मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

महिला से छेड़छाड़ रेप की कोशिश

आकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादगर थानाक्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अपने चार माह के बच्चे के साथ घर में अकेली थी, परिवार के लोग काम पर गये हुये थे। आरोप है कि महिला को घर में अकेली पाकर, पड़ोसी युवक घर में घुस आया, आरोपी ने महिला से छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश की। विरोध कर महिला ने शोर मचा दिया, ग्रामीण और परिजनों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गये। कुछ समय बाद आरोपी अपने परिजनों के साथ आया और पीडि़ता के घर आकर मारपीट शुरू कर दी, इतना नहीं आरोपियों ने पथराव भी किया। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गये। मारपीट पथराव में पीडि़त महिला, उसकी सास, तीन ननद और चार माह का बच्चा घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि मामला नाली में कूडा डालने को लेकर मारपीट से जुड़ा है, शिकायत पर जांच की जा रही है।


दो शातिर बदमाश तमंचे सहित गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे मारुति कार बरामद की है lथाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से एक कार में कुछ बदमाश घूम रहे हैंl पुलिस ने ने चुंगी नंबर 3 पर श्मशान के पास बदमाशों की घेराबंदी कर धर दबोचाl थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम फरमान पुत्र युसूफ निवासी ईदगाह कॉलोनी, नसीबुद्दीन पुत्र जुम्मा निवासी ईदगाह कॉलोनी मुरादनगर बताया है। तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचे कारतूस व कार बरामद की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं। चोरी लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते थे ।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


महिला ने खुद को लगाई आग,मौत

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद। मोदीनगर थानाक्षेत्र में सीकरी कलां की निकट एक कैलाश बिहार क्लोनी की रहने वाली महिला ने आज खुद आग लगाकर की आत्महत्या। महिला की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही हैं। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डाक्टरों ने महिला को मर्तक घोषित कर दिया। इस घटना को देख क्लोनी वासियों में मचा हडंकप इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची । मोदीनगर थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया की आस.पास व परिजनों का कहना हैं। किसी कारण महिला मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


दुर्गा विसर्जन के दौरान चार की मौत

देवास। खजुरिया कनका की तलैया में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है। देवास। खजुरिया कनका की तलैया में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है।


इस पूरे घटनाक्रम प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है । भोपाल के खटलापुर हादसे के बाद भी प्रशासन ने विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के कोई इंतजान महीं किए हैं,जिसकी वजह से ये गंभीर हादसा हो गया।


परिवार के चार सदस्यों की लाश मिली

झालावाड़। जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के ढाबलाखींची गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में एक कमरे में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं। मृतकों में एक महिला और उसके तीन बच्चे शामिल हैं। महिला का पति रात से ही घर से लापता बताया जा रहा है। पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच में जुटी है. सुनेल थाना पुलिस के अनुसार इलाके के ढाबला खींची गांव मे एक घर में महिला व तीन बच्चों के शव मिले हैं। मृत बच्चों में दो लड़कियां हैं जबकि एक लड़का है।


सभी बच्चे किशोरवय के लगते हैं. मृतकों में महिला जाहिदा, दो लड़कियां मुस्कान व अल्फिया व लड़का अल्फेज शामिल हैं। दो मृतकों के मुंह से झाग निकले पाए गए। दो मृतकों के गले पर रस्सी से गला घोंटने के निशान मिले हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या से जुड़ा मामला मान कर जांच कर रही है। पूरे मामले में शक की सुई घर के मुखिया व महिला के पति की ओर घूम रही है, जो सोमवार की रात से लापता बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर सुनेल थाना पुलिस व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। झालावाड़ से पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी व फारेंसिक टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। अब पुलिस गहनता से सारे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी वारदात के पीछे की वजह क्या थी?


2 महीने बाद, शीर्ष नेताओं से मुलाकात

श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रमुख राजनीतिक दल नैशनल कॉन्‍फ्रेंस के 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल को आर्टिकल 370 और 35A को समाप्‍त किए जाने के करीब दो महीने बाद पहली बार अपने शीर्ष नेताओं फारूक अब्‍दुल्‍ला और उमर अब्‍दुल्‍ला से मुलाकात की अनुमति दी गई। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब एनसी ने आर्टिकल 370 को खत्‍म किए जाने के मुद्दे पर चुप्‍पी साध रखी है। उधर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात एनसी की एक सोची-समझी रणनीति का एक हिस्‍सा है।


नसी के सूत्रों ने कहा कि यह इस बात का संकेत हो सकता है कि एनसी आर्टिकल 370 पर केंद्र के प्रति अपने रुख में नरमी ला रही है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी आर्टिकल 370 की बजाय अब जम्‍मू-कश्‍मीर को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने के लिए दबाव डालने पर फोकस करेगी। प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के दौरान यह बेहद महत्‍वपूर्ण रहा कि एनसी के सदस्‍यों ने राज्‍य को मिले विशेष दर्जे को समाप्‍त किए जाने पर कोई बात नहीं की। एनसी के नेताओं का फोकस अपनी दो मांगों पर रहा। इसमें सभी फारूक और उमर समेत सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई और कश्‍मीर में जारी प्रतिबंधों को खत्‍म करना।


एनसी का केंद्र सरकार के प्रति रुख नरम
बता दें कि राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक द्वारा एनसी के सदस्‍यों को अपने नेताओं से मिलने की अनुमति देना राज्‍य में राजनीतिक गतिविधि को बहाल करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। मुलाकात के बाद लोकसभा सांसद हसनैन मसूदी ने कहा कि फारूक और उमर अब्‍दुल्‍ला से बहुत 'अच्‍छे माहौल' में मुलाकात हुई। एक राजनीतिक विश्‍लेषक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि एनसी नेताओं के बयान, फारूक अब्‍दुल्‍ला का विक्‍ट्री साइन बनाना, इस बात का स्‍पष्‍ट संकेत है कि एनसी का केंद्र सरकार के प्रति रुख नरम हो रहा है।


आर्टिकल 370 पर पीडीपी का कड़ा रुख बरकरार
इस बीच राज्‍य में सामान्‍य स्थिति बहाल करने के लिए जहां एनसी का फोकस बदल गया है, वहीं पीडीपी ने आर्टिकल 370 और 35A को खत्‍म किए जाने पर अपना कड़ा रुख बरकरार रखा है। पीडीपी सूत्रों ने बताया कि इसी वजह से पार्टी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती और पीडीपी के नेताओं के बीच सोमवार को प्रस्‍तावित मुलाकात रद्द हो गई। पीडीपी ने रविवार को ऐलान किया था कि पार्टी के महासचिव वेद महाजन के नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधिमंडल महबूबा से मुलाकात करेगा।


हालांकि बाद में यह बैठक रद्द कर दी गई। सोमवार को पीडीपी के सदस्‍य फिरदौस ताक ने कहा कि पार्टी के अंदर मतभेद के कारण इस बैठक को रद्द किया गया है। यह फैसला किया गया है कि 'आम सहमति बनने तक' महबूबा से मुलाकात नहीं की जाए। फिरदौस का यह स्‍पष्‍टीकरण ऐसे समय पर आया है जब पार्टी के महासचिव सुरिंदर चौधरी ने कहा था कि पीडीपी 'नैशनल कॉन्‍फ्रेस' की बी टीम नहीं है जो उसके पद चिन्‍हों पर चले।


राज्य में बीडीसी के चुनाव 24 अक्टूबर को
बता दें कि एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राज्य में कोई भी राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद से हिरासत में लिए गए और नजरबंद किए गए सभी लोगों की बिना शर्त रिहाई की मांग रखी है। एनसी के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने शिष्टमंडल से कहा कि राज्य के लोगों ने विशेष दर्जा समाप्त किए जाने और राज्य को दो हिस्से में बांटे जाने पर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जता दिया है और पार्टी इन भावनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। राज्य में प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव 24 अक्टूबर को होने हैं और एनसी ने कहा है कि अगर उसके नेताओं को हिरासत में रखा जाता है तो वह इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएगी।


कमीशन खोरी के चलते निर्माण में बाधा

कमीशनखोरी के चलते खालापार के नाला निर्माण में आइ बाधा
मुजफ्फरनगर। लंबे समय के बाद वार्ड 49 में चल रहे नाला निर्माण को लेकर मंगलवार को कमीशनखोरी के चलते एक बार फिर काम रुकने की कगार पर आ चुका है। खालापार के एक चर्चित सभासद ने ठेकेदार को खुली धमकी दी है कि अगर उसको कमीशन नही दी गए तो काम होने नही दिया जाएगा। नाला निर्माण को लेकर गलियों की  पुलिया भी तोड़ी जा चुकी है जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों को काफी दिक्कतें आ रही है ।ऐसे में चर्चित सभासद द्वारा काम रुकवानी की धमकी के बाद , समस्त मोहल्ले के लोगो ने कमीशनखोर सभासद के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि वह इसकी शिकायत नगरपालिका, सिटी मजिस्ट्रेट, व डीएम से करने से भी पीछे नही रहेंगे,क्यों कि जो सभासद ठेकेदार से कमीशन मांग रहा है वो उस वार्ड का ही नही है।और मौजूदा सभासद सरफराज न भी साफ कहा है कि वह कभी भी कमीशनखोरी के काम मे विश्वाश नही रखते है।जो भी लोग सरकारी काम मे बाधा डाले उसकी शिकायत सीधा मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम से करे।नाला निर्माण के काम मे उनकी तरफ से कोई व्यवधान नही है।


डीएम से की शिकायत:-खलापर के मोहल्ला वासियों ने कमीशन खोरी के चलते जब ठेकेदार दीपक से बात की तो ठेकेदार ने कहा कि या तो मुझ से काम अच्छा करा लो,या कमीशन दिला लो। इस बात से नाराज़ लोगो ने सीधा डीएम सेल्वा कुमारी को इस मामले से अवगत कराया । डीएम ने मामला संज्ञान लेते ही कार्यवाही का आस्वासन दिया।और कहा कि जो लोग ठेकेदार से रिश्वत मांग रहे है अगर उन्होंने काम मे व्यवधान डाला तो ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...