गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


हिंदी दैनिक


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


October 18, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-75 (साल-01)
2. शुक्रवार,18 अक्टूबर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन,कृष्णपक्ष,तिथि- पंचमी,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:18,सूर्यास्त 06:00
5. न्‍यूनतम तापमान -20 डी.सै.,अधिकतम-31+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)



बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

बारह वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म

लोनी पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही 12वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म कर सलून संचालक फरार
अपराध संवाददाता रवि चौहान
गाजियाबाद,लोनी। पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही 12वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म कर सलून संचालक फरार पीड़ित एसएसपी से लगाएगा गुहार।


लोनी स्थित प्रेम नगर से एक दर्दनाक मामला प्रकाश में  आया। मासूम के साथ दुकान संचालक ने किया कुकर्म। दुकान छोड़कर हुआ फरार। पुलिस प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का कष्ट करें।




एक तरफ जहां मोदी सरकार अपराध को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है|वहीं दूसरी ओर रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है|जी हां ऐसा ही एक मामला जिला गाजियाबाद के लोनी प्रेम नगर कॉलोनी का सामने आया है| जिसमें चार्ली ब्यूटी पार्लर के नाम से एक नाई की दुकान चलाई जाती हैं|जिसमें एक12वर्षीय मासूम बच्चा भी काम सीखने के लिए जाता था मां-बाप की आर्थिक स्थिति ठीक ना होकर इस मासूम बच्चे ने जिम्मेदारी को जैसे ही समझना शुरू किया|वही चार्ली के नाम से दुकान चलाने वाले संचालक ने कुछ दिन पहले दुकान का शटर बंद करके मासूम12वर्षीय बच्चे को के साथ कुकर्म किया|वही बच्चे ने रो-रो कर गांव गए हुए अपने माता-पिता से आपबीती फोन पर बताएं और दुकान पर ना जाने की बात की बच्चा कहता रहा वही गांव से वापस आए पिता ने दुकान पर जाकर दुकान मालिक से पूछना चाहा,कि बच्चे के साथ तुमने क्या किया|दुकान संचालक ने बच्चे के पिता को धमका कर कहा जो करना है|कर ले इसके बाद पीड़ित पिता ने लोनी तिराहा चौकी पर पहुंचकर लिखित में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई1सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना देखकर पीड़ित पिता ने लोनी थाना प्रभारी से दोबारा लिखित में शिकायत की तो थाना प्रभारी ने तत्काल पीड़ित पिता के साथ पुलिस भेज कर चार्ली ब्यूटी पार्लर के संचालक के पुत्र को लोनी थाना ले आई|


इसके बाद तो और भी दुख की बातें सामने आई,जिसमें कुछ दलाल दबंग मिलकर पीड़ित पिता पर दबाव बनाकर फैसला कराने की बात करने लगे|और इस मामले को रफा दफा कर मामले को शांत करने की बात की गई|अब देखना होगा|कि क्या उस 12वर्षीय मासूम बच्चे व उसके पीड़ित पिता को न्याय मिल पाएगा|


पुलिस प्रशासन ऐसे व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा देकर एक मासूम को न्याय दिलाने का कार्य करें|जिससे पुलिस प्रशासन व शासन पर पीड़ितों का भरोसा बना रहे|


 


चौकीदारों का‌ मुख्यमंत्री को ज्ञापन

हरदोई। डॉ०भार्गव की अध्यछता में सैकड़ो चौकीदारों ने धरना प्रदर्शन कर एक 12 सूत्री ज्ञापन उ०प्र० के मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी के माध्यम से दिया।संघटन की मुख्य मुख्य मागे है।
बिहार की तरह उ०प्र०में थाना चौकीदारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए।थाना कर्मचारियों को वर्दी ,जूता, टॉर्च, साफ सहित पूरी किथेर वर्ष दी जाय।थानों मे निजी कार्य न कराकर सरकारी कार्य कराया जाए।थानों में सुरक्षा हेतु बंदूक लाइसेंस सरकारी खर्च पर दिया जाए।चौकीदारों के निधन पर उनके आश्रितों को नौकरी पर दी जाए। डयूटी पर मृत्य होने पर 2500000मुआवजा दिया जाय।थाने में चौकीदारों के लिये अलग कैम्पस बनाया जाय।चौकीदारों दी सुचना चौकीदारो के नाम हो।चौकीदारों से 8 घंटे की ड्यूटी ली जाए अधिक डयूटी लेने पर ओवर टाइम दिया जाए।पिछली सरकार में काम कर रहे चौकीदारों को पुनः डयूटी दे कर बकाया वेतन दिया जाए।थानों में चल रही मेस में चौकीदारों को खाना दिया जाए।ग्राम सभाओं मे भी नियुक्ति की जाए।धरने पर बैठे चौकीदारों को कई नेताओं ने संबोधित किया जिनमे राजकमल,काशीराम,अवधेश कुमार,महेंद्र,रामु,कन्हैया लाल,छोटे लालआदि नेता गढ़ मौजूद रहे।


निशांत शुक्ला


नेपाल से यूपी के रास्ते टेरर फंडिंग

नई दिल्ली। नेपाल से उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली पहुंचाई जा रही थी टेरर फंडिंग की रकम नौली बाडर से आतंकी गतिविधियो को अंजाम देने के लिये सोनौली सबसे आसान रास्ता देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टेरर फंडिंग की रकम नेपाल से यूपी के रास्ते दिल्ली पहुंचायी जाती थी। यहां से यह रकम अन्य प्रदेशों को भेजी जाती थी। यह खुलासा रिमांड पर लिए गए टेरर फंडिंग के चारों आरोपियों से पूछताछ में हुआ है। एटीएस को आतंकियों को धन मुहैया कराने के इस रैकेट से जुड़े कुछ और लोगों के नाम भी पता चले हैं। शुरुआती पूछताछ में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वे रकम नेपाल से यूपी लाकर अन्य साथियों को देते थे। यह साथी रकम को दिल्ली पहुंचाते थे, जहां इसे आगे भेजा जाता था। एटीएस ने जब खीरी पुलिस के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की थी तब पूछताछ में यह जानकारी सामने आई थी कि दिल्ली से इस रकम को आतंकी गतिविधियों को संचालन में इस्तेमाल किया जा रहा था। नेपाल से आई रकम को दिल्ली तक पहुंचाने वाले जिन फहीम व सदाकत के नाम सामने आए वे बरेली के इज्जतनगर इलाके के निवासी हैं। एटीएस के साथ ही अन्य एजेंसियां भी इन दोनों की तलाश में जुट गई हैं। इसके अलावा दो और मुमताज व सिराजुद्दीन की तलाश हो रही है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक अभी तक की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने दिल्ली के अलावा कुछ और जगहों पर ऐसी रकम को पहुंचाए जाने की जानकारी दी है। एटीएस इस जानकारी की तस्दीक कर रही है।


विहिप,बजरंग दल का राष्ट्रपति को ज्ञापन

अजय श्रीवास्तव


महराजगंज। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। पश्चिम बंगाल में  10 अक्टूबर 2019 को  मुर्शिदाबाद में प्रकाश पाल और उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की  जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई घटना को संपूर्ण राष्ट्र का हिंदू समाज आहत हुआ है ।बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के अधिक संख्या के कारण उनके वोटों की लालची ममता सरकार भी ना केवल उनके और असंवैधानिककी दुष्कृतियों की अनदेखी कर रहे हैं बल्कि उनको हिंदू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ।बजरंग दल द्वारा देशव्यापी  प्रदर्शन पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग कर रहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ।प्रकाश पाल के परिवार के हत्याकांड की  सीबीआई जांच कराकर हत्यारो हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए। और बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के वापस बांग्लादेश भेजा जाए। राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की प्पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्रवाई की जाए।नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता दी जाए व उनका संरक्षण का सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री श्रीमानअमरजीत जी  जिला मंत्री अरविंद सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ,जिला सुरक्षा प्रमुख रिपु मद्धेशिया जी, ज़िला गौरक्षा प्रमुख दशरथ प्रसाद मौर्य जी ,सहसंयोजक अभिमन्यु चौरसिया जी,रवि प्रताप शर्मा जी, प्रदीप जी ,पवन जी, संदीप कश्यप जी ,सूरज गुप्ता जी रामबचन साहनी जी ,राजन जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


परिवार में चले लाठी-डंडे, आठ घायल

चंदौली के इस क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर चले ईंट-पत्थर, आठ लोग घायल


चंदौली।जनपद के पड़ाव कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब भूमि विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। वहीं वारदात के दौरान दो पट्टीदारों में शुरू हुई कहासुनी धीरे धीरे खूनी संघर्ष में बदल गई। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे की जान लेने पर बन आयी। कभी एक साथ रहने वाले परिवार के सदस्य आपस में ही ईंट-पत्थर चलाने लगे।


देखते ही देखते एक ही परिवार में आपस में जमकर लाठी डंडे चले और दोनों ही तरफ से लगभग आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची जलीलपुर चैकी पुलिस ने मामला शांत कराते हुए सभी को घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में पप्पू (45), अनिल (30), रामविलास (32), गुड्डू (34), लालमन (67), केशर (50), रामभरोस (35) तथा रामनिहोर (65) शामिल हैं। वहीं वारदात को लेकर पुलिस दोनों ही पक्षों से तहरीर का इंतजार कर रही है।


बदले के लिए युवती को मारी गोली

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर क्षेत्र के गांव बलीपुरा में भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। गांव बलीपुर में 7 जून को कुलदीप पुत्र बिल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही मनीष व शिवकुमार पुत्रगण ब्रह्मपाल को कुलदीप की हत्या का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया था। पुलिस का कहना था कि कुलदीप के आरोपियों की बहन के साथ अवैध संबंध थे।
बुधवार की सुबह मनीष व शिव कुमार की बहन रीना घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी उसे गोली मार दी गई। रीना की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। रीना ने मरने से पहले पुलिस को बताया कि कुलदीप के भाई प्रदीप ने उसे गोली मारी है।
इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने बताया की मामला संदिग्ध है। मृतक युवती के भाइयों की जमानत नहीं हो पा रही थी। दबाव बनाने के लिए युवती की हत्या उसके परिजनों भी कर सकते हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही राजफाश किया जाएगा।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...