बुधवार, 9 अक्टूबर 2019

जाति विशेष को दी गई है तवज्जो

नई दिल्ली। जाति (caste) है कि जाती ही नहीं। जाएगी भी कैसे? जात-पात खत्म करने का नारा देने वाली पार्टियां अपना चुनाव जातीय गुणा-भाग करके ही लड़ती हैं। अपना कोर वोटबैंक (Vote Bank) देखकर टिकट वितरण करती हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) भी इससे अछूता नहीं है। इस प्रदेश में करीब 25 फीसदी जाटों (Jat) की आबादी होने का दावा किया जाता है, इसलिए बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और जेजेपी (JJP) ने इसी समाज को सबसे ज्यादा टिकट दी है। जेजेपी ने 34, कांग्रेस ने 27 और बीजेपी ने 20 जाट उम्‍मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।


कांग्रेस ने अपने पुराने वोटबैंक पंजाबी (Punjabi) को नाराज कर लिया है। वजह ये है कि पिछली बार पंजाबी समुदाय बीजेपी की ओर शिफ्ट कर गया था। इसलिए इस बार कांग्रेस ने सिर्फ दो पंजाबियों को टिकट दी है। यहां तक कि पानीपत जैसी पंजाबियों की पारंपरिक सीट पर उसने पंजाबी को टिकट नहीं दी। फरीदाबाद में एक टिकट हमेशा पंजाबी को मिलती थी, लेकिन इस बार उसने किसी पंजाबी को टिकट नहीं दी। इसे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बाकायदा मुद्दा बना दिया है। कह रहे हैं कि पंजाबियों की उपेक्षा कांग्रेस को भारी पड़ेगी। इसीलिए वो बड़खल से अपनी प्रत्याशी पंजाबी समाज से आने वाली सीमा त्रिखा को साथ लेकर कांग्रेस के सबसे पुराने पंजाबी नेताओं में से एक पूर्व मंत्री एसी चौधरी के घर समर्थन मांगने पहुंच गए। चौधरी कांग्रेस नेतृत्व से नाराज हैं। बीजेपी ने 9 पंजाबियों को मैदान में उतारा है।


कांग्रेस ने राजपूत (Rajput) समाज को भी इस बार टिकट वितरण में साइडलाइन कर दिया है। पार्टी ने इस समाज से सिर्फ दो उम्‍मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने 4 तो जेजेपी ने सिर्फ एक प्रत्‍याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।


वैश्य समाज:-वैश्य (Bania) समाज बीजेपी का पारंपरिक वोटर रहा है, इसलिए पार्टी ने इसके 9 प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने 5 और जेजेपी ने इस समाज के 4 लोगों को टिकट दिया है। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 7 ब्राह्मणों (Brahmin)  को टिकट दी है। इसके मुकाबले जेजेपी ने 6 और कांग्रेस 5 को मैदान में उतारा है।


मुस्लिमों (Muslim) को सबसे ज्यादा 6 टिकट कांग्रेस ने दी है. वहीं, चार को जेजेपी ने और 3 को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। गुर्जर समाज के 6-6 लोगों को जेजेपी और कांग्रेस ने और 5 को बीजेपी ने टिकट से नवाजा है। हालांकि, यादव समाज के मामले में सबने बराबरी की है। इन तीनों पार्टियों ने इस समुदाय से तीन-तीन प्रत्‍याशी उतारे हैं। बीजेपी ने अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के लोगों को 17 टिकट दी है। कांग्रेस और जेजेपी ने 18-18 उम्‍मीदवारों को उतारे का फैसला किया है।


बिजली निगम भर्ती का मुद्दा गरमाया

करनाल। हरियाणा सरकार ने बिजली निगम में सब डिवीजनल ऑफिसर (SDO) की भर्ती के लिए दोबारा नए सिरे से आवेदन आमंत्रित करने का फैसला किया है। वहीं इस पर चुनावी मौसम में राजनीतिक श्रेय की होड़ की बात भी सामने आई है। एक ओर जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला अपने द्वारा मुद्दा उठाए जाने के परिणामस्वरूप इस फैसले को प्रदेश के युवाओं की जीत बता रहे थे, वहीं करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दुष्यंत बेवजह इसका श्रेय लेने में लगे हैं।


दरअसल हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने 27 जून को विज्ञापन जारी करते हुए SDO के पद के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन के बाद चर्चा में आया कि 80 में से हरियाणा के सिर्फ 2 ही युवाओं को मौका मिल पाया है। मंगलवार को चर्चा उठी कि हरियाणा सरकार ने इस भर्ती को रद्द कर दिया है। 4 अक्टूबर को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन भी चर्चा में है। इसमें लिखा गया है कि इनके लिए आवेदन करने वाले युवा डिप्टी सेक्रेटरी को अपनी फीस वापसी के लिए लिख सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को नाम, बैंक खाता, बैंक शाखा और आईएफएससी कोड उपलब्ध कराना होगा, जिसके बाद उन्हें फीस वापस कर दी जाएगी।


दुष्यंत चौटाला ने बताई जेजेपी की पहली जीत
बता दें इस मामले में 30 अगस्त को ट्वीट करते हुए दुष्यंत चौटाला ने लिखा था कि हरियाणा की नौकरियों में 75% नौकरियां यहां के युवाओं को मिले। बिजली निगम में भर्ती किए गए कुल 80 एसडीओ में से 78 बाहरी राज्यों से हैं, जबकि हरियाणा से सिर्फ दो युवाओं को नौकरी मिल पाई और ये सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती रदद् होना जेजेपी की पहली जीत है।


बीएसएनएल डोंट शे नव 'कनेक्टिंग इंडिया

नई दिल्ली। इस बात से अवगत करा दें कि इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) के बीच सहमति बन गई है। और जीओएम ने इस प्लान को हरी झंडी दे दी है। वहीं रिवाइवल प्लान के तहत सरकार एमटीएनएल और बीएसएनएल के कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र कम कर 58 साल करेगी। स्पेशल केस के तहत कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र कम होगी। इन सब के बीच इस बात से भी अवगत करा दें कि सरकार एमटीएनएल और बीएसएनएल के 50 साल से ऊपर के करीब 85 हजार कर्मचारियों को वीआरएस स्कीम देगी। इससे दोनों कंपनियों में 85 हजार कर्मचारी ही बचेंगे। अभी दोनों में मिलाकर 1.80 लाख कर्मचारी हैं। वीआरएस पर सरकार 40 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार अगले 8 साल के अंदर कर्मचारियों को रकम चुकाएगी।


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोली मारी

सुनील उपाध्याय 
 बस्ती। जिले के एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी कबीर को बुधवार को शहर के मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन परिसर में गोली मार दी गई। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कबीर को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया लखनऊ ले जाते समय रास्ते में छात्र नेता की मौत।


विरोध में सड़क जाम:-घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं व आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्‍मेदार बताया है।


तमंचे से किया फायर:-बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अग्रवाल भवन परिसर में पहुंचे। जब तक लोग कुछ समझ पाते एक युवक ने तमंचे से कबीर पर फायर कर दिया। कबीर ने बचने की कोशिश की तो गोली उनके हाथ को छूते हुए सीने में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े।


दो हमलावर पकड़े गए:-एक युवक मौके पर ही पकड़ा गया। दूसरा भागते समय पिकौरा शिव गुलाम मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर में घुस गया, जिसे भीड़ ने दबोच लिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। भीड़ को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला अस्पताल मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है।


जम्मू-कश्मीर बीडीसी चुनाव का बहिष्कार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव (बीडीसी) चुनाव का कांग्रेस भी बहिष्कार करेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर ने कहा कि कश्मीर में राजनीतिक नेता नजरबंद हैं। चुनाव आयोग को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव ऐलान से पहले राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए थी। जब नेता हिरासत में होते हैं तो राजनीतिक दल चुनाव में कैसे हिस्सा ले सकते हैं। अगर सरकार ने सभी नेताओं को रिहा कर दिया होता तो हम चुनाव में हिस्सा लेते, लेकिन हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।


केंद्रीय कैबिनेट की बैठक,कई अहम फैसले

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए। जिसमें महंगाई भत्ते को 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला। डीए 12 % से बढ़कर 17% हुआ । 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा।


प्रकाश जावड़ेकर  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री  के द्वारा आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया। पीओके से आए विस्थापितों के लिए मदद का ऐलान किया गया। इससे 5300 परिवारों को 5.5-5.5 लाख रुपये की मदद मिलेगी।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सालाना दी जाने वाले 6 हजार रुपये की धनराशि के लिए नवंबर तक आधार की जरूरत नहीं पड़ेगी। नवंबर तक आधार की वजह से किसी किसान के पैसे नहीं रुकेंगे।


लोकल ट्रेन में आग,खाली कराया स्टेशन

मुंबई। मुंबई के वाशी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पनवेल की ओर जा रही लोकल ट्रेन में बुधवार सुबह आग लग गई। पूरे वाशी रेलवे स्टेशन खाली कराया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार आग पेंटोग्राफ में लगी। हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में पहले शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर तेजी से आग फैल गई। यह ट्रेन पनवेल की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद नवी मुंबई से पनवेल की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया था। बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी और अग्निशमन दल के कर्मचारी आग की सूचना पर स्टेशन पहुंच गए थे। आग लगने के कुछ ही देर बाद इस पर काबू पा लिया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद पनवेल की तरफ जाने वाली ट्रेनाें को भी रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आग के चलते थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हुआ था लेकिन जल्द ही उसे ठीक कर दिया गया। फिलहाल यातायात सामान्य है।


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...