मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

आईसीसी ने किए नियम में फेरबदल

नई दिल्ली। आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट के एक बेहद खास नियम में बड़ा फेरबदल किया है। इसका संबंध सीधे-सीधे इसी साल हुए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से है। दर्शन इस फाइनल मैच में मैच नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में गया था। जबकि इस मैच में न्यूजीलैंड ने भी समान रन बनाया था। इंग्लैंड बाउंड्री अकाउंट में जीत गया था। सबसे दिलचस्प बात यह थी कि सुपर ओवर में भी मैच का नतीजा टाई ही रहा। आईसीसी के इस फैसले के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इसे फाइनल के साथ विजेता के साथ अन्याय बताया था।


क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के बाद बाउंड्री नियम पर विवाद के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को इसमें सुधार किया। बोर्ड मीटिंग के बाद आईसीसी ने कहा कि अगर फाइनल और सेमीफाइनल मैच टाई होता है तो सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा, जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन ना बना ले। ये नियम वनडे और टी20 में लागू होगा।


इस बार विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। फाइनल में मैच और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे। इसके बाद इंग्लैंड को बाउंड्री नियम के आधार पर विजेता करार दिया गया था।


सुपर ओवर का नियम रोमांचक, वनडे-टी20 में जारी रहेगा।


बोर्ड मीटिंग के बाद आईसीसी ने कहा- आईसीसी क्रिकेट कमेटी की अनुशंसा पर चीफ एग्जीक्यूटिव्स सहमत हो गए हैं। आईसीसी टूर्नामेंटों में फाइनल का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का नियम जारी रहेगा। यह टी20 और वनडे मैचों में फाइनल का फैसला करने के लिए रोमांचक तरीका है और हम इसे बनाए रखेंगे।


कलाम को नम आंखों से याद किया

नई दिल्ली। महान वैज्ञानिक, पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब का आज 88वां जन्मदिन है। उनके चाहने वाले आज उन्हें नम आंखों से याद कर रहे है। नए भारत के निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकेगा।


पूर्व राष्ट्रपति के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है कि उन्होंने 21वीं सदी के सक्षम और समर्थ भारत का सपना देखा और इस दिशा में अपना विशिष्ट योगदान दिया। उनका आदर्श जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।


अयोध्या में होगा अद्भुत-भव्य दीपोत्सव

अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या में दीपावली के अवसर पर शुरू किया गया। दीपोत्सव देश दुनिया में अपनी नई पहचान बना चुका है और इस वर्ष दीपोत्सव को पहले से भी कहीं अधिक वृहद और भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर रिकार्ड संख्या में दिए जलाकर नया विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी की जा रही है। दीपोत्सव 24 से 26 अक्टूबर के बीच अयोध्या में होगा और इस बार लगभग चार लाख दिए जलाकर पिछले बार के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी हो रही है. पिछली बार 3 लाख से अधिक दिए जलाए गए थे। पिछले वर्ष पवित्र सरयू नदी के किनारे जलाए गए। यह दिए लगभग 45 मिनट तक जले और भव्यता को देश-दुनिया में खूब देखा गया और सराहा गया।


विस्फोट में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत

नैरोबी। केन्या में सोमालिया के साथ लगने वाले दक्षिणी सीमा पर सड़क किनारे हुए एक जोरदार बम विस्फोट में पुलिस के 11 अधिकारियों की मौत हो गई है। पुलिस प्रमुख ने यह जानकारी दी है। महानिरीक्षक हिलेरी मुत्यमबई ने शनिवार को बताया कि अधिकारियों की गश्ती कार को लिबो कस्बे के पास दामाजले हारे मार्ग पर धमाका कर उड़ा दिया गया। अब तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इस बात की पूरी आशंका है कि सोमालिया के अल शबाब आतंकवादियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।


पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर मंगलवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर बगैर उकसावे के गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तान की ओर से साढ़े नौ बजे पुंछ जिले के कस्बा और किर्नी सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन करना शुरू कर दिया। पाकिस्तानी सैनिकों ने बगैर किसी उकसावे के कस्बा और किर्नी सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलाबारी शुरू कर दी और मोर्टार से गोले भी दागे।


भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार गोलाबारी का करारा और प्रभावी जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की यह चौथी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी से घायल जवान की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शहीद हो गया।
इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से पाक सेना ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की। सेना और बीएसएफ ने सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।


सड़क हादसे में 8 की मौत 10 घायल

रिपोर्ट-मनीष सिंह 
सुकमाा। छत्तीसगढ़ सीमा से लगे रआंध्रप्रदेश में सड़क हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई है वही दस से ज्यादा लोग घायल है वही सभी घायल को रामपासोड़ावर्म अस्पतला में भर्ती सभी का इलाज जारी है बताया जारहा है कि यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ हादसा हुआ वही राजमेन्द्री से भद्राचलम जा रही थी बस में सवार यात्रियों में मौके से 8 यात्री की हुई मौत हो गई और 10 से ज्यादा यात्री हैं घायल मरनपल्ली घाटी के पास बस पलटने से हुआ हादसा है।


राफेल से देशवासी खुश, कांग्रेस पशेमां

पीएम मोदी ने कहा :राफेल मिलने से 125 करोड़  देशवासियों को खुशी हुई लेकिन कांग्रेस को नहीं


थानेसर। हरियाणा के थानेसर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीता के ज्ञान की धरती पर आना हमेशा मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव लेकर आता है। जब मैं पार्टी कार्यकर्ता था, तब भी अकसर कुरुक्षेत्र आना-जाना लगा रहता था और थानेसर के बासमती की खुशबू तो...कोई भूल ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आज कुरुक्षेत्र ऐसे समय में आया हूं जब पूरा देश गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारी में जुटा है। पूरे विश्व में गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व भव्य तरीके से मनाया जाए, इसके लिए केंद्र सरकार पूरे प्रबंध कर रही है।


पीएम मोदी ने कहा कि दशहरे के दिन जब फ्रांस में पहला रफाएल फाइटर जेट भारत को मिला, तो आपको खुशी हुई या नहीं? भारत की सैन्य ताकत बढ़ी, इससे आपको गर्व हो रहा है, आप आनंदित हो रहे हैं, सवा सौ करोड़ देशवासियों का माथा ऊंचा हुआ है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं को ना जाने क्या हो जाता है? जब-जब, जिस-जिस बात को लेकर देश खुश होता है, उस-उस बात को लेकर कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ होने लगती है। और ये सिर्फ रफाएल तक सीमित मामले में नहीं है। हर उस बात पर जिससे भारत का गौरवगान होता है, भारत को सम्मान मिलता है, कांग्रेस के नेताओं का रवैया नकारात्मक ही रहता है। भारत को स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मान मिलता है, तो इनको दिक्कत होती है।


उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी हमारे बाल्मीकि समाज, हमारे दलित परिवारों, हमारे पिछड़े परिवारों को उनके जायज अधिकार मिले, इसमें कांग्रेस और उसके जैसे दलों को क्या आपत्ति है। सरकार ने जब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की तब हरियाणा ने भी देश को सामाजिक परिवर्तन दिखाने की ठान ली। मुझे हरियाणा के अपने भाइयों और बहनों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने हरियाणा में बेटियों की संख्या को सुधारने के लिए साफ मन से काम किया।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...