गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

पैदल मार्च कर पुलिस ने लिया जायजा

सीओ फुगाना के नेतृत्व में थानां तितावी प्रभारी डी के त्यागी ने क्षेत्र में किया पैदल गस्त


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। उच्चअधिकारियों के निर्देशन में वह पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में थाना प्रभारी तितावी डी के त्यागी ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर कस्बा बघरा व आस-पास के गांव में पैदल मार्च की किया,
इसके तहत शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा त्योहारों के मद्देनजर शांति का संदेश देना मुख्य आधार रहा है


 उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में कई त्योहार आने वाले हैं जिनके मद्देनजर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है तथा पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड पर है उसी के मद्देनजर आज थाना प्रभारी डी के त्यागी ने सी ओ फुगाना के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला तथा पुलिस के साथ स्वंम पैदल गस्त की।


15 साल पुराने खूनी खेल का पर्दाफाश

तिरुअनंतपुरम। केरल में एक ही परिवार के कई लोगों की 17 साल की अवधि में हत्‍या (Murder) का मामला सामने आया था। अब मल्‍टीपल मर्डर केस (Multiple Murder Case) की मुख्‍य आरोपी (Main Accused) शिकायतकर्ता पर मामला वापस लेने का दबाव डाल रही है। हत्‍याकांड में पीड़ित रॉय थॉमस के भाई रोजो जोसेफ ने बताया कि रॉय की पूर्व पत्‍नी और मामले में मुख्‍य आरोपी जॉली जोसेफ शक के आधार पर उसके खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने पर जोर दे रही है। हाल में जॉली और एमएस मैथ्‍यू को रॉय की हत्‍या करने के शक में गिरफ्तार कर लिया गया है।


मामले की जांच खत्‍म होने के थी करीब, जॉली ने रख दी शर्त
अमेरिका (US) से हाल में केरल (Kerala) लौटे रोजो ने जॉली के खिलाफ अवैध तरीके से उसके पिता की संपत्ति कब्‍जाने के लिए फर्जी दस्‍तावेजों (Forged Documents) का इस्‍तेमाल करने का सिविल केस (Civil Case) दर्ज कराया थाा। यह संपत्ति जॉली के ससुर (Father-in-Law) और रोजो के पिता टॉम थॉमस पुन्‍नमत्‍तम के नाम पर है। रोजो ने बताया कि जब मामले की जांच खत्‍म होने के करीब थी तब जॉली ने इसे सही मुकाम तक पहुंचाने के लिए एक शर्त रखी। उसने कहा कि बाकी शिकायतें वापस लेने पर ही वह मदद करेगी। मैं इस पर सहमत नहीं हुआ। मैं संपत्ति विवाद से जुड़े मामले (Property Dispute Case) को बिलकुल अलग मामले के तौर पर ले रहा हूं।


केरल पुलिस ने नौ घंटे तक रोजो जोसेफ का बयान दर्ज किया
रोजो ने कहा कि जब उन्‍हें कुछ अन्‍य लोगों की मौत को लेकर जॉली के विरोधाभासी बयानों (Contradictory Statements) पर संदेह हुआ तो उन्‍होंने एक अलग शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार को करीब नौ घंटे तक रोजो का बयान (Statement) दर्ज किया। रोजो का बयान पूरा नहीं होने के कारण बुधवार को भी दर्ज किया जाएगाा। बयान दर्ज कराने के लिए रोजो अपनी बहन रेंजी थॉमस के साथ थाने पहुंचे थे। रोजो ने बताया कि हमने पुलिस को कोई नया दस्‍तावेज नहीं दिया है। मामले की जांच पहले से मौजूद तथ्‍यों पर की गई है। जांच के दौरान हमारे ज्‍यादातर संदेह यकीन में बदले हैं। हमने इतनी बड़ी साजिश की कल्‍पना नहीं की थी।


नौ साल के अंतराल में की गई माता-पिता और भाई की हत्‍या
रोजो ने कहा कि मामले की जांच सही दिशा में जा रही है। हत्‍याकांड में रोजो की मां अन्‍नम्‍मा का 2002 और पिता टॉम का 2008 में मर्डर किया गया थाा। इसके बाद 2011 में रोजो के भाई की हत्‍या कर दी गई थी। रोजो ने कहा कि मृतकों और उनके परिजनों को न्‍याय मिलना चाहिए। इनके अलावा रॉय और रोजो के चाचा मैथ्‍यु की फरवरी 2014, चचेरे भाई शाजू जकारिया की पत्‍नी सिली शाजू की जनवरी 2016 और उनकी दो साल की बेटी अल्‍पाइन शाजू की हत्‍या मई 2014 में की गई। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है। ये सभी हत्‍याएं 17 साल की अवधि में खाने में जहर मिलाकर (Poison-laden food) देकर की गईंं।


सड़क की दुर्दशा में नहीं हो रहा सुधार

राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे में चिडावा बाईपास सडक का ये आलम आम जन और आम जीवन के लिए दुखदायक और खतरनाक 
जयपुर। राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे के नारनौल बाईपास बस स्टैंड से चिडावा जाने वाले बाईपास रोड का आलम आम जन और आम जीवन के लिए दुखदाई और खतरनाक हैै। ऐसा आमजन चर्चा में सुना जा रहा है। नारनौल बाईपास बस स्टैंड के चिडावा स्टैंड से चिडावा जाने वाले रोड पर चिडावा स्टैंड से वन विभाग के आफिस के पहले तक सडक के दोनों ओर कई जगह कीचड, पानी भरा होनै और वाहन खडा होनै के द्वारा आमजन और आम जीवन के दुखी होने की चर्चा सुनाई देती रहती है। उपर वर्णित मार्ग पर कई शैक्षणिक संस्थान कोचिंग संस्थान व्यापारिक प्रतिष्ठानों से आमजन ने दया की मार्मिक अपील करते हुए समाज के प्रति लगाव रखने और उक्त आलम में सुधार की अपील की है। यानि सडक के बगल से कीचड पानी अतिक्रमण पक्का और  कच्चा सडक किनारे वाहनों का नाजायज और अनधिकृत अतिक्रमण हटवाने की अपील आम जन ने प्रशासन और संबंधित लोग़ों से दया की याचना करते हुए की है। नियमानुसार सबका सम्मान करते हुए गंभीरतापूर्वक दयापूर्वक।


राजेश कुमार शर्मा


प्लास्टिक स्टीकर लगे फलों पर बैन

रायपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सभी फल विक्रेताओं को स्टीकर लगे हुए फल नहीं बेचने की अपील की है। साथ ही आम जनता से भी स्टीकर लगे हुए फ ल नहीं खरीदने की अपील की है। कोई भी खाद्य कारोबारी असुरक्षित खाद्य का संग्रह, वितरण और विक्रय करते पाया जाएगा तो उनके विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की धारा 59 की तहत कारावास एवं जुर्माने कार्रवाई की जाएगी।


नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार में बिकने वाले सेब, आम, संतरा, अमरूद, केला, सीताफ ल, नाशपाती आदि फ लों में स्टीकर चिपके होते हैं। अधिकांश व्यापारी फ ल के ऊपर स्टीकर का इस्तेमाल प्रीमियम दिखाने या कई बार फ लों के खराब हिस्सों की खामियां छुपाने के लिए करते हैं। फ लों पर जो स्टीकर चिपके होते है उन पर व्यापारी की ब्राण्ड के नाम, ओके टेस्टेड, बेस्ट क्वालिटी या फ ल का नाम लिखा होता है। फल विक्रेता फलों में स्टीकरों का इस्तेमाल उत्पाद को प्रीमियम दर्जे का दिखाने के लिए करते है। फलों के ऊपर लगे स्टीकर में कैमिकल होता है और कैमिकल की वजह से फल दूषित हो जाता है। स्टीकर के गोंद में खतरनाक कैमिकल होते है, जो मानव के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबारी असुरक्षित खाद्य का संग्रह, वितरण, विक्रय नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति सड़ी-गली फलों एवं सब्जियों का विक्रय नहीं करेगा। फ ल एवं सब्जियों में मोम, खनिज तेल, रंगों का आलेपन भी नहीं करेगा और फ लों को कार्बाइट के रूप में सामान्य रूप से ज्ञात एसीटिलिन गैस का प्रयोग करके कृत्रिम रूप से पका कर विक्रय नहीं करेगा।


तुर्की सीमा पर हमारे सैनिक नहीं:ट्रंप

ट्रंप ने इटली के राष्ट्रपति सर्गेइ मत्तारेली से मुलाकात के इतर कहा, मैं सीरिया- तुर्की की सीमा पर स्थिति को अमेरिका के लिये रणनीतिक रूप से शानदार मान रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक वहां नहीं हैं। हमारे सैनिक पूरी तरह सुरक्षित हैं।


 वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में अपनी कार्रवाइयों का बचाव करते उन्हें  रणनीतिक रूप से शानदार  करार दिया। उन्होंने तुर्की के हमलों में कुर्द सहयोगियों का साथ छोड़ने पर कहा कि ''कुर्द फरिश्ते नहीं हैं।'' ट्रंप तुर्की को उत्तरी सीरिया पर हमलों का मौका देने के लिए तीखी आलोचना का सामना कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इन चिंताओं को खारिज कर दिया। उन्होंने यह बात ऐसे समय में कही जब उपराष्ट्रपति माइक पेंस और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को हमले रोकने के लिये मनाने की खातिर तुर्की जाने की तैयारी कर रहे हैं।ट्रंप ने इटली के राष्ट्रपति सर्गेइ मत्तारेली से मुलाकात के इतर कहा,  मैं सीरिया- तुर्की की सीमा पर स्थिति को अमेरिका के लिये रणनीतिक रूप से शानदार मान रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक वहां नहीं हैं। हमारे सैनिक पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि तुर्की सीरिया में गया। अगर तुर्की सीरिया में जाता है तो यह तुर्की और सीरिया के बीच का मामला है। यह तुर्की और अमेरिका के बीच का मामला नहीं है, जैसा कि कुछ मूर्ख लोग मानते हैं। उन्होंने कहा कि कुर्द अब काफी सुरक्षित हैं, वे जानते हैं कि कैसे लड़ा जाता है और जैसा कि मैंने कहा कि वे फरिश्ते नहीं हैं। अगर आप गौर से देखेंगे तो वे फरिश्ते नहीं हैं। 


गौरतलब है कि अमेरिका ने सीरिया में आईएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने वाले कुर्दों का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद अमेरिकी सैनिक कुर्द इलाकों से वापस आ गए थे। अमेरिकी सैनिकों के वापस लौटने के बाद तुर्की ने पिछले सप्ताह वहां हमले शुरू कर दिये थे।


राजधानी में आतंकी अटैक की धमकी

नई दिल्ली। दीवाली पर आतंकी हमले का अलर्ट, बड़ी वारदात को अंजाम देने आज दिल्ली में जुटेंगे आतंकी 
दीवाली पर आतंकी हमले का अलर्ट, बड़ी वारदात को अंजाम देने आज दिल्ली में जुटेंगे आतंकी
एक व्यक्ति ने आंतंकियों की बातचीत सुनी है। जिसके बाद एनआईए ने अलर्ट जारी किया है। डिजाइनर कार में देखे गए थे आतंकी। पांचो आतंकियो का हुलिया एनआईए ने साधा भी किया है।


 दीवाली के पर्व पर आतंकवादी दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। खबरों के अनुसार कश्मीर से दिल्ली आ सकते हैं आतंकी। आज ही आतंकियों के दिल्ली में जुटने की भी खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने आतंकियों की बातचीत सुनी है। जिसके बाद एनआईए ने अलर्ट जारी किया है। डिजाइनर कार में देखे गए थे आतंकी। पांचों आतंकियो का हुलिया एनआईए ने साझा करते हुए अलर्ट भी जारी किया है।


दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 312

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में पहुंच गई। दिल्ली ओवरआल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पीएम-10 का स्तर 301 और पीएम 2.5 का स्तर 339 पर आज पहुंच गया, एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनसार यह लेवल बेहद खराब की श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली के ग्रीन एरिया माने जाने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी वायु की गुणवत्ता भी बेहद खराब रही. डीयू में पीएम -10 का स्तर 217 और पीएम 2.5 का लेवल 322 रहा. जो कि 'बेहद खराब' की श्रेणी में है।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...