अजय श्रीवास्तव
महराजगंज। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। पश्चिम बंगाल में 10 अक्टूबर 2019 को मुर्शिदाबाद में प्रकाश पाल और उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई घटना को संपूर्ण राष्ट्र का हिंदू समाज आहत हुआ है ।बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के अधिक संख्या के कारण उनके वोटों की लालची ममता सरकार भी ना केवल उनके और असंवैधानिककी दुष्कृतियों की अनदेखी कर रहे हैं बल्कि उनको हिंदू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ।बजरंग दल द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग कर रहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ।प्रकाश पाल के परिवार के हत्याकांड की सीबीआई जांच कराकर हत्यारो हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए। और बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के वापस बांग्लादेश भेजा जाए। राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की प्पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्रवाई की जाए।नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता दी जाए व उनका संरक्षण का सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री श्रीमानअमरजीत जी जिला मंत्री अरविंद सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ,जिला सुरक्षा प्रमुख रिपु मद्धेशिया जी, ज़िला गौरक्षा प्रमुख दशरथ प्रसाद मौर्य जी ,सहसंयोजक अभिमन्यु चौरसिया जी,रवि प्रताप शर्मा जी, प्रदीप जी ,पवन जी, संदीप कश्यप जी ,सूरज गुप्ता जी रामबचन साहनी जी ,राजन जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।