बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

चिदंबरम को गिरफ्तार कर भेजा तिहाड

नई दिल्ली। विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ और अरेस्ट की इजाजत दे दी है। आज ईडी की टीम पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची और 2 घंटे तक पूछताछ की। इस बीच चिदंबरम के पुत्र और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम मां नलिनी के साथ तिहाड़ पहुंचे। ईडी ने पूर्व वित्त मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की है, जिस पर कोर्ट ने जेल में पूछताछ की इजाजत दी है। अदालत ने कल दिए अपने आदेश में कहा था कि पूछताछ के बाद आए निष्कर्षों के बाद एजेंसी अरेस्ट करने पर अपना फैसला ले सकती है।


कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम से पूछताछ की दी इजाजत
स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने कहा, 'मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी को प्रवर्तन निदेशालय अरेस्ट कर सकती है अगर पर्याप्त सबूत हैं तो, इसमें कोर्ट को दखल देने की जरूरत नहीं है। अगर आरोपी पहले से ही किसी अन्य केस में हिरासत में है तो पूछताछ के लिए अनुमति की आवश्यकता है।' जज ने अपने फैसले में आगे कहा, 'कोर्ट की अनुमति के साथ इस तरह की पूछताछ में अगर परिस्थितियां गिरफ्तारी के लिए वाजिब हैं तो ऐसा किया जा सकता है।'



तिहाड़ पहुंचे कार्ति और नलिनी
पूछताछ के लिए दिया गया 30 मिनट का समय
बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने और पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। अदालत ने जांच एजेंसी को 30 मिनट का वक्त पूछताछ के लिए तय किया है। सलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट के सामने चिदंबरम की गिरफ्तारी के लिए दलील पेश की थी।


चिदंबरम के वकील ने अलग से गिरफ्तारी की मांग का किया विरोध
तुषार मेहता ने पूर्व वित्त मंत्री की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा था, 'आईएनएक्स मामले में मनी लॉन्ड्रिंग, सीबीआई के केस से अलग है और इसमें उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करने की जरूरत है।' चिदंबरम का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि पूरा केस सीबीआई की एफआईआर पर ही आधारित है। इसमें अलग से गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं है।


SC में चिदंबरम, अपमानित करना चाहती है सीबीआई
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इससे पहले जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। चिदंबरम ने कहा कि सीबीआई उन्हें नीचा दिखाने (अपमानित करने) के लिए जेल में रखना चाहती है। चिदंबरम की तरफ से सीनियर वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।


राष्ट्रवाद, राष्ट्र निर्माण का आधार:मोदी

अकोला। महाराष्ट्र के अकोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए आज मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है। वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा। ये वो लोग हैं, जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं।


 अनुच्छेद 370 की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को पूरी तरह लागू न करने के प्रयासों के पीछे भी ऐसे ही लोगों की दुर्भावना है। मैं हैरान हूं कि छत्रपति शिवाजी की धरती पर आजकल राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसी आवाजें उठाई जा रही हैं और ये खुलेआम कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव से अनुच्छेद 370 का क्या लेना देना? महाराष्ट्र से जम्मू-कश्मीर का क्या संबंध हैं।  पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से आप सभी खुश हैं, लेकिन उनका चेहरा उतर गया है, उन्हें दर्द हो रहा है। इन्हें एक भारत-श्रेष्ठ भारत नहीं चाहिए। इन्हें बंटा भारत चाहिए, लड़ता हुआ भारत चाहिए। यही इनकी राजनीतिक चालें हैं, जो आज चौपट होती जा रही हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि याद कीजिए एक समय था जब आए दिन महाराष्ट्र में बम धमाके होते थे, मुंबई दहल जाता था। उस समय जो बम धमाके हुए उनके जो मास्टरमाइंड सामने आए वो बचकर निकल गए, दुश्मन देशों में बसेरा बना लिया। आज उन लोगों से ये देश पूछता है कि इतने बड़े गुनाहगार कैसे बचकर निकल गए।


शिवसेना प्रत्याशी पर चाकू से हमला

मुंबई। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में शिवसेना से सांसद ओमराजे निंबालकर पर चाकू से हमला किया गया है। वह शिवसेना के प्रत्याशी कैलाश पाटिल के लिए पडोली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे।


प्रचार के दौरान ओमराजे निंबालकर से पहले एक युवक ने हाथ मिलाया और फिर दूसरे हाथ में छिपाए चाकू से हमला कर दिया। सांसद ओमराजे के हाथों और पेट पर हमला किया गया। हमला करने के बाद युवक फरार हो गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।


सेना से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

अनंतनाग। जिले के बिजबिहाडा क्षेत्र में बुधवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों के छिपे होने की संभावना के चलते तलाशी अभियान जारी है।


बिजबिहाड़ा में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। आम लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिए बिजबिहाडा के आसपास के क्षेत्रों को खाली कराने के बाद सघन तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखा गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मौके से गोली-बारूद भी बरामद किया है।


मुस्लिम पत्रकारों ने छोड़ा पक्ष,अफवाह

अयोध्या । अयोध्या मामले में सुनवाई के 39वें दिन बुधवार को विवादित जमीन से सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावा छोड़ने की बात मीडिया में आने पर हलचल मच गई। इस पर अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर अपना दावा छोड़ने संबंधी किसी तरह के नए हलफनामा देने से इंकार किया है।


सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर अपना दावा छोड़ने संबंधी किसी तरह का नया हलफनामा नहीं दिया गया है। यह मात्र एक अफवाह है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सुनवाई का बुधवार को आखिरी दिन है। बोर्ड की ओर से कोई हलफनामा पेश नहीं किया गया है।


अफगानिस्तान को दो गनशिप हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली। दो एमआई 24वी गनशिप हेलीकॉप्टर को भारतीय राजदूत विनय कुमार द्वारा अफगानिस्तान के रक्षामंत्री असदुल्लाह खालिद को काबुल में आयोजित एक समारोह में सौंपा गया।


अफगानिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, “राजदूत विनय कुमार ने एमआई-24वी को सेवा में शामिल किए जाने पर एएएफ को बधाई दी और सफलता के लिए शुभकामना दी। रक्षामंत्री असदुल्लाह खालिद ने इस मदद के लिए भारत को धन्यवाद दिया।”


सूत्रों ने कहा कि ये हेलीकॉप्टर भारत की तरफ से 2015-16 में अफगानिस्तान को उपहार में दिए गए चार हेलीकॉप्टरों के बदले में हैं। काबुल स्थित समाचार चैनल टोलो न्यूज ने कहा है कि हेलीकॉप्टरों को अफगानिस्तान के एक सैन्य हवाईअड्डे पर सौंपा गया।


आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके के सिंधु शेरमल में आतंकवादियों ने राजस्थान के फलों से लदे ट्रक में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी, और सेब से लादे ट्रक को आग लगा दी। ड्राइवर को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।


मृतक की पहचान राजस्थान के रहने वाले शरीफउद्दीन खान के रूप में हुई है। जिसके बाद दक्षिणी कश्मीर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यह घटना सोमवार को रात के करीब 8 बजे हुई, जब फलों से लदे ट्रक में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। वही स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में 15 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं पजलपुरा में सुबह छह बजे से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना और सीआरपीएफ के जवानों का ये संयुक्‍त ऑपरेशन है। 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। ये आंतकी मकान में छुपे हैं। तड़के 3 बजे के करीब सेना को इन आंतकियों के छिपे होने की खबर मिली है।


इस घटना ने दक्षिण कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों के फल उत्पादकों में डर पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि दक्षिण कश्मीर में ट्रक ड्राइवर की हत्या के बाद स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गई है। शोपियां के एक फल उत्पादक ज़ीशान अहमद (बदला हुआ नाम) के अनुसार, 'स्थिति चिंताजनक है, हमें पूरे भारत में अपनी फल को भेजने के लिए टारगेट किये जा रहे हैं।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...