सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

सरकार ने युवाओं को मूर्ख बनाया

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़।  हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां के नूंह विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। राहुल ने अपनी सभा में सीएम खट्टर और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अंबानी-अडानी के लाउडस्पीकर हैं और दिनभर उन्हीं की बात करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में जो बेरोजगारी है और जो अर्थव्यवस्था की हालत है, आप देखना कि 6 महीने बाद यहां क्या होता है। देश में युवाओं को ज्यादा वक्त तक बेवकूफ   बनाकर सरकार नहीं चला सकता। आप 6 महीने एक साल सरकार चला सकते हो, लेकिन एक दिन सच्चाई बाहर आएगी। फिर देखना क्या होता है देश में और क्या होता है नरेंद्र मोदी का? कांग्रेस नेता ने कहा कि इस देश में अलग-अलग जाति और धर्म के लोग रहते हैं। यहां अमीर लोग गरीब लोग सभी एक साथ रहते हैं और इन सभी को हम हिंदुस्तान कहते हैं। कांग्रेस सबकी पार्टी है और हमारा काम लोगों को जोडऩे का है। बीजेपी और आरएसएस का काम जो पहले अंग्रेज करते थे देश को तोडऩे का काम और देश में एक दूसरे को लड़ाने का काम है। नोटबंदी और जीएसटी पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि पहले नोटबंदी ने देश में सबको लाइन में लगा दिया। उस लाइन में अनिल अंबानी और अडानी को देखा था क्या आपने? उस दौरान काले धन का कोई आदमी लाइन में नहीं लगा। उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स आया। यहां कोई है जो कह सके कि जीएसटी से मुझे फायदा हुआ। छोटे दुकानदार, मिडिल साइज बिजनस सब खत्म हो गए क्योंकि उनका बिजनस मोदी अपने 15-20 दोस्तों को देना चाहते हैं।


राहुल की मौजूदगी भाजपा की जीत

उमरखेड। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी का मतलब है कि भाजपा '100 प्रतिशत' जीतने जा रही है।


उमरखेड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के लिए मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों ने इस कदम के जरिए 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा स्थापित की।


योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मुझे नांदेड हवाईअड्डे पर मालूम चला कि राहुल गांधी महाराष्ट्र में रैलियां संबोधित करने वाले हैं। राहुल गांधी का महाराष्ट्र में पहुंचने का मतलब है कि भाजपा 100 फीसदी चुनाव जीतने जा रही है'। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जिस भी पार्टी का समर्थन करने जा रहे है उसका हारना तय है। राहुल की मौजूदगी ने कांग्रेस तथा राकांपा की हार तय कर दी है'।


भाजपा उम्मीदवार नामदेव ससाने के लिए प्रचार के दौरान आदित्यनाथ ने लोगों से किसानों के कल्याण के लिए योजनाओं को गति देने के वास्ते भाजपा को वोट देने की अपील की। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे, चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।


पाक आतंकीयो को कर रहा प्रशिक्षित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादियों का प्रशिक्षण लेना जारी है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के लगभग 50 आतंकवादी प्रशिक्षण ले रहे हैं। आतंकवादी मुख्य रूप से आत्मघाती हमलावर हैं जिन्हें कश्मीर और अफगानिस्तान में हमले करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियां इसपर नजर रख रही हैं। वहीं, आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए बालाकोट से भेजा गया है।


स्वर्णकार संघ ने निकाली शोभायात्रा

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद। राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ लोनी के द्वारा महाराजा अजमीढ़ देव जी के जन्मदिवस पर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें प्रमुख रूप से लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। जिनका स्वागत समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह प्रधान ने पटका एवं माला भेंट प्रदान करके किया। वह महिलाओं की तरफ से मंजू वर्मा ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। शोभा यात्रा की प्रमुख रूप से मनमोहक झांकियां बैंड बाजा, डीजे बग्गी, महिलाओं की टोली, बाइकों की टोली, कारों की टोली, पैदल कार्यकर्ताओं द्वारा सुचारू रूप से यातायात को नियंत्रण करते हुए किया गया। जोहरी एनक्लेव मेट्रो स्टेशन से लक्ष्मी गार्डन दो नंबर बस स्टैंड से होते हुए शोभा यात्रा का नरेश वर्मा एवं विक्की वर्मा एवं उनके साथियों के द्वारा शांति नगर स्टैंड पर फूल बरसा कर और जलपान व्यवस्था करा कर स्वागत किया गया एवं अन्य जगहों पर भी पानी की सेवा रही पुष्प वर्षा रही और शोभायात्रा में प्रसाद वितरण का भी प्रबंध था। साथ ही समापन स्थल पर सुरुचि प्रीतिभोज की व्यवस्था थी। जहां पर सभी लोगों ने एकत्रित होकर आनंद पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और अपने महाराजा अजमीढ़ देव जी की जय जयकार की । जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ के कार्यकर्ता निम्न प्रकार से रहे समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह प्रधान, राजेंद्र ,मनोज वर्मा, संजीव सोनी, सतीश वर्मा, विक्की वर्मा, नरेश वर्मा, राजीव वर्मा, प्रेमपाल वर्मा, उमेश ,राम मोहन वर्मा, संदीप सोनी, अरुण वर्मा व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


पानीपत वासियों की आवाज बने 'विज'

राजेश ओबराय
पानीपत वासियों की एक ही आवाज, हजारों वोटों से जीतेंगे अपने प्रमोद विज
पानीपत। जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे पानीपत शहरवासियों की चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। पानीपत शहर वासियों की एक ही आवाज है। अबकी बार पानीपत शहरी सीट से हमारे प्रमोद विज हजारों वोटों से जीत हासिल करेंगे। क्योंकि प्रमोद विज एक ईमानदार शरीफ और पार्टी के समर्पित कार्य करता है। जब किसी विधानसभा में ऐसी चर्चाएं होती हैं तो यह परिणाम में बदल जाती है क्योंकि विधानसभा में मतदाता होता है और मतदाता ही जीत और हार का आधार होता है इसलिए ऐसा लगने लगा है की प्रमोद विज की जीत निश्चित है नही बल्कि काफी ज्यादा मतों के अंतर से जीत होगी ऐसा निश्चित लग रहा है। पानीपत वासियों का मानना है कि प्रमोद विज के विधायक बनने के बाद पानीपत से भ्रष्टाचार खत्म होगा और जिले में विकास भी देखने को मिलेगा।


जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में पुलिस ने जाली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के पास से 14 लाख रूपये मूल्य के जाली नेाट जब्त किए गए हैंं। जाली नोट छापने वाले का पता तब चला जब शनिवार शाम को कुछ दुकानदारों ने दो व्यक्तियों को जाली नोट चलाने का प्रयास करते हुए पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
IAS परीक्षा की कर रहा था तैयारी:-पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने पिछले एक महीने से जाली नोट चलाने की बात कबूलीी। उनमें से एक आईएएस परीक्षा की कोचिंग ले रहा हैै। लेकिन जब उसे सफलता नहीं मिली तो उसने इस जुर्म को अपना लिया।
चार लोगों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने दोनों से मिली जानकारी के आधार पर इस रविवार तड़के इस इकाई के सरगना धनराज को पकड़ा। पुलिस को पता चला कि वह किराए के मकान में जाली नोट छाप रहा था और तीनों लोगों की मदद से उन्हें बाजार में चला रहा था। एक अन्य व्यक्ति भी इस रैकेट में पकड़ा गया हैै।


विश्व बैंक ने भारत की विकास दर घटाई

वाशिंगटन। विश्वबैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर छह प्रतिशत कर दिया। वित्त वर्ष 2018-19 में वृद्धि दर 6.9 फीसदी रही थी। हालांकि, दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस के ताजा संस्करण में विश्वबैंक ने कहा कि मुद्रास्फीति अनुकूल है और यदि मौद्रिक रुख नरम बना रहा तो वृद्धि दर धीरे-धीरे सुधर कर 2021 में 6.9 प्रतिशत और 2022 में 7.2 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की संयुक्त वार्षिक बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में लगातार दूसरे साल भारत की आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट का अनुमान व्यक्त किया गया है।


वित्त वर्ष 2018-19 में वृद्धि दर, वित्त वर्ष 2017-18 के 7.2 प्रतिशत से नीचे 6.8 प्रतिशत रही थी। विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों में वृद्धि के कारण औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर बढ़कर 6.9 प्रतिशत हो गयी, जबकि कृषि और सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर क्रमशः 2.9 और 7.5 प्रतिशत रही।


रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019-20 की पहली तिमाही में मांग के मामले में निजी खपत में गिरावट तथा उद्योग एवं सेवा दोनों में वृद्धि कमजोर होने से अर्थव्यवस्था में सुस्ती रही। विश्वबैंक की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 2018-19 में चालू खाता घाटा बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.1 प्रतिशत हो गया।


एक साल पहले यह 1.8 प्रतिशत रहा था। इससे बिगड़ते व्यापार संतुलन का पता चलता है। रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 में आर्थिक गति तथा खाद्य पदार्थों की कम कीमत के कारण खुदरा मुद्रास्फीति औसतन 3.4 प्रतिशत रही। यह रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के लक्ष्य से ठीक-ठाक कम है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...