मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

कल्कि से 500 करोड़ काला धन बरामद

हैदराबाद। खुद को विष्णु का अवतार कहने वाले और कल्कि भगवान के नाम से मशहूर विजय कुमार के अलग-अलग आश्रमों पर आयकर का छापा पड़ा है! इस छापेमारी में करीब 500 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है! बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को खुफिया जानकारी मिली थी कि कल्कि महाराज की संस्था अपनी कमाई को छिपा रही है! कल्कि महाराज के तीन प्रदेशों के कुल 40 ठिकानों पर आयकर विभाग के 300 अधिकारियों ने छापे मारे! कल्कि महाराज का साम्राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से लेकर विदेशों तक फैला है! कल्कि भगवान' उर्फ विजय कुमार 70 साल का है और ये खुद को भगवान विष्णु का 10वां अवतार बताता है! इसके आश्रम को खुद कल्कि महाराज, उसकी पत्नी और उसका बेटा एनकेवी कृष्णा चलाता है!


आयकर विभाग की जांच में पता चला कि इस आश्रम के खातों में अनियमितता तो थी ही इसके पास बेहिसाब संपत्ति का भी खजाना था! रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने 18 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर, 88 किलो सोने के जेवरात, जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपये आंकी गई है, 1271 कैरेट हीरा, जिसका मूल्य 5 करोड़ रुपये है, जब्त किया है! अगर 'कल्कि भगवान' के ठिकानों से मिले कुल अघोषित संपत्ति को जोड़ दिया जाए तो ये आंकड़ा 500 करोड़ रुपए को पार कर जाता है!


खुद को 'कल्क‍ि भगवान' बताने वाले विजय कुमार नायडू के आश्रमों पर इनकम टैक्स ड‍िपार्टमेंट की रेड में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है! बता दें कि  आयकर विभाग ने इस संस्था के 40 ठिकानों पर छापा मारी की थी!चेन्नई, बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के चित्तूर के साथ-साथ 40 अन्य जगहों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने 43.9 करोड़ रुपये, 25 लाख डॉलर और 1271 कैरेट (कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये) हीरा बरामद किया गया है! अधिकारियों के मुताबिक, 500 करोड़ रुपये की अघोषित आय की जानकारी भी सामने आई है! आयकर की जांच में सामने आया है कि इस संस्था का कारोबार देश के अलावा विदेशों में भी फैला हुआ है! इस संस्था ने विदेशों में पैसा लगाया है! इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी इस संस्था ने जमीनें खरीदी है! इस संस्था से जुड़ने वाले में कई विदेशी भी शामिल हैं!


चिदंबरम को एक मामले में मिली जमानत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की तरफ से दर्ज किए गए आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम को जमानत दे दी है। हालांकि, चिदंबरम ईडी मामले में 24 अक्टूबर तक कस्टडी में हैं। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर किसी अन्य मामले में पी.चिदंबरम की जरूरत नहीं है तो उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पी.चिदंबरम अदालत से इजाजत लिए बिना देश ने बाहर नहीं जा सकते।


चिदंबरम को भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने हाल ही में उनके तथा अन्य लोगों खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है जिनमें उनके बेटे कार्ति तथा कुछ नौकरशाह शामिल हैं। इन पर कथित रूप से भ्रष्टाचार निरोधक कानून तथा भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध करके राजकोष को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया था। चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है।


मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा, 'पी चिदंबरम को रिहा किया जा सकता है। उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी जा सकती हैं। उन्हें पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा।' उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर किसी अन्य मामले में पी.चिदंबरम की जरूरत नहीं है तो उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। साथ ही अदालत ने  चिदंबरम से कहा कि वो इजाजत लिए बिना देश ने बाहर नहीं जा सकते। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जांच एजेंसी जब भी पूछताछ के लिए पी.चिदंबरम को बुलाएगी, उन्हें पेश होना होगा।


इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद राहत के लिए उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया। सीबीआई ने शुक्रवार को अदालत से कहा था कि चिदंबरम को इस मामले में तब तक जमानत नहीं दी जानी चाहिए जब तक इस मामला का ट्रायल शुरू नहीं हो जाता और अहम गवाहों के बयान नहीं दर्ज कर लिए जाते।


2 बच्चों से ज्यादा को नहीं मिलेगी नौकरी

 गुवाहाटी! देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, बढ़ती जनसंख्या पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार 15 अगस्त के अवसर पर लाल किले से अपने संबोधन में चिंता व्यक्त की थी, अब इस सिलसिले में असम सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है !प्रदेश में 2020 के बाद किसी व्यक्ति के अगर दो से अधिक बच्चे होंगे तो उन्हें सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी!


असम सरकार ने बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, प्रदेश में अब एक जनवरी 2021 के बाद से दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, इस संबंध में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया! मंत्रिमंडल की बैठक के बाद असम जनसंपर्क विभाग की ओर से इस फैसले के संबंध में एक बयान भी जारी किया गया है!


इसमें कहा गया है कि छोटे परिवार के मानक के अनुसार एक जनवरी 2021 से दो से अधिक बच्चे वालों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी, कैबिनेट की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी फैसला लिया गया, इसके तहत नई भूमि नीति को भी मंजूरी दी गयी जिससे भूमिहीन लोगों को प्रदेश में तीन बीघा कृषि भूमि और मकान बनाने के लिए आधा बीघा जमीन मिलेगी!


बता दें कि इस बार 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की थी, उन्होंने कहा था कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर हमें आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा. पीएम मोदी ने कहा था कि सीमित परिवार से परिवार के साथ देश का भी भला होगा!


'भारत की लक्ष्मी' अभियान का समर्थन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भारत की लक्ष्मी' अभियान के तहत मंगलवार को ट्वीट किया है। खास बात यह है कि इस ट्वीट में पीएम मोदी ने बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को टैग भी किया है। वहीं पीवी सिंधु ने प्रधानमंत्री मोदी के 'भारत की लक्ष्मी' अभियान का समर्थन किया। सिंधु ने एक वीडियो शेयर किया,जिसमें वह और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं। सिंधू ने लिखा कि 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लक्ष्मी अभियान का समर्थन करती हूं। यह भारत की असाधारण महिलाओं की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मना रहा है। इस दीवाली, चलो नारीत्व का जश्न मनाएं।' वीडियो में सिंधु और दीपिका समाज सेविका सिंधुताई सप्काल के बारे में बताते हुए कहती हैं- एक लक्ष्मी अपने घर में समृद्धि और सुख लाती है लेकिन सिंधु ताई जैसे देश की बेटियां पूरे भारत का नाम रोशन करती हैं। यह दीवाली ऐसी ही भारत की लक्ष्मियों के नाम करें.. पीएम मोदी ने सिंधू की इसी ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा है 'भारत की नारी शक्ति प्रतिभा और तप, दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है। हमारे लोकाचार ने हमें हमेशा महिला सशक्तीकरण के लिए प्रयास करना सिखाया है।' पीएम मोदी ने लिखा है कि, इस वीडियो के माध्यम से पीवी सिंधू और दीपिका पादुकोण ने भारत लक्ष्मी अभियान में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं।' बता दें सितंबर में अपनी मन की बात में पीएम मोदी ने भारत की लक्ष्मी अभियान की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि 'क्या हम समाज में इस बार गांवों, कस्बों और शहरों में बेटियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं ? यह एक सार्वजनिक समारोह के रूप में हो सकता है।'


सेना ने नष्ट किए 3 पाकिस्तानी मोर्टार

नई दिल्ली। सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित पुंछ जिले के करमारा गांव में पाकिस्‍तान सेना की ओर से दागे गए तीन मोर्टार शेल्‍स को नष्‍ट किया है। ये मोर्टार शेल्‍स हाल ही में पाक सेना की ओर से हुए युद्धविराम उल्‍लंघन में इस गांव में आकर गिरे थे। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सेना के इंजीनियरों ने एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया है। पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू कश्‍मीर में एलओसी पर लगातार फायरिंग की जा रही है और युद्धविराम को तोड़ा जा रहा है। पिछले दिनों भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में स्थित आतंकी संगठनों को निशाना बनाया है। भारत की तरफ से पीओके में हुई कार्रवाई में छह से 10 पाक सैनिक और कुछ आतंकी भी मारे गए हैं। ये आतंकी और सैनिक जम्‍मू कश्‍मीर के तंगधार सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिशों में लगे हुए थे। 19 और 20 अक्‍टूबर को जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा सेक्‍टर में आने वाले तंगधार सेक्‍टर में पाक की ओर से युद्धविराम को तोड़ा गया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे तो एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की तरफ से कहा गया है कि आतंकी, फारवर्ड इलाकों में मौजूद कैंप्‍स की तरफ बढ़ने की कोशिशों में लगे हुए हैं। कई बार उनकी तरफ से घुसपैठ के असफल प्रयासों के बारे में जानकारी मिली है।


नोबेल विजेता की प्रधानमंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली। अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार पाने वाले अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अभिजीत को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिजीत से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात शानदार रही। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'


उल्लेखनीय है कि हाल ही में अभिजीत बनर्जी, ऐस्थेय डफलो और माइकल क्रेमर को 2019 के नोबेल सम्मान से नवाजा गया है। इसमें डफलो अभिजीत बनर्जी की पत्नी भी हैं। तीनों अर्थशास्त्रियों को संयुक्त रूप से सम्मान दिया गया है। वैश्विक गरीबी को खत्म करने के लिए किए गए उनके शोध पर यह सम्मान दिया गया है। अमर्त्य सेन के बाद अभिजीत बनर्जी दूसरे ऐसे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं, जिन्हें अर्थशास्त्र का नोबेल प्रदान किया गया है।


ईडी ने हुमांयू मर्चेंट को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली । अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के करीबी इकबाल मिर्ची पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने मंगलवार को इकबाल मिर्ची के करीबी हुमायूं मर्चेंट को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास इकबाल मिर्ची की पॉवर ऑफ अटॉर्नी है। उसे दोपहर बाद मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा।


हुमायूं मर्चेंट की गिरफ्तारी से इकबाल मिर्ची का तगड़ा झटका लगा है। मर्चेंट, मिर्ची की अवैध संपित, कारोबार और राजनीतिक साठगांठ की अहम कड़ी है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से जुड़े कुछ विवादास्पद प्रापर्टी के सौदों में भी इसकी भूमिका सामने आ चुकी है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक मुंबई की वर्ली लैंड डील में हुमांयू मर्चेंट अहम किरदार है। मर्चेंट की गिरफ्तारी से आने वाले दिनों में प्रफुल्ल पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...