बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

लोकल ट्रेन में आग,खाली कराया स्टेशन

मुंबई। मुंबई के वाशी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पनवेल की ओर जा रही लोकल ट्रेन में बुधवार सुबह आग लग गई। पूरे वाशी रेलवे स्टेशन खाली कराया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार आग पेंटोग्राफ में लगी। हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में पहले शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर तेजी से आग फैल गई। यह ट्रेन पनवेल की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद नवी मुंबई से पनवेल की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया था। बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी और अग्निशमन दल के कर्मचारी आग की सूचना पर स्टेशन पहुंच गए थे। आग लगने के कुछ ही देर बाद इस पर काबू पा लिया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद पनवेल की तरफ जाने वाली ट्रेनाें को भी रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आग के चलते थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हुआ था लेकिन जल्द ही उसे ठीक कर दिया गया। फिलहाल यातायात सामान्य है।


पट्टा धारकों के हित में समिति का गठन

बलरामपुर। जिले में पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना अधिनियम के अन्तर्गत समयसीमा में कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। गठित समिति में अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर को अध्यक्ष एवं डिप्टी कलेक्टर ज्योति बबली बैरागी को संयोजक तथा सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सदस्य नियुक्त किया है। कलेक्टर ने समिति के संयोजक को अधिनियम के क्रियान्वयन के संबंध में प्रत्येक सप्ताह होने वाली समय-सीमा बैठक में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।


टाटा ने कम कीमत वाली 1 कार बेची

मुबंई। वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल के पहले नौ महीने में कम कीमत वाली अपनी नैनो कार की एक भी यूनिट का उत्पादन नहीं किया है। कंपनी ने फरवरी में केवल एक कार बेची थी। हालांकि टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से इस मॉडल को बंद करने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। कंपनी अब तक कहती रही है कि नैनो के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। कार उत्पादन की योजना मांग, पहले के बचे भंडार और नियोजित दक्षता पर आधारित है।


बीएस6 मानकों पर खरी नहीं उतरेगी नैनो


हालांकि टाटा मोटर्स ये स्वीकार करती है कि नैनो का मौजूदा रूप नए सुरक्षा नियमन और भारत स्टेज-6 (BS-VI) उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं कर पाएगा। कंपनी की शेयर बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार इस साल सितंबर में घरेलू बाजार में नैनो का उत्पादन और बिक्री नहीं हुई। ये लगातार नौवां महीना है जब टाटा मोटर्स ने नैनो की एक भी इकाई का उत्पादन नहीं किया।


'ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया' आएगी नजर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में पर्यावरण के संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए 1,400 किलोमीटर लंबी ग्रीन वॉल तैयार करने का फैसला लिया है। अफ्रीका में सेनेगल से जिबूती तक बनी हरित पट्टी की तर्ज पर गुजरात से लेकर दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 'ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया' को विकसित किया जाएगा। इसकी लंबाई 1,400 किलोमीटर होगी, जबकि यह 5 किलोमीटर चौड़ी होगी। अफ्रीका में क्लाइमेट चेंज और बढ़ते रेगिस्तान से निपटने के लिए हरित पट्टी को तैयार किया गया है। इसे ग्रेट ग्रीन वॉल ऑफ सहारा भी कहा जाता है।


सरहदी गांवों में पाकिस्तानी ड्रोन दिखा

नई दिल्ली। पाकिस्‍तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इंडो-पाक सीमा पर लगातार दूसरे दिन ड्रोन देखने का मामला सामने आया है। यह ड्रोन भारत पाकिस्तानी सीमा से लगे गांव टेंड्डी वाला के पास नजर आया। लोगों ने इस ड्रोन को कैमरे में कैद किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बरतनी शुरू कर दी हैं। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि पंजाब के फिरोज़पुर के हुसैनीवाला बॉर्डर के पास मंगलवार रात एक ड्रोन को देखा गया। सरहदी गांव हाजरा सिंह वाला के पास और टेंडीवाला गांव के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। थोड़ी ही देर बाद ड्रोन गुम हो गया। पुलिस-प्रशासन ने स्‍थानीय लोगों से सतर्कता बरने की अपील की है। इस घटना के बाद सरहदी गांवों में दहशत का माहौल है और ग्रामीण खौफ में हैं।


अर्थव्यवस्था की सुस्ती पर वैश्विक चेतावनी

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आर्थिक सुस्ती को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमएफ चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा ने कहा कि इस वक्त वैश्विक अर्थव्यवस्था में आर्थिक सुस्ती देखी जा रही है, जिसके कारण 90 फीसदी देशों की विकास की रफ्तार धीमी चल रही है। वहीं तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था होने के चलते भारत पर इसका अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि साल 2019 में हमें लगता है कि दुनिया के 90 फीसदी देशों में ग्रोथ रेट सुस्त रहेगी। वैश्विक अर्थव्यवस्था अब सुस्ती के दौर में है।


राफेल: मिनट में 2500 राउंड फायरिंग

नई दिल्ली। दशहरा विजयादशमी के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पेरिस में राफेल विमान की पूजा की। फ्रांस ने भारत को RB 001 राफेल विमान सौंप दिया है। वायुसेना के लिए यह दिन ऐतिहासिक था। भारतीय वायुसेना (IAF) को आज अपना पहला राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान मिल गया है। आज से वायुसेना की ताकत दोगुनी हो गई है. राफेल को रिसीव करने खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) फ्रांस पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेरीनेक स्थित डसॉ एविएशन प्लांट का भी जायजा लिया।


जानिए क्या है विमान की खासियत


भारत सरकार ने साल 2016 में 36 लड़कू विमान की खरीद के लिए फ्रांस से करार किया था। डील के बाद से ही पाकिस्तान-चीन घबराए हुए हैं। राफेल के आने से भारतीय वायुसेना की ताकत दोगुनी हो गई है। राफेल की खूबी है कि वो हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमले के साथ परमाणु हमले करने में भी सक्षम हैं। ये विमान बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान के साथ हवा से हवा में मिसाइल दाग सकता है।


जानिए क्या हैं राफेल की ताकत


राफेल की सबसे बड़ी ताकत है उसकी फायरिंग क्षमता। राफेल एक मिनट में 2500 राउंड फायरिंग कर सकता है। इस विमान के दोनों तरफ से 30mm के तोपगोले दागे जा सकते हैं। राफेल परमाणु हमले, एंटी शिप अटैक, टोही क्षमता, क्लोज एयर सपोर्ट, एयर डिफेंस और लेजर निर्देशित लंबी दूरी की मिसाइल के हमले में भी सक्षम है।


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...