बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

6 दिसंबर से मंदिर निर्माण शुरू:साक्षी

लखनऊ। जहां एक ओर अयोध्या में राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को लेकर आखिरी दिन की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है, वहीं सियासी दलों की प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है। उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया है कि 6 दिसम्बर तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे महापुरुषों की वजह से देश का यह सपना पूरा होगा।


न्यूज18 से बातचीत में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, "6 दिसंबर तक राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। तय वक़्त में सुनवाई पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे महापुरुषों की वजह से हमारा सपना पूरा होगा।


हिन्दू-मुस्लिम मिल कर राम मंदिर का निर्माण करें


साक्षी महाराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम मिल कर राम मंदिर का निर्माण करें। साक्षी महाराज ने कहा कि सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड भी इस बात को स्वीकार करे की बाबर उनका पूर्वज नहीं आक्रांता था।


पाक में बम विस्फोट से 1 मरा,10 घायल

क्वेटा। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को अज्ञात आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए।
क्वेटा पुलिस के उपमहानिरीक्षक अब्दुल रजाक चीमा ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आतंकवादियों ने उस समय विस्फोट किया, जब पुलिस वाहन शहर में नियमित गश्त के लिए वहां से गुजर रहा था।क्वेटा की मुख्य सड़क पर खड़ी पुलिस के मोबाइल वाहन के पास यह धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि एक मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था। धमाके के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। वहीं, एक रिक्शा और पांच अन्य मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा पास खड़ी चार अन्य वाहनों में भी आग लग गई, जिस पर पुलिस ने काबू पा लिया। इलाके में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। 
उन्होंने कहा, “देसी बम सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में लगाकर रखा गया था। घायलों में राहगीर और वे पुलिकर्मी शामिल हैं, जो वाहन पर सवार थे।”घायलों को क्वेटा के सिविल हास्पिटल पहुंचाया गया, जहां के चिकित्सा अधीक्षक वसीम बेग ने कहा कि सभी घायलों की हालत स्थिर है।


भाजपा के अलावा विकल्प नहीं: योगी

नागपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। योगी आदित्यनाथ नागपुर में दो सभाओं को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और इमरान खान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने और भी कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और बीजेपी को वोट देने के लिए अपील की। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर उनसे विशेष बातचीत की।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री का काम इतना शानदार है कि इस बार चुनाव जीतना आसान दिखता है। उन्होंने कहा, "स्थानीय मुद्दे भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। लेकिन राष्ट्रवाद का मुद्दा जरूर लोगों के जेहन में है, क्योंकि 370 हटाने और ट्रिपल तलाक जैसी प्रथा को खत्म करने का बड़ा फैसला मोदी सरकार ने लिया है और इसका असर है।"


भागवत के बयान से सहमत नहीं माया

मुंबई। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरएसएस प्रमुख भागवत के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर असहमति जताई है। बहिन जी ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर संविधान बनाया था। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदीनीत सरकार की 'विफल' नीतियों की वजह से मौजूदा आर्थिक सुस्ती आई है। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति के लिए दलितों और अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण को रोकने के लिए 'आंतरिक समझ' है. मायावती ने कहा, 'दलितों और अनुसूचित जनजातियों के हितों के लिए बनाए गए कानूनों को सरकार ने निष्प्रभावी कर दिया है। इससे देश में वंचितों का शोषण करने वालों को बढ़ावा मिला है।''
उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थिति भी चिंताजनक है। बसपा नेता ने कहा, 'हाल ही में आरएसएस प्रमुख ने एक बयान में कहा था कि इस देश में मुस्लिम खुश हैं क्योंकि भारत एक 'हिंदू राष्ट्र' है। बसपा इस बयान से सहमत नहीं है। आरएसएस प्रमुख को इस तरह का बयान देने से पहले सच्चर समिति की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए।'' न्यायमूर्ति राजेंद्र सच्चर की अध्यक्षता में यह रिपोर्ट तैयार की गई थी। दलित नेता ने कहा, 'हम आरएसएस प्रमुख के हिंदू राष्ट्र के बयान से सहमत नहीं हैं। क्योंकि बाबासाहेब आंबेडकर ने सिर्फ हिंदुओं को ध्यान में रखकर संविधान नहीं तैयार किया था। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर सभी धर्म के लोगों का ख्याल रखा था। मायावती ने कहा, 'भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है न कि हिंदू राष्ट्र है।' विजयदशमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि भारत हिन्दुस्तान है और हिंदू राष्ट्र है।


छात्रों को कुरीतियों के विरुद्ध किया जागरूक

बालोद। राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियावन्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जारी स्टेट प्लान अफ़ एक्शन के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के अध्यक्ष श्री के विनोद कुजूर के मार्गदर्शन मे माँ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञानं महाविद्यालय गुरु द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजनाओं के तहत ग्राम कुलिया मे सात दिवसीय विशेष शिविर मे विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया l उक्त शिविर मे मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट बालोद संतोष ठाकुर द्वारा ग्रामीण छेत्रों मे व्याप्त सामाजिक कुरीति जादू, टोना एवं छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया की अगर कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति महिला बालक एवं बालिका को टोनही टोनहा कहता है तो उसके लिए सज़ा का प्रावधान है इसलिए किए भी व्यक्ति को टोनही टोनहा नहीं कहना चहिये एवं समाज मे व्याप्त इस कुरीति को समाप्त करने के प्रयास करने के संबंध मे बताया गया l अवयस्क बालक बालिकाओं के साथ बढ़ती हुई लैंगिक अपराधों को देखते हुए लैंगिक अपराधों से बालको का संरछण अधिनियम 2012 के संबंध मे ग्राम वाशियो को जानकारी प्रदान किया गया l मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट बालोद द्वारा भारतीय संविधान मे नागरिकों के मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य के सम्बन्ध मे बताते हुए अधिकारों एवं कर्तव्यों का उपयोग करने के लिए बताया गया l इसके अतिरिक्त उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया गया की ज़ब भी कोई सामान खरीदते है तो उसका रसीद दुकानदार से लेना चाहिए जिससे क्रय किये गए सामग्री खराब हो तो रशीद दिखा कर दुकानदार को वापस कर सकते है यदि दुकानदार क्रय किये गए सामग्री को वापस नहीं लेता है तो रसीद के माध्यम से उपभोक्ता फोरम मे वाद प्रस्तुत किया जा सकता है और क्रय किये गए सामग्री के भुगतान की गई राशि वापस प्राप्त किया जा सकता है इसके अतिरिक्त ग्रामीण जनो को बाल विवाह से संबंधित अपराधों के संबंध मे यह भी जानकारी डी गईं की ज़ब लड़का या लड़की विवाह योग्य हो तभी उनका विवाह करना चाहिए बाल विवाह कानूनन अपराध है इसकी जानकारी दी गईं एवं बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल खुद मे भी विशेष रूप से हिस्सा लेना चाहिए कहते हुए बच्चों को पढ़ाई लिखाई एवं खेल खुद के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा समाजमे सकारात्मक योगदान देने के लिए बताया गया l
न्यायायिक मजिस्ट्रेट पार्थ तिवारी अपने उदबोधन मे वर्तमान मे बढ़ती हुई सडक दुर्घटना को देखते हुए संसोधित मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया की वहां चालक के पास बहन का कागजात लाइसेंस वहां का बीमा होना जरुरी है एवं ओवर स्पीड नहीं चलना की जानकारी दी गई और लोगो को यह बतलाया गया की यदि मोटर सायकल चला रहे हो तो हेलमेट पड़ने कर सुरछित रूप से वहां चलाने की हिदायत दी गई यदि कार मे यात्रा कर रहे हो तो सीट बेल्ट लगा कर यात्रा करनी चाहिए शराब पी कर वहां नहीं चलना चाहिए इसके अतिरिक्त नशा मुक्ति के सम्बन्ध मे भी जानकारी दी गईं l
उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा द्वारा भी ग्रामीण जानो को पुलिस अधिनियम एवं चिट फंड अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी गईं l


सुनवाई पूरी, फैसला रखा सुरक्षित

नई दिल्ली। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है। 23 दिन में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा। तय वक्त से एक घंटे पहले ही सुनवाई खत्म हो गई। 
अदालत ने कहा कि अगले तीन दिन तक इस मामले में दस्तावेज जमा कराए जा सकते हैं। हिंदू महासभा के वकील वरुण सिन्हा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है और मामले पर फैसला 23 दिन में आएगा। 
अदालत में बुधवार को राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की लगतार 40वें दिन सुनवाई हुई। पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई की। सुनवाई शुरू होते ही मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ने साफ कर दिया कि शाम को पांच बजे मामले में अंतिम सुनवाई होगी। हालांकि सुनवाई एक घंटे पहले चार बजे ही खत्म हो गई। मुस्लिम और हिंदू पक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें अदालत के सामने पेश कीं। इस दौरान कोर्टरूम में ड्रामा देखने को मिला। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा के वकील द्वारा पेश किए गए नक्शे को फाड़ दिया।


खास बातें
सुनवाई एक घंटे पहले शाम चार बजे ही खत्म हो गई
23 दिन बाद आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
मध्यस्थता पैनल ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी
सुन्नी वक्फ बोर्ड के केस वापस लेने, मध्यस्थता करने या दावा छोड़ने की बात अफवाह: मुस्लिम पक्षकार
महंत नृत्य गोपाल दास समेत अनेक की सुरक्षा बढ़ाई गई।


निर्जला व्रत रख स्त्रियाँ करेगी चंद्र दर्शन

पति-पत्नि के बीच प्रेम और रिश्ते का प्रतीक पर्व करवा चौथ व्रत 17 अक्टूबर को मनेगा। इस दिन घर-घर में पति की देव रूप में पूजा होगी। सुबह से ही महिलाएं निराहार व्रत रखेंगी। शाम को व्रतीधारी महिलाएं सुहाग की रक्षा के लिये चाँद की रौशनी के बीच पति की आरती, तिलक और चंद्रमा के दर्शन करते हुए अर्घ्य समर्पित कर व्रत परायण करेंगी।


इस दिन कई स्थानों पर सामूहिक पूजा के आयोजन भी होंगे। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिये करवा चौथ का व्रत और इसकी रस्में पूरी निष्ठा से करती हैं। इससे परिवार में सुख – शांति, समृद्धि, मान – सम्मान, लक्ष्मी की वृद्धि, दीर्घायु जीवन की प्राप्ति होती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ गणेशजी की पूजा के बाद कथा सुनने का विधान है।


ज्योतिषियों के अनुसार रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कण्डेय और सत्याभामा योग इस करवा चौथ पर बन रहा है। इस मौके पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिये निर्जला व्रत रखेंगी, और पूजा अर्चना करेंगी।


चंद्रदेवता के दर्शन करेंगी : रात्रि में महिलाएं घरों की छतों पर खड़े होकर पहले छलनी से चंद्रदेवता के दर्शन करेंगी, फिर उसी छलनी से पति के दर्शन करेंगी। इस दौरान पति की लंबी उम्र के लिये कामना की जायेगी। चंद्रदर्शन के बाद महिलाएं निर्जला व्रत का पारायण करेंगी।


उच्च राशि में रहेगा चंद्र : ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस बार करवा चौथ का पर्व खास संयोग में रहेगा। करवा चौथ गुरुवार को है। इस दिन गणेश चतुर्थी व्रत भी रहेगा, इसके साथ ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान रहेगा। इस लिहाज़ से करवा चौथ का दिन खास होगा।


पूजन सामग्री : करवा, सीकें 06, रोली, सिंदूर, हल्दी, चावल, पुष्प, मिष्ठान, कपूर, अगरबत्ती, शुद्ध घी का दीपक, कलावा, दूर्वा, शुद्ध जल से भरा कलश, घर में बने पकवान आदि से पूजा की जाती है। पूजा के बाद सुहागिन महिलाएं छलनी से चंद्रमा दर्शन के साथ पति के दर्शन करती हैं। पति के हाथों से ही जल और फल ग्रहण होते ही व्रत का परायण होगा।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...