बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

विहिप,बजरंग दल का राष्ट्रपति को ज्ञापन

अजय श्रीवास्तव


महराजगंज। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। पश्चिम बंगाल में  10 अक्टूबर 2019 को  मुर्शिदाबाद में प्रकाश पाल और उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की  जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई घटना को संपूर्ण राष्ट्र का हिंदू समाज आहत हुआ है ।बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के अधिक संख्या के कारण उनके वोटों की लालची ममता सरकार भी ना केवल उनके और असंवैधानिककी दुष्कृतियों की अनदेखी कर रहे हैं बल्कि उनको हिंदू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ।बजरंग दल द्वारा देशव्यापी  प्रदर्शन पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग कर रहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ।प्रकाश पाल के परिवार के हत्याकांड की  सीबीआई जांच कराकर हत्यारो हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए। और बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के वापस बांग्लादेश भेजा जाए। राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की प्पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्रवाई की जाए।नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता दी जाए व उनका संरक्षण का सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री श्रीमानअमरजीत जी  जिला मंत्री अरविंद सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ,जिला सुरक्षा प्रमुख रिपु मद्धेशिया जी, ज़िला गौरक्षा प्रमुख दशरथ प्रसाद मौर्य जी ,सहसंयोजक अभिमन्यु चौरसिया जी,रवि प्रताप शर्मा जी, प्रदीप जी ,पवन जी, संदीप कश्यप जी ,सूरज गुप्ता जी रामबचन साहनी जी ,राजन जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


परिवार में चले लाठी-डंडे, आठ घायल

चंदौली के इस क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर चले ईंट-पत्थर, आठ लोग घायल


चंदौली।जनपद के पड़ाव कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब भूमि विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। वहीं वारदात के दौरान दो पट्टीदारों में शुरू हुई कहासुनी धीरे धीरे खूनी संघर्ष में बदल गई। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे की जान लेने पर बन आयी। कभी एक साथ रहने वाले परिवार के सदस्य आपस में ही ईंट-पत्थर चलाने लगे।


देखते ही देखते एक ही परिवार में आपस में जमकर लाठी डंडे चले और दोनों ही तरफ से लगभग आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची जलीलपुर चैकी पुलिस ने मामला शांत कराते हुए सभी को घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में पप्पू (45), अनिल (30), रामविलास (32), गुड्डू (34), लालमन (67), केशर (50), रामभरोस (35) तथा रामनिहोर (65) शामिल हैं। वहीं वारदात को लेकर पुलिस दोनों ही पक्षों से तहरीर का इंतजार कर रही है।


बदले के लिए युवती को मारी गोली

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर क्षेत्र के गांव बलीपुरा में भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। गांव बलीपुर में 7 जून को कुलदीप पुत्र बिल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही मनीष व शिवकुमार पुत्रगण ब्रह्मपाल को कुलदीप की हत्या का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया था। पुलिस का कहना था कि कुलदीप के आरोपियों की बहन के साथ अवैध संबंध थे।
बुधवार की सुबह मनीष व शिव कुमार की बहन रीना घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी उसे गोली मार दी गई। रीना की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। रीना ने मरने से पहले पुलिस को बताया कि कुलदीप के भाई प्रदीप ने उसे गोली मारी है।
इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने बताया की मामला संदिग्ध है। मृतक युवती के भाइयों की जमानत नहीं हो पा रही थी। दबाव बनाने के लिए युवती की हत्या उसके परिजनों भी कर सकते हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही राजफाश किया जाएगा।


गाजियाबाद:क्रिकेट मैच पर सट्टा,2 दबोचे

गाजियाबाद,मुरादनगर। पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने उनके कब्जे से नौ हजार की नगदी वह मोबाइल बरामद किए हैंl दोनों युवक रोजाना लाखों रुपए का सट्टा लगाते थे lथाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नगर की विजय मंडी में एक मकान के अंदर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का कार्य चल रहा है। पुलिस ने पुलिस टीम लेकर मकान पर छापा माराl थाना प्रभारी ने बताया कि छापे के दौरान क्रिकेट मैच पर दो युवक सट्टा लगाते हुए पकड़े गएl जिनके अपना नाम विपिन निवासी मोहल्ला महाजनान व शेखर सिंघल निवासी विजय मंडी मुरादनगर हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए। युवकों के पास से तलाशी के दौरान नौ हजार की नगदी व मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 10 साल से यह दोनों क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थेl दोनों को पकड़ने वाली टीम में कस्बा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह भी शामिल रहेl दोनों सट्टेबाजों के पकड़े जाने से नगर वासियों ने राहत की सांस ली है।


हरियाणा की राजनीति में होगा धमाका

राणा ओबराय
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तंवर ने राष्ट्रीय खोज के सम्पादक राणा ओबराय को बताया राजनीति में आज होगा नया धमाका, दुष्यन्त चौटाला व अशोक तंवर की ज्वांइट प्रेस कॉन्फ्रेंस



दिल्ली। कहते हैं राजनीति में कुछ भी हो सकता है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तँवर आज जेजेपी के साथ प्रेसवार्ता करके कुछ खास घोषणा कर सकते हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय से फ़ोन पर हुई बात में प्रेसवार्ता की पुष्टि करते हुए कहा कि इस प्रेसवार्ता में सर्जिकल स्ट्राइक जैसा धमाका होगा।दुष्यंत चौटाला और अशोक तंवर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को सांझा तौर पर करेंगे। माना जा रहा है कि आज अशोक तवंर और दुषंयत चौटाला बड़ा फैसला ले सकते है । अशोक तंवर जजपा में शामिल हो सकते है?


मोदी ने प्रत्याशी की पीठ थपथपाई

राणा ओबराय
पीएम मोदी ने मंच से राज्यसभा सांसद एवं इंद्री विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रामकुमार कश्यप को अपना साथी बताकर थपथपाई पीठ
कुरुक्षेत्र। हरियाणा भाजपा पार्टी द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब विधानसभा उम्मीदवारों का जनता से परिचय करवाया तो उस समय पंडाल में और मंच पर बैठे सभी नेता और कार्यकर्ता करता हैरान हो गए। जब प्रधानमंत्री मोदी ने इंद्री विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार राम कुमार कश्यप को अपना साथी बताकर उसकी पीठ थपथपा दी। इससे हरियाणा की जनता में एक खास संदेश गया है। राम कुमार कश्यप का कद और प्रतिष्ठा मनोहर लाल खट्टर से कम नहीं है। इसमें भी कोई संदेह नहीं रह गया। यदि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनती है तो राम कुमार कश्यप अवश्य ही कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं!


कई मोदी नाम से होना चाहते हैं पार

राणा ओबराय
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मोदी जाप के सहारे कई नेता होना चाहते हैं पार
चण्डीगढ़। भाजपा का हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा का हरियाणा में ग्राफ़ लगातार गिर रहा है। बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं को अब मोदी लहर का ही भरोसा है। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैलियों के विफ़ल होने के चर्चे आम हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज बल्लबगढ़ से अपनी रैलियों का श्री गणेश करेंगे और माना जा रहा है कि उनकी पहली रैली सफल होगी लेकिन रैली के पहले खाली कुर्सियों की तस्वीरें और वीडियो बनाने वाले भी रैली स्थल पर रैली के समय से काफी पहले पहुँच जाएंगे और शाम तक कुछ वीडियो सामने भी आ जायेंगे। सूत्रों की माने तो प्रदेश भर में 10 से 15 भाजपा उम्मीदवार ही अपने मेहनत से जीत सकते हैं बाकी सभी मोदी भरोसे हैं। यहाँ तक कि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और कृषि मंत्री ओपी धनकड़, राव इंद्रजीत के गढ़ कहे जाने वाली रेवाड़ी, और उचाना कला की सीटें भी जबरदस्त फंसी हुई बताई जा रहीं हैं। सबको अब मोदी लहर ही बचा सकती है और अगर लहर न चली तो खट्टर के कई दिग्गज शेर धराशाई हो सकते हैं। मोदी-राहुल, रैलियों की भीड़ पर होगी नज़र कई सीटों पर भाजपा के बागी नेता भाजपा का खेल ख़राब कर सकते हैं। भाजपा के नाराज कार्यकर्ता अब अपने विधायकों और मंत्रियों को सबक सिखाने का प्लान बना रहे हैं जिसके चलते मिशन 75+ का लक्ष्य अब बहुत दूर दिख रहा है। सट्टा बाजार में पहले भाजपा को 78 सीटें बताया गया फिर 71 फिर 67 फिर 58 और अब 55 बताया जा रहा है जिसे देख लगता है कि भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। अब पीएम मोदी ही कोई कमाल कर सकते हैंं।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...