पीएन पाण्डेय की रिपोर्ट
सन्तकबीर नगर! जनपद शासन की मंशा के अनुरुप आम जनमानस मे सुरक्षा की भावना को और मजबूत तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा मेहदावल बाईपास पर सड़क के दोनो पटरियों पर फैले अतिक्रमण को हटवाया गया तथा भविष्य मे उन्हे सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक द्वारा EO बीना सिंह को टैक्सी व बसों के लिए स्थान निर्धारित कर उनको खड़ा करने की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद को सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों का चालान करने के लिए निर्देशित किया गया । इसी क्रम मे प्रभारी यातायात प्रदीप कुमार सिंह को डग्गामार वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद अजय सिंह, प्रभारी यातायात प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी गोला बाजार सुनील सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी कांटे मनोज कुमार पटेल, सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।