मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह ने छोड़ी कांग्रेश

राणा ओबराय
पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह ने छोड़ी कांग्रेस



हिसार। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व में मंत्री रहे प्रोफेसर संपत सिंह ने आज आखिरकार कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। प्रोफेसर संपत सिंह नलवा हलके से अपनी टिकट काटे जाने पर नाराज चल रहे थे और आज प्रेस वार्ता कर इस बारे में घोषणा की। संपत सिंह ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए। साथ ही खुलासा किया कि किस तरीके से टिकटों को बेचा गया या फिर आपस में बंदरबांट की गई।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल संपत सिंह ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। संपत सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ गिने चुने नेताओं ने एक तरीके से पार्टी पर कब्जा कर लिया है और मात्र सात चेहरों ने 90 सीटों का आपस में बांटकर निर्णय लिया है। साथ ही संपत सिंह का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी दर्द छलका और उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब ने हिसार जिले की सात विधानसभा में से किसी भी सीट पर पैरवी नहीं की और उन्हें इसके चलते टिकट से मरहूम रहना पड़ा।


संपत सिंह ने कांग्रेस के बड़े नेता कुलदीप बिश्नोई पर भी निशाना साधा और कहा कि यह परिवार हमेशा से ही मुझ पर अत्याचार करता रहा है। संपत सिंह ने कहा कि 1993 में मुख्यमंत्री रहते हुए स्वर्गीय भजनलाल ने उन पर छापेमार कार्यवाही करवाई और साथ ही मुकदमे दर्ज करने का काम किया जिससे उन्हें सालों तक अदालतों के चक्कर काटने पड़े। संपत सिंह ने कुलदीप बिश्नोई पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्हें झूठा भी करार दिया और कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने स्वयं मुझे सामने बैठा कर कहा था कि मैं आपकी टिकट की जोरदार तरीके से पैरवी करूंगा, लेकिन कुलदीप बिश्नोई अपनी बातों से मुकरते हुए नज़र आए।


प्रोफेसर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में सालों से काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बार निराशा हाथ लगी है और एक तरीके से सांठगांठ कर बड़े और दिग्गज नेताओं की टिकटें काटने का काम किया है। संपत सिंह ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के चलते उनकी टिकट कटी है और मैं अब आदमपुर हलके में अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करूंगा और कुलदीप बिश्नोई को हराने का काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नलवा और फतेहाबाद हल्के में भी कुलदीप बिश्नोई के चहेते उम्मीदवारों को हराने का काम किया जाएगा। नलवा हलके से कांग्रेस प्रत्याशी रणधीर पनिहार को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी हार पहले से ही निश्चित थी लेकिन हम जमानत जब्त करवाने का काम करेंगे।


कल रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रोफेसर संपत सिंह ने कहा कि यह गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है और उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जब मैं दिल्ली से वापस आ रहा था और मात्र कुछ समय टॉयलेट यूज़ करने के लिए रेस्ट हाउस में रुका था लेकिन मुझे नहीं पता था कि भारतीय जनता पार्टी का पहले से कोई कार्यक्रम पर है और उसमें मुख्यमंत्री जी आए हैं। संपत सिंह ने कहा कि औपचारिक तौर पर मेरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हुई थी लेकिन इस तरीके की चर्चाएं बिल्कुल गलत है कि मैं पार्टी ज्वाइन करने गया था और  शर्तों पर सहमति नहीं बनी।


जेजेपी की टिकट को लेकर उड़ी अफवाहों पर विराम लगाते हुए संपत सिंह ने कहा कि जेजेपी समेत कई पार्टियों के ऑफर उन्हें आए थे लेकिन परिवार से सलाह मशवरा कर विनम्रता पूर्वक उन्हें मना कर दिया गया था। उन्होंने साफ किया कि मैंने किसी भी तरीके से उनकी टिकट पर चुनाव लड़ने की हामी नहीं भरी थी। आगामी राजनैतिक निर्णय पर बोलते हुए प्रोफेसर संपत सिंह ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा कर रहे हैं और जल्द ही इस बारे में घोषणा कर दी जाएगी।


नेपाल चीन से करेगा खास समझौता

नेपाल करने वाला है चीन के साथ खास समझौता


काठमांडू। 06 जुलाई को तिब्बती धर्म गुरू और 14वें दलाई लामा तेनजिंग ग्यात्सो का 84वां जन्मदिन पूरी दुनिया में मनाया गया, लेकिन नेपाल ने वहां रह रहे तिब्बती निर्वासितों को उनका जन्मदिन नहीं मनाने का आदेश जारी कर दिया। नेपाल पर चीन का प्रभाव किस कदर बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।


नेपाल अपने नए दोस्त चीन को नाराज नहीं करना चाहता है, वह भी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पहले नेपाल दौरे से ठीक पहले। वहीं अब चीन ने नेपाल के साथ ऐसी संधि करने जा रहा है, जिसके बाद वहां तिब्बितयों का रहना मुश्किल हो जाएगा। नेपाल में तकरीबन 20 हजार निर्वासित तिब्बती शरणार्थी रहते हैं और लगातार चीन के खिलाफ काठमांडू में प्रदर्शन करते रहते हैं। वहीं अक्टूबर के मध्य में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पहला नेपाल दौरा है।


हालांकि इससे पहले जिनपिंग दो दिवसीय भारत की यात्रा पर रहेंगे, जहां केरल के मल्लापुरम में प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग के बीच द्वपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी। जिसके बाद चीनी राष्ट्रपति नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। किसी चीनी राष्ट्रपति की 23 साल बाद नेपाल की यात्रा होगी, इससे पहले 1996 में झियांग झेमिन ने नेपाल की यात्रा की थी। वहीं 2012 में चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ नेपाल गए थे।


पाकिस्तान मे प्याज सौ रुपए पार

पाकिस्तान में प्याज का दाम 100 रुपये किलो तक पहुंचा


इस्लामाबाद। प्याज का दाम पाकिस्तान में लोगों की आंखों में आंसू ले आया है। इसकी कीमत यहां सौ रुपये किलो तक पहुंच गई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित विभाग और व्यापार मंत्रालय की गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान में प्याज का दाम नब्बे से सौ रुपये किलो तक पहुंच गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश से बलोचिस्तान और सिंध में प्याज की फसलों को काफी नुकसान पहुंचने के बावजूद इनका निर्यात पहले की ही तरह जारी है। एक तरफ देसी प्याज बाहर भेजा जा रहा है जबकि स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान और ईरान का प्याज देश के बाजारों में बिक रहा था।


रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज के व्यापारियों का कहना है कि अब इन देशों से प्याज का आयात रोक दिया गया है जबकि देसी प्याज का निर्यात धड़ल्ले से जारी है। नतीजा यह हुआ है कि प्याज का दाम, जो पहले से ही अधिक चल रहा था, बीस रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया और एक किलो प्याज की कीमत सौ रुपये तक जा पहुंची।


पुलिस-पब्लिक मे सामजस को प्राथमिकता

पुलिस पब्लिक के मधुर संबंध पुलिस को बेहतर परिणाम देने में सहायक एवं सार्थक:एस पी देहात नेपाल सिंह


याद रहेगा आलोक शर्मा का बेहतरीन कार्यकाल


तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद को अपराध की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है इस जिले को कभी अपराध की नगरी तो कभी अपराध की जननी कभी क्राइम कैपिटल भी कहा जाता है यहां के अपराध को मीडिया में भी कुछ ज्यादा तूल दिया जाता है तूल देने की विषय पर कई पुलिस अधिकारी अपनी सहमति भी जता चुके हैं तथा मुजफ्फरनगर में अपराध कोई नई चीज नहीं है बरसों से अपराध और पुलिस का खेल चलता रहा है लेकिन जनता के साथ मिलजुल कर काम हो तो पुलिस के लिए सोने पर सुहागा साबित होता है।जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक देहात के पद पर नवीन तैनाती की गई है आलोक शर्मा के स्थान पर अब नेपाल सिंह को लाया गया है आलोक शर्मा अपनी बेहतर सेवा के चलते जिले में काफी लोकप्रिय रहे तथा व्यवहार कुशल भी माने जाते थे उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा तथा आलोक शर्मा ने अपने व्यवहार से सभी लोगों के दिलो पर एक छाप छोड़ी, अब उनकी जगह नेपाल सिंह को लाया गया है जो पूर्व में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जब शामली जनपद अलग नहीं हुआ था मुजफ्फरनगर में था शामली में सी ओ के पद पर रहकर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं अब वह मुजफ्फरनगर में एस पी देहात के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं नेपाल सिंह एक बहुत ही जुझारू और मेहनती अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं उनका स्पष्ट कहना है कि बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा उन्हीं के अंदाज में पुलिस उन को करारा जवाब देगी पुलिस ऐसा कर भी रही है उन्होंने कहा कि जिले में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस शानदार ढंग से काम कर रही है और निरंतर करती रहेगी उन्होंने कहा कि देहात क्षेत्र के सभी थानों का अवलोकन कर रहा हूं और सूचीबद्ध बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा घेरा घेरा कर दौड़ा दौड़ा कर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ जनता के संबंध जितने मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे उसका परिणाम उतना ही सार्थक आएगा क्योंकि आज का दौर वह दौर है जहां पुलिस और पब्लिक को मिलकर एक साथ काम करना होता है और उसी के परिणाम स्वरूप बदमाशों का सफाया भी हो रहा है इसमें जनता का हर प्रकार का समर्थन पुलिस को प्राप्त है। वैसे एसपी देहात नेपाल सिंह व्यवहार कुशलता के धनी माने जाते हैं और सभी की समस्याओं को सुनते हैं और उनका निस्तारण करते हैं काम करने वाले अधिकारी प्रतीत होते हैं वहीं दूसरी और अपराध के लिए बदनाम इस जिले में कितना काम करेंगे और कैसे करेंगे यह तो कभी नहीं कहा जा सकता लेकिन आशा की जाती है कि वह एक बेहतर पुलिस अधिकारी साबित होगा।


दुष्कर्म:बच्चों की गलती अपराध न समझे

यूपी:दलित किशोरी से दुष्कर्म; थानेदार बोले- बच्चों से गलतियां हो जाती हैं, इसे अपराध न मानें


बलिया। मनियर थाना इलाके में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष ने केस दर्ज नहीं किया। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने पीड़िता सेकहा- "बच्चों से छोटी-मोटी गलतियां हो जाती हैं। कानून की निगाह में ये जुर्म है, लेकिन इन्हें किसी अपराध के रूप में न देखा जाए। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।" एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर केस दर्ज करवाया है। साथ ही बेतुका बयान देने वाले थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


मनियर थाना इलाके केनाबालिग लड़के ने एक किशोरी को लंबे समय तक शादी का झांसा देकरदुष्कर्म किया। बाद में लड़की ने उससे मिलना-जुलना बंद कर दिया तो लड़का नाराज हो गया। पांच दिन पहले किशोरी शौच के लिए खेत जा रही थी,तभी आरोपी ने मौका पाकर उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म किया। पीड़िता रोते हुए घर पहुंची और मांको घटना की जानकारीदी। पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।आरोप है किमां आरोपी के परिजनसे शिकायत करने घर गई तो उसके साथ बदसलूकी की गई।जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। इसके बादपीड़िता औरउसकी मां को थानेदार सुभाष चंद्र यादव ने 5 दिनों तक दौड़ाया।लेकिन केस दर्ज नहीं किया।


इंस्पेक्टर बोले- दोनों के बीच प्रेम संबंध थे:-इंस्पेक्टर यादव ने बताया किदोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों नाबालिग हैं। इनसे छोटी-मोटी गलतियां होती हैं। इन्हें किसी अपराध के रूप में न देखा जाए। उन्होंने कोई अपराध ही नहीं किया है।एसपी देवेंद्र नाथ ने विवादित बयान देने पर मनियर थाने के इंस्पेक्टर सुभाष चंद यादव को थाने से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही एएसपी संजय कुमार को जांच सौंपी है।


भौतिकी में तीन को नोबेल पुरस्कार

जर्मन। फिजिक्स क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। इस साल फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार तीन लोगों को दिया गया है। जेम्स पीबल्स को भौतिक ब्रह्माण्ड विज्ञान में सैद्धांतिक खोज के लिए और मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज को संयुक्त रूप से एक्सोप्लैनेट की खोज के लिए दिया गया है।


दिल्ली में सिलेंडर फटा मां बेटे की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के करावल नगर इलाके में मंगलवार को सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। इस दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे की चपेट में तीन लोग आ गए, जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान रामश्री (62) और उसकी बेटी हेमलता (38) के रूप में हुई है। हादसे में घायल राजेश को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार हादसा करावल नगर के न्यू सभापुर स्थित धन-धन सतगुरु आश्रम में हुआ। यहां कुछ लोग बड़े सिलेंडर से छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस डाल रहे थे। इस दौरान अचानक रिसाव के बाद सिलेंडर में आग लग गई और वहां रखे 2 छोटे सिलेंडर फट गए। पास में ही मौजूद हेमलता राम श्री और राजेश इसकी चपेट में आ गए।
घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद पीसीआर की मदद से तीनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने हेमलता और रामश्री मृत घोषित कर दिया गया। जबकि राजेश का अस्पताल में उपचार जारी है।दछ


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...