सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

11 मस्जिदें हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए

लखनऊ! उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि सिर्फ अयोध्या की विवादित जमीन ही नहीं बल्कि मथुरा, काशी सहित देश की वह 11 मस्जिदें मुसलमानों को हिन्दुओं को सौंप देनी चाहिए जो कि मुगल बादशाहों ने मंदिर तोड़कर बनवाई थीं। इनमें दिल्ली की कुतुबमीनार मस्जिद परिसर स्थित मस्जिद के अलावा गुजरात व कुछ अन्य राज्यों की विवादित मस्जिदें भी शामिल हैं।


बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड ने शीर्ष न्यायलय में मध्यस्थता के लिए हुई पहल के तहत अयोध्या की विवादित जमीन पर से अपना दावा जिन चार शर्तों पर छोड़ने के लिए प्रस्ताव दिया है, उसमें से एक शर्त यह भी है कि शीर्ष न्यायालय इस बात की गारंटी दे कि अयोध्या विवाद का आपसी सुलह से समाधान होने के बाद भविष्य में मथुरा, काशी या किसी अन्य विवादित मस्जिद का मुद्दा नहीं उठाया जाएगा।


शनिवार को अपने एक बयान में  रिजवी ने कहा कि जहां तक अयोध्या की विवादित जमीन का सवाल है तो वह जमीन सुन्नी वक्फ सम्पत्ति नहीं है, बल्कि शिया वक्फ संपत्ति है। क्योंकि बाबर का सेनापति जिसने वहां बाबरी मस्जिद बनवायी थी, वह शिया मुसलमान था। इसीलिए यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने उस जमीन पर अपना दावा किया था। जिसे बाद में भगवान राम का मंदिर बनवाए जाने के पक्ष में बोर्ड ने अपना दावा वापस ले लिया।


रिजवी ने कहा कि इस बाबत यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से सारे कागजात शीर्ष न्यायालय को सौंपे जा चुके हैं। अब मोल्डिंग आफ हियरिंग में भी शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में जो प्रार्थना पत्र दिया है, उसमें साफ कहा गया है कि हाईकोर्ट ने 30 सितंबा 2010 को अयोध्या की विवादित जमीन का तीन हिस्सों में बंटवारा करते हुए जो एक हिस्सा मुसलमानों को दिया था, वह शिया वक्फ बोर्ड को नहीं चाहिए। वह हिस्सा हिन्दुओं को भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए दे दिया जाए।


कमलेश की मां को जरूर सुने: सपा

लखनऊ! कमलेश तिवारी हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला! अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में एक हिंदू महासभा के नेता की हत्या कर दी गई, ऐसी और कितनी घटनाएं बतानी पड़ेंगी!


उन्होंने बताया, 'मृतक की मां कह रही है हमें समाजवादी सरकार में सुरक्षा मिली थी, आजम खान के जमाने में हमें गनर मिले थे लेकिन इस योगी सरकार ने हमें सुरक्षा नहीं दी और उसी का परिणाम है कि हमारे बेटे की हत्या हो गई!


उन्होंने कहा कि सरकार बीजेपी की है, पुलिस बीजेपी की है फिर भी हत्याएं नहीं रुक रहीं! अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'वो कहते हैं व्यवस्था करना चाहते हो तो ठोक दो, लेकिन किसी को नहीं पता कि किसे ठोकना है!


'कमलेश की मां की बात जरूर सुनना'


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग खुद दुखी हैं. उनके लोग मारे जा रहे हैं, परेशान हैं! साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में मृतक की मां का स्टेटमेंट जरूर देखना, फिर आपको पता चल जाएगा कि हत्या का दोषी कौन है!


उन्होंने कहा, 'ये लोग (योगी सरकार) हत्या की कहानी को भी दूसरी कहानी की तरफ लेकर जा रहे हैं और कह रहे हैं कि 2015 में धमकी दी गई थी! अगर 2015 में धमकी दी गई थी तो बताओ ढाई साल से सरकार क्या कर रही थी! ढाई साल से सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की! यह केवल कहानी बना रहे हैं और जिन्होंने घटना की वह भी नहीं पकड़े गए हैं! पकड़े वो गए हैं जो 2015 में साजिश कर रहे थे!


नोरा फतेही ने बिखेरा अपना जलवा

मुंबई! हाल ही रिलीज हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया  की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मरजावां' का गाना 'एक तो कम जिंदगानी' रिलीज के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है!


दरअसल इस गाने में नोरा फतेही अपना जलवा दिखाती नजर आ रही हैं! लोग एक बार फिर से नोरा के बोल्डनेस भरे डांस के दीवाने बन चुके हैं! फैंस की खुशी बनाए रखने के लिए नोरा ने एक बार फिर इसी गाने पर डांस का जलवा दिखाया है, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है! जारी होते ही नोरा का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है! डांसफ़िट लाइव  द्वारा 16 अक्टूबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है! साफ है कि, नोरा के बोल्ड डांस का जादू बरकरार है!


बता दें, फिल्म 'मरजावां' के इस गाने को मशहूर अदाकारा रेखा के जन्मदिन के मौके पर 10 अक्टूबर को रिलीज किया गया था, क्योंकि यह गाना रेखा के ही एक पुराने गाने का रीमेक वर्जन है! इस गाने में नोरा एक बार फिर अपने एनर्जेटिक डांसिंग अवतार में दिख रही हैं!


वोग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स आयोजन

मुंबई! हाल ही में मुबंई में फैशन की वर्ड फेमस पत्रिका वोग द्वारा 'वोग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2019' का आयोजन हुआ जिसमें कई  बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे।


इनमें रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर, काल्की कोचलिन, सोनाली बेंद्रे, करण जोहर समेत कई सेलिब्रिटी आकर्षक रूप रंग में दिखाई दिए। वोग वूमन ऑफ द ईयर पुरस्कार के यह  तीसरा आयोजन ग्लैमर, उत्कृष्टता और उल्लेखनीय सफलता का पर्याय बन गया है। देश के सबसे सफल खिलाडियों से लेकर बिजनेस लीडर्स, डिज़ाइनर, सुपर मॉडल, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आदि को वोग वुमन ऑफ़ द ईयर 2019 के विजेताओं में शुमार किया गया।


 


कुकर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

विदिशा! एक युवक ने खेत में एक नाबालिग बालक को अकेला पाकर उसे भयभीत करने के लिए पहले तो अचानक उसकी मारपीट की, फिर उसके साथ वहीं जबरन दुष्कर्म कर दिया। अपनी हवश पूरी करने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया।


विशेष सत्र न्यायालय विदिशा (मप्र) में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अधीन विशेष सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरागोसांई निवासी आरोपी दीवान सिंह मैना पुत्र कल्लू सिंह मैना (26) को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 7000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। आरोपी अब जीवन की आखिरी सांस तक सलाखों के पीछे रहेगा।न्यायालय ने इस मामले में भादवि की धारा 377 में आजीवन कारावास व 5000 रुपए और साथ ही एससी-एसटी (पीए) एक्ट की धारा 3 (2) (वी) में भी आजीवन कारावास व 1000 रुपए व एससी-एसटी (पीए) एक्ट की धारा 3 (2) (वी-ए) में 1 वर्ष का कठोर कारावास व 1000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।


इस मामले में डीडीपी और विशेष लोक अभियोजक आईपी. मिश्रा द्वारा मामले को संदेह से परे प्रमाणित किया गया तथा उनके साक्ष्य से न्यायालय ने सहमति जताई।


मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ ज्योति कुजूर ने घटना के संबंध में बताया कि घटना 4 मार्च 2018 को दोपहर करीब 2 बजे पीड़ित बालक ग्राम पुरागोसांई स्थित नदी पार वाले खेत पर हरियाई लेने गया था।उसी समय गांव का अभियुक्त दीवानसिंह मैना उसके पास आया और उसके गाल में थप्पड़ मारे और उसे पटककर उसके कपड़े उतार दिए और उसके साथ अश्लील हरकत कर जबरदस्ती उसके साथ बुरा काम किया। बाद में बोला कि ये बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा।पीड़ित ने नदी पर पानी भरने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए लोगों को यह बात बताई तब उन लोगों ने पीड़ित बालक को उसके घर तक ट्रैक्टर से छोड़ा। घटना की रिपोर्ट थाना ग्यारसपुर में दर्ज कराई गई।


महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

वीरभूमि! गैर मर्द से प्रेम संबंध होने एवं प्रेम में दरार पड़ने पर युवक द्वारा खुदकशी किए जाने की जानकारी मिलने पर, समाज के ठेकेदारों ने महिला को अमानवीय सजा सुना दी! उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और जमकर पीटा। भयभीत पीड़िता ने घर छोड़कर थाने में शरण ली है, लेकिन रपट लिखाने की हिम्मत नहीं कर रही। खबर मिलने तक इस मामले में किसी ने भी शिकायत नहीं की थी, इस कारण पुलिस ने घटना की जांच तो शुरू कर दी है लेकिन, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले के खुजुटीपाड़ा गांव में पति और दो बच्चों के साथ रहने वाली महिला का 2011 में गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध हो गया था। आरोप है कि महिला अपना परिवार छोड़ प्रेमी युवक के साथ गायब हो गई थी। लेकिन करीब एक वर्ष बाद वह गांव वापस लौट आई थी।


गांव के बुजुर्गो द्वारा समझाने के बाद वह पति व बच्चों के साथ रहने भी लगी थी। लेकिन कुछ दिनों पहले गांव के ही विजय नाथ नामक एक अन्य युवक से उसके साथ प्रेम संबंध हो गए। यह प्रेम संबंध भी छुप न सके, गांव में कानाफूसी शुरू हो गई। यह पता चलने पर महिला ने नए प्रेमी विजय से किनारा कर लिया। खबरों के मुताबिक इससे आहत होकर विजय ने बीते गुरुवार को कीटनाशक खा लिया था।


उपचार के दौरान शनिवार सुबह युवक की बोलपुर अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद गांव में बुलाई गई सभा में विवाहिता को सजा का फरमान सुनाया गया।
आरोप है कि ग्रामीणों ने विवाहिता को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और जमकर मारापीटा भी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता को भीड़ के चंगुल से बचाया और उसे थाने ले गई। पीडि़ता द्वारा घर लौटने से इन्कार करने पर उसे फिलहाल पुलिस कैंप में रखा गया है।पुलिस के अनुसार अभी तक पीडि़ता के परिवार की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। घटना की जांच की जा रही है!


ओवैसी:1 दिन में 15 बोतल रक्तदान

देश-विदेशओवैसी ने कहा, मैंने एक दिन में 15 बोतल रक्तदान किया है


मुंबई! ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली में दिए गए बयान पर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया! औवेसी ने चुनावी रैली में कहा था कि उन्होंने एक बार एक ही दिन में 15 बोतल रक्तदान किया था! हैदराबाद लोकसभा सांसद का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी! इस पर लोगों ने कई मीम, जीआईएफ और मजेदार चुटकुले बनाते हुए खूब चटकारे लिए!


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि ओवैसी ने चुनावी सभा को बताया कि उन्होंने न केवल रक्तदान किया, बल्कि व्यक्तिगत रूप से रक्त देने के लिए हैदराबाद के उस्मानिया जनरल अस्पताल में पीड़ितों के बिस्तर तक भागकर चले गए! ओवैसी के इस वीडियो पर लोगों की कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं!


एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, “एक व्यस्क में औसतन 4,500 से 5,700 मि.ली. रक्त मात्रा होती है! एक यूनिट (बोतल) में रक्त की मात्रा 525 मि.ली. होती है! यानी, 15 यूनिट रक्त 7,875 मि.ली. हुआ! ओवैसी ने बताया कि उन्होंने 15 बोतलों के साथ ही खुद ही इसे जाकर दिया भी! इंशाल्लाह.. मेडिकल साइंस को तो भूल ही जाओ, यहां तक कि अल्लाह भी इसका बचाव नहीं कर सकते!


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...