बालोद। राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियावन्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जारी स्टेट प्लान अफ़ एक्शन के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के अध्यक्ष श्री के विनोद कुजूर के मार्गदर्शन मे माँ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञानं महाविद्यालय गुरु द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजनाओं के तहत ग्राम कुलिया मे सात दिवसीय विशेष शिविर मे विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया l उक्त शिविर मे मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट बालोद संतोष ठाकुर द्वारा ग्रामीण छेत्रों मे व्याप्त सामाजिक कुरीति जादू, टोना एवं छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया की अगर कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति महिला बालक एवं बालिका को टोनही टोनहा कहता है तो उसके लिए सज़ा का प्रावधान है इसलिए किए भी व्यक्ति को टोनही टोनहा नहीं कहना चहिये एवं समाज मे व्याप्त इस कुरीति को समाप्त करने के प्रयास करने के संबंध मे बताया गया l अवयस्क बालक बालिकाओं के साथ बढ़ती हुई लैंगिक अपराधों को देखते हुए लैंगिक अपराधों से बालको का संरछण अधिनियम 2012 के संबंध मे ग्राम वाशियो को जानकारी प्रदान किया गया l मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट बालोद द्वारा भारतीय संविधान मे नागरिकों के मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य के सम्बन्ध मे बताते हुए अधिकारों एवं कर्तव्यों का उपयोग करने के लिए बताया गया l इसके अतिरिक्त उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया गया की ज़ब भी कोई सामान खरीदते है तो उसका रसीद दुकानदार से लेना चाहिए जिससे क्रय किये गए सामग्री खराब हो तो रशीद दिखा कर दुकानदार को वापस कर सकते है यदि दुकानदार क्रय किये गए सामग्री को वापस नहीं लेता है तो रसीद के माध्यम से उपभोक्ता फोरम मे वाद प्रस्तुत किया जा सकता है और क्रय किये गए सामग्री के भुगतान की गई राशि वापस प्राप्त किया जा सकता है इसके अतिरिक्त ग्रामीण जनो को बाल विवाह से संबंधित अपराधों के संबंध मे यह भी जानकारी डी गईं की ज़ब लड़का या लड़की विवाह योग्य हो तभी उनका विवाह करना चाहिए बाल विवाह कानूनन अपराध है इसकी जानकारी दी गईं एवं बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल खुद मे भी विशेष रूप से हिस्सा लेना चाहिए कहते हुए बच्चों को पढ़ाई लिखाई एवं खेल खुद के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा समाजमे सकारात्मक योगदान देने के लिए बताया गया l
न्यायायिक मजिस्ट्रेट पार्थ तिवारी अपने उदबोधन मे वर्तमान मे बढ़ती हुई सडक दुर्घटना को देखते हुए संसोधित मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया की वहां चालक के पास बहन का कागजात लाइसेंस वहां का बीमा होना जरुरी है एवं ओवर स्पीड नहीं चलना की जानकारी दी गई और लोगो को यह बतलाया गया की यदि मोटर सायकल चला रहे हो तो हेलमेट पड़ने कर सुरछित रूप से वहां चलाने की हिदायत दी गई यदि कार मे यात्रा कर रहे हो तो सीट बेल्ट लगा कर यात्रा करनी चाहिए शराब पी कर वहां नहीं चलना चाहिए इसके अतिरिक्त नशा मुक्ति के सम्बन्ध मे भी जानकारी दी गईं l
उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा द्वारा भी ग्रामीण जानो को पुलिस अधिनियम एवं चिट फंड अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी गईं l
बुधवार, 16 अक्टूबर 2019
छात्रों को कुरीतियों के विरुद्ध किया जागरूक
सुनवाई पूरी, फैसला रखा सुरक्षित
नई दिल्ली। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है। 23 दिन में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा। तय वक्त से एक घंटे पहले ही सुनवाई खत्म हो गई।
अदालत ने कहा कि अगले तीन दिन तक इस मामले में दस्तावेज जमा कराए जा सकते हैं। हिंदू महासभा के वकील वरुण सिन्हा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है और मामले पर फैसला 23 दिन में आएगा।
अदालत में बुधवार को राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की लगतार 40वें दिन सुनवाई हुई। पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई की। सुनवाई शुरू होते ही मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ने साफ कर दिया कि शाम को पांच बजे मामले में अंतिम सुनवाई होगी। हालांकि सुनवाई एक घंटे पहले चार बजे ही खत्म हो गई। मुस्लिम और हिंदू पक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें अदालत के सामने पेश कीं। इस दौरान कोर्टरूम में ड्रामा देखने को मिला। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा के वकील द्वारा पेश किए गए नक्शे को फाड़ दिया।
खास बातें
सुनवाई एक घंटे पहले शाम चार बजे ही खत्म हो गई
23 दिन बाद आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
मध्यस्थता पैनल ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी
सुन्नी वक्फ बोर्ड के केस वापस लेने, मध्यस्थता करने या दावा छोड़ने की बात अफवाह: मुस्लिम पक्षकार
महंत नृत्य गोपाल दास समेत अनेक की सुरक्षा बढ़ाई गई।
निर्जला व्रत रख स्त्रियाँ करेगी चंद्र दर्शन
पति-पत्नि के बीच प्रेम और रिश्ते का प्रतीक पर्व करवा चौथ व्रत 17 अक्टूबर को मनेगा। इस दिन घर-घर में पति की देव रूप में पूजा होगी। सुबह से ही महिलाएं निराहार व्रत रखेंगी। शाम को व्रतीधारी महिलाएं सुहाग की रक्षा के लिये चाँद की रौशनी के बीच पति की आरती, तिलक और चंद्रमा के दर्शन करते हुए अर्घ्य समर्पित कर व्रत परायण करेंगी।
इस दिन कई स्थानों पर सामूहिक पूजा के आयोजन भी होंगे। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिये करवा चौथ का व्रत और इसकी रस्में पूरी निष्ठा से करती हैं। इससे परिवार में सुख – शांति, समृद्धि, मान – सम्मान, लक्ष्मी की वृद्धि, दीर्घायु जीवन की प्राप्ति होती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ गणेशजी की पूजा के बाद कथा सुनने का विधान है।
ज्योतिषियों के अनुसार रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कण्डेय और सत्याभामा योग इस करवा चौथ पर बन रहा है। इस मौके पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिये निर्जला व्रत रखेंगी, और पूजा अर्चना करेंगी।
चंद्रदेवता के दर्शन करेंगी : रात्रि में महिलाएं घरों की छतों पर खड़े होकर पहले छलनी से चंद्रदेवता के दर्शन करेंगी, फिर उसी छलनी से पति के दर्शन करेंगी। इस दौरान पति की लंबी उम्र के लिये कामना की जायेगी। चंद्रदर्शन के बाद महिलाएं निर्जला व्रत का पारायण करेंगी।
उच्च राशि में रहेगा चंद्र : ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस बार करवा चौथ का पर्व खास संयोग में रहेगा। करवा चौथ गुरुवार को है। इस दिन गणेश चतुर्थी व्रत भी रहेगा, इसके साथ ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान रहेगा। इस लिहाज़ से करवा चौथ का दिन खास होगा।
पूजन सामग्री : करवा, सीकें 06, रोली, सिंदूर, हल्दी, चावल, पुष्प, मिष्ठान, कपूर, अगरबत्ती, शुद्ध घी का दीपक, कलावा, दूर्वा, शुद्ध जल से भरा कलश, घर में बने पकवान आदि से पूजा की जाती है। पूजा के बाद सुहागिन महिलाएं छलनी से चंद्रमा दर्शन के साथ पति के दर्शन करती हैं। पति के हाथों से ही जल और फल ग्रहण होते ही व्रत का परायण होगा।
चिदंबरम को गिरफ्तार कर भेजा तिहाड
नई दिल्ली। विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ और अरेस्ट की इजाजत दे दी है। आज ईडी की टीम पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची और 2 घंटे तक पूछताछ की। इस बीच चिदंबरम के पुत्र और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम मां नलिनी के साथ तिहाड़ पहुंचे। ईडी ने पूर्व वित्त मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की है, जिस पर कोर्ट ने जेल में पूछताछ की इजाजत दी है। अदालत ने कल दिए अपने आदेश में कहा था कि पूछताछ के बाद आए निष्कर्षों के बाद एजेंसी अरेस्ट करने पर अपना फैसला ले सकती है।
कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम से पूछताछ की दी इजाजत
स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने कहा, 'मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी को प्रवर्तन निदेशालय अरेस्ट कर सकती है अगर पर्याप्त सबूत हैं तो, इसमें कोर्ट को दखल देने की जरूरत नहीं है। अगर आरोपी पहले से ही किसी अन्य केस में हिरासत में है तो पूछताछ के लिए अनुमति की आवश्यकता है।' जज ने अपने फैसले में आगे कहा, 'कोर्ट की अनुमति के साथ इस तरह की पूछताछ में अगर परिस्थितियां गिरफ्तारी के लिए वाजिब हैं तो ऐसा किया जा सकता है।'
तिहाड़ पहुंचे कार्ति और नलिनी
पूछताछ के लिए दिया गया 30 मिनट का समय
बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने और पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। अदालत ने जांच एजेंसी को 30 मिनट का वक्त पूछताछ के लिए तय किया है। सलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट के सामने चिदंबरम की गिरफ्तारी के लिए दलील पेश की थी।
चिदंबरम के वकील ने अलग से गिरफ्तारी की मांग का किया विरोध
तुषार मेहता ने पूर्व वित्त मंत्री की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा था, 'आईएनएक्स मामले में मनी लॉन्ड्रिंग, सीबीआई के केस से अलग है और इसमें उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करने की जरूरत है।' चिदंबरम का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि पूरा केस सीबीआई की एफआईआर पर ही आधारित है। इसमें अलग से गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं है।
SC में चिदंबरम, अपमानित करना चाहती है सीबीआई
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इससे पहले जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। चिदंबरम ने कहा कि सीबीआई उन्हें नीचा दिखाने (अपमानित करने) के लिए जेल में रखना चाहती है। चिदंबरम की तरफ से सीनियर वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।
राष्ट्रवाद, राष्ट्र निर्माण का आधार:मोदी
अकोला। महाराष्ट्र के अकोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए आज मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है। वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा। ये वो लोग हैं, जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं।
अनुच्छेद 370 की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को पूरी तरह लागू न करने के प्रयासों के पीछे भी ऐसे ही लोगों की दुर्भावना है। मैं हैरान हूं कि छत्रपति शिवाजी की धरती पर आजकल राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसी आवाजें उठाई जा रही हैं और ये खुलेआम कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव से अनुच्छेद 370 का क्या लेना देना? महाराष्ट्र से जम्मू-कश्मीर का क्या संबंध हैं। पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से आप सभी खुश हैं, लेकिन उनका चेहरा उतर गया है, उन्हें दर्द हो रहा है। इन्हें एक भारत-श्रेष्ठ भारत नहीं चाहिए। इन्हें बंटा भारत चाहिए, लड़ता हुआ भारत चाहिए। यही इनकी राजनीतिक चालें हैं, जो आज चौपट होती जा रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि याद कीजिए एक समय था जब आए दिन महाराष्ट्र में बम धमाके होते थे, मुंबई दहल जाता था। उस समय जो बम धमाके हुए उनके जो मास्टरमाइंड सामने आए वो बचकर निकल गए, दुश्मन देशों में बसेरा बना लिया। आज उन लोगों से ये देश पूछता है कि इतने बड़े गुनाहगार कैसे बचकर निकल गए।
शिवसेना प्रत्याशी पर चाकू से हमला
मुंबई। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में शिवसेना से सांसद ओमराजे निंबालकर पर चाकू से हमला किया गया है। वह शिवसेना के प्रत्याशी कैलाश पाटिल के लिए पडोली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
प्रचार के दौरान ओमराजे निंबालकर से पहले एक युवक ने हाथ मिलाया और फिर दूसरे हाथ में छिपाए चाकू से हमला कर दिया। सांसद ओमराजे के हाथों और पेट पर हमला किया गया। हमला करने के बाद युवक फरार हो गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
सेना से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
अनंतनाग। जिले के बिजबिहाडा क्षेत्र में बुधवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों के छिपे होने की संभावना के चलते तलाशी अभियान जारी है।
बिजबिहाड़ा में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। आम लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिए बिजबिहाडा के आसपास के क्षेत्रों को खाली कराने के बाद सघन तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखा गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मौके से गोली-बारूद भी बरामद किया है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...