सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

भारतीय प्रशासनिक सेवा को नमस्कार

गारो हिल्स! अभी तक आप लोगों ने आईएएस अफसरों को ऑफिस में बैठे काम करते देखा होगा या कभी कभार किसी पब्लिक प्लैस पर लेकिन, इन दिनों एक आइएएस ऑफिसर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है! जो 10 से 12 कीमी पैदल चलते हैं । आइएएस अफसर का नाम है 'राम सिंह'। राम सिंह मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में डिप्टी कमिश्नर स. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं।


उनका लाइफस्टाइल कुछ ऐसा है कि वह नौकर चाकर नहीं, बल्कि 10 से 12 किलोमीटर चलकर खुद सब्जी लाते हैं। वह लोकल बाजार से एक ही बार में 20 किलो सब्जी खरीद लेते हैं और किसी कार में नहीं बल्कि,खुद पीठ पर लादकर पैदल चलते हैं। उनकी पत्नी भी इस दौरान उनके साथ रहती हैं। उनका लाइफस्टाइल देखकर लोग मानते ही नहीं हैं की वह एक आईएएस ऑफिसर हैं। राम सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि 21 किलो सब्ज़ियों की खरीदारी की। उन्होंने आगे लिखा प्लास्टिक नहीं, गाड़ी का प्रदूषण नहीं, ट्रैफ़िक जाम नहीं, फिट इंडिया, फिट मेघालय, ऑर्गेनिक खाना, स्वच्छ और हरा भरा। 10 किलोमीटर सुबह का टहलना।


जिला अधिकारी ने की आवश्यक कार्रवाई

पंकज राघव 


संभल! कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सिसौना टांडा मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की! जिसमें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि मेले में टेंट व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं मेले की इत्यादि की तैयारी जिला पंचायत अधिकारी की होगी और उन्होंने बताया कि अस्थाई अस्पताल एवं सांप बिच्छू इत्यादि काटने की दवा एवं एंबुलेंस की सुविधा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी! उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति झूला संस्कृत कार्यक्रम इत्यादि होंगे और जिला अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी जावेद हुसैन को निर्देशित करते हुए कहा कि सिसौना टांडा मेला अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए! जिससे मेले में साफ सफाई का माहौल बरकरार रहे और सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों को सिसौना टांडा गंगा मेला में साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी अधिक से अधिक लगाई जाए! जिससे मेले में साफ सफाई का माहौल बना रहे! अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सिसौना टांडा मेला स्थल पर दवा का छिड़काव किया जाए! जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन निम्न अधिकारी द्वारा किया जाएगा! जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में बच्चों को खोने इत्यादि की सुविधा के लिए स्काउट गाइड कैंप लगाया जाए! जिलाधिकारी ने अपर मुख्य जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योग केंद्र ओडीओपी की प्रदर्शनी लगाई जाए! उन्होंने कहा कि मेले में जो भी विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी! प्रदर्शनी पर संबंधित कर्मचारी को नामित करें! उस कर्मचारी को जिला पंचायत कार्यालय में अवगत कराएं! जिससे उसे टेंट का सामान रिसीव कराएं! वह मेला समापन होने के उपरांत सामान को जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित करें! जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायत नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि मोबाइल टॉयलेट मेला स्थल पर अनिवार्य रूप से होनी चाहिए!


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ,अपर जिलाधिकारी लवकुश कुमार त्रिपाठी, अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे!


कृत्रिम बुद्धि का सेतु बनाया जाए: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि प्रौद्योगिकी एक सेतु है, न कि विभाजक। उन्होंने यह भी कहा कि प्रौद्योगिकी को लेकर भय का माहौल पैदा करने की कोशिश जा रही है। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास में एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा , ''खासतौर पर भारत के संदर्भ में प्रौद्योगिकी को देश की जनसंख्या के लाभांश के लिए चुनौती के रूप में पेश किया जा रहा है।'' मोदी ने कहा, ''कृत्रिम बुद्धिमत्ता या कब रोबोट इंसान पर हावी हो जाएंगे, पर बहस नहीं होनी चाहिए। बल्कि बहस इस बात पर होनी चाहिए कि कैसे मानवीय उद्देश्यों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बीच सेतु बनाया जाए।'' प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने कहा, ''प्रौद्योगिकी एक सेतु है, न कि एक विभाजक।''


 
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी, सबका साथ, सबका विकास' हासिल करने के लिए आकांक्षाओं, उपलब्धि, मांग और प्रदायगी, सरकार और शासन के बीच सेतु का निर्माण करती है। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते आकांक्षी भारत के लिए सकारात्मकता, रचनात्मकता और रचनात्मक मानसिकता जरूरी है। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मानवीय इरादों के बीच सेतु बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी द्वारा उत्‍पन्‍न की गई चुनौतियों को अवसरों में बदलने की आवश्यकता का उल्‍लेख करते हुए 'इंडियापोस्ट पेमेंट बैंक' बनाने का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि पूरे डाक संगठन के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा उत्‍पन्‍न व्यवधान को एक प्रौद्योगिकी सघन बैंकिंग प्रणाली में बदल दिया गया, जिससे डाक बैंक के माध्यम से लाखों लोग लाभान्वित हुए! जिसने डाकिया को बैंक बाबू  में बदल दिया। ''ब्रिजिटल नेशन'' पुस्तक टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन और टाटा संस में मुख्य अर्थशास्त्री रूपा पुरुषोत्तम द्वारा लिखी गई है। इस अवसर पर टाटा संस के 'चेयरमैन एमेरिटस' रतन टाटा भी उपस्थित थे।


अकाशुं उपाध्याय


कमलेश तिवारी हत्याकांड पर रोष प्रकट

हिन्दू समाज ओर संस्कृति पर आघात अब सहन नही होगा हिन्दू जागरण मंच।   


अविनाश श्रीवास्तव         


गाजियाबाद! लोनी विधानसभा क्षेत्र के टीला गांव में लखनऊ में मुस्लिम समाज के कट्टरपंथी युवाओं द्वारा कमलेश तिवारी की बेहरमी से हत्या करने पर हिन्दू जागरण मंच लोनी द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा कर 2 मिनट का मौन धारण और कैंडल मार्च जावली तक निकाला गया! इस अवसर पर बोलते हुए गो रक्षक हिंदू ह्रदय सम्राट विजेन्द्र तयागी ने बताया कि सभी हिन्दू युवाओ के समाज ,गाय, गंगा ,ओर संस्कृति को बचाने के लिये तैयार रहने की आवश्यकता है! कुछ कट्टरपंथी लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं! जागरूक राष्ट्रवादी सरकार और युवा इनके मंसूबे कभी भी पूरा नही होने देंगे! कमलेश तिवारी के हत्यारों को रासुका लगाकर सरेआम फाँसी होनी चाहिये! जिससे भविष्य में कोई भी आतंकवादी या कट्टरपंथी इस तरह की घटना भारत मे करने की सोच भी न सके! इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नितिन शर्मा,जिला अध्यक्ष युवा मनीष बैसला ,उपाध्यक्ष प्रेमपाल वर्मा ,राजेश राय थाना संयोजक लोनी बॉर्डर ,आशीष थाना संयोजक लोनी , जोनी चौधरी बंथला ,अंकित शर्मा समेत सैकड़ो हिंदूवादी संघटनो के कार्यकर्ता मौजूद रहे!


पेयजल की समस्या पहुंची कलेक्ट्रेट

लखनपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम लब्ज़ी बनखेता पारा के निवासियों ने सोमवार को कलेक्टर को पेयजल संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में हैंडपंप खराब है और लोग नदी, ढोढ़ी, तलाब का पानी पिने के लिए मजबूर है। इस संबंध में कई बार ग्राम के सरपंच तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से हैंडपंप में सुधार किए जाने की मांग की गई लेकिन हेडपंप में सुधार नहीं हो सका। इसके बाद पेयजल समस्या तथा अधिकारी कर्मचारियों के उदासीन रवैये से तंग आकर ग्रामवासियों ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर हैंडपंप में सुधार करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी ग्राम वासियों ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही होने, हैंडपंप सुधार एवं उत्खनन का मांग की थी। इस मामले में कोई पहल शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया । आलम यह है कि दूषित पानी पीने से ग्रामवासियो को तरह तरह की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। अब तक शुद्ध पेयजल प्राप्त नही हो पाई है। विभाग के आला अधिकारी कर्मचारीयो को इस बात से कोई वास्ता नजर नही आता कि पेयजल इंसान की मूलभूत जरूरतों में से एक है। कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपने  बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


मजबूर बुजुर्गों ने भी किया मतदान

तोकापाल! चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में हुई बम्पर वोटिंग में इलाके का हर वर्ग मतदान करने पंहुचा। इस दौरान इलाके के अलग अलग मतदान केंद्रों में काफी लम्बी लम्बी कतारों में लोग घंटों तक खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजाम करते रहे।


मतदान के दौरान एक चीज जो देखने को मिली वो ये थी की 16 साल की उम्र से लेकर 90 वर्ष की उम्र से ज्यादा के लोगों को भी मतदान करने पोलिंग बूथों तक पहुंचते देखा गया, और ये सब संभव हुआ इलाके में किलेबंदी किये हुए सुरक्षाबलों की वजह से।


मतदान करने पंहुचा हर एक मतदाता निश्चिन्त होकर क़तर में खड़े होकर अपनी बारी का इन तजार करते दिखा। इस दौरान कई बुजुर्गों को सुरक्षाबलों ने मतदान केंद्र तक पहुंचाया। जहां पर उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया।


मोबाइल यूजरसर्विस खत्म हो सकती है

नई दिल्ली। मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। देश के 7 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स की फोन सर्विस बंद हो सकती है। अगर इन यूजर्स ने 31 अक्टूबर तक ये काम नहीं किया तो इन यूजर्स का फोन नंबर बंद हो जाएगा। ट्राई (TRAI) के मुताबिक अगर 7 करोड़ यूज़र्स 31 अक्टूबर तक अपना नंबर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट नहीं कराते हैं तो उनका नंबर बंद हो जाएगा ।


ट्राई के मुताबिक 7 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए के नंबर बंद हो सकते हैं। अगर इन मोबाइल नंबर यूजर्स ने 31 अक्टूबर तक अपने नंबर को पोर्ट नहीं करवाया तो उनका नंबर बंद हो जाएगा और तो और दोबारा शुरू भी नहीं होगा। आपको बता दें कि साल 2018 की शुरुआत में एयरसेल (Aircel) ने जियो की वजह से मिल रही चुनौती के कारण अपनी सर्विस कर दी थी। फरवरी 2018 में एयरसेल ने ट्राई से यूनीक पोर्टिंग कोड्स देने के लिए कहा ताकि उसके कस्टमर्स मोबाइल नंबर को बिना पोर्ट किए सर्विस को जारी रख सकें। अब TRAI ने एयरसेल के 7 करोड़ यूजर्स को नंबर पोर्ट करवाने के लिए कहा है।


ट्राई के निर्देश के मुताबिक एयरसेल के 7 करोड़ यूजर्स को 31 अक्टूबर तक अपना नंबर पोर्ट करवाना होगा। आपको बता दें कि साल 2018 में जब एयरसेल की सर्विस बंद हुई थी तब कंपनी के 9 करोड़ यूजर्स थे। इनमें से 19 मिलियन यूजर्स ने 1 अगस्त 2019 तक अपना नंबर पोर्ट करवाया, लेकिन जिन यूजर्स ने अब तक नहीं करवाया है उन्हें करवाना होगा। इस निर्देश के मुताबिक एयरसेल यूजर्स को 31 अक्टूबर तक अपना नंबर किसी अन्य नेटवर्क में पोर्ट करवाना होगा।
ऐसे करें नंबर पोर्ट:-एयरसेल के कस्टमर्स को मैन्युअली नेटवर्क सलेक्ट करने के बाद एक मैसेज टाइप करना होगा। उन्हें PORT टाइप करने के बाद अपना एयरसेल मोबाइल नंबर टाइप करके 1900 पर भेजना होगा, जिसके बाद उन्हें अपने नंबर पर एक यूनीक पोर्टिंग कोड (UPC) मिलेगा। आप जिस टेलिकॉम नेटवर्क की सर्विस लेना चाहे, उन्हें ये यूपीसी को बताना होगा। ऐसा करते ही आपका नंबर दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट हो जाएगा।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...