव, मनीष त्यागी काकड़ा, इस्लाम ,उत्तम त्यागी, वसीम अहमद, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


मुठभेड़ में बदमाश,एक आरक्षी घायल

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद! पुलिस मुठभेड़ में  सफेद अपाचे से लूट करके भाग रहे 02 बदमाश 10 हजार के ईनामी (घायल) गिरफ्तार,व 01 आरक्षी घायल, बदमाशो के कब्जे से चोरी की बाईक व अवैध असलहा,लूटे गए 10 हजार रुपये व 01 मोबाईल बरामद!


कंट्रोल रूम से प्राप्त लूट की सूचना पर दिनाँक 22-10-19 को समय करीब 13:20 बजे थाना विजयनगर पुलिस सजवान नगर की तरफ जाने वाले रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी सफेद अपाचे से लूट करके भाग रहे 02 बाईक सवार  बदमाशों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश रिजवान पुत्र मुस्ताक निवासी पसोंडा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद  एवं सोनू उर्फ मुर्सलिम पुत्र सगीर निवासी पसोंडा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गए है जिन्हें गिरफ्तार किया गया। और 01आरक्षी विशाल राठी भी घायल है! सभी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा 04 खोखा कारतूस, 01 चोरी की बाईक अपाचे व लूटे गए 10 हजार रुपये व 01 मोबाईल बरामद  है।  गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा/ चोर है जिस पर लूट /डकैती / चोरी  आदि के करीब 01 दर्जन  मुकदमे पंजीकृत हैं अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त थाना  विजय नगर के मु0अ0स0 1061/19 us 392 IPC में वांछित व 10-10 हजार के ईनामी है।


एंबुलेंस,मां-बच्चे की मौत का कारण

मुंबई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है! यहां एक मराठी अभिनेत्री और उसके नवजात की सिर्फ इसलिए मौत हो गई क्योंकि उसके परिवार के लोग उसे एंबुलेंस ने मिलने की वजह से समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सके! इस घटना ने जिले की लाचार व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है! घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मराठी अभिनेत्री की पहचान पूजा झुंजार के रूप में की है!


खबर है कि उन्होंने रविवार की सुबह मुंबई से 600 किलोमीटर दूर हिंगोली जिले में अपने बच्चे को जन्म दिया! पहले उन्हें रात के 2 बजे के आसपास गोरेगांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया! यहां उनके परिवार को सलाह दी गई कि उन्हें हिंगोली सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए! रिपोर्ट के मुताबिक उनका परिवार कई घंटों तक एम्बुलेंस के लिए परेशान होता रहा!


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा को प्रसव पीड़ा होने के बाद पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया था! लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से पूचा के परिवार ने उसे हिंगोली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया! लेकिन परिवार को हिंगोली के सिविल अस्पताल तक जाने के लिए कोई एंबुलेंस ही नहीं मिल पाया! काफी मशक्कत के बाद परिवार को एक निजी एंबुलेंस मिला! लेकिन इससे पहले की वह पूजा को लेकर हिंगोली के सिविल अस्पताल पहुंचते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया! बता दें कि पूजा ने दो मराठी फिल्मों में काम किया है!


4 बच्चों सहित लगाई छलांग, हुई मौत

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस हादसे में पांचों की डूबकर मौत हो गई।  मृतकों की पहचान विमला और उसके बच्चों भूरी, आरुषि, नयंस और रोशनी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक ललितपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र के उल्दना खुर्द गांव की 27 वर्षीया विमला अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इससे पांचों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक एमएम बेग ने बताया कि सोमवार की देर शाम ग्राम प्रधान की सूचना पर उल्दना खुर्द गांव से एक किलोमीटर दूर धंचा अहिरवार के खेत में बने एक गहरे कुएं से एक महिला और उसके चार बच्चों के शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उल्दना खुर्द गांव के निवासी राजेश कुशवाहा की पत्नी विमला (27) और उसके बच्चों भूरी (2), आरुषि (7), नयंस (4) और रोशनी (4) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए दिया गया है। मदनापुर के थानाध्यक्ष अलमा अहिरवार ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि विमला और उसके पति राजेश के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपने मायके चली गयी थी। शनिवार को वह ससुराल लौटी थी। इसी बीच उसने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि मामले की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...