वीरभूमि! गैर मर्द से प्रेम संबंध होने एवं प्रेम में दरार पड़ने पर युवक द्वारा खुदकशी किए जाने की जानकारी मिलने पर, समाज के ठेकेदारों ने महिला को अमानवीय सजा सुना दी! उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और जमकर पीटा। भयभीत पीड़िता ने घर छोड़कर थाने में शरण ली है, लेकिन रपट लिखाने की हिम्मत नहीं कर रही। खबर मिलने तक इस मामले में किसी ने भी शिकायत नहीं की थी, इस कारण पुलिस ने घटना की जांच तो शुरू कर दी है लेकिन, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले के खुजुटीपाड़ा गांव में पति और दो बच्चों के साथ रहने वाली महिला का 2011 में गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध हो गया था। आरोप है कि महिला अपना परिवार छोड़ प्रेमी युवक के साथ गायब हो गई थी। लेकिन करीब एक वर्ष बाद वह गांव वापस लौट आई थी।
गांव के बुजुर्गो द्वारा समझाने के बाद वह पति व बच्चों के साथ रहने भी लगी थी। लेकिन कुछ दिनों पहले गांव के ही विजय नाथ नामक एक अन्य युवक से उसके साथ प्रेम संबंध हो गए। यह प्रेम संबंध भी छुप न सके, गांव में कानाफूसी शुरू हो गई। यह पता चलने पर महिला ने नए प्रेमी विजय से किनारा कर लिया। खबरों के मुताबिक इससे आहत होकर विजय ने बीते गुरुवार को कीटनाशक खा लिया था।
उपचार के दौरान शनिवार सुबह युवक की बोलपुर अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद गांव में बुलाई गई सभा में विवाहिता को सजा का फरमान सुनाया गया।
आरोप है कि ग्रामीणों ने विवाहिता को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और जमकर मारापीटा भी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता को भीड़ के चंगुल से बचाया और उसे थाने ले गई। पीडि़ता द्वारा घर लौटने से इन्कार करने पर उसे फिलहाल पुलिस कैंप में रखा गया है।पुलिस के अनुसार अभी तक पीडि़ता के परिवार की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। घटना की जांच की जा रही है!